उत्साह कविता के लेखक कौन हैं? - utsaah kavita ke lekhak kaun hain?

CBSE उत्साह-सूर्यकांत निराला ? इस कविता को MCQ के माध्यम से प्रस्तुत किया जा रहा है । जिससे पाठ को समझना आसान है ।

पाठ-उत्साह- सूर्यकांत निराला ‘त्रिपाठी’


पार्ट-1


प्रश्न-1.उत्साह कविता में ‘धाराधर’ किसको कहा गया है?

(i) नदी को

(ii) जलधारा को

(iii) बादल को

(iv) मौसम को

उत्तर- (iii) बादल को

प्रश्न-2. ‘उत्साह’ कविता में ‘निदाघ’ किसका प्रतीक नहीं है? 

(i) भीषण गर्मी का

(ii) जंगल की आग का

(iii) सांसारिक कष्टों का

(iv) तपती गर्मी का

उत्तर-(ii) जंगल की आग का

प्रश्न-3.कवि बादल को गरजने के लिए क्यों कह रहा है?

(i) वातावरण में शांति के लिए

(ii) बिजली से सावधान रहने के लिए

(iii) वातावरण में जोश और क्रांति के लिए 

(iv) वातावरण को दूषित करने के लिए

उत्तर- (iii) वातावरण में जोश और क्रांति के लिए

प्रश्न-4. ‘उत्साह’ कविता का गीत किस प्रकार का है?

(i) शृंगार गीत 

(ii) आव्हान – गीत

(iii) वियोग गीत

(iv) भजन गीत

उत्तर- (ii) आव्हान – गीत

प्रश्न-5. ‘उत्साह’ कविता के कवि कौन हैं-

(i) नागार्जुन

(ii) गिरिजा कुमार ‘माथुर’

(iii) ऋतुराज

(iv) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’

उत्तर- (iv) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’


पार्ट-2 CBSE उत्साह-सूर्यकांत निराला MCQ


प्रश्न-6. ‘बादल’ का पर्यावाची क्या होगा? 

(i) घन

(ii) आकाश

(iii) जल

(iv) आग

उत्तर-(i) घन

प्रश्न-7. ‘उत्साह’ कविता किस युग की है?  

(i) भारतेंदु युग की

(ii) द्विवेदी युग की

(iii) छायावाद युग की

(iv) छायावादोत्तर युग की

उत्तर-(iii) छायावाद युग की

प्रश्न-8. आपकी दृष्टि में ‘बादल’ किसका प्रतीक हो सकता है?

(i) पौरुष और क्रांति का

(ii) उत्साह और क्रोध का

(iii) शांत और भावना का

(iv) विचार और धैर्य का

उत्तर-(i) पौरुष और क्रांति का 

प्रश्न-9. इनमें से कौन सी रचना निराला जी की नहीं है? 

(i) तुलसीदास

(ii) कामायनी

(iii) परिमल

(iv) कुकुरमुत्ता

उत्तर-(ii) कामायनी

प्रश्न-10. कवि को आकाश में कैसे बादल नहीं दिखाई देते हैं ? 

(i) उत्साह वाले कवि जैसे

(ii) गरजने वाले

(iii) काले – घुँघराले

(iv) नीले और रेशमी

उत्तर-(iv) नीले और रेशमी


पार्ट-3 CBSE उत्साह-सूर्यकांत निराला MCQs


प्रश्न-11. ‘वज्र छिपा’ का तात्पर्य नहीं है-

(i) बादलों में छिपी बिजली की कड़क

(ii) कवि के हृदय में उथल-पुथल की क्रांति

(iii) विकल्प (i) और (ii) सही है

(iv) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(iv) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न-12. ‘घेर घेर घेर गगन, धाराधर ओ’ में कौन – सा अलंकार है?

(i) यमक

(ii) अनुप्रास

(iii) उपमा

(iv) रूपक

उत्तर-(ii) अनुप्रास

प्रश्न-13. निराला जी ने ‘नवजीवन वाले’ किसे कहा है ?

