वर्ष 2011 के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या कितनी थी? - varsh 2011 ke anusaar raajasthaan kee janasankhya kitanee thee?

किसी निशिचत समय में किसी क्षेत्र में निवास करने वाले लोगो की संख्या, जनसंख्या कहलाती है "जनसंख्या का निर्धारण जनगणना के आधार पर किया जाता है"

Table of Content (toc)

जनगणना का इतिहास (Census History)

  • विश्व में आधुनिक जनगणना का प्रारम्भ 1749 में स्वीडन से हुआ
  • विश्व में दशकीय जनगणना का प्रारम्भ 1790 में सयुक्त राज्य अमेरिका (USA) से हुआ
  • भारतीय इतिहास में जनगणना का प्रथम लिखित साक्ष्य - अर्थशास्त्र है
  • मध्यकाल में अबुल फजल की रचना "आईने-अकबरी" में जनगणना का उल्लेख मिलता है
  • भारत में आधुनिक जनगणना का प्रारम्भ 1872 में लार्ड मेयो के शासनकाल में हुआ
  • भारत में दशकीय जनगणना का प्रारम्भ(व्यवस्थित जनगणना) 1881 "लार्ड रिपन" के शासनकाल में हुआ
  • राजस्थान में प्रथम जनगणना 1901 में हुई
  • सन 1911 की जनगणना "सांगोपांग पद्धति(ब्रिटिश अर्थशास्त्री)" पर आधारित थी
  • सन 1921 की जनगणना को जनसंख्या विभाजन का काल कहा जाता है क्योकि इस दौरान प्रथम विश्व युद्ध, महामारी, सुखा-अकाल जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा इस दौरान भारत में जनसंख्या वृद्धि (-0.31%), तथा राजस्थान में जनसंख्या वृद्धि (-6.29%) रही
  • सन 1931 की जनगणना "डिफेक्टो पद्धति" पर आधारित थी, भारत की पहली आर्थिक - सामाजिक जनगणना थी
  • सन 1941 की जनगणना "डिफेक्टो कम डिजुरे पद्धति" पर आधारित थी
  • स्वतंत्रता के पश्चात भारतीय जनगणना अधिनियम 1948 के तहत भारत में जनगणना करवाने का उतरदायीत्व महापंजियन कार्यालय एवं जनगणना आयुक्त को सोंपा, महापंजीयन कार्यालय एवं जन गणना आतुक्त गृह मंत्रालय के अधिन जनगणना का कार्य करते है
  • जनगणना भारतीय संविधान की संघ सूची का विषय है
  • भारतीय संविधान में जनगणना कराने का उल्लेख 246 अनुच्छेद में है
  • भारत के प्रथम जनगणना आयुक्त - W.C पलाऊडेन
  • स्वतंत्र भारत की प्रथम जनगणना 1951 में करवाईं गई
  • वर्तमान राजस्थान की प्रथम जनगणना 1961 में करवाई गयी, क्योकि राजस्थान को राज्य के रूप में मान्यता 1 Nov 1956 को मिली
  • जनगणना 2011 भारत के जनगणना इतिहास की 15वी जनगणना थी
  • 15वी जनगणना 2011 के जनगणना आयुक्त - सी. चन्द्रमौली
  • 15वी जनगणना 2011 के जनगणना निदेशक - डॉ. शुभ्रा सिंह
  • राष्ट्रीय स्तर पर जनगणना कराने का उतरदायित्व - जनगणना आयुक्त (महापंजीयन अधिकारी)
  • राज्य में जनगणना कराने का उतरदायित्व - जनगणना निदेशक
  • जिलो में जनगणना कराने का उतरदायित्व - जिला जनगणना अधिकारी (जिला कलेक्टर)

जनसंख्या वितरण (Population Distribution)

पृथ्वी पर मानव का स्थानिक फैलाव (पृथ्वी पर मनुष्य कहाँ - कहाँ और किस प्रकार निवास करता है)


जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाले कारक (Factors Affecting Population Distribution)

  • भौगोलिक कारक
  • आर्थिक कारक
  • सामाजिक - संस्कृतिक - राजनैतिक कारक

  • भौगोलिक कारक : भौगोलिक कारक में शामिल - भू आकृति , जलवायु, मृदा, जल की उपलब्धता
  • आर्थिक कारक : आर्थिक कारक में शामिल - खनिज संसाधन, नगरीकरण, औधोगिकीकरण
  • सामाजिक-संस्कृतिक-राजनैतिक कारक : सामाजिक-संस्कृतिक-राजनैतिक कारक में शामिल - सामाजिक मूल्य, सामाजिक परम्परा

