शमी के पेड़ की पूजा कैसे करनी चाहिए? - shamee ke ped kee pooja kaise karanee chaahie?

पेड़-पौधे लगाना और इसकी हिफाजत करना हमारी गौरवशाली परंपरा का हिस्सा रहा है. कुछ पेड़ धार्मिक नजरिए से भी बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. शमी भी ऐसे ही वृक्षों में शामिल है.

ऐसी मान्यता है कि घर में शमी का पेड़ लगाने से देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है और घर में सुख-समृद्ध‍ि आती है. साथ ही यह वृक्ष शनि के कोप से भी बचाता है.

किस ओर लगाएं शमी का वृक्ष
शमी का वृक्ष घर के ईशान कोण (पूर्वोत्तर) में लगाना लाभकारी माना गया है. इसमें प्राकृतिक तौर पर अग्न‍ि तत्व पाया जाता है.

शनि के कोप से बचाता है शमी
न्याय के देवता शनि को खुश करने के लिए शास्त्रों में कई उपाय बताए गए हैं, जिनमें से एक है शमी के पेड़ की पूजा. शनिदेव की टेढ़ी नजर से रक्षा करने के लिए शमी के पौधे को घर में लगाकर उसकी पूजा करनी चाहिए.

नवग्रहों में शनि महाराज को न्यायाधीश का स्थान प्राप्त है, इसलिए जब शनि की दशा आती है, तब जातक को अच्छे-बुरे कर्मों का पूरा फल प्राप्त होता है. यही कारण है कि शनि के कोप से लोग भयभीत रहते हैं.

हमारी संस्कृति और हिंदू धर्म में तो प्रकृति पूजा का विशेष स्थान है और इसी कारण कुछ पेड पौधों का औषधीय महत्व होने के साथ साथ धार्मिक महत्व बहुत अधिक है ऐसा ही एक है “शमी का पौधा”  जिसकी पूजा का खास महत्व है।

शमी वृक्ष की पूजा विधि

शमी का पौधा ऐसे पेडो़ में शामिल है जिसका ज्योतिषशास्त्र में बड़ा महत्व है क्योंकि यह ग्रहों को प्रभावित करने वाला पेड़ माना गया है। हिदू धर्म ग्रंथों में प्रकृति को देवता कहा गया है। पंचभूतों में से एक धरती पर उगने वाले पेड पौधों में से कुछ औषधीय महत्व के तो होते ही है साथ ही हमारे ग्रह-नक्षत्रों के बुरे प्रभाव को कम करने के काम भी आते हैं। हमारे धर्म शास्त्रों में नवग्रहों से संबंधित पेड़-पौधों का जिक्र मिलता है, इन्हीं में से एक है शमी का पौधा

शमी वृक्ष की पूजा कैसे करें

शमी का पौधा का संबंध सीधे शनि देव से है। नवग्रहों में “शनि महाराज” को दंडाधिकारी का स्थान प्राप्त है, इसलिए जब शनि की दशा या साढ़ेसाती आती है, तब मानव के अच्छे-बुरे कर्मों का पूरा हिसाब होता है इसलिए शनि के कोप से लोग भयभीत रहते हैं। पीपल और शमी दो ऐसे वृक्ष हैं, जिन पर शनि का प्रभाव होता है। पीपल का वृक्ष बहुत बड़ा होता है, इसलिए इसे घर में लगा नही सकते इसलिए हम इसकी जगह शमी का पौधा लगाते है। शनिवार की शाम को शमी के पौधे की पूजा की जाए और इसके नीचे सरसों तेल का दीपक जलाया जाए, तो शनि दोष से और उनके कुप्रभाव से बचाव होता है। शमी का पौधा एक चमत्कारिक पौधा भी माना जाता है, क्योंकि जो व्यक्ति इसे घर में रखकर इसकी पूजा करता है उसे कभी धन की कमी नहीं होती। शनि के दोषों को कम करना चाहते हैं तो हर शनिवार शनि को शमी के पत्ते चढ़ाना चाहिए। इस उपाय से शनि बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं और कार्यो की बाधाएं दूर हो सकती हैं। शमी का पौधा, तेजस्विता एवं दृढता का प्रतीक है। शमी का पौधा प्राकृतिक तौर पर अग्नितत्व की प्रचुरता होती है इसलिए इसे यज्ञ में अग्नि को प्रज्जवलित करने के लिए उपयोग में लाया जाता है।

