यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाए गए अभियान का ऑपरेशन का नाम क्या था? - yookren se bhaarateeyon ko surakshit vaapas laane ke lie bhaarat sarakaar dvaara chalae gae abhiyaan ka opareshan ka naam kya tha?

स्टोरी हाइलाइट्स

  • यूक्रेन में फंसे हैं 15 हजार से ज्यादा भारतीय
  • एयर इंडिया, Indigo और स्पाइसजेट कर रहे हैं विशेष विमान का संचालन

रूस और यूक्रेन के बीच भीषण तबाही वाले युद्ध (Russia-Ukraine War) ने पूरे विश्व की चिंता बढ़ा दी है. दिनों-दिन खराब होते हालात के बीच वहां फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए मंगलवार से स्पाइसजेट ने स्पेशल फ्लाइट्स का संचालन शुरू कर दिया है.

भारतीय छात्रों की स्वदेश वापसी के लिए मंगलवार को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू भी स्लोवाकिया जाएंगे. किरेन रिजिजू स्लोवाकिया में भारत सरकार के विशेष दूत के तौर पर इस बात की निगरानी करेंगे कि वहां से सभी भारतीयों की सुरक्षित स्वदेश वापसी हो सके. 

स्पाइसजेट की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए मंगलवार को कोसाइस, स्लोवाकिया से स्पेशल फ्लाइट का संचालन किया जाएगा. स्पाइसजेट का यह विमान दिल्ली से स्लोवाकिया के कोसाइस के लिए उड़ान भरेगा और वापसी कुटैसी, जॉर्जिया के रास्ते होगी. 

रिजिजू के अलावा केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी बुडापेस्ट के लिए रवाना हो चुके हैं. हरदीप सिंह पुरी ने फ्लाइट के अंदर की तस्वीरों को ट्वीट किया है. 

ऑपरेशन गंगा के तहत स्पाइसजेट की यह दूसरी फ्लाइट है. आने वाले दिनों में स्पाइसजेट द्वारा और भी फ्लाइट्स का संचालन किया जाएगा. 

यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाए गए अभियान का ऑपरेशन का नाम क्या था? - yookren se bhaarateeyon ko surakshit vaapas laane ke lie bhaarat sarakaar dvaara chalae gae abhiyaan ka opareshan ka naam kya tha?

फोटो साभारः PTI

एयर इंडिया कर चुका है 9 फ्लाट्स का संचालन
यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वापसी के लिए एयर इंडिया अब तक 9 फ्लाइट्स का संचालन कर चुका है. इन 9 में से 8 फ्लाइट्स भारत पहुंच चुकी हैं, जबकि 1 फ्लाइट के देर शाम दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, 'हमारे साथी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित होने तक प्रयास अविराम जारी रहेंगे. नौवीं ऑपरेशन गंगा उड़ान 218 भारतीय नागरिकों के साथ बुखारेस्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है.'

अब तक 1374 नागरिकों की हुई वतन वापसी
बता दें कि ऑपरेशन गंगा के जरिए अब तक एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट से  1374 भारतीय नागरिकों और छात्रों के वापस लाया जा चुका है. हालांकि अभी भी 15 हजार से ज्यादा छात्र यूक्रेन से भारत लौटने का इंतजार कर रहे हैं. इनमें से अधिकतर छात्र काफी मुश्किल हालातों का सामना कर रहे हैं. कई छात्र यूक्रेन की सीमा तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. 

यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाए गए अभियान का ऑपरेशन का नाम क्या था? - yookren se bhaarateeyon ko surakshit vaapas laane ke lie bhaarat sarakaar dvaara chalae gae abhiyaan ka opareshan ka naam kya tha?

यूक्रेन में लोगों के पास खाने-पीने का सामान भी उपलब्ध नहीं है.

किस तारीख को कितने भारतीयों की वतन वापसी

26 फरवरी- 219 बुकारेस्ट- मुंबई
27 फरवरी- 250 - बुकारेस्ट- दिल्ली
27 फरवरी-240- बुडापेस्ट- दिल्ली
27 फरवरी- 198 - बुकारेस्ट- दिल्ली
28 फरवरी - 249 - बुकारेस्ट - दिल्ली

वायुसेना भी ऑपरेशन गंगा में शामिल
यूक्रेन पर तेज होते रूसी हमलों के बीच भारत ऑपरेशन गंगा के तहत अपने नागरिकों को वहां से निकालने में जुटा हुआ है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय वायुसेना से बचाव अभियान में शामिल होने को कहा है.

ये भी पढ़ेंः-

  • Russia Ukraine War: 'हर हाल में आज ही कीव छोड़ दें भारतीय', यूक्रेन पर रूसी हमलों के बीच इंडियन एंबेसी की एडवाइजरी
  • Ground Report: न तो ठंड से बचने के लिए कपड़े हैं और न ही खाना, यूक्रेन से हंगरी जा रही ट्रेन में दिखी लोगों की बेबसी

यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने के लिए कौन सा मिशन चलाया गया?

नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने के लिए चलाये गये 'ऑपरेशन गंगा' अभियान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सभी अभियान अद्भुत होते हैं लेकिन युद्ध के बीच यूक्रेन से इतने बड़े स्तर पर भारतीयों और दूसरे देशों के नागरिकों को लाने का काम किसी अन्य देश ने नहीं किया।

यूक्रेन से भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए कौन सा ऑपरेशन शुरू हुआ है?

भारत सरकार ने यूक्रेन में फँसे भारतीयों को वापस बुलाने के लिए समय समय पर कई एडवाइज़री जारी की हैं. वहाँ से छात्रों को भारत लाने के लिए 'ऑपरेशन गंगा' भी केंद्र सरकार चला रही है. इसके तहत कुछ छात्र भारत आ चुके हैं और कुछ अगले 3 दिनों में 26 फ़्लाइट्स के जरिए भारत लाए जाएंगे.

यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए भारत सरकार ने हाल ही में कौन से मिशन की शुरूआत की हैं?

वहीं, भारत सरकार की ओर से अपने नागरिकों के लिए 'ऑपरेशन गंगा' (Operation Ganga) चलाया जा रहा है, जिसमें यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकाला जा रहा है.

यूक्रेन से कितने छात्र वापस आए?

यूक्रेन संकट: 16,000 भारतीय लौटे, सूमी में फंसे 700 भारतीय छात्र किस हाल में- प्रेस रिव्यू इमेज कैप्शन, यूक्रेन से दिल्ली पहुंचने पर परिवार को देख भावुक होती छात्रा. यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वतन वापसी के लिए चलाए गए ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक 76 विमानों से 16,000 नागरिकों को भारत लाया जा चुका है.