दिल्ली में पानी कब तक आएगा 2022 - dillee mein paanee kab tak aaega 2022

दिल्ली में पानी कब तक आएगा 2022 - dillee mein paanee kab tak aaega 2022

30 इलाकों में बुधवार को बंद रहेगी पानी की आपूर्ति   |  तस्वीर साभार: Representative Image

मुख्य बातें

  • बुधवार सुबह 10 बजे से बंद हो जाएगी पानी सप्‍लाई

  • वीरवार सुबह 6 बजे से पानी सप्‍लाई शुरू होने की संभावना

  • पाइप लाइन की मरम्‍मत के कारण 20 घंटे बंद रहेगी सप्‍लाई

Delhi Water Crisis: राजधानी में पानी सप्‍लाई को लेकर दिल्‍ली जल बोर्ड ने अहम जानकारी दी है। जल बोर्ड ने बताया कि, कल यानी की बुधवार को दिल्‍ली के कई इलाकों में करीब बीस घंटे तक पानी की आपूर्ति नहीं होगी। जल बोर्ड ने यह जानकारी ट्वीट करके दी। जिसमें बताया गया कि, 07.09.2022 सुबह दस बजे से 08.09.2022 की सुबह छह बजे तक करीब 30 इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। जल बोर्ड ने इसका कारण बताते हुए कहा कि, बुधवार को बाला साहिब गुरुद्वारे के पास बारापुल में इंटरकनेक्शन कार्य किया जाएगा। इसके अलावा सराय काले खां के पास पानी के रिवास को रोकने के लिए पाइपलाइन का मरम्मत कार्य होगा।

इस कार्य के पूरा होने तक इन पाइप लाइनों से संबंधित करीब तीस इलाकों में बुधवार सुबह 10 बजे से वीरवार सुबह 6 बजे तक पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी। दिल्ली जल बोर्ड ने यह सूचना जारी करने के अलावा मदद के लिए इमरजेंसी नंबर भी जारी किए हैं। इन नंबरों पर फोन कर लोगा टैंकर के जरिए पानी की आपूर्ति मंगा सकेंगे। इसके साथ ही बोर्ड ने लोगों से अपील करने के साथ सलाह दी है कि वे अपने जरूरत के हिसाब से पानी की व्‍यवस्‍था पहले ही कर लें।

इन इलाकों में पूरी तरह बंद रहेगा पानी सप्‍लाई

जिन इलाकों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रहेगा उनमें सराय काले खां, जल विहार, कैलाश नगर, अमर कॉलोनी, लाजपत नगर, मूलचंद हॉस्पिटल, ग्रेटर कैलाश, अंबेडकर नगर, वसंत कुंज, देवली, ओखला, कालकाजी, कालकाजी एक्सटेंशन, गोविंदपुरी, जीबी पंत पॉलिटेक्निक, श्याम नगर कॉलोनी और ओखला सब्जी मंडी शामिल हैं। इसके अलावा दक्षिणपुरी, कोटला मुबारकपुर, पंचशील पार्क, शाहपुर जाट, सरिता विहार, सिद्धार्थ नगर, अपोलो, गीतांजलि, श्री निवासपुरी, जीके नोर्थ, मालवीय नगर, डीर पार्क, जेके साउथ, छतरपुर के अलावा एनडीएमसी और इसके सटे इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। ऐसे में इन इलाकों में रहने वाले लोग जरूरी मात्रा में पानी की व्‍यवस्‍था पहले ही कर लें।

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़पर फॉलो करें।

Water Crisis In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ भीषण गर्मी लोगों को परेशान कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ पानी की किल्लत भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है. दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें यह बताया गया है कि यमुना में पानी का जलस्तर कम होने के कारण दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार को पानी की सप्लाई बाधित रहेगी.

इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक शुक्रवार को जिन इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी उसमें सिविल लाइंस, हिंदू राव अस्पताल से सटे इलाके शामिल है, इसके अलावा कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पहाड़गंज, न्यू/ओल्ड राजेंद्र नगर, पटेल नगर (ईस्ट/वेस्ट), बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंदरपुरी, कालकाजी, गोविंदपुरी, तुगलकाबाद, संगम विहार, अंबेडकरनगर, प्रहलादपुर, गुलाबी बाग, पंजाबी बाग, रामलीला ग्राउंड, दिल्ली गेट, सुभाष नगर, मॉडल टाउन, मूलचंद, जहांगीरपुरी, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, बुराड़ी समेत दिल्ली के ऐसे 50 इलाके हैं. जिनमें कि शुक्रवार को पानी की सप्लाई सुबह और शाम को बाधित रहेगी, शुक्रवार के बाद इन इलाकों में पानी की सप्लाई फिर से कब बहाल होगी, इसको लेकर भी दिल्ली जल बोर्ड की ओर से अभी कोई सटीक जानकारी नहीं दी गई है.