(i) वृक्ष को

(ii) नदी को

(iii) बारिस को

(iv) बादल को

उत्तर-(iv) बादल को

प्रश्न-14. कवि बादल को क्या घेरने के लिए कहा रहा है ?  

(i) धरती

(ii) समुद्र

(iii) आकाश

(iv) नदी 

उत्तर-(iii) आकाश 

प्रश्न-15.‘तप्त धरा’ का शाब्दिक अर्थ है- 

(i) शीतल करने वाली धरती

(ii) ज्वालामुखी वाली धरती

(iii) गर्मी से तपती हुई धरती 

(iv) तृप्त करने वाले बादल

उत्तर-(iii) गर्मी से तपती हुई धरती


पार्ट-4 CBSE उत्साह-सूर्यकांत निराला MCQs


प्रश्न-16. ‘घेर घेर घोर, धाराधर ओ!’ इसमें उत्पन्न ध्वन्यात्मक प्रभाव को क्या कहते हैं?

(i) नृत्य – सौंदर्य

(ii) गीत – सौंदर्य

(iii) ताल – सौंदर्य

(iv) नाद – सौंदर्य

उत्तर-(iv) नाद – सौंदर्य

प्रश्न-17. ‘काले और घने’ बादलों की      तुलना किससे की गई है?

(i) बच्चे के काले और घुँघराले बालों से

(ii) वृद्ध लोगो के घुँघराले बालों से

(iii) स्त्रियों के काले और घुँघराले बालों से

(iv) युवाओं के काले और घुँघराले बालों से

उत्तर-(i) बच्चे के काले और घुँघराले बालों से 

प्रश्न-18. कौन अपने अंदर वज्र छुपाए हुए है?

(i) आकाश

(ii) धरती

(iii) सागर

(iv) बादल

उत्तर-(iv) बादल 

प्रश्न-19. संसार को नया जीवन देने वाला कवि किसे कहा गया है ?

(i) बिजली को

(ii) वर्षा को

(iii) बादल को

(iv) गर्जना को

उत्तर-(iii) बादल को

प्रश्न-20.कवि बादल से क्या प्रार्थना नहीं करता है ? 

(i) खूब बरसने की

(ii) गर्मी से मुक्ति की 

(iii) न गरजने की न बरसने

(iv) धरती को शीतल करने की

उत्तर-(iii) न गरजने की न बरसने


पार्ट-5 CBSE उत्साह-सूर्यकांत निराला MCQ


प्रश्न-21. कवि बादल में क्या सुनता है?

(i) युद्ध का स्वर

(ii) क्रांति का स्वर

(iii) गीत स्वर

(iv) क्रोध का स्वर

उत्तर-(ii) क्रांति का स्वर

प्रश्न-22. बादल किसके समान घने हैं?

(i) कवि के बालों के समान

(ii) लेखक के बालों के समान

(iii) तारों के समान घने हैं

(iv) कल्पना के विस्तार के समान

उत्तर-(iv) कल्पना के विस्तार के समान

प्रश्न-23. किसे अनंत का घन कहा गया है ?

(i) बादल को

(ii) गर्जना को

(iii) जल को

(iv) नदी को

उत्तर-(i) बादल को

प्रश्न-24. ‘उत्साह’ कविता में कवि बादलों से क्या करने को कह रहा है?

(i) शांत रहने को

(ii) क्रोध करने को

(iii) गरजने को

(iv) गाने को

उत्तर-(iii) गरजने को 

प्रश्न-25. बादलों के माध्यम से मानव के उत्साह का वर्णन किस कविता में किया गया है?

(i) ‘संगतकार’ कविता में

(ii) ‘अट नहीं रही है’ कविता में

(iii) ‘उत्साह’ कविता में

(iv) ‘छाया मत छूना’ कविता में

उत्तर-(iii) ‘उत्साह’ कविता में


पार्ट-6 CBSE उत्साह-सूर्यकांत निराला


प्रश्न-26.  बादल अपने हृदय में किसकी चमक छिपाए हुए हैं ?  