राजस्थान का जनसंख्या वितरण (Population Distribution of Rajasthan)

15वी जनगणना 2011 के अनुसार -

(A) राजस्थान की जनसंख्या - 6.86 करोड़

(B) राजस्थान की जनसंख्या भारत की जनसंख्या का कितना भाग है - 5.67%

(C) जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का भारत में स्थान - 7 वा (2011 में राजस्थान का 8वा स्थान था लेकिन आंध्रप्रदेश से तेलंगाना के अलग होने के बाद वर्तमान में राजस्थान का स्थान 7 वा है )


(A) राजस्थान में जनगणना 2011 के अनुसार सर्वाधिक जनसंख्या वाले जिले :

क्र. सं.जिलेजनसंख्या1जयपुर66,26,1782जोधपुर36,87,1653अलवर36,74,1794नागौर33,07,7435उदयपुर30,68,420


(B) राजस्थान में जनगणना 2011 के अनुसार न्यूनतम जनसंख्या वाले जिले :

क्र. सं.जिलेजनसंख्या1जैसलमेर6,69,9192प्रतापगढ़8,67,8483सिरोही10,36,3464बूंदी11,10,9065राजसमंद11,56,597


(C) राजस्थान में जनगणना 2011 के अनुसार कुल महिला / पुरूष जनसंख्या :

राजस्थान की जनसंख्या
(6.86 करोड़)
पुरुष जनसंख्या प्रतिशतमहिला जनसंख्या प्रतिशत51.86 %48.14%
(D) राजस्थान में जनगणना 2011 के अनुसार सर्वाधिक पुरूष जनसंख्या वाले जिले :
क्र. सं.जिलेजनसंख्या (लाख में )1जयपुर34,68,5072जोधपुर19,39,0263अलवर19,23,9284नागौर16,96,3255उदयपुर15,66,801


(E) राजस्थान में जनगणना 2011 के अनुसार न्यूनतम पुरूष जनसंख्या वाले जिले :

क्र. सं.जिलेजनसंख्या(लाख में)1जैसलमेर3,61,7082प्रतापगढ़4,37,7443सिरोही5,34,2314बूंदी5.77.1605राजसमंद5,81,339

(F) राजस्थान में जनगणना 2011 के अनुसार सर्वाधिक महिला जनसंख्या वाले जिले :
क्र. सं.जिलेजनसंख्या (लाख में)1जयपुर31,57,6712जोधपुर17,63,2373अलवर17,35,1534नागौर16,11,418

(G) राजस्थान में जनगणना 2011 के अनुसार न्यूनतम महिला जनसंख्या वाले जिले :

क्र. सं.जिलेजनसंख्या(लाख में)1जैसलमेर3,08,2112प्रतापगढ़4,30,1043सिरोही5,02,1154बूंदी5.33.746

(H) राजस्थान में जनगणना 2011 के अनुसार कुल महिला / पुरूष जनसंख्या :

राजस्थान की जनसंख्या
(6.86 करोड़)
राजस्थान में ग्रामीण जनसंख्या प्रतिशतराजस्थान में शहरी जनसंख्या प्रतिशत75.10 %24.90%



जनघनत्व (Population Density)

किसी क्षेत्र/राज्य/देश के प्रति वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में निवास करने वाली जनसंख्या

जनसंख्या घनत्व = जनसंख्या / क्षेत्रफल

  1. जनघनत्व की दृष्टि से राजस्थान - न्यून जनघनत्व वाले राज्य क्षेत्र में शामिल (101 - 250) है
  2. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान का जनघनत्व 200 व्यक्ति/वर्ग km है
  3. जनघनत्व की दृष्टि से राजस्थान का भारत में स्थान - 18 वा स्थान है (प्रथम - बिहार)
  4. राजस्थान के जैसलमेर जिले का जनघनत्व भारत के न्यूनतम (अरुणाचल प्रदेश) जनघनत्व वाले राज्य के समान है
(A) राजस्थान में जनगणना 2011 के अनुसार सर्वाधिक जनघनत्व वाले जिले : (पूर्वी राजस्थान)

