शरीर से नमक कैसे कम करें? - shareer se namak kaise kam karen?

शरीर में नमक की मात्रा कैसे कम करें?

कैसे अपनी बॉडी में नमक की मात्रा घटायें (flush salt out of your....
हाइड्रेट रहें.
एक्सरसाइज करें.
अपनी डाइट में बदलाव करें.
सुरक्षित तरीके से अपने साल्ट लेवल को मैनेज करें.

शरीर से नमक क्यों निकलता है?

श्रीवास्तव कहते हैं, 'शरीर से नमक मल, मूत्र और पसीने के जरिए ही बाहर निकलता है। पसीने के साथ सबसे ज्यादा नमक निकलता है। लेकिन अब ज्यादातर लोग ऐसा काम ही नहीं करते जिसमें पसीना निकले। नतीजा यह है कि शरीर में सोडियम का स्तर बढ़ता जाता है और नई-नई बीमारियां हम पर हमला बोलती हैं।

शरीर में नमक की मात्रा ज्यादा होने से क्या होता है?

जब आप ज्यादा नमक का सेवन करते हैं, तो शरीर में अतिरिक्त पानी इकट्ठा होने लगता है. जिसके कारण पेट फूलना या पेट में टाइटनेस महसूस हो सकती है. हाई ब्लड प्रेशर के कई कारणों में से एक ज्यादा सोडियम भी होता है. क्योंकि, ब्लड प्रेशर में बदलाव के पीछे किडनी का कार्य बहुत महत्वपूर्ण रहता है.

शरीर में सोडियम कम कैसे करें?

अपनी डाइट से नमक कम कैसे करें.
खाना बनाते वक्त नमक न के बराबर डालें। खाते वक्त ज़रूरत के हिसाब से हल्का नमक डाल सकती हैं। ... .
फ्रोज़न और प्रीज़र्वड खाने से बचें। ... .
नमकीन स्नैक्स करें अवॉइड। ... .
पैक्ड फ़ूड के पीछे के लेबल्स को पढ़ें। ... .
फैट-फ्री या लो-फैट दूध का इस्तेमाल करें, लो सोडियम चीज़ का प्रयोग करें।.