यूट्यूब पर विडियो कैसे अपलोड करे इन हिंदी - yootyoob par vidiyo kaise apalod kare in hindee

मोबाइल से Youtube पर वीडियो अपलोड कैसे करे Mobile se Youtube Per Video Upload Kaise Kare

Last updated Sep 22, 2022

मोबाइल से Youtube पर वीडियो अपलोड कैसे करे Mobile se Youtube Per Video Upload Kaise Kare

Mobile se Youtube Per Video Upload Kaise Kare :– जैसा की आप जानते होंगे कि यूट्यूब एक वीडियो शेयरिंग की वेबसाइट और ये गूगल की तरह से फ्री सर्विस है जंहा आप अपनी विडियो अपलोड कर सकते है. लेकिन इतना ही नहीं आप यूट्यूब अपलोड करके पैसे भी कमा सकते है उसकी जानकारी आगे वाली पोस्ट में दी जायेगी इस पोस्ट में आपको बताया जायेगा कि कैसे आप अपने मोबाइल से यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर सकते है |

घर बैठे मोबाइल फ़ोन से पैसे कैसे कमाए Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye

यूट्यूब पर विडियो कैसे अपलोड करे इन हिंदी - yootyoob par vidiyo kaise apalod kare in hindee

यूट्यूब पर मोबाइल से वीडियो अपलोड करने के 2 तरीके है. एक जिसमे आपको यूट्यूब की एप्प इनस्टॉल करनी पड़ेगी.दूसरा जिसमे आपको ब्राउज़र से ही वीडियो करनी पड़गी जैसे की हमारे कंप्यूटर में होता है ये दो तरीके है जिस से यूट्यूब पर विडियो अपलोड की जा सकती है Youtube Par Video Upload 

Bina Pin Google Adsense Address Verification कैसे करे

 Mobile से यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कैसे करे

Mobile se Youtube Per Video Upload Kaise Kare :- सबसे पहले बात करते है यूट्यूब एप्प से आप कैसे वीडियो अपलोड करेंगे

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Youtube App को डाउनलोड और इनस्टॉल करे

  • यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए आपके पास यूट्यूब का चैनल होना चाहिए.
  • जैसा की मैंने बताया ये गूगल की सर्विस है तो आप यूट्यूब पर अपनी Gmail ID से Sign In कर सकते है

Sign In करने के लिए एप्प में Menu के बटन (≡) पर क्लिक करे ओर Sign In पर क्लिक करे Sign In पर करते है. Par click karte hi pop up window में आपको अपना Gmail अकाउंट दिखेगा.उस से लॉगिन कर सकते है. या आप “Add account “पर क्लिक करके अपनी Gmail ID से लॉग इन कर सकते है. Youtube par movie kaise upload kare

बिना पैसे लगाये ऑनलाइन पैसे कमाने के 15 बढ़िया तरीके Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye

वीडियो अपलोड करने से पहले मै आपको कुछ दूसरे पॉइंट बताना चाहुंगा (Youtube Par Video Upload) जो आपके लिए जरुरी हैअकाउंट में लॉग इन होने के बाद आपको 4 तब दिखी देगी सबसे पहली YouTube  Home की TAB है 2 Treading विडियो की TAB है  3 आपके Subscription की टैब है जंहा आपको वो विडियो दिखेगी जो चैनल आपने सब्सक्राइब किये है और 4 आखिरी टैब आपके अकाउंट की है

4 नंबर टैब पर क्लिक करे.

  1. History : जो वीडियो आपने देखी थी उसकी लिस्ट यंहा होगी.
  2. My Videos :जो वीडियो आप अपने चैनल में अपलोड करोगे वो यंहा देखगी
  3. Notification : आपकी विडियो पर जो कमेंट आएगा उसका नोटिफिकेशन आपको यंहा मिलेगा.
  4. Watch later : जो वीडियो आप बाद में देखना चाहते है. उसे आप वाच लिस्ट में ऐड कर सकते है. वो सारी वीडियो आपको यंहा दिखेगी
  5. ये वीडियो का आइकॉन है. इस पर क्लिक करके आप वीडियो अपलोड कर सकते है.
Mobile se Youtube Per Video Upload Kaise Kare

इस आइकॉन पर क्लिक करके वीडियो को सेलेक्ट करे जो अपलोड करनी है. सेलेक्ट करते ही अगले पेज पर आपको 4 स्टेप्स करने है |

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए Mobile Se Paise Kaise Kamaye

  1. Title : अपनी विडियो का नाम लिखे
  2. Description : अपने वीडियो के बारे में बारे में बताये की इस वीडियो इस क्या क्या बताया गया है. क्या ख़ास बात है.
  3. Privacy :इस वीडियो को आप पब्लिक करोगे तो वो हर किसी को दिखेगी अगर प्राइवेट करोगे तो सिर्फ आपको दिखेगी अगर आपने अनलिस्टेड किया तो जिसके पास इस वीडियो का लिंक दोगे वही इस वीडियो को देख सकते है
  4. पूरी जानकारी भरने के बाद ऊपर अपलोड के आइकॉन ▶ पर क्लिक करे आइकॉन पर क्लिक करते ही आपकी विडियो अपलोड हो जायेगी |

