सैमसंग गैलेक्सी एम 12 कितने का है? - saimasang gaileksee em 12 kitane ka hai?

हिंदी न्यूज़ गैजेट्स6000mAh बैटरी और 48MP कैमरे वाला Samsung Galaxy M12 लॉन्च, कीमत ₹10,999 से शुरू

साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने भारत में 6000mAh बैटरी वाला नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M12 लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपये रखी गई है। सैमसंग गैलेक्सी एम 12 स्मार्टफोन वियतनाम में...

सैमसंग गैलेक्सी एम 12 कितने का है? - saimasang gaileksee em 12 kitane ka hai?

Vishal Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 11 Mar 2021 01:06 PM

साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने भारत में 6000mAh बैटरी वाला नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M12 लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपये रखी गई है। सैमसंग गैलेक्सी एम 12 स्मार्टफोन वियतनाम में पहले ही लॉन्च किया जा चुका था। फोन में बड़ी बैटरी के अलावा 48MP के प्राइमरी सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप और Exynos 850 प्रोसेसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

गैलेक्सी एम 12 की कीमत
स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,999 रुपये और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,499 रुपये रखी गई है। फोन तीन कलर्स- ब्लैक, ग्रीन और ब्लू में आता है। फोन की बिक्री 18 मार्च से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन, Samsung.com और रिटेल स्टोर्स पर की जाएगी। ऑफर के तहत ICICI बैंक कार्ड धारकों को 1000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। 

सैमसंग गैलेक्सी एम 12 कितने का है? - saimasang gaileksee em 12 kitane ka hai?

यह भी पढ़ें: 30 मार्च को आ रहा Poco X3 Pro स्मार्टफोन, ₹20 हजार हो सकती है कीमत

Samsung Galaxy M12 के स्पेसिफिकेशंस
जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं फोन का सबसे खास फीचर इसकी 6,000 mAh की बड़ी बैटरी है। कंपनी का दावा है कि बैटरी 4जी नेटवर्क पर 58 घंटों का टॉकटाइम देगी। फोन में 6.5 इंच का इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दिया गया है। यह एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: Netflix का 299 रुपये का Mobile+ प्लान, HD क्वॉलिटी में देख सकेंगे कंटेंट

48MP का क्वाड रियर कैमरा
इसमें 6 जीबी तक की रैम, 128 जीबी तक की स्टोरेज और Exynos 850 प्रोसेसर मिलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर कैमरे का प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

सैमसंग गैलेक्सी एम 12 कितने का है? - saimasang gaileksee em 12 kitane ka hai?

सैमसंग गैलेक्सी एम 12 कितने का है? - saimasang gaileksee em 12 kitane ka hai?

Samsung Galaxy M12 Review - फोटो : प्रदीप पाण्डेय

विस्तार

सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एम12 (Samsung Galaxy M12) को भारत में लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy M12 में 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया ह। फोन में 48 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। Samsung Galaxy M12 की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलेगी। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,499 रुपये है।  सैमसंग के इस फोन का मुकाबला रेडमी नोट 10 और एलजी के42 जैसे स्मार्टफोन के साथ है। आइए रिव्यू में जानते हैं कैसा है यह स्मार्टफोन?

सैमसंग गैलेक्सी एम 12 कितने का है? - saimasang gaileksee em 12 kitane ka hai?

Samsung Galaxy M12 Review: डिजाइन और डिस्प्ले
इसमें 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। डिस्प्ले का कॉर्नर राउंड है और बेजल साइड में बहुत कम हैं, लेकिन नीचे की ओर थोड़ा बेजल मिलेगा। फोन में TFT इनफिनिटी-वी डिस्प्ले है और रिफ्रेश रेट 90hz है जो कि एक बड़ा प्लस प्वाइंट है।

सैमसंग गैलेक्सी एम 12 कितने का है? - saimasang gaileksee em 12 kitane ka hai?

इस कीमत में 90hz रिफ्रेश रेट वाला यह इकलौता फोन है, हालांकि आपको एमोलेड डिस्प्ले की कमी खलेगी, क्योंकि सैमसंग के अधिकतर फोन में सुपर एमोलेड या फिर एमोलेड डिस्प्ले मिलती है।डिस्प्ले में वी स्टाइल नॉच है और कलर्स अच्छे हैं।

सैमसंग गैलेक्सी एम 12 कितने का है? - saimasang gaileksee em 12 kitane ka hai?

फोन के बैक पैनल के करीब 80 फीसदी हिस्से पर लाइनिंग टैक्चर है जो कि ग्रिपिंग बनाने में काफी मदद करता है और फोन को हाथ से फिसलने नहीं देता है। अन्य हिस्सा प्लेन है। फोन की बॉडी प्लास्टिक की है। ऐसी डिजाइन सैमसंग के फोन में इससे पहले गैलेक्सी ए12 में देखने को मिली थी।

सैमसंग गैलेक्सी एम 12 कितने का है? - saimasang gaileksee em 12 kitane ka hai?

फोन में सिंगल स्पीकर ग्रिल है। पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जिसे साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी कहा जाता है। फोन का वजन 221 ग्राम है। फोन को अट्रैक्टिव ब्लैक, इलिजेंट ब्लू और ट्रेंजी एमरल्ड ग्नीन कलर में खरीदा जा सकेगा।