क्र. सं.जिलेजनसंख्या घनत्व1जयपुर5952भरतपुर5033दौसा4764अलवर4385धोलपुर398

(B) राजस्थान में जनगणना 2011 के अनुसार न्यूनतम जनघनत्व वाले जिले : (प. मरुस्थलीय प्रदेश)

क्र. सं.जिलेजनसंख्या घनत्व1जैसलमेर172बीकानेर783बाड़मेर924चुरू1475जोधपुर161


जनसंख्या वृद्धि-दर (Population Growth Rate)

किसी निशिचत समय अन्तराल में किसी क्षेत्र की जनसंख्या में परिवर्तन की दर जनसंख्या वृद्धि दर कहलाती है (2011 के अनुसार)

जनसंख्या वृद्धि दर दो प्रकार की होती है - (धनात्मक और ऋणात्मक)

  1. राजस्थान में न्यूनतम/ऋणात्मक जनसंख्या वृद्धि दर दर्ज की गई - 1921 की जनगणना (1911-1921 के मध्य) - (-6.29%)
  2. राजस्थान में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर दर्ज की गई - 1981 की जनगणना (1971-1981 के मध्य) - (32.97%)
  3. स्वतंत्रता के पश्चात वर्ष 1961 से या वर्तमान राजस्थान में न्यूनतम जनसंख्या वृद्धि दर 2011 (21.3%) में दर्ज की गई
  4. जनसंख्या वृद्धि दर की दृष्टि से राजस्थान का भारत में 8 वा स्थान है
  5. राजस्थान के किस जिले की जनसंख्या वृद्धि दर राष्ट्रिय वृद्धि दर के बराबर है - राजसमंद (17.7%)
(A) राजस्थान में जनगणना 2011 के अनुसार सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर वाले जिले :

क्र. सं.जिलेवृद्धि दर (%)1बाड़मेर32.5%2जैसलमेर31.8%3जोधपुर27.7%4बांसवाडा26.5%5जयपुर26.2%

(B) राजस्थान में जनगणना 2011 के अनुसार न्यूनतम जनसंख्या वृद्धि दर वाले जिले :

क्र. सं.जिलेवृद्धि दर (%)1श्रीगंगानगर10.0%2झुझुनू11.7%3पाली11.9%4बूंदी15.4%5चितोड़गढ़16.9%


साक्षरता (Literacy)

7 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति जो किसी भाषा को लिखने तथा पढने में सक्षम है साक्षर कहलाता है

जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर - 66.1%

साक्षरता की दृष्टि से राजस्थान का भारत में स्थान - 26 वा (प्रथम - केरल)


(A) राजस्थान में जनगणना 2011 के अनुसार सर्वाधिक साक्षरता दर वाले जिले :

क्र. सं.जिलेसाक्षरता दर (%)1कोटा76.6%2जयपुर75.5%3झुझुनू74.1%4सीकर71.9%5अलवर71.7%

(B) राजस्थान में जनगणना 2011 के अनुसार सर्वाधिक पुरुष साक्षरता दर वाले जिले :

क्र. सं.जिलेसाक्षरता दर (%)1झुझुनू86.9%2कोटा86.3%3जयपुर86.1%4सीकर85.1%

(C) राजस्थान में जनगणना 2011 के अनुसार सर्वाधिक महिला साक्षरता दर वाले जिले :

क्र. सं.जिलेसाक्षरता दर (%)1कोटा65.9%2जयपुर64.0%3झुझुनू61.0%4गंगानगर59.7%



(D) राजस्थान में जनगणना 2011 के अनुसार न्यूनतम साक्षरता दर वाले जिले :

क्र. सं.जिलेसाक्षरता दर (%)1जालोर 54.9%2सिरोही53.3%3प्रतापगढ़56.0%4बांसवाडा56.3%5बाड़मेर56.5%

(E) राजस्थान में जनगणना 2011 के अनुसार न्यूनतम पुरुष साक्षरता दर वाले जिले :

क्र. सं.जिलेसाक्षरता दर (%)1प्रतापगढ़ 69.5%2बांसवाडा69.5%3सिरोही70.0%4जालोर70.7%5बाड़मेर70.9%

(F) राजस्थान में जनगणना 2011 के अनुसार न्यूनतम महिला साक्षरता दर वाले जिले :

