सूर्य को मजबूत करने के लिए क्या करें? - soory ko majaboot karane ke lie kya karen?

ज्योतिष मान्यता के अनुसार सूर्य ग्रह को सभी ग्रहों का राजा माना गया है। कुंडली में इस ग्रह के कमजोर होने से जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सूर्य ग्रह तुला में नीच के और मेष में उच्च के होते हैं। तीसरे, छठे, दसवें और ग्यारहवें भाव में सूर्य अच्छा फल देता है, जबकि दूसरे, चौथे, सातवें, नौवें और बारहवें भाव में शुभ फल की उम्मीद नहीं की जा सकती है। यदि आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर हैं तो करें ये 20 सटीक उपाय।


1. पत्रिका में यदि सूर्य कमजोर है तो गुड़ खाकर जल पीकर ही कोई कार्य प्रारंभ करें। देशी गुड़ घर में रखें और समय समय पर उसे थोड़ा थोड़ा खाते रहेंगे तो सूर्य बलवान होगा।

2. बहते पानी में गेहूं बहाएं। बहते पानी में गुड़ बहाने से भी सूर्य के दोष दूर होते हैं।

3. 800 ग्राम गेंहू व 800 ग्राम गुड़ रविवार से 8 दिन तक मंदिर में भेंट करें।

4. सूर्य द्वादश भाव में हो तो बंदरों को गुड़ खिलाएं।

5. रविवार का उपवास रखें।

6. सूर्य देव को प्रतिदिन अर्घ्‍य दें।

7. जब भी सूर्य संक्रांति हो तो गुड़, गेहूं और सूर्य से संबंधित वस्तुएं दान करें।

8. पिता का सम्मान करें। उन्हें किसी भी तरह से परेशान न करें।

9. घर की पूर्व दिशा वास्तुशास्त्र अनुसार ठीक करें।

10. आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।

11. नित्य भगवान विष्णु की उपासना करें और एकादशी का व्रत रखें।

12. बंदर, पहाड़ी गाय या कपिला गाय को भोजन कराएं।

13. तांबा के लौटे में भी पानी पीएं।

14. तांबे के एक टुकड़े को काटकर उसके दो भाग करें। एक को पानी में बहा दें तथा दूसरे को जीवनभर साथ रखें।

15. ज्योतिष की सलाह पर माणिक रत्न पहनें।

16. देर से सोकर उठना छोड़ दें। सुबह की धूप लें।

17. गायत्री मंत्र का जाप करें और सूर्य यंत्र की स्‍थापना करें।

18. ॐ रं रवये नमः या ॐ घृणी सूर्याय नमः 108 बार (1 माला) जाप करें।

19. सूर्य के गोचर के समय जल में खसखस या लाल फूल या केसर डालकर स्नान करना शुभ रहता है।

20. सूर्य शांति हेतु हवन कराएं।

डिसक्लेमर : यह लेख ज्योतिष की मान्यता पर आधारित है। किसी विशेषज्ञ से पूछकर ही इसे समझें।

हाइलाइट्स

सूर्य दोष होने पर जीवन में काफी बाधाएं आती हैं.
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रह को मजबूत करने के कुछ उपाय बताए गए हैं.

Surya Grah Upay: ग्रहों-नक्षत्रों की अनुकूल स्थिति जीवन में फलदायी सिद्ध होती है, जबकि प्रतिकूल स्थिति से दोष उत्पन्न होते हैं. हिंदू धर्म में सूर्य को सभी ग्रहों में राजा माना जाता है. सूर्य ग्रह यश, बल, गौरव और मान-सम्मान का प्रतीक है. कुंडली में सूर्य दोष होने पर व्यक्ति को हर राह पर कठनाइयों का सामना करना पड़ता है. सूर्य दोष होने पर किसी भी कार्य में सफलता नहीं मिलती है. पंडित इंद्रमणि घनस्याल बताते हैं कि ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रह को मजबूत करने के कुछ उपाय बताए गए हैं. आइये जानते हैं सूर्य ग्रह दोष निवारण के उपाय.

