यूपी में कमर्शियल बिजली का रेट क्या है? - yoopee mein kamarshiyal bijalee ka ret kya hai?

हाइलाइट्स

  • घरेलू बिजली की दरों में 7 रुपये प्रति यूनिट की कटौती 

  • बीपीएल उपभोक्ताओं को होगा फायदा

उत्तर प्रदेश निवासियों के लिए गुड न्यूज है! राज्य सरकार ने बिजली की नई दरें लागू कर दी हैं. उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने राज्य के एक करोड़ 20 लाख उपभोक्ताओं बड़ी राहत देते हुए बिजली की नई दरें लागू की हैं. योगी सरकार ने 7 रुपये प्रति यूनिट की दर को खत्म कर दिया है. बता दें, इससे करोड़ों लोगों को फायदा होने वाला है. उत्तर प्रदेश में बिजली दरों में कटौती के इस फैसले को अहम फैसला बताया जा रहा है.

Electricity tariffs have been reduced from 50 paise to Re 1 in almost all slabs in both urban and rural areas. We've also reduced slabs from 80 to 59 to reduce the confusion of consumers: Uttar Pradesh Urban Development & Energy Minister AK Sharma pic.twitter.com/TdDmzWpS2Y

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 23, 2022

घरेलू बिजली की दरों में 7 रुपये प्रति यूनिट की कटौती 

बताते चलें कि सरकार ने घरेलू बिजली की दरों में 7 रुपये प्रति यूनिट की कटौती की है. नई दरों के अनुसार, अधिकतम दर को बढ़ाकर 6.50 रुपये कर दिया गया है.

नई दरों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के वो उपभोक्ता जो शहरों में रहते हैं और 150 यूनिट से कम बिजली का उपयोग करते हैं, उन्हें प्रति यूनिट 5 रुपये का भुगतान करना होगा.  वहीं, जो लोग 151 से 300 यूनिट तक की खपत करने वाले हैं उन्हें 5.50 रुपये प्रति यूनिट देना होगा.  इसके अलावा, 300 यूनिट से ज्यादा  होने पर उपभोक्ताओं को 6 रुपये प्रति यूनिट देने होंगे. साथ ही जो लोग एक महीने में 500 यूनिट से ज्यादा खर्च कर रहे हैं उन्हें 6.50 रुपये प्रति यूनिट का बिल देना होगा.

गांव में रहने वाले लोगों को क्या फायदा होगा?

राज्य सरकार ने गांव में रहने वाले लोगों को भी विशेष फायदा दिया है. नई दरों के मुताबिक, अगर ग्रामीण उपभोक्ता एक महीने में 100 यूनिट तक बिजली की खपत करता है तो उसे 3.35 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान करना होगा. वहीं अगर बिजली 101 से 150 यूनिट इस्तेमाल हुई है तो 3.35 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से पैसे भरने होंगे. और अगर 151 से 300 तक है तो 5 रुपए प्रति यूनिट का भुगतान करना होगा. इसके अलावा अगर ग्रामीण उपभोक्ता 300 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करते हैं तो उन्हें 5.50 पैसे प्रति यूनिट का भुगतान करना होगा. 

बीपीएल उपभोक्ताओं को क्या फायदा होगा ?

राज्य सरकार ने घरेलू बीपीएल उपभोक्ताओं को भी बिजली बिल में भारी छूट दी है. गांव और शहरों में  बीपीएल उपभोक्ता अगर 100 यूनिट तक इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 3 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान करना होगा. इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में दरों में 10 फीसदी तक की कटौती की गई है.
 

