तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा किसका नारा कौन लगाया था? - tum mujhe khoon do main tumhen aajaadee doonga kisaka naara kaun lagaaya tha?

रायपुर
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 125वीं जयंती है। एक वो दौर था जब आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी के एक नारे, तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा, ने पूरे देश में आजादी के दीवानों को जोश से भर दिया था, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इस नारे ने आजादी के करीब 70 साल बाद छत्तीसगढ़ में बालोद के दूध उत्पादकों को गरीबी की बेड़ियों से आजाद कराने में भी अहम भूमिका निभाई है।

इसके लिए बालोद के जिला प्रशासन ने इस नारे में थोड़ा बदलाव किया था। दूध उत्पादकों को गरीबी से निजात दिलाने और उन्हें सम्मान से जीने के लिए इसे बदलकर तुम मुझे दूध दो, मैं तुम्हें आर्थिक आजादी दूंगा कर दिया और फिर इस नारे ने उनकी माली हालत को पूरी तरह बदलकर रख दिया।

इसकी शुरुआत साल 2018 में तब हुई जब बालोद जिला प्रशासन ने किसानों के हितों की सुरक्षा के लिए उन्हें गोलबंद करना शुरू किया। तत्कालीन कलेक्टर सारांश मित्तर ने दुग्ध उत्पादों की आर्थव्यवस्था और मार्केटिंग को ध्यान में रखकर एक कार्य योजना तैयार की। इसके बाद गंगा मइया डेयरी प्रोडक्शन एंड प्रोसेसिंग को-ऑपरेटिव सोसाइटी अस्तित्व में आया जो आज अमूल और देवभोग एवं वचन जैसे स्थापित ब्रांड्स के लिए स्थानीय बाजार में बड़ी चुनौती बन चुका है। शोषित और कमाई के लिए तरसते रहने वाले यहां के दूथ उत्पादक आज दूध गंगा ब्रांड नाम से अपने उत्पाद करीब 9 लाख की आबादी वाले जिले में सप्लाई करते हैं।

कलेक्टर ने जो प्लान तैयार किया था, उसमें दूध उत्पादन से लेकर उसके संग्रहण, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग तक का पूरा खाका बनाया गया था। दूध उत्पादकों को मवेशियों की सही देखभाल की ट्रेनिंग दी गई और आधुनिक तकनीकों से लैस दूध की प्रोसेसिंग यूनिट तैयार की गई। सोसाइटी से जुड़े दुग्ध उत्पादक बताते हैं कि पहले कंपनियां उन्हें एक लीटर दूध के लिए केवल 20 से 26 रुपए तक देती थीं जबकि उपभोक्ताओं को यही दूध 40 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बेचा जाता था। किसान असंगठित थे और कंपनियां आसानी से उनका शोषण कर लेती थीं, लेकिन आज हालात पूरी तरह बदल चुके हैं।

इस सोसाइटी से करीब 300 दुग्ध उत्पादक जुड़े हैं जो 30 रुपए प्रति लीटर की दर से सोसाइटी को दूध बेचते हैं। हर सदस्य को दूध की मात्रा के साथ उसे मिलने वाली रकम की एक रसीद दी जाती है। सोसाइटी प्रशिक्षित युवाओं की मदद से प्रोसेसिंग प्लांट का संचालन करती है और प्रति लीटर दूध के बदले उसे 8 रुपए का मुनाफा होता है।

दुग्ध उत्पादक बताते हैं कि पहले की हालत में नियमित आमदनी तो दूर की बात है, उन्हें खाने के लाले पड़ जाते थे। आमदनी कम थी और पैसे कब मिलेंगे, इसका भी कोई ठिकाना नहीं होता था। अब 10 दिनों के अंदर उनके खाते में खुद ही पैसे आ जाते हैं। उपभोक्ता भी खुश हैं, क्योंकि उन्हें अच्छी क्वालिटी के दूध उत्पाद कम कीमत में मिलते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि किसानों को होने वाली आय से स्थानीय अर्थव्यवस्था भी बेहतर हो रही है। इसका कारण यह है कि किसानों को मिलने वाला पैसा यहां से बाहर नहीं जाता, बल्कि इलाके में ही खर्च भी होता है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

जवाहरलाल नेहरूमहात्मा गाँधी चन्द्रशेखर आजाद सुभाष चन्द्र बोस

Answer : D

Solution : सुभाष चन्द्र बोस ने कहा था, तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा। जवाहरलाल नेहरू ने .आराम हराम हैं तथा महात्मा गाँधी ने .करो या मरो. का नारा दिया था।

'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' का नारा किसने दिया?

  1. जवाहरलाल नेहरू
  2. महात्मा गाँधी 
  3. सुभाष चंद्र बोस
  4. बाल गंगाधर तिलक

Answer (Detailed Solution Below)

Option 3 : सुभाष चंद्र बोस

Free

10 Questions 10 Marks 7 Mins

सही उत्तर सुभाष चंद्र बोस है। 

  • सुभाष चंद्र बोस भारत के सबसे प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे।

तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा किसका नारा कौन लगाया था? - tum mujhe khoon do main tumhen aajaadee doonga kisaka naara kaun lagaaya tha?
Key Points

  • वह बंगाल राज्य कांग्रेस के सचिव और अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी थे।
  • शीर्षक 'द इंडियन स्ट्रगल' वाली पुस्तक 1942 में सुभाष चंद्र बोस द्वारा लिखी गई थी।
  • पुस्तक में 1920 से 1942 तक के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को शामिल किया गया है।
  • उन्होंने 'जय हिंद' का नारा दिया।
  • जापान की सहायता से बोस ने इंडियन नेशनल आर्मी (आज़ाद हिंद फौज) को गठित किया। 
  • मुक्त भारत या आज़ाद हिंद की तत्कालिक सरकार को सरकार-निर्वासन के रूप में स्थापित किया गया था।
  • सुभाष चंद्र बोस आजाद हिंद फौज के अध्यक्ष थे।
  • इसका मुख्यालय सिंगापुर में था।
  • सुभाष चंद्र बोस ने अपनी सेना (भारतीय राष्ट्रीय सेना या आज़ाद हिंद फ़ौज) के लिए एक प्रसिद्ध नारा "तुम मुझे खून दो, और मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा" दिया। 

Latest RRB Group D Updates

Last updated on Sep 27, 2022

The Railway Recruitment Board has released the RRB Group D Answer Key on 14th October 2022. The candidates will be able to raise objections from 15th to 19th October 2022. The exam was conducted from 17th August to 11th October 2022. The RRB (Railway Recruitment Board) is conducting the RRB Group D exam to recruit various posts of Track Maintainer, Helper/Assistant in various technical departments like Electrical, Mechanical, S&T, etc. The selection process for these posts includes 4 phases- Computer Based Test Physical Efficiency Test, Document Verification, and Medical Test.