वर्तमान में गृह सचिव कौन है - vartamaan mein grh sachiv kaun hai

अजय कुमार भल्ला को गृह सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है. अजय कुमार भल्ला 31 अगस्त को राजीव गौबा के सेवानिवृत्त होने के बाद केंद्रीय गृह सचिव का पद संभालेंगे. इससे पहले अजय कुमार भल्ला ऊर्जा सचिव थे.

अजय कुमार भल्ला असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वे तत्काल प्रभाव से गृह मंत्रालय में सेवाभार संभालेंगे और गौबा के सेवानिवृत्त होने तक इस मंत्रालय में ओएसडी के रूप में काम करेंगे.

केंद्रीय गृह सचिव के रूप में भल्ला का अगस्त 2021 तक दो साल का तय कार्यकाल होगा. सरकार ने 1985 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी अतनु चक्रवर्ती को आर्थिक मामलों के विभाग का नया सचिव बनाया है. वे एससी गर्ग की जगह लेंगे. वहीं, एसी गर्ग नए ऊर्जा सचिव बनेंगे.

अजय कुमार भल्ला की जवाबदेही सीधे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को होगी. गृह मंत्रालय के पास अब नई टीम है. इंटेलिजेंस के नए डायरेक्टर अरविंद कुमार और रॉ चीफ सामंत कुमार गोयल के साथ-साथ अब अजय कुमार भल्ला भी गृहमंत्राल के अहम अधिकारी होंगे.

अजय कुमार ऐसे वक्त में अपना पदाभार संभाल रहे हैं जब कश्मीर में आतंक बड़ी चुनौती बनी हुई है. वहीं पूर्वोत्तर के राज्यों में अतिवादी लेफ्ट विंग का उभरना भी केंद्र के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है.

असम कैडर के एक अधिकारी ने कहा, 'अजय कुमार भल्ला एक सज्जन व्यक्ति हैं. उन्होंने एक लंबा वक्त असम प्रशासन को संभालने में लगाया है. उनके पास एक अच्छा अनुभव है.' ऊर्जा मंत्रालय का हिस्सा बनने से पहले अजय कुमार भल्ला फॉरेन ट्रेड के डायरेक्टर जनरल भी रह चुके हैं.

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?

खबर की भाषा और शीर्षक से आप संतुष्ट हैं?

खबर के प्रस्तुतिकरण से आप संतुष्ट हैं?

खबर में और अधिक सुधार की आवश्यकता है?

नई द‍िल्‍ली. कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा को लेकर भी देश चुनौतियों का सामना कर रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से केंद्रीय गृह सच‍िव के पद पर क‍िसी नये अधिकारी की न‍ियुक्‍त‍ि करने की बजाय गृह मामलों के मंत्रालय में वर्तमान गृह सचिव और असम-मेघालय कैडर (Assam-Meghalaya cadre) के 1984 बैच के सीनियर आईएएस अध‍िकारी अजय कुमार भल्‍ला ( Ajay Kumar Bhalla) को एक साल का सेवा व‍िस्‍तार दे द‍िया है.

केंद्रीय गृह सचिव भल्‍ला का कैब‍िनेट सच‍िव राजीव गौबा (Rajiv Gauba) की जगह 22 अगस्‍त, 2019 को न‍ियुक्‍त क‍िया गया था. कैबिनेट की न‍ियुक्‍त‍ि सम‍ित‍ि के सच‍िव श्रीनिवास आर. कार्तिकथाला की ओर से आज आदेश जारी कर द‍िये गये हैं.

वर्तमान में गृह सचिव कौन है - vartamaan mein grh sachiv kaun hai

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

वर्तमान गृह सचिव और आसाम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के सीनियर आईएएस अध‍िकारी अजय कुमार भल्‍ला को एक साल का सेवा व‍िस्‍तार दे द‍िया है.

केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी क‍िये गये आदेशों के मुताबिक आगामी 22 अगस्‍त, 2021 तक केंद्रीय गृह सच‍िव का कार्यालय है. उनको कैबिनेट की न‍ियुक्‍त‍ि सम‍ित‍ि इस तारीख से अगले एक साल के ल‍िये सेवा व‍िस्तार दे रही है.

बताते चलें कि केंद्रीय गृह सच‍िव अजय कुमार भल्‍ला को पहली बार न‍ियुक्‍त करने के बाद उनको 22 अगस्‍त, 2020 तक सेवा व‍िस्‍तार पहली बार द‍िया गया था. इसके बाद वह अभी उनका कार्यकाल 22 अगस्‍त, 2021 तक है. इससे पहले ही सरकार ने उनको एक और सेवा व‍िस्‍तार देते हुये अगले एक साल और पद पर बने रहने का आदेश जारी कर द‍िया है.

