द्वितीय विश्व युद्ध कब हुआ भारत में? - dviteey vishv yuddh kab hua bhaarat mein?

द्वितीय विश्व युद्ध में फ़्रांस जाने वाले भारतीय सैनिक जिन्हें भुला दिया गया

  • सुधा जी. तिलक
  • दिल्ली

15 सितंबर 2021

द्वितीय विश्व युद्ध कब हुआ भारत में? - dviteey vishv yuddh kab hua bhaarat mein?

इमेज स्रोत, Private collection

इमेज कैप्शन,

मेजर अक़बर ख़ान (नंगे सिर और बीच में वर्दी पहने और दूसरे भारतीय सैनिक)

फ़्रांस में डनकर्क के मित्र देशों की सेना का बचाव अभियान दूसरे विश्व युद्ध की एक महत्वपूर्ण घटना थी. इस अभियान की एक बात जो ज़्यादातर लोगों को नहीं मालूम कि इसमें भाग लेने वाले क़रीब 300 भारतीय सैनिक भी थे.

मई 1940 में फ़्रांस के बंदरगाह शहर डनकर्क में नौ दिनों तक चले इस बचाव अभियान में समुद्र के तटों और बंदरगाह से मित्र देशों के 3,38,000 से अधिक सैनिकों को जर्मन सेना के चंगुल से बचाकर निकाला गया था.

यूरोपीय सैनिकों के इस जत्थे में भारतीय सैनिक मेजर मोहम्मद अक़बर ख़ान भी थे.

उन्होंने 28 मई को सेना के जत्थे में शामिल भारत के 300 और ब्रिटेन के 23 सैनिकों की टुकड़ी का नेतृत्व किया था. यह टुकड़ी ईस्ट मोल के बंदरगाह पर बमबारी से तबाह क़रीब एक मील लंबी लकड़ी की जेट्टी के पास तैनात थी. इसे क्रिस्टोफ़र नोलन की 2017 की ऐतिहासिक फिल्म 'डनकर्क' में भी दिखाया गया.

छह फ़ुट लंबे मेजर ख़ान युद्ध के बाद भारत लौट आए. उसके बाद जब अगस्त 1947 में भारत दो देशों में बंटा तो वे नए बने पाकिस्तान की सेना में आला अधिकारी बने. उन्हें पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना का सैन्य सहायक बनाया गया. उन्होंने 40 से ज़्यादा किताबें लिखीं और चीन के दौरे पर उसके चेयरमैन माओत्से तुंग से भी मुलाक़ात की.

इमेज स्रोत, Private collection

इमेज कैप्शन,

सन 1941 में बर्मिंघम में मार्च करते भारतीय सैनिक

ब्रिटिश इतिहासकार बाउमैन का अथक प्रयास

ब्रिटिश इतिहासकार घी बाउमैन का कहना है कि डनकर्क से लौटने वाले मेजर ख़ान जैसे तमाम भारतीय सैनिकों को पूरी तरह भुला दिया गया. बाउमैन ने सैनिकों के वंशजों का पता लगाने के लिए पांच देशों में पांच साल बिताए. उन्होंने उन सैनिकों के परिवारों से मिली तस्वीरों और दस्तावेज़ों को ढूंढा और उनके परिजनों से बात भी की.

भारत के सैनिक 25वीं एनिमल ट्रांसपोर्ट कंपनी का हिस्सा थे. उन्होंने ब्रिटिश सेना की मदद के लिए अपने खच्चरों के साथ 7,000 मील (11,265 किमी) का सफर तय किया था. उन सैनिकों में से चार को छोड़कर सभी मुसलमान थे.

वे सब खाकी वर्दी, टिन का हेलमेट, टोपी और पगड़ी पहनते थे. उनके पास कोई हथियार नहीं था क्योंकि फ़्रांस पहुंचने के छह महीने पहले जब उन्होंने पंजाब छोड़ा था, तब उन्हें कोई हथियार नहीं दिया गया था.

इमेज स्रोत, Hulton Deutsch/Getty Images

इमेज कैप्शन,

फ़्रांस के शहर डनकर्क से 300 भारतीय सैनिकों को बचाया गया था

खच्चरों से काम कराने के लिए गए थे फ़्रांस

फ़्रांस में कड़ाके की सर्दी में ब्रिटिश सेना का सामान ढोने के लिए मोटर गाड़ियों की बजाय खच्चरों की ज़रूरत थी. चूंकि उनके पास "जानवरों से काम कराने का कौशल" नहीं था, इसलिए उनकी मदद के लिए भारतीय सैनिकों को वहां भेजा गया था.

