शत्रु सेना चेतक को देखकर दंग क्यों रह गई? - shatru sena chetak ko dekhakar dang kyon rah gaee?

  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Jaipur
  • हाथी के मस्तक तक कूद जाता था ये वर्ल्ड फेमस घोड़ा, मौत के बाद बनी समाधि

हाथी के मस्तक तक कूद जाता था ये वर्ल्ड फेमस घोड़ा, मौत के बाद बनी समाधि

जयपुर। देश में वीरता की गाथाओं में महाराणा प्रताप की शौर्य की कहानी पहले पायदान पर आती है। कहते हैं राणा का घोड़ा चेतक उनका सबसे वफादार और सच्चा साथी था। रणभूमि में वह हवा से बातें करता हुआ हाथी के मस्तक तक छलांग लगा लेता था। ऐसे में राणा को हाथी पर बैठे दुश्मन सेनापति को ढेर करने में समय नहीं लगता था। 4 साल तक रहा राणा और चेतक का साथ…
- चेतक अरबी नस्ल का घोड़ा था। छलांग और फुर्ती के मामले में चेतक की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ घोड़ों में होती थी।
- महाराणा प्रताप की तरह ही चेतक भी रणभूमि में अपने जौहर से बी योद्धाओं को नाकों चने चबाने पर मजबूर कर देता था।
- प्रताप शोध प्रतिष्ठान के मुताबिक चेतक और महाराणा प्रताप का साथ 4 साल तक रहा।
- 1576 के हल्दी घाटी युद्ध में अकबर की सेना की अगुवाई कर रहे मानसिंह हाथी पर सवार थे।
- ऐसे में चेतक ने मानसिंह के हाथ के मस्तक तक छलांग लगा दी और महाराणा ने मानसिंह पर वार कर दिया।
- जब मुगल सेना महाराणा प्रताप के पीछे पड़ गई तब 208 किलो कवच के साथ 100 किलो से ज्यादा वजनी प्रताप को लेकर चेतक 26 फीट नाले को छलांग लगाकर पार कर गया था।
- इस नजारे को देखकर मुगल सेना दंग रह गई थी। मुगल सैनिकों के घोड़े नाले की चौड़ाई को देखकर ठिठक कर पीछे हट गए थे।
- चेतक की मौत के बाद प्रताप खूब रोए थे। प्रताप और उनके भाई शक्तिसिंह ने चेतक का अंतिम संस्कार अपने हाथों से किया।
- हल्दी घाटी में चेतक की समाधि बनाई गई है जिसे आज भी लोग पूजते हैं।

अगली स्लाइड्स में क्लिक करके देखिए प्रताप और चेतक की और फोटोज…

शत्रु सेना चेतक को देखकर दंग क्यों रह गई? - shatru sena chetak ko dekhakar dang kyon rah gaee?

महाराणा प्रताप और चेतक का स्मारक

महाराणा प्रताप के सबसे प्रिय और प्रसिद्ध नीलवर्ण ईरानी मूल के घोड़े का नाम चेतक था।[1] चेतक अश्व गुजरात के चारण व्यापारी काठियावाड़ी नस्ल के तीन घोडे चेतक,त्राटक और अटक लेकर मेवाड़ आए। अटक परीक्षण में काम आ गया।[2] त्राटक महाराणा प्रताप ने उनके छोटे भाई शक्ती सिंह को दे दिया और चेतक को स्वयं रख लिया। इन घोड़ों के बदले महाराणा ने चारण व्यापारियों को जागीर में गढ़वाड़ा और भानोल नामक दो गाँव भेंट किए।[3]

चेतक को 'ग्रुलो' रंग का स्टालियन (नीला रंग, काठियावाड़ी नस्लों में पाया जाने वाला एक आदिम रंग) या ग्रे रंग (स्थानीय भाषा में 'रोजो') का माना जाता है, इसलिए "हो नीला घोड़ा रा अस्वार" अथवा "ओ नीले घोड़े के सवार" से ऐतिहासिक साहित्य में प्रताप को संबोधित किया गया है।[3]

हल्दी घाटी-(१५७६) के युद्ध में चेतक ने अपनी अद्वितीय स्वामिभक्ति, बुद्धिमत्ता एवं वीरता का परिचय दिया था। युद्ध में बुरी तरह घायल हो जाने पर भी महाराणा प्रताप को सुरक्षित रणभूमि से निकाल लाने में सफल वह एक बरसाती नाला उलांघ कर अन्ततः वीरगति को प्राप्त हुआ। हिंदी कवि श्याम नारायण पाण्डेय द्वारा रचित प्रसिद्ध महाकाव्य हल्दी घाटी में चेतक के पराक्रम एवं उसकी स्वामिभक्ति की मार्मिक कथा वर्णित हुई है। आज भी राजसमंद के हल्दी घाटी गांव में चेतक की समाधि बनी हुई है, जहाँ स्वयं प्रताप और उनके भाई शक्तिसिंह ने अपने हाथों से इस अश्व का दाह-संस्कार किया था। चेतक की स्वामिभक्ति पर बने कुछ लोकगीत मेवाड़ में आज भी गाये जाते हैं।[4]