ऐसे आप बड़ी ही आसानी से वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए तभी आप TouTube एप्प इनस्टॉल कर सकते है. और उस से वीडियो अपलोड कर सकते है|

Bluehost Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए Bluehost Affiliate Marketing Se Paise Kamaye

इस पोस्ट में आपको how to upload video on youtube from android , how do i upload videos to youtube from my phone how to upload a video to youtube from your iphone how to upload video on youtube from ipad how to upload video on youtube from computer youtube mobile upload email uploading video to youtube faster youtube uploader app android के बारे में बताया गया है अगर इसके बारे में कोई भी सवाल या सुझाव होतो नीचे कमेंट करके पूछे

यूट्यूब पर किस तरह कर सकते हैं वीडियो अपलोड, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

नई दिल्ली (जेएनएन)। यूट्यूब सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म में से एक है। यूट्यूब के जरिए आप न सिर्फ वीडियो देख सकते हो बल्कि आप इसकी मदद से पैसे भी कमा सकते हैं। मौजूदा समय में यूट्यूब पैसा कमाने का एक बेहतर जरिया है। लेकिन इसके लिए यूट्यूब पर आपका चैनल होना जरुरी है। आप इस चैनल में अपना ब्लॉग, कॉमेडी स्केच और म्यूजिक वीडियो अपलोड कर सकते हैं। लेकिन कई यूजर्स को यूट्यूब में वीडियो अपलोड करने का तरीका नहीं पता है। यहां हम अपनी इस रिपोर्ट में यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का तरीका बता रहे हैं।

1. अपने अकाउंट से करें साइन-इन

यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब के होमपेज पर जाना होगा। होमपेज पर ऊपर दायीं ओर दिए गए साइन-इन लिंक पर क्लिक करें। अगर आपके पास एक से अधिक अकाउंट है जो डिवाइस से जुड़े हैं, तो आपको अकाउंट चुनने का विकल्प दिया जाएगा। आईडी सिलेक्ट करने के बाद, अपना पासवर्ड डालें जिसके बाद आप यूट्यूब के मेन पेज पर आ जाएंगे।

यूट्यूब पर विडियो कैसे अपलोड करे इन हिंदी - yootyoob par vidiyo kaise apalod kare in hindee

2. अपलोड बटन पर करें क्लिक

इसके बाद अपलोड बटन पर क्लिक करें। यह विकल्प आपको पेज के ऊपर दायीं ओर दिया गया है जहां आपको एक एरो का ऑप्शन दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करते ही यह आपको अपलोड पेज पर ले जाएगा। जहां आपसे नया वीडियो अपलोड करने का सोर्स पूछा जाएगा।

3. वीडियो सोर्स और प्राइवेसी सेटिंग को चुनें

अपलोड पेज पर आपको कुछ विकल्प चुनने के लिए दिए जाएंगे। सबसे पहले, आपको यह तय करना होगा कि कौन आपका वीडियो देखेगा और इसी अनुसार प्राइवेसी सेटिंग में जाकर इसे सेट करें। अगर आप चाहते हैं कि आपका वीडियो सभी को दिखे तो आप सेटिंग में ‘पब्लिक’ ऑप्शन को चुनें। अगर आप सेटिंग को और नियंत्रित करना चाहते हैं तो आप ‘अनलिस्टेड’ विकल्प को चुन सकते हैं।

अगर आप नहीं चाहते कि आपकी वीडियों को कोई और देखें तो इसके लिए ‘प्राइवेट’ ऑप्शन भी दिया गया है। इसके साथ ही, इसमें आप अपने वीडियो को शिड्यूल भी कर सकते हैं। इन सभी विकल्पों को चुनने के बाद आपसे यह पूछा जाएगा कि आप वीडियो को कहां से अपलोड करना चाहते हैं? क्या आप इसे सीधे गूगल फोटोज से इंपोर्ट करना चाहते हैं या अपने डिवाइस स्टोरेज से या सीधे लाइव स्ट्रीम से।

यूट्यूब पर विडियो कैसे अपलोड करे इन हिंदी - yootyoob par vidiyo kaise apalod kare in hindee

लाइव-स्ट्रीमिंग से इम्पोर्ट करने के लिए आपको दायीं ओर कुछ ऑप्शन मिलेंगे। लेकिन ज्यादातर यूजर्स वीडियो को इम्पोर्ट करने के लिए अपने लोकल डिवाइस का इस्तेमाल करना चाहते हैं। इसके लिए आपको स्क्रीन के बीच में दिए एक ग्रे बैकग्राउंड वाले बड़े सफेद ‘एरो’ पर क्लिक करना होगा। साथ ही उस वीडियों को चुनें जिसे आप अपलोड करना चाहते हैं।