युद्ध के दौरान कॉमनवेल्थ देशों के क़रीब 50 लाख सैनिक ब्रिटिश साम्राज्य की सेना में शामिल किए गए थे. इनमें से लगभग आधे दक्षिण एशिया के थे. डनकर्क में भारतीय सैनिकों के साथ जो हुआ था, उसके बारे में ज़्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है.

इतिहासकार घी बाउमैन कहते हैं, "उन सैनिकों और उनके साथियों की कहानियां, इस युद्ध की शानदार अनकही कहानियों में से एक हैं". उनकी हाल में एक किताब 'द इंडियन कंटिनजेंट: द फ़ॉरगॉटन मुस्लिम सोल्जर्स ऑफ़ द बैटल ऑफ़ डनकर्क' आई है.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन,

डनकर्क में बचाव अभियान में शामिल विमानों पर हमला करने वाले जर्मनी के विमानों से जूझते ब्रिटिश सैनिक

उदाहरण के लिए चौधरी वली मोहम्मद को लें, जिन्होंने बाद में बताया था, "डरावने परिंदों की तरह उड़ान भरते जर्मन विमान हम पर गोलीबारी कर रहे थे... मैं 15 दिनों तक सो नहीं सका." वली मोहम्मद और उनका दल 23 मई को डनकर्क पहुंचा था.

वे कहते हैं, "हमने सोचा भी नहीं था कि हम डनकर्क से ज़िंदा वापस आएंगे... हर तरफ़ आग लगी थी. पूरा डनकर्क जल रहा था. आग इतनी तेज़ थी जैसे दिन की रोशनी हो.''

वली मोहम्मद ने बाद में उस घटना को याद करते हुए बताया, "हमें जिन जहाज़ों पर सवार होना था, वो डूब चुके थे. हम समुद्र किनारे पहुंचे तो पाया कि जहाज़ डूब गया था. हमें फ़ौरन जंगल में वापस भागना पड़ा". वली मोहम्मद और उनकी टुकड़ी को दो दिन बाद वहां से बचाकर निकाला गया.

इसी तरह जमादार मौलादाद ख़ान थे. उन्हें दुश्मन की ज़मीन और हवा से गोले बरसाने के दौरान अपने लोगों और जानवरों की हिफ़ाज़त के लिए, "बेजोड़ साहस, धैर्य और निर्णय क्षमता" का परिचय देने के लिए सम्मानित किया गया था.

इमेज स्रोत, Private collection

इमेज कैप्शन,

इंग्लैंड के शर्ली में एक ब्रिटिश के घर पर भारतीय सैनिक

'इनका मूल्यांकन इनकी संख्या से करना ग़लत'

बाउमैन कहते हैं, "मुझे नहीं लगता कि भारतीय सैनिकों का महत्व उनकी संख्या से आंकना चाहिए. तथ्य ये है कि वे वहां एक मौलवी और पगड़ी के साथ, भारत और ब्रिटिश साम्राज्य के नागरिक के रूप में मौजूद थे. दुनिया देखने का उनका नज़रिया भी पूरी तरह अलग था."

इन जवानों ने 1940 का ज़्यादातर समय उत्तरी फ़्रांस के एक गांव में बिताया, जो लिली नामक शहर के ठीक उत्तर में था. कठिन सर्दी का सामना करते हुए, वे वहां कसरत करते और अपने खच्चरों की देखभाल करते. वहां वे "साप्ताहिक ज़िमखाना" में स्थानीय ग्रामीणों, अचंभित दर्शकों से मिले. वहां उन्होंने खच्चरों की पीठ पर करतब दिखाए और भांगड़ा डांस भी किया.

इमेज स्रोत, Macmillan

इमेज कैप्शन,

वेल्स में चार्ली एडवर्ड्स के साथ भारतीय सैनिक सदा ख़ान (बाएं)

जर्मनी ने इन निहत्थे सैनिकों को बंदी बना लिया

बाउमैन बताते हैं कि मई में जब जर्मन फ़ौज ने फ़्रांस पर हमला कर दिया तो हालात तेज़ी से बदले और "दो सप्ताह के भीतर ये सैनिक, एक सुव्यवस्थित, अनुशासित, बहु-राष्ट्रीय सेना का हिस्सा बनने से लेकर तट पर अफ़रातफ़री भरी वापसी का हिस्सा बने."

