सनी देओल का धर्म कौन सा है? - sanee deol ka dharm kaun sa hai?

सनी देओल का धर्म कौन सा है? - sanee deol ka dharm kaun sa hai?

By: Kushal Mishra | Updated Date: Tue, 26 Nov 2013 12:44:39 (IST)

अपने 18 साल लंबे करियर में बॉबी देओल ने तक़रीबन 40 फ़िल्में कीं जिनमें से कुल जमा आधा दर्जन फ़िल्में भी कामयाब नहीं हो पाईं.

उनकी अभिनय क्षमता पर समीक्षकों ने हज़ारों सवाल खड़े किए. लेकिन एक शख़्स ऐसा है जिसे बॉबी देओल के अभिनय में कोई खोट नज़र नहीं आती और वो हैं उनके बड़े भैया सनी देओल. बल्कि सनी तो बॉबी को उनके समकालीन कलाकारों से कहीं बेहतर करार देते हैं. अपनी हालिया रिलीज़ 'सिंह साहब द ग्रेट' के बारे में बात करते हुए सनी देओल ने अपने भाई के बारे में भी बात की और कहा, "बॉबी मौजूदा दौर के कई कलाकारों से कहीं अच्छा कलाकार है. वो बहुत ख़ूबसूरत लड़का है."

तो फिर बॉबी उनकी या पिता धर्मेंद्र की तरह कामयाब क्यों नहीं हो पाए. इस पर भी सनी का जवाब तैयार था. वो बोले, "किस्मत. किस्मत अच्छी नहीं थी बेचारे की. एक कलाकार की कामयाबी बहुत बातों पर निर्भर करती है. अच्छी कहानी, अच्छे निर्देशक शायद उसे नहीं मिले. लेकिन अब भी उसके पास समय है. और वो बेहतरीन वापसी करेगा."

सनी देओल का धर्म कौन सा है? - sanee deol ka dharm kaun sa hai?

पसंदीदा कलाकार
और सनी के पसंदीदा कलाकार कौन हैं ? इसका जवाब भी उनके पास फ़ौरन तैयार था. छूटते ही बोले, "पापा और बॉबी. वैसे अभय भी अच्छा कलाकार है."  जब बात परिवार की ही हो रही थी तो हमने सोचा कि उनके बेटे के संभावित फ़िल्मी करियर पर भी सवाल पूछ लिया जाए.

इस पर सनी बोले, "अभी हम इस बारे में सोच रहे हैं. कुछ भी फ़ाइनल नहीं हुआ है. किसी उत्साही पत्रकार ने ज़रूरत से ज़्यादा जोश में डिक्लेयर कर दिया कि मेरा बेटा फ़िल्मों में बस आने ही वाला है. मुझे इस तरह की पत्रकारिता ज़रा भी पसंद नहीं. जब कुछ तय होगा मैं ख़ुद बता दूंगा." थोड़े गुस्से में आ गए थे सनी, ऐसा बोलते हुए.

'घायल', 'घातक', 'दामिनी', 'गदर' जैसी एक्शन फ़िल्मों से ज़बरदस्त लोकप्रियता हासिल करने वाले सनी देओल मानते हैं कि मौजूदा दौर का एक्शन बदल गया है. हमने पूछा कैसे ? जवाब मिला, "कोई कहानी ही नहीं होती. बिना कहानी की मार-धाड़ में कोई दम नहीं. ये कोई समझता ही नहीं. हम सिर्फ़ दक्षिण भारतीय फ़िल्मों को उठाकर हिंदी में ट्रांसलेट कर देते हैं. ये ग़लत है."

सनी देओल का धर्म कौन सा है? - sanee deol ka dharm kaun sa hai?

मजबूरी
'सिंह साहब द ग्रेट' के प्रमोशन पर भी वो जहां-जहां गए बड़े शर्माते, सकुचाते और लजाते नज़र आए. सनी ने कहा, "लेकिन अब प्रमोशन से बचा नहीं जा सकता. ढिंढोरा पीटना ज़रूरी हो गया है. तो मुझे भी करना पड़ता है." सनी मानते हैं कि उनके प्रशंसक उन्हें ज़्यादा से ज़्यादा देखना चाहते हैं. इसलिए अब वो साल में कम से कम तीन फ़िल्में करेंगे.

सनी देओल का धर्म कौन सा है? - sanee deol ka dharm kaun sa hai?

उम्र का फ़ासला
'सिंह साहब द ग्रेट' में उनकी अभिनेत्री हैं उर्वशी रौतेला जो 19 साल की हैं. जबकि सनी की उम्र उनसे तीन गुना यानी 57 साल की है. क्या उन्हें नहीं लगता कि उम्र का इतना ज़्यादा फ़ासला परदे पर कुछ अजीब सा रिज़ल्ट देता है. सनी इस बात से इत्तेफ़ाक़ नहीं रखते.