4. अपलोड को करें मैनेज

इन सभी विकल्पों को चुनने के बाद और वीडियो को कंफर्म करने के बाद यह आपको अपलोड पेज पर ले जाएगा। अपलोडिंग शुरू होने के बाद आपको स्क्रीन के ऊपर इसकी प्रोग्रेस दिखाई देगी। साथ ही, आप यह भी देख पाएंगे कि इसे अपलोड होने में कितना टाइम लगेगा। आपके वीडियो के साइज और क्वालिटी पर अपलोड होने का समय निर्भर करता है। इसके बाद, आपको वीडियो को अपलोड करने के लिए उसका टाइटल, विवरण और कुछ इसे जुड़े टैग्स देने होंगे।

यूट्यूब पर विडियो कैसे अपलोड करे इन हिंदी - yootyoob par vidiyo kaise apalod kare in hindee

इसके अलावा, यहां यूजर्स के लिए ‘ट्रांसलेशन’ टैब भी दिया गया है जो दुनियाभर के यूट्यूबर्स के टाइटल और विवरण को अनुवाद करने में मदद करता है। साथ ही, ‘एडवांस सेटिंग’ में जाकर आप वीडियो के कैटेगरी, कंमेंट और रेटिंग की अनुमति देने से लेकर कई चीजों को नियंत्रित कर सकते हैं।

5. थंबनेल का करें चुनाव

एक बार जब आपका वीडियो पूरी तरह से अपलोड हो जाए, तो आपको वीडियो चुनने के लिए तीन थंबनेल का विकल्प मिलेगा। आप अपनी पसंद के किसी एक थंबनेल को चुनें और ‘Done’ या ‘पब्लिश’ बटन पर क्लिक करें। अगर आप निजी तौर पर वीडियो को शेयर करना चाहते हैं, तो आप दायीं ओर दिए ‘शेयर’ बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

यूट्यूब पर विडियो कैसे अपलोड करे इन हिंदी - yootyoob par vidiyo kaise apalod kare in hindee

6. वीडियो को करें मैनेज

आपकी प्राथमिकताओं के आधार पर यह निर्भर करता है कि आपका वीडियो यूट्यूब पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है या नहीं। अगर आप भविष्य में अपने वीडियो में कुछ भी बदलाव करना चाहते हैं तो आपको “Creator Studio” की जरुरत होगी। आपको प्रोफाइल मेन्यू में इसका लिंक मिलेगा।

यहां से आप अपने वीडियो को देख सकते है। इसके साथ ही आप यह भी जान पाएंगे कि कितने लोगों ने आपका वीडियो देखा है। साथ ही, आपको यहां वीडियो मैनेजर का ऑप्शन मिलेगा जिसकी मदद से आप किसी भी वीडियो को एडिट कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें:

आपके स्मार्टफोन में छुपी हैं ये 3 सीक्रेट सेटिंग्स, आज ही करें Try

F1 से F12, क्या होता है इन Keys का इस्तेमाल, यहां जानें

खो गया है स्मार्टफोन तो इस तरह कर सकते हैं लोकेशन ट्रैक

Edited By: Joyeeta Bhattacharya

यूट्यूब पर पहला वीडियो कैसे डालें?

अपने अकाउंट से करें साइन-इन यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब के होमपेज पर जाना होगा। ... .
अपलोड बटन पर करें क्लिक इसके बाद अपलोड बटन पर क्लिक करें। ... .
वीडियो सोर्स और प्राइवेसी सेटिंग को चुनें ... .
अपलोड को करें मैनेज ... .
थंबनेल का करें चुनाव ... .
वीडियो को करें मैनेज.

अपने यूट्यूब चैनल में वीडियो कैसे अपलोड करें?

यूट्यूब पर लॉग इन करें यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इस प्लेटफॉर्म पर अपना चैनल बनाना होगा. ... .
अपलोड बटन पर क्लिक करें अगर आप लैपटॉप से वीडियो अपलोड कर रहे हैं तो अपलोड का ऑप्शन आपको ऊपर दाईं ओर मिलेगा. ... .
अपने वीडियो का सोर्स चुनें ... .
प्राइवेसी सेटिंग का भी कर सकते हैं इस्तेमाल ... .
थंबनेल चुनें.

यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही समय क्या है?

युट्यूब पर विडियो अपलोड करने का सही समय भी आपके वीडियो पर व्यूज बढ़ाने व चैनल को ग्रो करने में काफी मददगार साबित हो सकता है। यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही समय है सुबह 1 बजे या 2बजे बाद विडियो अपलोड करना चाहिए । क्योंकि उस समय तक ज्यादातर लोग अपनी देनिक दिनचर्या पूरी कर लेने के बाद स्मार्टफोन का यूज करते हैं।

YouTube पर view कैसे बढ़ाएं?

YouTube पर View कैसे बढ़ाएं.
Social Media पर Share करें। वर्तमान में लगभग सभी लोग सोशल मीडिया से भलीभांति परिचित है। ... .
2. Comments पर Reply दें। ... .
YouTube Channel के लिए Blog बनाए। ... .
अच्छे Tags का इस्तेमाल करें। ... .
Video File Rename करें। ... .
Attractive Thumbnail दें। ... .
Keywords के साथ Description दें। ... .
Trending Topics पर ध्यान दें।.