स्वर्णिम चतुर्भुज योजना में राजस्थान के कौन कौन से जिले शामिल है? - svarnim chaturbhuj yojana mein raajasthaan ke kaun kaun se jile shaamil hai?

 राजस्थान में परिवहन (Rajasthan me parivahan)

सड़क परिवहन..

वायु परिवहन..

जल परिवहन 

इस पोस्ट में राजस्थान के परिवहन के बारे में महत्त्वपूर्ण प्रश्न जोड़े गए हैं ..

परिवहन

स्वर्णिम चतुर्भुज योजना में राजस्थान के कौन कौन से जिले शामिल है? - svarnim chaturbhuj yojana mein raajasthaan ke kaun kaun se jile shaamil hai?

प्रश्न 1. जिन नगर समुच्चय में होकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या - 8 गुजरता है वह है ?

उत्तर. अलवर, जयपुर, अजमेर

प्रश्न 2. राज्यों में सड़कों के विकास के लिए राज्य सरकार की दीर्घकालीन योजना कौन सी है?

उत्तर. राजस्थान रोड विजन - 2025

प्रश्न 3. राजस्थान में 'मुख्यमंत्री सड़क योजना' किस वर्ष लागू की गई थी ?

उत्तर. 2005

प्रश्न 4. 31 मार्च 2017 को राजस्थान राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत कुल सड़कों की लंबाई कितनी थी ?

उत्तर. 8202 किलोमीटर

प्रश्न 5. राष्ट्रीय राजमार्गों में से कौन सा एक राजस्थान में अजमेर को बीकानेर से जोड़ता है ?

उत्तर. Nh - 36

प्रश्न 6. नाल हवाई अड्डा कहां स्थित है ?

उत्तर. बीकानेर में

प्रश्न 7. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की स्थापना कब हुई थी ?

उत्तर. 1 अक्टूबर 1964

प्रश्न 8. राजस्थान में से गुजरने वाला सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है ?

उत्तर. NH - 71B

प्रश्न 9. राजस्थान में मार्च 2017 के अंत में सड़कों का घनत्व कितना था ?

उत्तर. 66.29

प्रश्न 10. जयपुर से आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 11 का नया नंबर क्या है ?

उत्तर. NH - 21

प्रश्न 11. राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 पर स्थित नगर है -

उत्तर. जयपुर - बूंदी - झालावाड़

प्रश्न 12. राष्ट्रीय राजमार्ग जो स्वर्णिम चतुर्भुज योजना तथा पूर्व पश्चिम कॉरिडोर दोनों का हिस्सा है ?

उत्तर. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या - 76

प्रश्न 13. राजस्थान भू-क्षेत्र में सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है ?

उत्तर. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-15

प्रश्न 14. राजस्थान में मार्च 2013 के अंत तक रेल मार्ग की कुल लंबाई कितनी थी ?

उत्तर. 5871 किलोमीटर

प्रश्न 15. राजस्थान में प्रथम रेल मार्ग कब प्रारंभ किया गया था ?

उत्तर. 20 अप्रैल 1874. बांदीकुई से आगरा फोर्ट

प्रश्न 16. किस राजमार्ग को nh-11 के नाम से जाना जाता है ?

उत्तर. आगरा- भरतपुर- जयपुर- सीकर- बीकानेर

प्रश्न 17. राजस्थान का वह राष्ट्रीय राजमार्ग 1 जिले में सीमित है -

उत्तर.79 A

प्रश्न 18. रेलवे द्वारा प्रस्तावित डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर राजस्थान में किन-किन जिलों में निकलेगा ?

उत्तर. सीकर- जयपुर- अजमेर- पाली

प्रश्न 19. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 89 कौन से दो शहरों को आपस में जोड़ता है ?

उत्तर. अजमेर - बीकानेर

प्रश्न 20. कोटा ,उदयपुर ,बीकानेर और टोंक में से किस एक नगर से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 गुजरता है ?

उत्तर., उदयपुर

प्रश्न 21. राजस्थान में डबोक हवाई अड्डा कहां स्थित है ?

उत्तर. उदयपुर

प्रश्न 22. रीडकोर(RIDCOR)  है ?

उत्तर. रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी ऑफ राजस्थान

प्रश्न 23. राजस्थान का कौनसा जिला रेलवे सेवा से अछूता है ?

उत्तर. बांसवाड़ा

प्रश्न 24. मुनाबाव किस जिले में स्थित है ?

उत्तर. बाड़मेर

प्रश्न 25. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या -3राजस्थान के किस जिले से गुजरता है ?

उत्तर. धौलपुर

प्रश्न 26. राजमार्ग राजस्थान के बीकानेर का जैसलमेर शहरों से होता हुआ पंजाब तक जाता है ?

उत्तर. NH - 15

प्रश्न 27. राजस्थान की पहली रेल बस सेवा कहां प्रारंभ की गई थी ?