शमी वृक्ष की पूजा कैसे करनी चाहिए

शमी के पौधे पर कई देवताओं का वास होता है। सभी यज्ञों में शमी वृक्ष की समिधाओं का प्रयोग शुभ माना गया है। शमी के कांटों का प्रयोग तंत्र-मंत्र बाधा और नकारात्मक शक्तियों के नाश के लिए होता है । शमी के पंचांग (फूल, पत्ते, जड़ें, टहनियां और रस) का इस्तेमाल कर शनि संबंधी दोषों से जल्द मुक्ति पाई जा सकती है। इसे वह्निवृक्ष भी कहा जाता है। आयुर्वेद की दृष्टि में तो शमी का पौधा अत्यंत गुणकारी औषधी मानी गई है। कई रोगों में शमी का पौधा काम आता हैं। परिवार को रोग व्याधियों से बचाने में शमी के पौधे का महत्व बहुत अधिक है।

शमी की पूजा विधि

घर-परिवार, नौकरी या कारोबार की परेशानियां दूर करने के लिए गणपति की पूजा शुभ मानी जाती है। गणेशजी को भी दूर्वा के समान शमी पत्र भी प्रिय है गणेशजी को हर बुधवार शमी के पत्ते भी चढ़ा सकते हैं मान्यता है कि शमी के पौधे में शिव का वास होता है, इसी वजह से ये पत्ते गणेशजी को चढ़ाते हैं। शमी पत्र चढ़ाने से बुद्धि तेज होती है, घर की अशांति दूर होती है।

शमी पूजा विधि, Shami Puja Vidhi, Kaise Kare Shami Puja, Shami Puja Mantra, Shami Puja Time, Shami Puja Muhurat, Shami Puja Samagri, Shami Puja Kaise Kare, Shami Puja Kab Kare.

10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री ( Lal Kitab Horoscope  ) बनवाए केवल 500/- ( Only India Charges  ) में ! Mobile & Whats app Number : +91-9667189678

नोट : यदि आप अपने जीवन में किसी कारण से परेशान चल रहे हो तो ज्योतिषी सलाह लेने के लिए अभी ज्योतिष आचार्य पंडित ललित त्रिवेदी पर कॉल करके अपनी समस्या का निवारण कीजिये ! +91- 9667189678 ( Paid Services )

30 साल के फ़लादेश के साथ वैदिक जन्मकुंडली बनवाये केवल 500/- ( Only India Charges  ) में ! Mobile & Whats app Number : +91-9667189678

शमी के पेड़ की पूजा कैसे करनी चाहिए? - shamee ke ped kee pooja kaise karanee chaahie?
साधना Whatsapp ग्रुप्स
शमी के पेड़ की पूजा कैसे करनी चाहिए? - shamee ke ped kee pooja kaise karanee chaahie?
तंत्र-मंत्र-यन्त्र Whatsapp ग्रुप्स
शमी के पेड़ की पूजा कैसे करनी चाहिए? - shamee ke ped kee pooja kaise karanee chaahie?
ज्योतिष व राशिफ़ल Whatsapp ग्रुप्स
शमी के पेड़ की पूजा कैसे करनी चाहिए? - shamee ke ped kee pooja kaise karanee chaahie?
Daily ज्योतिष टिप्स Whatsapp ग्रुप्स