(i) सूरज की

(ii) चंद्रमा की

(iii) अग्नि की

(iv) बिजली की

उत्तर-(iv) बिजली की

प्रश्न-27. विश्व क्यों और कैसा था ?   

(i) भीषण कष्टों से विकल और अनमना

(ii)गर्मी और कष्टों के कारण जीवन कठिन 

(iii) विकल्प (i) और (ii) सही है

(iv) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(iii) विकल्प (i) और (ii) सही है

प्रश्न-28. कौन ‘विकल और उन्मन’ थे ?

(i) विश्व के सिर्फ बच्चे

(ii) विश्व के सभी लोग

(iii) विश्व केवल वृद्ध लोग  

(iv) विश्व के केवल पक्षी 

उत्तर-(ii) विश्व के सभी लोग

प्रश्न-29. ‘उत्साह’ कविता में ‘जल’ का संकेतार्थ क्या हो सकता है? 

(i) दुःख और कष्ट

(ii) शांति और सुख

(iii) क्रोध और विद्रोह

(iv) लाभ और हानि

उत्तर-(ii) शांति और सुख

प्रश्न-30. निराला जी का जन्म कब और कहाँ हुआ था ? 

(i) सन् 1899 (पश्चिमी बंगाल में)

(ii) सन् 1989 (गुजरात में)

(iii) सन् 1759 (बिहार में)

(iv) सन् 1638 ( उत्तर-प्रदेश में)

उत्तर-(i) सन् 1899 (पश्चिमी बंगाल में)


पार्ट-7 CBSE उत्साह-सूर्यकांत निराला


प्रश्न-31. निराला जी का प्रिय विषय क्या है ? 

(i) चाँदनी

(ii) सूरज

(iii) आकाश

(iv) बादल

उत्तर-(iv) बादल

प्रश्न-32. निराला जी जीवन को किस रूप में देखते हैं ?  

(i) संकुचित और नीरस

(ii) व्यापक और समग्र 

(iii) कठोर और व्यापक

(iv) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(ii) व्यापक और समग्र   


आप हमेशा खुश रहें 

फिर मिलेंगे किसी नए विषय  के साथ

तबतक के लिए धन्यवाद!

CBSE उत्साह-सूर्यकांत निराला


डॉ. अजीत भारती 

Post navigation

उत्साह कविता के रचयिता कौन है?

उत्साह कविता की व्याख्या इसके रचयिता महाकवि 'सूर्यकांत त्रिपाठी निराला' जी हैं। इस कविता में कवि ने बादल के माध्यम से पीड़ित मानव में उत्साह भरने का कार्य किया है। भावार्थ: इस कविता में कवि ने बादल के बारे में लिखा है। कवि बादलों से गरजने का आह्वान करता है।

सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की प्रसिद्ध कविता कौन सी है?

सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की 10 प्रसिद्ध कविताएँ.
सरोज-स्मृति सूर्यकांत त्रिपाठी निराला.
राम की शक्ति-पूजा सूर्यकांत त्रिपाठी निराला.
कुकुरमुत्ता सूर्यकांत त्रिपाठी निराला.
तोड़ती पत्थर सूर्यकांत त्रिपाठी निराला.
सच है सूर्यकांत त्रिपाठी निराला.
जल्द-जल्द पैर बढ़ाओ सूर्यकांत त्रिपाठी निराला.
राजे ने अपनी रखवाली की ... .

उत्साह कविता क्या है?

उत्साह' कविता में कवि बादल से क्या अनुरोध करता है? Solution : उत्साह कविता में कवि बादल से अनुरोध करता है कि हे बादलो तुम गगन को चारों ओर से घेर लो, घोर अंधकार कर लो और क्रांति करो। अनंत दिशा से आकर घनघोर गर्जना करके बरसों और तपती हुई धरा को शीतल कर दो। क्रांति के द्वारा परिवर्तन ले आओ।

उत्साह कविता में कौन सा गुण है?

'उत्साह' कविता में कौन-सा गुण है ? उत्साह कविता में ओज गुण है।