सूर्य के कमजोर होने के नुकसान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में सूर्य कमजोर होने से जातक की जिंदगी में सुख-समृद्धि की कमी आती है. व्यक्ति रोगों से घिरा रहता है. व्यक्ति तनावग्रस्त महसूस करता है, जिस कारण किसी भी कार्य में उसे सफलता नहीं मिलती है. सूर्य दोष होने से जातक को परिवार और व्यापार दोनों में नुकसान झेलना पड़ता है.

यह भी पढ़ेंः  किस अंगुली से तिलक लगाना होता है शुभ, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

यह भी पढ़ेंः भूलकर भी ना सोएं इस दिशा में पैर करके, पड़ सकता है स्वास्थ्य पर बुरा असर

कैसे मजबूत करें सूर्य ग्रह
ज्योतिषियों के अनुसार, सूर्य ग्रह को मजबूत करने के लिए प्रत्येक रविवार के दिन लोटे में साफ जल लेकर उसमें चंदन, लाल फूल, अक्षत और दूर्वा डालकर सूर्य देव को अर्पित करें. साथ में निम्न मंत्र का जाप करें.

ऊँ हृां हृीं सः सूर्याय नमः।। ऊँ घृणिः सूर्य आदिव्योम।। शत्रु नाशाय ऊँ हृीं हृीं सूर्याय नमाः।।

इसके अलावा रविवार का उपवास रखें. ऐसा करने से सूर्य ग्रह शांत रहते हैं और उनकी कृपा आप पर बनी रहती है. सूर्य ग्रह कमजोर होने की दशा में जातक को लाल, पीले रंग के वस्त्र, गुड़, सोना, गेंहू, लाल कमल, मसूर दाल आदि का दान करना चाहिए.

सूर्य ग्रह को शांत रखने के लिए माणिक्य रत्न धारण करना शुभ माना जाता है. घर की पूर्व दिशा को वास्तु के अनुसार व्यवस्थित करके रखें. इससे भी सूर्य शांत रहेंगे और शुभ फल मिलता रहेगा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Dharma Aastha, Dharma Culture, Religion, Vastu tips

FIRST PUBLISHED : September 04, 2022, 07:00 IST

Surya Grah Upay: सूर्य ग्रह ​को कुंडली (Kundali) का प्रधान ग्रह माना जाता है. सूर्य को दिन का राजा कहा गया है. जिसकी कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत होता है, उसे नौकरी (Job), बिजनेस (Business), राजनीति (Politics) में सफलता मिलती है. जिनका सूर्य कमजोर होता है या सूर्य ग्रह का दोष (Surya Dosh) होता है, उनको सफलता नहीं मिलती है, वह अनेक रोगों से घिर जाता है. ज्योतिष में सूर्य ग्रह को मजबूत करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं, जिनको अपनाकर आप भी नौकरी, बिजनेस में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. वैसे भी आज रविवार है, यह दिन सूर्य की आराधना के लिए उत्तम माना जाता है. आइए जानते हैं सूर्य को मजबूत करने के उपायों के बारे में.

सूर्य को मजबूत करने के 10 उपाय

1. जिन लोगों को अपना सूर्य ग्रह मजबूत करना है, उनको कम से कम 12 रविवार का व्रत रखना चाहिए. आप रविवार का व्रत पूरे एक साल या 30 रविवार तक भी रख सकते हैं. इससे सूर्य की कृपा प्राप्त होती है और सफलता मिलती है.

2. सूर्य को मजबूत करने के लिए रविवार के दिन स्नान के बाद लाल कपड़ा पहनें और ओम ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम: मंत्र का जाप 3, 5 या 12 माला करें. अवश्य लाभ होगा.