वो कहते हैं, "अब तो असल ज़िंदगी में भी आपको उम्र का ये अंतर देखने को मिल जाएगा. तो फिर फ़िल्मों में क्या बुराई है. और हम अपनी कहानी कुछ इस तरह से कहते हैं कि ये अंतर मायने नहीं रखता. वैसे भी हम किरदार निभा रहे होते हैं. और ऐसा तो हर जगह होता है."

उनके पिता धर्मेंद्र की सुपरहिट फ़िल्म 'शोले' को थ्री डी में परिवर्तित करके रिलीज़ किया जा रहा है. सनी देओल इस क़दम का स्वागत करते हैं और मानते हैं कि शोले के करोड़ो प्रशंसकों के लिए ये एक तोहफ़ा होगा.

बेताब फिल्म से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री कर अपनी अलग पहचान बनाने वाले सनी देओल एक बार फिर सिनेमाघरों में जल्द ही ग़दर -2 से वापसी करने वाले हैं। इस लेख के माध्यम से आपको इनसे जुड़े कई सारे अहम् जानकारियां मिलेगी और साथ ही लेख के अंत में आप सनी देओल से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां भी पढ़ेंगे।

सनी देओल का धर्म कौन सा है? - sanee deol ka dharm kaun sa hai?
सनी देओल अपने बेटे करण के साथ

सनी देओल का जीवन परिचय

पूरा नाम अजय सिंह देओल
निक नाम (NickName) सनी देओल
पेशा (Profession) बॉलीवुड अभिनेता, फिल्म निर्माता
ऊंचाई (Height) 5 फ़ीट 9 इंच
वजन (Weight) 85 किलोग्राम
जन्म तिथि (Date of Birth) 19 अक्टूबर 1956
उम्र (Age) 65 साल वर्ष 2021 में
जन्म स्थान (Place of Birth) साहनेवाल, लुधियाना, पंजाब
गृह-नगर (Hometown) साहनेवाल, लुधियाना, पंजाब
वर्तमान पता (Address) प्लाट नंबर 22, जुहू, मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) शिख
जाती (Caste) जट्ट
राशि (Zodiac Sign) तुला राशी
खानपान (Food Habit) मांसाहारी
सोशल मीडिया (Social Media) Twitter

सनी देओल की शिक्षा

विद्यालय (School) सेक्रेड हार्ट बॉयज स्कूल, मुंबई, महाराष्ट्र
महाविद्यालय (College) राम निरंजन आनंदीलाल पोदार कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) स्नातक

सनी देओल का परिवार

माता (Mother) प्रकाश कौर (अपनी माँ)
हेमा मालिनी (सौतेली माँ)
पिता (Father) धर्मेंद्र सिंह देओल
भाई (Brother) बॉबी देओल
बहन (Sister) अपनी बहने: विजेता और अजीता
सौतेली बहने: ईशा देओल और अहाना देओल
गर्ल फ्रेंड (Girl Friend) अमृता सिंह (अफवाह), डिम्पल कपाड़िया
वैवाहिक जीवन (Married Life) वैवाहिक
पत्नी (Wife) पूजा देओल (विवाह वर्ष: 1984)
बच्चे (Children) बेटा: करण और राजवीर

सनी देओल का पसंद और शौक

रंग (Color) सफ़ेद और नीला
खाना (Food) लौकी की सब्ज़ी, मेथी का पराठा
हीरो (Actor) धर्मेंद्र, सिल्वेस्टर स्टैलोन
खेल (Sports) कबड्डी
जगह (Vacation Place) मनाली, कनाडा
शौक (Hobbies) गाने सुनना, घूमना

सनी देओल का राजनैतिक जीवन

राजनैतिक पार्टी (Political Party) भारतीय जनता पार्टी (BJP)
विधान परिषद/ विधानसभा | राज्य सभा/लोकसभा 2019 में पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा सांसद निर्वाचित किये।
महत्वपूर्ण पदभार –गए

सनी देओल की कमाई और कुल संपत्ति

वेतन (Salary) ₹5 से ₹8 करोड़ रूपए फ़िल्म
कुल संपत्ति (Asset) $ 50 मिलियन
कार और बाइक संग्रह (Car & Bike Collection) पोर्चे कायेन, ऑडी आर 8
घर (House)