शमी पूजा विधि || Shami Puja Vidhi || Shami Vriksh Puja Kaise Kare

स्कंद पुराण के अनुसार यदि जब दशमी नवमी से संयुक्त हो तो अपराजिता देवी का पूजन दशमी तिथि के दिन किया जाता हैं, यंहा हम आपको शमी पेड़ की पूजा के बारे में बताने जा रहे हैं । Online Specialist Astrologer Acharya Pandit Lalit Trivedi द्वारा बताये जा रहे शमी पूजा विधि || Shami Puja Vidhi || Shami Vriksh Puja Kaise Kare को करके आप भी विजयदशमी के दिन शमी वृक्ष की पूजा करके अपनी समस्त मनोकामना पूरी करा सकते हैं !! जय श्री सीताराम !! जय श्री हनुमान !! जय श्री दुर्गा माँ !! जय श्री मेरे पूज्यनीय माता – पिता जी !! यदि आप अपनी कुंडली दिखा कर परामर्श लेना चाहते हो तो या किसी समस्या से निजात पाना चाहते हो तो कॉल करके या नीचे दिए लाइव चैट ( Live Chat ) से चैट करे साथ ही साथ यदि आप जन्मकुंडली, वर्षफल, या लाल किताब कुंडली भी बनवाने हेतु भी सम्पर्क करें Mobile & Whats app Number : 9667189678 Shami Puja Vidhi By Online Specialist Astrologer Sri Hanuman Bhakt Acharya Pandit Lalit Trivedi. 

शमी पूजा विधि || Shami Puja Vidhi || Shami Puja Kaise Kare

 

शमी के पेड़ की पूजा कैसे करनी चाहिए? - shamee ke ped kee pooja kaise karanee chaahie?

 

शमी पूजा मुहूर्त टाइम || Shami Puja Muhurat Time

सुबह 06:26 से 09:19 तक

दोपहर 12:12 से 01:39 तक 

सांय 04:32 से 05:58 तक 

सांय 05:58 से रात्रि 08:28 तक 

स्कंद पुराण के अनुसार जातक को स्नान आदि करके साफ़ कपड़े धारण करें। उसके बाद फिर उत्तर पूर्व दिशा में अपराह्न के समय में विजय और कल्याण की कामना से करना चाहिए ! हिन्दू धर्म के अनुसार अपराजिता पूजन के लिए दोपहर के समय उत्तर-पूर्व व् ईशान कोण की तरफ एक साफ शुद्ध भूमि और स्वच्छ स्थल पर गोबर से लीपना चाहिए ! उसके बाद फिर चंदन से आठ कोण ( चंदन, कुमकुम, पुष्प से अष्टदल कमल ) दल बनाकर संकल्प इस प्रकार से करना चाहिए – “मम सकुटुम्बस्य क्षेमसिद्धयर्थ अपराजिता पूजन करिष्ये” 

अब इसके पश्चात उस आकृति के बीच में अपराजिता देवी का आवाहन करना चाहिए और इसके दाहिने एवं बायें जया एवं विजया का आवाहन करना चाहिए एवं साथ ही क्रिया शक्ति को नमस्कार एवं उमा को नमस्कार करना चाहिए । इसके पश्चात “अपराजितायै नमः” “जयायै नमः” “विजयायै नमः” मंत्रों के साथ षोडशोपचार पूजन करना चाहिए। इसके बाद यह प्रार्थना करनी चाहिए की – ” हे देवी, यथाशक्ति मैंने श्रदा और आस्था के साथ आपकी जो पूजा की है वो अपनी रक्षा के लिए की है उसे स्वीकार कर आप अपने स्थान को जा सकती हैं। इस प्रकार अपराजिता देवी पूजन करने के बाद उत्तर-पूर्व की ओर शमी वृक्ष की तरफ जाकर Shami Puja करना चाहिए। 

शमी के पेड़ के पास जाकर सच्चे मन से प्रमाण करके गंगाजल मिश्रित शुद्ध जल चढ़ाएं। उसके बाद तेल या शुद्ध घी का दीपक जलाकर उसके नीचे अपने सभी शस्त्र रख दें। फिर पेड़ के साथ शस्त्रों को धूप, दीप, मिठाई चढ़ाकर आरती कर पंचोपचार अथवा षोडषोपचार पूजन करें। साथ ही हाथ जोड़ कर सच्चे मन से यह नीचे दिए गये Shami Puja Mantra से प्रार्थना करें।

शमी पूजा मंत्र || Shami Puja Mantra

‘शमी शम्यते पापम् शमी शत्रुविनाशिनी।

अर्जुनस्य धनुर्धारी रामस्य प्रियदर्शिनी।।

करिष्यमाणयात्राया यथाकालम् सुखम् मया।

तत्रनिर्विघ्नकर्त्रीत्वं भव श्रीरामपूजिता।।’