वे बताते हैं कि डोवर पहुंचने पर भारतीय सैनिकों ने पंजाबी लोक संगीत बजाया जिसकी धुन पर "कई ब्रिटिश दर्शक भी डांस में शामिल हो गए."

भारतीय सैनिकों का ब्रिटिश घरों में स्वागत किया गया और उन्होंने उनके दिलों में जगह बनाई. बाद में उनसे प्रभावित खिलौना सैनिक भी बनाए गए.

ये सैनिक भारत से निकलने और युद्ध का ख़ात्मा होने पर स्वदेश लौटने तक ब्रिटेन और फ़्रांस के गांवों और कस्बों में घूमे. ऐसा करने से उनकी ज़िंदगी बदल गई. कुछ को तो जर्मनों ने पकड़ लिया और उन्हें फ़्रांस, जर्मनी, इटली और पोलैंड के युद्धबंदी शिविरों में क़ैद रखा गया.

डनकर्क से तक़रीबन 300 भारतीय सैनिकों को बचाया गया.

तो फिर क्यों द्वितीय विश्व युद्ध की किताबों और फिल्मों में इन सैनिकों के योगदान को भुला दिया गया, जबकि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल ने 1940 के अपने एक मशहूर भाषण में "चमत्कारी रिहाई" बताया था?

इमेज कैप्शन,

युद्धबंदी शिविर में अनीस अहमद ख़ान

इतिहास ने इन्हें भुला क्यों दिया?

बाउमैन की नज़र में इसकी एक वजह ये हो सकती है कि वे "सप्लाई के काम में लगे थे, न कि अग्रिम मोर्चे की लड़ाई में और इस तरह के सहयोगी सिपाहियों को शायद ही कभी याद किया जाता है."

बाउमैन कहते हैं,''लोगों की याददाश्त छोटी होती है और लोग बहुत जल्द भूल जाते हैं. हर वज़ह को जान पाना मुश्किल है."

"विश्व युद्ध के बाद का माहौल यूरोप और भारत में बहुत अलग था. यूरोप में पुनर्निर्माण और नए समाजों को बनाने की ज़रूरत थी. ध्यान भविष्य पर था. आम लोगों की सोच में युद्ध की सीमित निशानियों को सहेजा गया, ख़ासतौर से ऐसी यादें जिनमें गोरे चेहरे और अमीर पृष्ठभूमि के लोग शामिल होते थे.''

"भारत में आज़ादी और उसके साथ हुए बंटवारे की प्रक्रिया को प्राथमिकता मिली. इतिहास हमेशा जारी रहने वाली और कुछ उजागर करने की एक प्रक्रिया है."

(सुधा जी. तिलक पत्रकार और 'टेंपल टेल्स: सीक्रेट्स एंड स्टोरीज़ फ़्रॉम इंडियाज़ सेक्रेड प्लेसेज़' की लेखक हैं.)

भारत में विश्व युद्ध कब हुआ था?

प्रथम विश्वयुद्ध 28 जुलाई, 1914 से लेकर 11 नवंबर, 1918 के बीच लड़ा गया था.

भारत के द्वितीय विश्व युद्ध कब हुआ?

द्वितीय विश्वयुद्ध के समय भारत पर ब्रिटिश उपनिवेश था। इसलिए आधिकारिक रूप से भारत ने भी नाज़ी जर्मनी के विरुद्ध १९३९ में युद्ध की घोषणा कर दी। ब्रिटिश राज ने २० लाख से अधिक सैनिक युद्ध के लिए भेजा जिन्होने ब्रिटिश कमाण्ड के अधीन धुरी शक्तियों के विरुद्ध लड़ा।

द्वितीय विश्व युद्ध कब और किसके साथ हुआ था?

हालांकि जापान चीन से सन् १९३७ ई. से युद्ध की अवस्था में था किन्तु अमूमन दूसरे विश्व युद्ध की शुरुआत ०१ सितम्बर १९३९ में जानी जाती है जब जर्मनी ने पोलैंड पर हमला बोला और उसके बाद जब फ्रांस ने जर्मनी पर युद्ध की घोषणा कर दी तथा इंग्लैंड और अन्य राष्ट्रमंडल देशों ने भी इसका अनुमोदन किया।

तीसरा विश्व युद्ध कब हुआ था?

यह विश्व युद्ध 28 जुलाई 1914 से 11 नवंबर 1918 तक चला था. कितने लोग मारे गए? चार साल, तीन महीने और दो हफ्ते तक चले इस युद्ध में करीब 30 देश शामिल थे.