सनी देओल से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

  • स्कूल के दिनों में सनी देओल पढ़ाई लिखाई में औसत हुआ करते थे, लेकिन ये खेलकूद में काफी सक्रिय रहते थे।
  • ये शराब या सिगरेट का सेवन नहीं करते।
  • स्कूल के दिनों में ये अपने पिताजी की जीन्स पहनकर स्कूल चले जाया करते थे और बाकि बच्चों को ये बताते की उनके पिताजी धर्मेंद्र ने इसी जीन्स को शोले फिल्म में शूटिंग के दौरान पहना था।
  • सनी पाजी ने अभिनय की शिक्षा भारत से नहीं बल्कि बिर्मिंगहीम इंग्लैंड से ली थी।
  • ये अपने व्यक्तिगत जीवन को मीडिया और कैमरा से काफी दूर रखते हैं और यही कारण है की इनकी पत्नी शायद ही कभी मीडिया की सुर्खियों में दिखाई दी हो।
  • इन्हे गाड़ियां चलाते हुए लम्बी दुरी का सफर अपने दोस्तों के साथ करना काफी पसंद आता है। एक बार केवल 12 साल की उम्र में ही इन्होने घर से गाडी चुराकर सैर सपाटे के लिए निकल गए थे।
  • दामिनी फिल्म में सनी देओल की रोल काफी कम थी लेकिन शूटिंग के दौरान दिए गए दमदार अभिनय के बदौलत सनी देओल के रोल को इस फिल्म में बढ़ाकर इन्हे मुख्य कलाकार के रूप में दिखाया गया था। आपको बता दें की इस फिल्म में इनके द्वारा दिया एक डायलॉग “तारिक पे तारीख” काफी प्रसिद्द हुआ जो आज भी लोगों की ज़ुबान प्र बैठा है।
  • डर फिल्म में रोल से जुड़े कुछ कारणों के वजह से सनी देओल की शाहरुख़ खान और याश राज फिल्म्स से कुछ बहस हुई थी। यही कारण है की सनी देओल ने इस फिल्म के बाद कभी भी यश राज फिल्म्स के साथ और शाहरुख़ के साथ फ़िल्में नहीं की।
  • इनके फ़िल्मी करियर में 1997 में आई फिल्म “ज़िद्दी” सुपर हिट रही थी।
  • इक्कीसवीं सदी के शुरुआत में ही सनी की आयी फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा पुरे देश में सुपर हिट हुई थी। खासकर पंजाब में इस फिल्म के इतने दीवाने थे की सिनेमाघरों में इस फिल्म को सुबह 6 बजे से ही दिखाया जाने लगा था।
  • मीडिया में छपी ख़बरों के मुताबिक़ सनी देओल और बॉबी देओल ने अपनी सौतेली बहन ईशा देओल की शादी से अनुपस्तिथ थे।
  • सनी देओल को बॉलीवुड में किसी भी तरह की आयोजित पार्टियों में जाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। इन्हे ऐसा लगता है की ये सब केवल दिखावे होते हैं।
  • फिल्मों में तो सनी देओल का रोल काफी रूद्र दिखाया जाता है लेकिन असल जिंदगी ये बिल्कुल इसके उलटे हैं।

अंतिम शब्द

इस लेख में आपने सनी देओल की जीवनी के बारे में पढ़ा और साथ ही इनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें भी आपने जानी। लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई शंका या सवाल आपके मन में हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्य बतलायें, धन्यवाद्।

इसे भी पढ़ें:

  • नवजोत सिंह सिद्धू का जीवन परिचय: क्रिकेट, राजनीति, संपत्ति और परिवार
  • योगी आदित्यनाथ: 2022 उत्तर प्रदेश चुनाव, उम्र, संपत्ति और जीवनी
  • अमिताभ बच्चन फिल्म, उम्र, परिवार, पत्नी और जीवनी

FAQ’s

Q: सनी देओल की उम्र कितनी है?

उत्तर: 65 साल वर्ष 2021 में।

Q: सनी देओल का चुनाव क्षेत्र क्या है?

उत्तर: गुरदासपुर पंजाब।

सनी देओल का धर्म कौन सा है? - sanee deol ka dharm kaun sa hai?

जैकी कुमार ने Bachelor of Arts में स्नातक डिग्री प्राप्त किया है और ये एक व्यापारी हैं, इसके साथ ही ये अपने Passion को फॉलो करते हुए अपने व्यस्त जीवन से कुछ समय निकाल कर हिंदी में ब्लॉग लिखना पसंद करते हैं।

सनी देओल का धर्म क्या है?

Sunny Deol Biography in Hindi | सन्नी देओल जीवन परिचय.

सनी देओल कितना करोड़ का मालिक है?

सनी देओल करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। 2019 के चुनाव के अपने हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति की जानकारी दी थी। उन दिनों सनी ने बताया था कि उनके पास 60 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 21 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब अभिनेता की कुल संपत्ति 17 मिलयन डॉलर (133 करोड़ रुपये) है।

सनी देओल के पास कितनी संपत्ति है?

अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो साल 2022 में सनी देओल की कुल संपत्ति ( (Sunny Deol Networth) 17 मिलयन डॉलर (133 करोड़ रुपये) है. उनकी मंथली इनकम एक करोड़ रुपये बताई गई है और वो एक फ्लिम के लिए पांच करोड़ रुपये की फीस लेते हैं. सनी देओल के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं.

सनी देओल का घर कहाँ है?

सनी देओल का घर हमेशा से उनके प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय रहा है। उनका घर मालाबार हिल इलाके में स्थित है, जो मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक है।