सैमसंग का नया फोन कौन सा आया है? - saimasang ka naya phon kaun sa aaya hai?

Updated: Mon, May 09, 2022 08:03 pm

Samsung Galaxy A73 5G: सैमसंग लेकर आया है अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A73 5G. 108 Megapixel Camera से लैस ये फोन quad camera setup के साथ आता है, साथ ही इसमें है Qualcomm Snapdragon 778G 5G processor और Android 12. इस स्मार्टफोन में आपको मिलेंगे दो Variants - 8GB RAM + 128GB and 8GB RAM + 256GB - Priced at Rs 41,999 and Rs 44,999.

सैमसंग का नया फोन कौन सा आया है? - saimasang ka naya phon kaun sa aaya hai?

सैमसंग भारत में अगले हफ़्ते 5 जुलाई को नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने वाला है। सैमसंग ने कंफर्म किया है कि वह 5 जुलाई को भारत में Galaxy M सीरीज़ के स्मार्टफ़ोन को लॉन्च करेगा।हालांकि सैमसंग ने कंफर्म नहीं किया है कि वह भारत में कौन सा स्मार्टफ़ोन लॉन्च करेगा। अटकलें है कि कंपनी काफ़ी लंबे समय से इंतज़ार किए जा रहे हैं Samsung Galaxy M13 5G स्मार्टफ़ोन को इंडिया मार्केट में लॉन्च कर सकता है। सैमसंग ने इससे पहले Samsung Galaxy M13 4G स्मार्टफ़ोन को भारत में बीते मई महीने में लॉन्च किया था। अपकमिंग Samsung Galaxy M13 5G स्मार्टफ़ोन का भारत में प्रोडक्शन भी शुरू हो गया है। इस फ़ोन के रियर पैनल की इमेज भी सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही सैमसंग का यह अपकमिंग स्मार्टफ़ोन कई सारे सर्टिफिकेशन्स वेबसाइट पर स्पॉट किया जा चुका है। यहां हम आपको सैमसंग के अपकमिंग Galaxy M13 5G स्मार्टफ़ोन के लॉन्च को लेकर जानकरी दे रहे हैं।

Samsung Galaxy M13 5G इंडिया लॉन्च

सैमसंग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से यह जानकारी शेयर की है कि वह भारत में 5 जुलाई को Galaxy M सीरीज़ का नया फ़ोन लॉन्च करने जा रहा है। सैमसंग के अपकमिंग फ़ोन को लेकर अटकलें है कि यह Samsung Galaxy M13 5G हो सकता है। सैमसंग के अपकमिंग गैलेक्सी एम सीरीज़ को लेकर बताया जा रहा है कि यह ब्लू, ब्राउन और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। संभव है कि फोन की सेल 5 जुलाई से ही शुरू हो जाए।

Samsung Galaxy M13 5G डिजाइन

सैमसंग का नया फोन कौन सा आया है? - saimasang ka naya phon kaun sa aaya hai?

सैमसंग के अपकमिंग गैलेक्सी एम13 5G स्मार्टफोन के लीक इमेज से पता चलता है कि सैमसंग के इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच दिया जाएगा। इसके साथ ही डिस्प्ले के चारों ओर बैजल्स दिए जाएंगे। सैमसंग के इस स्मार्टफोन के दाएं ओर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया जाएगा। इस फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट दिया जाएगा।

Samsung Galaxy M13 5G स्मार्टफोन के बाएं ओर सिम ट्रे दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन के बॉटम में स्पीकर ग्रिल और USB टाइप सी पोर्ट दिया जाएगा। इस फोन के रियर पैनल में LED फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल में सैमसंग का लोगों भी दिया जाएगा। सैमसंग के Galaxy M13 5G स्मार्टफोन का बैक पैनल पॉलीकार्बोनेट का बना होगा।

सैमसंग का नया फोन कौन सा आया है? - saimasang ka naya phon kaun sa aaya hai?

Samsung Galaxy M13 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.5-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले पैनल
  • MediaTek Dimensity 700 चिपसेट
  • 5,000mAh बैटरी और 15W चार्जिंग
  • 6GB रैम/ 128GB स्टोरेज
  • 50MP + 2MP डुअल रियर कैमरा
  • 5MP सेल्फ़ी कैमरा

Samsung Galaxy M13 5G स्मार्टफोन में 6.5-इंच का Full-HD+ LCD पैनल दिया जाएगा। सैमसंग के इस फोन में MediaTek का Dimensity 700 चिपसेट दिया जाएगा। सैमसंग के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। इसके साथ ही सैमसंग के इस फोन में 6GB की रैम और 128GB स्टोरेज दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : 50MP कैमरा, 80W फास्ट चार्ज के साथ आया OnePlus Nord 2T, जानें कीमत से लेकर सबकुछ

सैमसंग का नया फोन कौन सा आया है? - saimasang ka naya phon kaun sa aaya hai?

Samsung Galaxy M13 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। सैमसंग के इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का हो सकता है जिसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा दिया जाएगा।

2022 का सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है?

जून 2022 में भारत में लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन.
Moto Edge 30 Ultra. मोटोरोला ने घोषणा कर दी है, कि वो जल्दी ही 200MP कैमरे के साथ अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। ... .
Google Pixel 6a. ... .
iQOO Neo 6. ... .
Oppo K10 Pro. ... .
OnePlus Nord 2T. ... .
OPPO Reno 8 सीरीज़ ... .
Realme GT Neo 3T. ... .
POCO X4 GT..

सैमसंग मोबाइल का नया मॉडल कौन सा है?

टॉप 10 सैमसंग मोबाइल.
सैमसंग गैलेक्सी Z फ़ोल्ड4..
सैमसंग गैलेक्‍सी Z फ्लिप4..
सैमसंग गैलेक्सी S21 FE..
सैमसंग गैलेक्सी S22 प्‍लस 5G..
सैमसंग गैलेक्सी F23 5G..
Samsung Galaxy F13..
सैमसंग गैलेक्सी S20 FE 5G..
सैमसंग गैलेक्‍सी S22..

सैमसंग में 5G मोबाइल कौन सा है?

Samsung Galaxy M13 5G Price In India: सैमसंग ने हाल में ही अपना सबसे सस्ता 5G फोन लॉन्च किया है. यह फोन ब्रांड की गैलेक्सी M-सीरीज का हिस्सा है. इसमें आपको डुअल रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है. इस हैंडसेट के साथ ही कंपनी ने 4G वेरिएंट भी लॉन्च किया है, जिसमें 6000mAh की बैटरी मिलती है.

सैमसंग का टॉप मॉडल कौन सा है?

सैमसंग के प्रीमियम रेंज की शुरुआत ₹69,900 से शुरु होकर ₹1,34,999 और इससे भी अधिक तक जाती है. प्रीमियम रेंज में Samsung Galaxy Z Fold2 5G, Galaxy Z Flip, Note 20 Ultra और S21 Ultra शामिल हैं.