इसका अर्थ है हे शमी वृक्ष आप पापों को नाश और दुश्मनों को हराने वाले है। आपने ही शक्तिशाली अर्जुन का धनुश धारण किया था। साथ ही आप प्रभु श्रीराम के अतिप्रिय है। ऐसे में आज हम भी आपकी Shami Puja कर रहे हैं। हम पर कृपा कर हमें सच्च व जीत के रास्ते पर चलने की प्रेरणा दें। साथ ही हमारी जीत के रास्ते पर आने वाली सभी बांधाओं को दूर कर हमें जीत दिलाए।

यह Shami Puja Mantra प्रार्थना करने के बाद शमी वृक्ष के नीचे चावल, सुपारी व तांबे का सिक्का रखें और फिर वृक्ष की प्रदक्षिणा कर उसकी जड़ के पास मिट्टी व कुछ पत्ते घर लेकर आये। फिर थोड़ी सी मिट्टी वृक्ष के पास से लेकर उसे किसी पवित्र स्थान पर रख दें ! अगर आपको पेड़ के पास कुछ गिरी हुई पत्तियां मिलें तो उसे प्रसाद के तौर पर ग्रहण करें। साथ ही बाकी की पत्तियों को लाल रंग के कपड़े में बांधकर हमेशा के लिए अपने पास रखें। इससे आपके जीवन की परेशानियां दूर होने के साथ दुश्मनों से छुटकारा मिलेगा। इस बात का खास ध्यान रखें कि आपकी पेड़ से अपने आप गिरी पत्तियां उठानी है। खुद पेड़ से पत्तों को तोड़ने की गलती न करें।

ध्यान रखे की Shami Puja में शमी के कटे फटे हुए पत्ते और डालियों नही होनी चाहिए क्युकी इसे डालियाँ और पत्ते का पूजन निधेष होता है !  भगवान श्री राम के पूर्वज रघु ने विश्वजीत यज्ञ कर अपनी सम्पूर्ण धन-सम्पत्ति दान कर दी तथा पर्ण कुटिया में रहने लगे। इसी समय कौत्स को चोदह करोड़ स्वर्ण मुद्राओं की आवश्कता गुरु दक्षिणा के लिए पड़ी। तब रघु ने कुबेर पर आक्रमण कर दिया तब कुबेर ने शमी एवं अश्मंतक पर स्वर्ण मुद्राओं की वर्षा की थी तब से शमी व अश्मंतक की पूजा की जाती है। अश्मंतक के पत्र घर लाकर स्वर्ण मानकर लोगों में बांटने का रिवाज प्रचलित हुआ। अश्मंतक की पूजा के समय निम्न मंत्र बोलना चाहिए: अश्मंतक महावृक्ष महादोष निवारणम। इष्टानां दर्शनं देहि कुरु शत्रुविनाशम।। अर्थात हे अश्मंतक महावृक्ष तुम महादोषों का निवारण करने वाले हो, मुझे मेरे मित्रों का दर्शन कराकर शत्रु का नाश करो।

शमी वृक्ष के उपाय || Shami Vriksh Ke Upay || Shami Vriksh Ke Totke

1. भगवान श्री गणेश की को शमी दूर्वा की तरह पसन्द लगती हैं ! यह ‘वह्निवृक्ष या पत्र’ नाम से भी जाना जाता है। इसमें शिव का वास भी माना गया है, जो श्री गणेश के पिता हैं और मानसिक क्लेशों से मुक्ति देने वाले देवता हैं । नीचे बताई जा रही पूजा विधि से श्री गणेश जी की पूजा शमी से करने से जातक के पारिवारिक समस्या समाप्त हो जाती हैं व मानसिक परेशानी दूर हो जाती हैं ! 

सुबह जल्दी जग कर नित्य कर्म निवृत होकर स्नान करके साफ़ कपडे पहनकर भगवान श्री गणेश जी का ध्यान व् पूजा करें । पूजन में श्री गणेश जी को गंध, अक्षत, फूल, सिंदूर अर्पित करें ! और नीचे लिखे मंत्र का उच्चारण करते हुए शमी पत्र अर्पित करें : 

त्वत्प्रियाणि सुपुष्पाणि कोमलानि शुभानि वै । शमी दलानि हेरम्ब गृहाण गणनायक ।।

उसके बाद नैवेद्य अर्पित कर भगवान श्री गणेश जी की आरती करें !  

