सोना चांदी को कैसे साफ करें - sona chaandee ko kaise saaph karen

सोना हो या चांदी के गहने कई दिनों बाद उनकी चमक चली जाती है।  बॉडी के पसीने की वजह से गहने काले हो जाते हैं और अच्छे खासे गहनों की चमक फीकी पड़ने लगती है। इसके साथ ही इनमे गंदगी भी इकट्ठी होने लगती है । हम आपको बता रहे हैं घर पर ही 2 मिनट में गहनों को साफ करने का तरीका ।

ऊपर दिए वीडियो में देखें घर पर ही गहने साफ करने का तरीका 

सोने की ज्वेलरी (Gold Jewellery) की सफाई के लिए सबसे पहले, एक बाउल में गर्म पानी लें. इसमें माइल्ड सोप डालें और अच्छे से मिक्स करें. आप इसके लिए हल्के डिटर्जेंट या डिशवॉशिंग लिक्विड की कुछ बूंदों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस मिश्रण में अपनी गोल्ड ज्वेलरी को डुबोएं. ज्वेलरी को 15-20 मिनट तक इसमें ही पड़ा रहने दें.

अगर आपके सोने और चांदी के जेवर काले पड़ रहे हैं तो आप इन आसान तरीकों से उन्हें एकदम नए जैसा बना सकती हैं। चलिए इस आर्टिकल में वो ट्रिक्स जानें।   

किसी शादी-ब्याह में या अन्य किसी फंक्शन में सोने और चांदी के गहने तो पहने ही जाते हैं। कुछ महिलाओं को वैसे भी इन्हें पहने रखने का बड़ा शौक होता है। वक्त साथ मगर हमारे जेवर काले पड़ने लगते हैं। आप इन्हें रोजाना भले ही न पहनती हों फिर भी इनमें एक कालापन चढ़ने लगता है जो बहुत खराब लगता है।

अपने जेवरों को साफ करने के लिए आप भी सुनार के पास ही दौड़ती होंगी, लेकिन वहां जाना अक्सर थोड़ा एक्सपेंसिव हो जाता है। क्या आपने कभी अपने जेवरों को घर पर ही साफ करने के बारे में सोचा है? जी हां, आप बहुत ही सरल तरीके से अपने महंगे जेवरों को फिर से नए जैसा बना सकती हैं।

इसके लिए आपको बस 1 चीज चाहिए और यह चीज आपके किचन में मौजूद चाय की पत्ती है। आपने भी नहीं सोचा होगा कि चाय की पत्ती से जेवर कैसे चमकाएं जा सकते हैं। चलिए इस आर्टिकल में हम आपके साथ ये शानदार ट्रिक्स शेयर करते हैं। 

चाय की पत्ती, बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट से साफ करें चांदी के जेवर

how to clean silver jewellery at home

अगर आप चाहती हैं कि आपके चांदी के जेवर की चमक सालों-साल बनी रहे, तो एक बार जरूर ये ट्रिक आजमाकर देखिएगा। चाय पत्ती के साथ ये दोनों चीजें मिलाने से एक प्रभावी क्लीनिंग एजेंट तैयार होता है जो आपके जेवरों को चमका देता है। 

क्या चाहिए-

  • 1/2 कटोरी चाय पत्ती का पानी
  • 1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
  • 1 बड़ा चम्मच डिटर्जेंट पाउडर

क्या करें-

  • सबसे पहले एक पैन में 1/2 लीटर पानी डालकर चाय पत्ती को गाढ़ा रंग मिलने तक पका लें। जब पानी आधा हो जाए और रंग गाढ़ा हो जाए तो उसे छानकर एक दूसरे कटोरे में डालें।
  • इस कटोरे में 1-1 करके बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट पाउडर मिला लें। 
  • इसमें अपनी चांदी की ज्वेलरी डालकर उसे एक बार किसी चम्मच से हिलाएं और फिर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • निर्धारित समय के बाद एक सॉफ्ट ब्रिसल वाले ब्रश से चांदी के जेवरों को साफ कर लें (चांदी की ज्वेलरी का इतिहास)। 
  • इसके बाद नॉर्मल पानी में इसे कुछ देर डालकर रखें और फिर धोकर साफ सूती कपड़े से पोंछकर जेवर के डिब्बे में रख लें। 

चाय की पत्ती, बेकिंग सोडा और हल्दी पाउडर से साफ करें सोने के जेवर

how to gold jewellery at home

चूंकि सोने के जेवर पीले रंग के होते हैं, इसलिए उन्हें हल्दी से साफ करें। यह सोने के रंग को खराब नहीं करेगी, जो डिटर्जेंट से हो सकता है। इन तीनों चीजों का घोल बनाकर आप घर पर ही अपने सोने के जेवरों को भी चमका सकती हैं।

क्या चाहिए-

  • 1/2 कप चाय पत्ती का पानी
  • 1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
  • 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर

क्या करें-

  • एक पैन में थोड़ा पानी डालें और फिर उसमें चाय पत्ती डालकर पानी उबाल लें। इसे धीमी आंच पर आधा होने तक पकाएं। 
  • इसके बाद, पानी में बेकिंग सोडा और फिर हल्दी डालकर मिला लें। 
  • अब अपनी सोने की चेन, अंगूठी, कानों के झुमके, कड़े और चूड़ियां आदि को इसमें डालकर 15-20 मिनट के लिए भिगोकर रखें। 
  • कुछ समय के बाद, इसी पानी से और सॉफ्ट ब्रश की मदद से अपने जेवरों को रब करके साफ कर लें। 
  • इन जेवरों को नॉर्मल पानी से धोकर एक सूती कपड़े से पोंछ लें और अपने जेवर के डिब्बे में संभाल कर रखें। 