यह भी पढ़ें: मजबूत चंद्रमा देता है सुख और समृद्धि, करें ये 9 आसान उपाय

3. रविवार के दिन प्रात: स्नान के बाद एक पात्र में साफ जल में लाल चंदन, लाल फूल, अक्षत् एवं दूर्वा मिलाकर रखें. फिर सूर्य देव को जल अर्पित करें. ऐसा करने से भी सूर्य मजबूत होता है.

4. रविवार के दिन नमक का सेवन न करें. खाने में दलिया, दूध, दही, घी, चीनी, गेहूं की रोटी का सेवन करें.

5. रविवार का व्रत करने से सूर्य शुभ फल देता है, शारीरिक कष्ट दूर होता है, आरोग्य प्राप्त होता है. मखमंडल पर तेज बढ़ता है.

6. जिनका सूर्य कमजोर होता है, उनको लाल और पीले रंग वाला वस्त्र, गुड़, सोना, तांबा, माणिक्य, गेहूं, लाल कमल, मसूर दाल, गाय आदि का दान करना चाहिए.

7. सूर्य के लिए आप रत्न माणिक्य धारण कर सकते हैं. इसकी पहचान के लिए किसी अच्छे ज्योतिषाचार्य की मदद ले सकते हैं. आप सूर्य के उपरत्न तामड़ा, लालड़ी या सूर्यकांत मणि भी पहन सकते हैं.

8. सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए आप आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. इस दिन आप गायत्री मंत्र का जाप भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: राहु दोष निवारण के लिए करें ये 8 आसान उपाय, रुकावटें होंगी दूर

9. सूर्य ग्रह को मजबूत करने का आसान उपाय है रविवार को गौ सेवा करना. रविवार के दिन गाय को रोटी खिलाएं. मछलियों को आटे की गोलियां डालें और चिंटियों चीनी डालें.

10. सूर्य ग्रह को मजबूत करने का सबसे आसान उपाय है कि प्रतिदिन अपने माता पिता के चरण स्पर्श कर आशीष लें. उनकी आज्ञा का पालन करें और उनका ख्याल रखें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Astrology

FIRST PUBLISHED : December 26, 2021, 06:06 IST

सूर्य कमजोर हो तो क्या करना चाहिए?

सूर्य ग्रह कमजोर होने की दशा में जातक को लाल, पीले रंग के वस्त्र, गुड़, सोना, गेंहू, लाल कमल, मसूर दाल आदि का दान करना चाहिए. सूर्य ग्रह को शांत रखने के लिए माणिक्य रत्न धारण करना शुभ माना जाता है. घर की पूर्व दिशा को वास्तु के अनुसार व्यवस्थित करके रखें. इससे भी सूर्य शांत रहेंगे और शुभ फल मिलता रहेगा.

सूर्य कमजोर होने के क्या लक्षण है?

सूर्य ग्रह से जीवन में आने लगती हैं ये परेशानियां: साथ ही, व्यक्ति को नौकरी, बिजनेस, राजनीति, आदि किसी भी काम में सफलता हाथ नहीं लगती। सूर्य कमजोर होने पर सूर्य ग्रह का दोष लगता है। मतलब सूर्य अगर कुंडली में राहु- केतु के साथ स्थित हैं तो सूर्य ग्रहण लगता है। इससे व्यक्ति को भाग्य का साथ नहीं मिलता है।

सूर्य ग्रह को कैसे खुश करें?

सूर्य की शांति के लिए प्रात: स्नान करने के बाद सूर्यदेव को जल अर्पित किया जाता है। इसके बाद सूर्य से संबंधित वस्तुओं का दान, जप, होम मंत्र धारण व सूर्य की वस्तुओं से जल स्नान करना भी सूर्य के उपायों में आता है।

सूर्य को मजबूत करने के लिए कौन सा रत्न धारण करें?

माणिक्‍य का रंग लाल होता है एवं यह सूर्य के लिए पहना जाता है। इसमें एल्‍युमीनियम ऑक्‍साइड मुख्य तत्व होता है। अगर कुंडली में सूर्य कमज़ोर हो तो जातक को यह रत्‍न पहनने की सलाह दी जाती है।