ये भी पढ़ें

  • उत्तर प्रदेश में मेडिकल डिवाइस पार्क बनाने के लिए 35 देश-विदेश की कंपनियों को मिली जमीन, हजारों लोगों को मिल सकेगा रोजगार
  • एक अच्छी पहल ! योगी सरकार हर दिन 10 आवारों पशुओं को देगी आश्रय, विधानसभा चुनाव के दौरान रहा था सबसे चर्चित मुद्दा

बिजली बिल कितने रुपए यूनिट है : अगर हमारे घर बिजली कनेक्शन लगा है, तो प्रति माह बिजली बिल जरूर आता होगा। ये बिल हमें प्रति यूनिट रेट के अनुसार भेजा जाता है। सभी राज्यों ने अपने – अपने अनुसार प्रति यूनिट बिजली की कीमत तय किये है। इसके साथ ही घरेलु कनेक्शन और व्यवसायिक कनेक्शन के लिए प्रति यूनिट बिजली की कीमत अलग – अलग निर्धारित है। अगर आप एक उपभोक्ता है तो आपको बिजली का बिल कितने रुपये यूनिट है इसकी जानकारी जरूर होनी चाहिए।

सभी राज्यों में हर वित्तीय वर्ष के लिए प्रति यूनिट बिजली का रेट निर्धारित होती है। किसी राज्यों में ये कम तो किसी राज्यों में ज्यादा होती है। इसकी जानकारी आपको विद्युत विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से मिल सकती है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। इसलिए यहाँ हमने चार्ट के माध्यम से 1 यूनिट बिजली की कीमत कितनी है इसके बारे में बताया है। आप इसे ध्यान से पढ़ें।

यूपी में कमर्शियल बिजली का रेट क्या है? - yoopee mein kamarshiyal bijalee ka ret kya hai?

1 यूनिट बिजली की कीमत in UP 2022

ग्रामीण (Rural) प्रति यूनिट शहरी (Urban) प्रति यूनिट
0-100 Rs. 3.35 0-150 Rs. 5.5
101-150 Rs. 3.85
151-300 Rs. 5 151-300 Rs. 6
301-500 Rs. 5.5 301-500 Rs. 6.5
>500 Rs. 6 >500 Rs. 7

बिजली बिल प्रति यूनिट चार्ज की पूरी जानकारी के लिए यहाँ से पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें। इसके साथ ही लेटेस्ट चार्ज बिजली वितरण कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है।

1 यूनिट बिजली की कीमत rajasthan

उपभोक्ता स्लैब प्रति यूनिट फिक्स्ड चार्ज
BPL Astha Up to 50 Rs. 3.5 Rs. 100
Small Dom Up to 50 Rs. 3.85 Rs. 125
Gen. Dom.1 to 4 Up to 50 Rs. 4.75 Rs. 230
51 to 150 Rs. 6.50 Rs. 230
151-300 Rs. 7.35 Rs. 275
301-500 Rs. 7.65 Rs. 345
>500 Rs. 7.95 Rs. 400

अधिक जानकारी के लिए यहाँ दिए गए ऑफिसियल पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते है – यहाँ क्लिक करें

1 यूनिट बिजली की कीमत in cg 2022

उपभोक्ता स्लैब फिक्स्ड चार्ज एनर्जी चार्ज
डोमेस्टिक 0-100 2.40 1.00
101-200 2.50 1.10
201-400 3.20 1.70
401-600 3.50 2.00
601 से अधिक 4.85 2.45

वर्तमान प्रति यूनिट की कीमत जानने के लिए ऑनलाइन बिल कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए यहाँ दिए गए लिंक को ओपन करें – यहाँ क्लिक करें

1 यूनिट बिजली की कीमत in Delhi 2022

उपभोक्ता स्लैब एनर्जी चार्ज
डोमेस्टिक 0-200 3.00
201-400 4.50
401-800 6.50
801-1200 7.00
1200 से अधिक 8.00

वर्तमान प्रति यूनिट की कीमत जानने के लिए बिजली वितरण कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट में विजिट करें। इनका पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए – यहाँ क्लिक करें

बिजली का बिल कितने रुपये यूनिट है कैसे चेक करें ?

