यूपी 15 कौन से जिले का नंबर है? - yoopee 15 kaun se jile ka nambar hai?

(A) मेरठ
(B) गाजियाबाद
(C) गाजियाबाद
(D) बागपत

यूपी 15 कौन से जिले का नंबर है? - yoopee 15 kaun se jile ka nambar hai?

Explanation : यूपी 15 गाड़ी नंबर मेरठ (Meerut) का है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के RTO कोड नंबर UP11 से लेकर UP96 तक ही है। जैसे– UP11: सहारनपुर (Saharanpur), UP12: मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar), UP13: बुलंदशहर (Bulandshahar), UP14: गाजियाबाद (Ghaziabad), UP15: मेरठ (Meerut), UP16: गौतमबुद्ध नगर (Gautambudh Nagar), UP17: बागपत (Baghpat), UP19: शामली (Shamli) इत्यादि। गाड़ियों में यूपी के बाद लिखा नंबर उस जिला का संकेत होता है, जहां से वह गाड़ी रजिस्टर्ड हुई है। गाड़ियों पर लिखा ये नंबर उत्तर प्रदेश के शहरों का व्हीकल यूनिक नंबर होता है। जैसे यूपी 15 मेरठ की गाड़ियों का व्हीकल यूनिक कोड हैं। इसलिए मेरठ में रजिस्टर्ड हर गाड़ी के नंबर की शुरूआत यूपी 15 से होती है। इसी तरह यूपी के बाकी सभी जिलों की गाड़ियों के लिए भी यूनिक नंबर का निर्धारित किया गया है। उत्तर प्रदेश के सभी आरटीओ नंबर की सूची देखने के लिए क्लिक करें। जिससे आप गाड़ी के नंबर से उसके जिला पता कर सकते है।....अगला सवाल पढ़े

Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams

Latest Questions

यूपी 15 कौन से जिले का नाम है?

विभाग और जिले.

यूपी 14 कौन से जिले में लगता है?

अगर आप गाजियाबाद में रहते हैं तो आपके वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर UP-14 से शुरू होता है। इस तरह देश के हर जिले के लिए राज्य के कोड के बाद उस जिले का कोड रजिस्ट्रेशन प्लेट पर लिखा जाता है।

यूपी 75 कौन से जिले की गाड़ी है?

Conclusion- तो दोस्तों यहाँ पर आपने जाना UP Ke 75 jilon ke Naam [ UP 75 District Name list ] के बारे में अब आप चुके है कि उत्तर प्रदेश में कितने जिले और मंडल है। तो तो दोस्तों उत्तर प्रदेश में 75 जिले और 18 मंडल है।

यूपी 60 कौन सा जिला है?

Up All District Rto Code List.