दूषित जल पीने से कौन सी बीमारी होती है - dooshit jal peene se kaun see beemaaree hotee hai

दूषित जल से होने वाले रोगों के बारे में किया जागरूक

Author: JagranPublish Date: Thu, 18 May 2017 04:40 PM (IST)Updated Date: Fri, 19 May 2017 07:05 PM (IST)

संवाद सहयोगी, सुजानपुर: स्वास्थ विभाग की टीम ने वीरवार को सरकारी हाई स्कूल अजीजपुर खदावर में बच्चों

संवाद सहयोगी, सुजानपुर: स्वास्थ विभाग की टीम ने वीरवार को सरकारी हाई स्कूल अजीजपुर खदावर में बच्चों को वाटर बोर्न डिजीज व डेंगू के बारे में जागरूक किया गया। हेल्थ इंस्पेक्टर अविनाश शर्मा ने बच्चों को दूषित पानी के सेवन से होने वाले रोगों के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होंने बताया कि दूषित पानी के सेवन से चर्म रोग, पेट रोग, पीलिया, हैजा, दस्त, उल्टीयां, टाइफाईड बुखार आदि रोग हो सकते हैं। गर्मी व बरसात के दिनों में इनके होने का खतरा ज्यादा होता है। उन्होने कहा कि पीने के लिए हमेशा स्वच्छ पानी का प्रयोग करें। तालाब के किनारे लगे हैंडपंपों से पानी न पिएं। पीने वाले पानी को हमेशा ढककर रखें। बरसात के दिनों में पानी को उबाल कर पिएं। समय-समय पर कुओं में दवाई डालते रहें। वहीं कुछ भी खाने से पहले अपने हाथ अच्छी तरह से धोएं। बाजार से खुले में बिकने वाले चीजों को सेवन न करें। उन्होने कहा कि पानी की टंकियों में ढक्कन को लगाकर रखें। वहीं घर में पड़े कूलरों का पानी सप्ताह में कम से कम एक बार चेंज करें। छत पर टायर या टूटे हुए गमले न रखें जिनमें बरसात का पानी इकट्ठा हो। उन्होने बताया कि मच्छर से बचने के लिए क्रीम यां रैपलेंट का प्रयोग करें। अपने शरीर को पूरी तरह से ढक कर रखें।

इस मौके पर मुख्याध्यापक रछपाल ¨सह, इंस्पेक्टर कुलविन्द्र ¨सह ढिल्लो, कुलवीर कटोच, भजन दास, अरूण कुमार, कमल कत्था, सुखवंत ¨सह, हेम राज, प्रवीण बाला, राकेश रानी, अनुराधा, देव राज, लखवीर कौर, मृद्वूभाषिणी राम कौर आदि उपस्थित थे।

Edited By: Jagran

ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!