दुनिया के सबसे बड़े बॉडी बिल्डर कौन है? - duniya ke sabase bade bodee bildar kaun hai?

28 January 2022

ये हैं दुनिया के सबसे लंबे कद के पुरुष बॉडी बिल्डर

Pic credit: thedutchgiant


नीदरलैंड के रहने वाले ओलिवियर रिक्टर्स  के नाम पर दुनिया का सबसे लंबा पुरुष प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर होने का खिताब दर्ज है.

Pic credit: thedutchgiant


रिक्टर्स को डच जायंट के नाम से जाना जाता है. वह  7-फीट-1.9 इंच लंबे हैं.

Pic credit: thedutchgiant


ओलिवियर रिक्टर्स ने 2017 में कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर सबका ध्यान आकर्षित किया था.

Pic credit: thedutchgiant


इस दौरान उन्हें किसी ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भाग लेने की सलाह दी थी.

Pic credit: thedutchgiant


फिर ओलिवियर रिक्टर्स ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों से संपर्क साधा और यह खिताब अपने नाम कर लिया.

Pic credit: thedutchgiant


बॉडी बिल्डिंग के अलावा रिक्टर्स सिनेमा में भी बेहद सक्रिय हैं.

Pic credit: thedutchgiant


उन्हें कई बार बड़े पर्दे पर भी देखा गया है.

Pic credit: thedutchgiant


ब्लैक विडो फिल्म में उर्सा की भूमिका में नजर आए थे.

Pic credit: thedutchgiant


इसके अलावा वह द किंग्स मैन में भी अभिनय करते हुए नजर आ चुके हैं.

Pic credit: thedutchgiant

ट्रेंडिंग की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

Read More

Thanks For Reading!

Next: बेटे ने मां को गोद में उठाया, भड़के लोग

दुनिया का नंबर वन बॉडीबिल्डर कौन है?

नीदरलैंड के रहने वाले ओलिवियर रिक्टर्स के नाम पर दुनिया का सबसे लंबा पुरुष प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर होने का खिताब दर्ज है. रिक्टर्स को डच जायंट के नाम से जाना जाता है. वह 7-फीट-1.9 इंच लंबे हैं.

दुनिया में सबसे बड़ा बिल्डर कौन है?

ओलिवियर रिक्टर्स दुनिया के सबसे लंबे बॉडीबिल्डर हैं और इसके लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है. दुनिया के सबसे लंबे बॉडी बिल्डर ओलिवियर रिक्टर्स की हाइट सात फीट दो इंच और वजन लगभग 150 किलो है.

भारत के सबसे बड़े बॉडी बिल्डर कौन है?

1भारत में शीर्ष 20 सर्वश्रेष्ठ बॉडीबिल्डर - 2022.
सुहास खामकर.
संग्राम चौगुले.
राजेंद्र मानिक.
अरामबम बोबी.
मुरली कुमार.
वसीम खान.
ठाकुर अनूप सिंह.
अमित छेत्री.

दुनिया का सबसे बड़ा बॉक्सर कौन है?

मुहम्मद अली (जन्म :कैसियस मर्सलास क्ले, जूनियर; 17 जनवरी, 1942 - 3 जून, 2016) पूर्व अमेरिकी पेशेवर मुक्केबाज थे, जिन्हें खेल इतिहास में दुनिया का सबसे बड़ा हेवीवेट मुक्केबाज कहा जाता है।