2. विजयादशमी की संध्या में शमी वृक्ष के नीचे दीपक जलाने से शत्रु पक्ष से युद्ध और मुक़दमो में विजय मिलती है और शत्रुओं का भय समाप्त होने के साथ आरोग्य व धन की प्राप्ति होती है ।

3. विजयादशमी के दिन शमी का पुँजन करने से घर में सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है क्युकी शमी का वृक्ष टोने-टोटके के दुष्प्रभाव और नकारात्मक प्रभाव को दूर करता है ! यदि विजयादशमी की संध्या में शमी वृक्ष के नीचे दीपक जलाने से शत्रु पक्ष से युद्ध और मुक़दमो में विजय मिलती है और शत्रुओं का भय समाप्त होने के साथ आरोग्य व धन की प्राप्ति होती है ।

10 वर्ष के उपाय के साथ अपनी लाल किताब की जन्मपत्री ( Lal Kitab Horoscope  ) बनवाए केवल 500/- ( Only India Charges  ) में ! Mobile & Whats app Number : +91-9667189678

<<< पिछला पेज पढ़ें                                                                                                                      अगला पेज पढ़ें >>>


यदि आप अपने जीवन में किसी कारण से परेशान चल रहे हो तो ज्योतिषी सलाह लेने के लिए अभी ज्योतिष आचार्य पंडित ललित त्रिवेदी पर कॉल करके अपनी समस्या का निवारण कीजिये ! +91- 9667189678 ( Paid Services )

यह पोस्ट आपको कैसी लगी Star Rating दे कर हमें जरुर बताये साथ में कमेंट करके अपनी राय जरुर लिखें धन्यवाद : Click Here

शमी के पेड़ में दीपक जलाने से क्या होता है?

शमी का पेड़ शमी के पेड़ को शास्‍त्रों में बहुत काम का पेड़ बताया गया है। मान्‍यता है कि शमी के पेड़ के नीचे रोजाना शाम को तिल के तेल का दीपक जलाने से आपके घर में धन वृद्धि होती है और व्‍यापार में तरक्‍की होती है। रोजाना शाम के वक्‍त घर के मंदिर में संध्‍याबाती करने के बाद शमी के पेड़ के नीचे दीपक जरूर जलाएं।

शमी वृक्ष की पूजा कब और कैसे करें?

इस तरह करें शमी के पौधे की पूजा.
यदि आप घर में शमी का पौधा रखती हैं तो हमेशा ध्यान में रखें कि इस पौधे को शनिवार के दिन या विजयदशमी के दिन घर पर लगाएं।.
यह पौधा शनिदेव का पौधा माना जाता है इसलिए घर में लगे हुए शमी के पौधे के नीचे हर शनिवार को दीपक जलाएं।.
शमी के पौधे में नियमित रूप से जल अर्पित करें और मंगलकामना करें।.

शमी वृक्ष की पूजा कैसे करते हैं?

विजयादशमी के दिन शमी वृक्ष की पूजा करें, इसके बाद गंगा या नर्माद के जल को वृक्ष की जड़ में सिंचन करें। इसके बाद दीपक जलाकर उनकी आरती करें। इसके बाद कोई सांकेतिक शस्त्र रखें और मिठाई से भोग लगाएं और वृक्ष को प्रणाम करें। पूजा करने के बाद वृक्ष की कुछ पत्तियां तोड़कर पूजाघर में रख दें।

शमी की पूजा कब होती है?

इंद्र के आदेश पर रघु के राज्य में कुबेर ने शमी वृक्ष के माध्यम से स्वर्ण मुद्राओं की वर्षा करा दी। माना जाता है कि जिस तिथि को स्वर्ण की वर्षा हुई थी उस दिन विजयादशमी थी। इस घटना के बाद से ही विजयादशमी के दिन शमी के वृक्ष की पूजा और उसकी पत्तियां एक दूसरे को बांटने की परंपरा प्रारंभ हुई।