चेतक की वीरता[संपादित करें]

हिन्दी के प्रसिद्ध कवि श्यामनारायण पाण्डेय ने 'चेतक की वीरता' नाम से एक सुन्दर कविता लिखी है-

रणबीच चौकड़ी भर-भर करचेतक बन गया निराला थाराणाप्रताप के घोड़े सेपड़ गया हवा का पाला थाजो तनिक हवा से बाग हिलीलेकर सवार उड़ जाता थाराणा की पुतली फिरी नहींतब तक चेतक मुड़ जाता था गिरता न कभी चेतक तन परराणाप्रताप का कोड़ा थावह दौड़ रहा अरिमस्तक परवह आसमान का घोड़ा थाथा यहीं रहा अब यहाँ नहींवह वहीं रहा था यहाँ नहींथी जगह न कोई जहाँ नहींकिस अरि मस्तक पर कहाँ नहीं निर्भीक गया वह ढालों मेंसरपट दौडा करबालों मेंफँस गया शत्रु की चालों मेंबढ़ते नद सा वह लहर गयाफिर गया गया फिर ठहर गयाविकराल वज्रमय बादल साअरि की सेना पर घहर गया। भाला गिर गया गिरा निशंगहय टापों से खन गया अंगबैरी समाज रह गया दंगघोड़े का ऐसा देख रंग

हल्दीघाटी के वीर योद्धा[संपादित करें]

  • महाराणा प्रताप
  • भीम सिंह डोडिया
  • राणा पूंजा
  • हकीम खाँ सूरी
  • भामाशाह
  • झालामान
  • शालिवान सिंह तोमर
  • आचार्य राघवेन्द्र

संदर्भ[संपादित करें]

  1. Tod, James (1873). Annals and Antiquities of Rajast'han, Or, The Central and Western Rajpoot States of India (अंग्रेज़ी में). Higginbotham and Company. अभिगमन तिथि 1 मार्च 2020.
  2. Chandra, Yashaswini (2021-01-22). The Tale of the Horse: A History of India on Horseback (अंग्रेज़ी में). Pan Macmillan. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-93-89109-92-4.
  3. ↑ अ आ Gadhvi, Priyvrat (2020-05-26). "HISTORICAL REFERENCES TO THE HORSE IN INDIA". Influx of the Kathiawari into Mewar was historically older, and apart from Charan traders regularly trading horses (a sub-class of Charans are known as ‘sauda’ barhats, such as those from Soniyana village in Mewar)... According to popularly held folk-view and backed by historical logic, Chetak was a Kathiawari stallion, presented as a young foal to Rana Pratap along with his older sibling Natak by Danti Charan traders. Chetak was believed to be bred at the Kathi darbar’s place in Bhimora village, in Chotila taluka of Surendranagar district. The Danti Charan traders were originally from village Khod near Chotila and subsequently were given grants of villages Gadhwada and Bhanol in Mewar. Till very recently, their descendants in these villages must have been well aware of this history. There is a story, perhaps apocryphal, of Rana Pratap selecting Chetak based on the spirit displayed by Natak when he was tested for swiftness of response.
  4. Rima, Hooja (1 मार्च 2020). Maharana Pratap : the invincible warrior. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 9386228963.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]

  • LEGENDARY MAHARAJAS AND THEIR HORSES - LAPOLO[मृत कड़ियाँ]

शत्रु सेना उसे देख चकित क्यों रह गई?

शत्रु सेना क्या देखकर चकित रह गई ? शत्रु सेना चेतक की वीरता, निडरता को देखकर चकित रह गयी । चेतक वफादार व निडर था वह शत्रुओं का सामना शीघ्रता से करता था । उसके टापों की आवाज से दुश्मन के हाथों से तलवारे व भाले गिर जाते थे ।

चेतक की क्या क्या विशेषता थी?

हल्दी घाटी-(१५७६) के युद्ध में चेतक ने अपनी अद्वितीय स्वामिभक्ति, बुद्धिमत्ता एवं वीरता का परिचय दिया था। युद्ध में बुरी तरह घायल हो जाने पर भी महाराणा प्रताप को सुरक्षित रणभूमि से निकाल लाने में सफल वह एक बरसाती नाला उलांघ कर अन्ततः वीरगति को प्राप्त हुआ।

चेतक की टापू का दुश्मन पर क्या असर हुआ?

Expert-Verified Answer. चेतक की टॉप का दुश्मनों पर यह असर होता था कि चेतक की टॉप सुनकर दुश्मनों के दिल दहल जाते थे। चेतक महाराणा प्रताप का बेहद प्रिय घोड़ा था। वह बेहद स्वामीभक्त घोड़ा था।

चेतक के मुख पर क्या लगाया जाता था?

चेतक को महाराणा प्रताप ने युद्ध के लिए अच्छे से प्रशिक्षण दिया था। कहते हैं युद्ध के दौरान चेतक को हाथी की नकली सूंढ़ लगाई जाती थी जिससे दुश्मन भ्रम में रहें।