भल्ला, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1984 बैच के असम-मेघालय कैडर के अधिकारी हैं। उन्हें अगस्त 2019 में केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किया गया था।

वह 60 वर्ष की आयु के होने पर नवंबर 2020 में सेवानिवृत्त होने वाले थे। पहली बार उन्हें 17 अक्टूबर 2020 से 22 अगस्त 2021 तक के लिए सेवा विस्तार दिया गया था।

पिछले साल 12 अगस्त को भल्ला का कार्यकाल और एक साल के लिए बढ़ा दिया गया जो सोमवार को समाप्त होने वाला था।

मंत्रालय के आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भल्ला को गृह सचिव के तौर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय में 22 अगस्त,2022 के आगे 22 अगस्त 2023 तक एक साल की अवधि के लिए सेवा विस्तार की मंजूरी दी है।

असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी भल्ला को अगस्त 2019 में गृह सचिव नियुक्त किया गया था। आदेश में कहा गया है, ‘‘मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने गृह मंत्रालय में गृह सचिव के तौर पर भल्ला के वर्तमान कार्यकाल के पूरा होने यानी 22.08.2021 के बाद एक वर्ष की अवधि के लिए उनके सेवा विस्तार को मंजूरी दी है।’’

उनका कार्यकाल पिछले साल अक्टूबर में 22 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया था। भल्ला 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद नवंबर 2020 में सेवानिवृत्त होने वाले थे।

पिछले साल अक्टूबर में जारी मंत्रालय के आदेश में कहा गया था, ‘‘मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भल्ला को उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख के बाद यानी 30 नवंबर, 2020 से 22 अगस्त, 2021 तक गृह सचिव के रूप में सेवा विस्तार देने को मंजूरी दी है।’’

चेतावनी: इस टेक्स्ट में गलतियाँ हो सकती हैं। सॉफ्टवेर के द्वारा ऑडियो को टेक्स्ट में बदला गया है। ऑडियो सुन्ना चाहिये।

वह तो देखी भारत के वर्तमान वित्त सचिव है वह अजय कुमार भल्ला है अजय कुमार वाला है वह भारत के 1984 बैच की असल में मैं गाली देती है वह आईएआईएस के घर है वह बात की मुख्य या गृह सचिव अजय कुमार भल्ला

vaah toh dekhi bharat ke vartaman vitt sachiv hai vaah ajay kumar bhalla hai ajay kumar vala hai vaah bharat ke 1984 batch ki asal mein main gaali deti hai vaah IAIS ke ghar hai vaah baat ki mukhya ya grah sachiv ajay kumar bhalla

वह तो देखी भारत के वर्तमान वित्त सचिव है वह अजय कुमार भल्ला है अजय कुमार वाला है वह भारत क

          3

वर्तमान में गृह सचिव कौन है - vartamaan mein grh sachiv kaun hai

वर्तमान में गृह सचिव कौन है - vartamaan mein grh sachiv kaun hai

वर्तमान में गृह सचिव कौन है - vartamaan mein grh sachiv kaun hai

वर्तमान में गृह सचिव कौन है - vartamaan mein grh sachiv kaun hai

This Question Also Answers:

Vokal App bridges the knowledge gap in India in Indian languages by getting the best minds to answer questions of the common man. The Vokal App is available in 11 Indian languages. Users ask questions on 100s of topics related to love, life, career, politics, religion, sports, personal care etc. We have 1000s of experts from different walks of life answering questions on the Vokal App. People can also ask questions directly to experts apart from posting a question to the entire answering community. If you are an expert or are great at something, we invite you to join this knowledge sharing revolution and help India grow. Download the Vokal App!

भारत के Grah सचिव कौन है 2022?

मंत्रालय के आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भल्ला को गृह सचिव के तौर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय में 22 अगस्त,2022 के आगे 22 अगस्त 2023 तक एक साल की अवधि के लिए सेवा विस्तार की मंजूरी दी है।

भारत में केंद्रीय गृह सचिव कौन है?

भारत के गृह सचिव.

यूपी गृह सचिव कौन है?

गृह विभाग के अधिकारियों के संपर्क विवरण दिनांक 03.02.2022.

मध्य प्रदेश के गृह सचिव कौन है?

विभाग प्रमुख एवं वरिष्ठ अधिकारियों की जानकारी.