नोट: ध्यान रखें आप चाहे चांदी के जेवर साफ करें या फिर सोने की, उन्हें पानी में डालकर उबालना नहीं है। बस गर्म पानी में कुछ देर भिगोकर रखना है। 

अब आप भी इन आसान ट्रिक्स से घर पर ही सोने और चांदी के गंदे और काले पड़े जेवरों को चमका सकती हैं। अगर आपके पास ऐसा कोई अन्य तरीका है तो हमें कमेंट कर जरूर बताएं। 

हमें उम्मीद है कि हमारी ट्रिक्स और टिप्स आपके काम जरूर आती होगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। इसी तरह क्लीनिंग टिप्स पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

Her Zindagi

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

शादी से लेकर पारिवारिक विरासत तक सोने के गहनों की हमारे दिल में एक अलग जगह है। सोने के हार, अंगूठी, कंगन और इयररिंग्स पहनने में बहुत खूबसूरत दिखते हैं। कई लोग डेली गोल्‍ड पहनते हैं, जिससे इसकी चमक कम हो जाती है। वैसे तो सोने पर चांदी की तरह कालस नहीं जमती, लेकिन लगातार इस्‍तेमाल से यह मैला और गंदा हो जाता है। सोने के गहनों पर फिर से वही चमक लौटाने के लिए जानते हैं गोल्‍ड ज्‍वेलरी को साफ करने का तरीका-

डिश सोप से गहनों को साफ करें
एक कटोरे में गर्म पानी लेकर इसमें लिक्विड डिश डिटर्जेंट मिलाएं। अच्‍छे रिजल्‍ट्स के लिए सोडियम फ्री सेल्ट्जर का इस्‍तेमाल करें। इसमें मौजूद कार्बोनेशन गहनों पर जमी गंदगी और मैल को ढीला करने में मदद करता है। अब गहनों को नरम ब्रिसल वाले टूथब्रश से साफ करें और बहते पानी के नीचे धो लें। आखिरी में ज्‍वेलरी को नर्म कपड़े से पोंछ कर सुखा लें।

टूथपेस्‍ट से छुड़ाए गहनों में जमा गंदगी
आप गहनों को टूथपेस्‍ट से भी साफ कर सकते हैं। एक इंच टूथपेस्ट में एक से दो चम्मच पानी मिलाकर पतला घोल तैयार करें। आप चाहें, तो कपड़े या फिर पुराने ब्रश की मदद से गहनों पर जमे मैल की सफाई कर सकते हैं। अंत में गहनों को साफ पानी के नीचे अच्‍छे से धो लें।

बेकिंग सोडा और विनेगर से साफ करें गोल्‍ड ज्‍वेलरी
एक कटोरे में एक चौथाई कप बेकिंग सोडा और 2 चम्‍मच गर्म पानी डालकर पेस्‍ट बना लें। इस पेस्‍ट को गहनों पर रगड़ें। अब गहनों पर बेकिंग सोडा को साफ करने के लिए पहले विनेगर से और फिर गर्म पानी से धोएं।

बरतें सावधानी-
  • गोल्‍ड ज्वेलरी को साफ करने के लिए कभी भी ब्‍लीच का इस्तेमाल ना करें। इससे गहने बदरंग हो सकते हैं।
  • ओपल बहुत नाजुक होते हैं, इसलिए इन पर किसी तरह के टूथपेस्ट या क्लीनर का इस्तेमाल न करें। इसके बजाय इन्‍हें टिशू पेपर से पोंछकर रखना बेहतर है!
  • गोल्‍ड ज्‍वेलरी को हमेशा अन्‍य ज्वेलरी से अलग रखें। इससे ज्‍वेलरी पर बहुत जल्‍दी स्‍क्रैच नहीं पड़ते।

चांदी के पायल को कैसे चमकाएं?

चांदी के बर्तनों को क्लीन करने के लिए आप बेकिंग सोडा यूज कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए बेकिंग सोडा को गर्म पानी के साथ मिक्स कर लें. अब इस पेस्ट को चांदी के बर्तन पर डालकर ब्रश की मदद से इसे रगड़ें. इससे चांदी का सामान चमक उठेगा.

पुराने सोने को कैसे साफ करें?

एक कटोरे में गर्म पानी लेकर इसमें लिक्विड डिश डिटर्जेंट मिलाएं। अच्‍छे रिजल्‍ट्स के लिए सोडियम फ्री सेल्ट्जर का इस्‍तेमाल करें। इसमें मौजूद कार्बोनेशन गहनों पर जमी गंदगी और मैल को ढीला करने में मदद करता है। अब गहनों को नरम ब्रिसल वाले टूथब्रश से साफ करें और बहते पानी के नीचे धो लें।

चांदी की सफाई कैसे की जाती है?

कैसे करें चांदी की सफाई | How To Clean Silver.
बेकिंग सोडा से करें सफाई बेकिंग सोडा (Baking Soda) का इस्तेमाल कर चांदी की मूर्तियों और बर्तनों को साफ किया जा सकता है. ... .
कपड़े धोने वाले पाउडर से करें साफ कपड़े धोने का डिटर्जेंट भी चांदी से कालापन को दूर करने में मदद कर सकता है. ... .
टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल.

स्वर्ण आभूषणों की सफाई हेतु कौन से एसिड का प्रयोग किया जाता है?

Detailed Solution. सही उत्‍तर नाइट्रिक ऐसिड है।