उत्तर. मेड़ता रोड - मेड़ता सिटी

प्रश्न 28. मेड़ता रोड से मेड़ता सिटी में पहली रेल बस सेवा कब प्रारंभ की गई थी ?

उत्तर. 12 अक्टूबर 1994

प्रश्न 29. राजस्थान में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कब से प्रारंभ की गई है ?

उत्तर. 25 दिसंबर 2000

प्रश्न 30. मुनाबाव होकर पाकिस्तान जाने वाली रेलगाड़ी का नाम क्या है ?

उत्तर. थार एक्सप्रेस

प्रश्न 31. राजस्थान का सबसे निकट स्थित बंगल बंदरगाह कौन सा है ?

उत्तर. कांडला बंदरगाह

प्रश्न 32. मरू त्रिकोण में शामिल जिले कौन-कौन से हैं ?

उत्तर. जोधपुर /जैसलमेर/ बीकानेर

प्रश्न 33. थार लिंक एक्सप्रेस रेल जो जोधपुर व मुनाबाव स्टेशनों के बीच चलती है कितने किलोमीटर की दूरी तय करती है ?

उत्तर. 250 किलोमीटर

प्रश्न 34. राजस्थान से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या कितनी है ?

उत्तर. 38 / वर्तमान में - 47 

प्रश्न 35. उत्तर पश्चिम रेलवे का मुख्यालय कहां स्थित है ?

उत्तर. जयपुर

प्रश्न 36. राजस्थान के किस जिले से थार एक्सप्रेस शुरू होती है ?

उत्तर. जोधपुर

प्रश्न 37. राजस्थान के किस शहर में सर्वप्रथम मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट आरंभ किया ?

उत्तर- जयपुर

प्रश्न 38. राजस्थान में हवाई अड्डों की संख्या जहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें  भरी जाती है, कितनी है-

उत्तर . 1 ( जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा)

प्रश्न 39. राजस्थान में रेलवे ट्रेनिंग स्कूल कहां है ?

उत्तर. उदयपुर

प्रश्न 40. राजस्थान पर्यटन एवं भारतीय रेल द्वारा पैलेस ऑन व्हील्स की तरह एक और ट्रेन हाल ही में प्रारंभ की गई है इसका नाम क्या है ?

उत्तर. रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स

प्रश्न 41. सांगानेर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा कब दिया गया ?

उत्तर. वर्ष 2005 में

प्रश्न 42. डूंगरपुर से शुरू होने वाली रेलवे लाइन राजस्थान के दक्षिणी भाग को किस बड़े रेलवे स्टेशन से जोड़ देगी ?

उत्तर. रतलाम ,मध्य प्रदेश

प्रश्न 43. वह जिला जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं है -

उत्तर. झुंझुनू

प्रश्न 44. डबोक हवाई अड्डा स्थित है- 

उत्तर. उदयपुर

प्रश्न 45. राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कौन सी नई रेल गाड़ी चलाने के लिए योजना है -

उत्तर. द ग्रेट अरावली सफारी ट्रेन

प्रश्न 46. जयपुर - कोटपुतली से संबंधित राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है -

उत्तर. NH-8

प्रश्न 47. थार एक्सप्रेस को पुनः कब चलाया गया - 

उत्तर. 17 फरवरी 2006

प्रश्न 48. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 79 ,89,8 जहां आकर मिलते हैं वह स्थान कौन सा है -

उत्तर. अजमेर

प्रश्न 49. Nh25 राज्य में सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग जिसकी कुल लंबाई कितनी है-

उत्तर. 845.25 किलोमीटर

प्रश्न 50. राजस्थान का सबसे निकट स्थित बंदरगाह कांडला बंदरगाह का वर्तमान में नाम क्या है-

उत्तर. दीनदयाल बंदरगाह

स्वर्णिम चतुर्भुज योजना में राजस्थान के कौन कौन से जिले आते हैं?

जैसे भुवनेश्वर, जयपुर, कानपुर, पुणे, सूरत, गुंटुर, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम, अहमदाबाद और बेंगलुरु इत्यादि।

स्वर्णिम चतुर्भुज योजना में कौन सा शहर नहीं है?

स्वर्णिम चतुर्भुज सुपर हाइवे दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, मुंबई और दिल्ली शहरों को जोड़ता है। इसलिए, हैदराबाद शहर स्वर्णिम चतुर्भुज राजमार्ग नेटवर्क का हिस्सा नहीं है

स्वर्णिम चतुर्भुज योजना की शुरुआत कब हुई?

प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 24 अक्तूबर,1998 को इन परियोजनाओं की आधिकारिक घोषणा की और काम शुरू हो गया। पहली, स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के अन्तर्गत दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई को आपस में जोड़ते हुए 5,846 किमी.

स्वर्णिम चतुर्भुज योजना की लंबाई कितनी है?

5,846 कि.मी.स्वर्णिम चतुर्भुज / लंबाईnull