यमुना में पानी का स्तर हो गया है बहुत कम

दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक यमुना में पानी का स्तर सामान्य 674.50 फीट से घटकर काफी नीचे 667.60 पहुंच गया है, जिसके कारण वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी का ट्रीटमेंट बाधित हो रहा है. हरियाणा की तरफ से भी यमुना में पानी कम छोड़ा जा रहा है, जिसकी वजह से वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट सामान्य पानी की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं. इसके कारण शुक्रवार को सुबह और शाम दिल्ली के इन इलाकों में पानी की आपूर्ति कम रहेगी. वही केवल शुक्रवार को नहीं आने वाले दिनों में भी यमुना में पानी का जलस्तर कम होने के कारण दिल्ली के कई इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित हो सकती है.

दिल्ली दल बोर्ड ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर

ऐसे में दिल्ली जल बोर्ड की ओर से लोगों से यह अपील की गई है कि लोग पानी का कम इस्तेमाल करें, पानी की वेस्टेज ना करें, इसके अलावा इमरजेंसी होने पर दिल्ली जल बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं, जिन इलाकों में पानी की ज्यादा समस्या होगी वहां पर टैंकर की सुविधा भी उपलब्ध कराई.दिल्ली जल बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार है-सेंट्रल कंट्रोल रूम -1916/23527679/23634469

ये भी पढ़ें

हाइलाइट्स

  • दिल्ली, नोएडा में रात भर से बारिश

  • 3 दिन तक दिल्ली में बारिश के अनुमान

दिल्ली एनसीआर के ज्यादातर हिस्सों में अगले दो घंटे के अंदर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने अपने ताजा अलर्ट में ये जानकारी दी है. IMD की मानें तो गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर और बल्लभगढ़ में बारिश होगी. मौसम विभाग के अगले 7 दिनों के अनुमान में 26 सितंबर तक बारिश का अनुमान लगाया है.

दिल्ली, नोएडा में रात भर से बारिश
दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर हिस्सों में गुरुवार-शुक्रवार की रात खूब बारिश हुई है. लगातार बारिश से तापमान में काफी गिरावट आई है. मौसम विभाग ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. अगले दो घंटे में दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश का अनुमान है.

3 दिन तक दिल्ली में बारिश के अनुमान
मौसम विभाग ने दावा किया है कि शुक्रवार को भी राजधानी में बादल छाए रहेंगे. साथ ही मध्यम बारिश के साथ अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले तीन से चार दिनों तक 50 एमएम के करीब बारिश हो सकती है. साथ ही 25 से 26 सितंबर तक बारिश होती रहेगी. 26 सितंबर के बाद बारिश बंद होने की संभावना जताई जा रही है. सितंबर के अंत में भी बारिश की हल्की बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं अक्टूबर के पहला हफ्ते में भी बारिश के अनुमान है.

नोएडा में आज बंद रहेंगे कक्षा 8 तक के स्कूल
दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव और जाम की स्थिति बन गई है. वहीं प्रशासन ने इसे देखते हुए अहम फैसला लिया है. खबरों की मानें तो 23 सितंबर यानी आज कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है.

फरीदाबाद में प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का नोटिफिकेशन जारी 
24 घंटे से हो रही बारिश के चलते फरीदाबाद में भी लोगों को परेशानी का सामान करना पड़ रहा है. इस बारिश के चलते कुछ प्राइवेट स्कूलों ने पेरेंट्स को स्कूल बंद होने का नोटिफिकेशन भेजा है. जिले में बारिश के बाद हालत काफी खराब है. कई जगह तो कई-कई फुट तक पानी भर गया है. 

ये भी पढ़ें:

  • किसानों के खाते में कब आएगी सम्मान निधि की किस्त, जानिए
  • पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की कैसे हुई शुरुआत, जानिए क्या है इसका इतिहास

दिल्ली में बारिश कब आएगी 2022?

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4-5 दिनों में दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा. 5 सितंबर और 8 एवं 9 सितंबर को गरज के साथ बारिश होने की सभावना है. अपने शहर के मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें..

दिल्ली में कब तक बारिश की संभावना है?

दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रह सकता है. उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में इन दिनों झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. यूपी की राजधानी लखनऊ में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो लखनऊ में आज (मंगलवार) भी गरज के साथ एक या दो बार बारिश देखने को मिल सकती है.

दिल्ली में कब तक होगी?

Rainfall Alert: दिल्ली-एनसीआर में लगातार 4 दिनों से जारी बारिश फिलहाल थमती नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार यानी 25 सितंबर को भी राष्ट्रीय राजधानी और इससे सटे शहरों में बारिश होती रहेगी. खासतौर पर दक्षिणी दिल्ली, फरीदाबाद और गुरुग्राम में तेज बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग बारिश कब होगी up 2022?

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 4 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश देखने को मिलेगी। वहीं मौसम विभाग ने आज यानी 4 अक्टूबर 2022 को पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा सहित 22 राज्यों में आज तेज हवा के साथ बारिश के आसार है।