क्र. सं.जिलेसाक्षरता दर (%)1जालोर 38.5%2जैसलमेर39.7%3सिरोही39.7%4बाड़मेर40.6%5प्रतापगढ़42.4%
(G) राजस्थान में जनगणना 2011 के अनुसार साक्षरता दर वाले जिले (Summary) :


क्र. सं.साक्षरताजिले क्रमवार1सर्वाधिक साक्षरताकोटा - जयपुर - झुझुनू - सीकर2सर्वाधिक पुरुष साक्षरताझुझुनू - कोटा - जयपुर - सीकर3सर्वाधिक महिला साक्षरताकोटा - जयपुर - झुझुनू - गंगानगर4न्यूनतम साक्षरताजालोर - सिरोही - प्रतापगढ़ - बांसवाडा5न्यूनतम पुरुष साक्षरताप्रतापगढ़ - बांसवाडा - सिरोही - जालोर6न्यूनतम महिला साक्षरताजालोर - जैसलमेर - सिरोही - बाड़मेर

लिंगानुपात (Sex Ratio)

प्रति ह्जार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या को लिंगानुपात कहा जाता है

जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान का लिंगानुपात - 928

जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान में पुरुषो के अनुपात में महिला अधिक है - ऐसा कोई जिला नहीं है राजस्थान में (भारत में केरल राज्य में 1000 पुरुषो पर 1084 महिला है)

लिंगानुपात की दृष्टि से राजस्थान का भारत में स्थान - 21 वा

भारत में एक मात्र जिला जहाँ पुरुष और महिलाओं की संख्या समान है - डूगरपुर


(A) राजस्थान में जनगणना 2011 के अनुसार सर्वाधिक लिंगानुपात वाले जिले :

क्र. सं.जिलेलिंगानुपात1डूंगरपुर9942राजसमंद9903पाली9874प्रतापगढ़9835बांसवाडा980

(B) राजस्थान में जनगणना 2011 के अनुसार न्यूनतम लिंगानुपात वाले जिले :

क्र. सं.जिलेलिंगानुपात1धौलपुर8462जैसलमेर8523करौली8614भरतपुर8805श्रीगंगानगर887

शिशु लिंगानुपात (Child Sex Ratio)

0- 6 वर्ष की आयु के 1000 बालको पर बालिकाओ की संख्या को शिशु लिंगानुपात कहा जाता है

जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान का शिशु लिंगानुपात - 888


(A) राजस्थान में जनगणना 2011 के अनुसार सर्वाधिक शिशु लिंगानुपात वाले जिले :

क्र. सं.जिलेलिंगानुपात1बांसवाडा9342प्रतापगढ़9333भीलवाडा9284उदयपुर9245डूंगरपुर922

(B) राजस्थान में जनगणना 2011 के अनुसार न्यूनतम शिशु लिंगानुपात वाले जिले :

क्र. सं.जिलेलिंगानुपात1झुझुनू8372सीकर8483करौली8524श्रीगंगानगर8545धौलपुर857

राजस्थान में ग्रामीण-नगरीय संघटन (Rural-Urban Composition in Rajasthan)

इसके अंतर्गत हम ग्रामीण और शहरी जनसंख्या का आंकलन करते है राजस्थान की ग्रामीण जनसंख्या (75.10%) तथा शहरी जनसंख्या (24.90%) है

2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या कितनी है?

राजस्थान की कुल जनसंख्या - 68,548,437 सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला -जयपुर (595 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.) सबसे कम जनसंख्या वाला घनत्व वाला जिला -जैसलमेर (17 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.)

2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का जनसंख्या में कौन सा स्थान है?

क्र.सं.
मद
राजस्‍थान
4
साक्षरता दर प्रतिशत कुल
66.1
पुरूष
79.2
महिला
52.1
5
दशकीय जनसंख्‍या वृद्वि दर 2001-2011 (प्रतिशत)
21.3
सामान्‍य जानकारी- राजस्‍थानrajswasthya.nic.in › rajasthanParidshyanull

जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या वृद्धि दर कितनी रही है?

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या ( Population of Rajasthan ) कितनी है तथा कितनी वृद्धि दर है ? उत्तर- राजस्थान की जनसंख्या 2011 के अनुसार 6,86,21,012 है तथा राज्य की जनसंख्या में कुल 21.3% वृद्धि दर दर्ज की गई है।

2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का जनसंख्या घनत्व कितना है?

2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या.