  • सबसे पहले अपने विद्युत वितरण कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट में विजिट करें। वेबसाइट लिंक आपके बिजली बिल में मिल जायेगा।
  • अब दिए गए सर्विस विकल्प में बिल कैलकुलेटर विकल्प को चुनें।
  • इसके बाद कनेक्शन का प्रकार सेलेक्ट करें।
  • फिर मीटर फेज एवं कितने यूनिट खर्च होता है उसे एंटर करें।
  • सभी विवरण भरने के बाद Bill Amount बटन को चुनें।
  • इसके बाद स्क्रीन में आपका बिल विवरण खुल जाएगी।
  • यहाँ आप देख सकते है कि वर्तमान में बिजली का बिल कितने रुपये यूनिट है।
  • इसके अलावा लगने वाले अलग – अलग तरह के चार्ज की जानकारी भी चेक कर सकते है।

समय – समय पर प्रति यूनिट बिजली का रेट में संशोधन किया जाता है। राज्य सरकारें कई योजनाएं लाती है, जिससे उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाया जा सकें। कई राज्यों में प्रति यूनिट बिजली की कीमत बढ़ाया जाता है तो किसी राज्य में घटाया जाता है। इसकी जानकारी को नजदीकी विद्युत निगम के कार्यालय से ले सकते है।

इसे पढ़ें – बिजली का बिल कैसे माफ हो सकता है

अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

1 यूनिट बिजली की कीमत कितनी है ?

1 यूनिट बिजली की कीमत अलग – अलग राज्यों में अलग – अलग है। इसके साथ ही बिजली कनेक्शन के प्रकार और खपत के अनुसार भी प्रति यूनिट बिजली की कीमत कम ज्यादा हो सकती है।

बिजली बिल ज्यादा आया है क्या करें ?

अगर खपत से ज्यादा बिजली बिल मिला है तो आप बिजली ऑफिस में जाइये। वहां अपने मीटर का फोटो खींच के ले जाना है। इसके बाद बिजली अधिकारी खपत के अनुसार आपको बिजली बिल कम कर देगा।

बिजली बिल माफ कैसे हो सकता है ?

राज्य सरकारें जरुरत के अनुसार बिजली बिल माफी योजना लाती है। उस योजना के द्वारा आपका बिजली बिल माफ हो सकता है। अधिकतर ऐसे योजनाएं चुनाव के समय आती है।

बिजली बिल कितने रुपए यूनिट है, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत आसान तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी उपभोक्ता अपने बिजली कनेक्शन के अनुसार प्रति यूनिट बिजली का खर्च के बारे में जान पायेगा। अगर इसके बारे में आपके अन्य कोई सवाल हो या बिल कैलकुलेटर उपयोग करने में कोई परेशानी आ रही हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

प्रति यूनिट बिजली का रेट की जानकारी सभी बिजली उपभोक्ताओं के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम बिजली बिल से सम्बंधित ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bijlibillcheck.com धन्यवाद !

उत्तर प्रदेश में कमर्शियल बिजली कितने रुपए यूनिट है?

जबकि कमर्शियल बिजली की दरों में अब तक कोई बदलाव नहीं किया गया है। 300 यूनिट से लेकर 500 यूनिट तक 6.5 रुपए प्रति यूनिट बिजली का बिल होगा। 501 यूनिट से ऊपर 7 रुपए प्रति यूनिट बिजली दर से बिल देना होगा। अभी तक जो 7 रु प्रति यूनिट की दर से बिल आ रहा था वो खत्म हो गया है।

कमर्शियल कितने वाट का होता है?

कमर्शियल बिजली कनेक्शन कितने वाट का होता है? कमर्शियल बिजली कनेक्शन तो आप 20 किलो वाट लोड कर ले सकते हैं क्योंकि बड़े स्थानों पर बिजली की अधिक आवश्यकता होती है जिसकी वजह से कमर्शियल बिजली कनेक्शन काफी फायदेमंद होता है।

UP में कितने यूनिट बिजली है?

ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली अधिकतम 5.50 रुपये यूनिट : जिस तरह से शहरी घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली अब अधिकतम 6.50 रुपये यूनिट ही होगी उसी तरह ग्रामीण उपभोक्ताओं को बिजली के लिए अधिकतम 5.50 रुपये यूनिट ही देना होगा।

आटा चक्की का कितना बिल आता है?

आटा चक्की बिजनेस के लिए बिजली की बचत करने के लिए कमर्शियल बिजली कनेक्शन लेने से बिजली बिल भी कम आती है, ये कनेक्शन 8000 लगभग में ले सकते हैं।