11 हिंदी में कैसे लिखा जाता है? - 11 hindee mein kaise likha jaata hai?

११ ग्यारह (gyaaraa) 11
१२ बारह (baaraa) 12
१३ तेरह (teraa) 13
१४ चौदह (choudaa) 14
१५ पंद्रह (pandhraa) 15

१६ सोलह (solaa) 16
१७ सत्रह (satraa) 17
१८ आठारह (athraa) 18
१९ उन्नीस (unnees) 19
२० बीस (bees) 20

Quiz : Translate to Hindi

11

Show answer

12

Show answer

13

Show answer

14

Show answer

15

Show answer

16

Show answer

17

Show answer

18

Show answer

19

Show answer

Quiz: Identify the number sound

13

12

20

16

12

18

13

17

14

16

19

13

14

20

13

16

11

16

17

18

13

16

19

15

14

17

11

20

20

15

19

18

12

15

13

11

11

12

13

14

Next Lessons

  • Hindi Numbers 21- 30 in English  

→  Practice  

  • Hindi Numbers 31- 40 in English  

→  Practice  

Your Perfect Guide to Learn Hindi

For learning Hindi Alphabet, start here : Hindi Alphabet

For Hindi lessons start here : Hindi Lessons

For Hindi Grammar start here : Hindi Grammar

For simple Hindi words start here : Basic Hindi words and phrases

Hindi Sentences for daily use : Daily Hindi Sentences

इस पोस्ट में Hindi Numbers 11 to 20 को हिंदी में पढेंगे और उनके शुद्ध हिंदी उच्चारण को भी सीखेंगे. क्योकिं हिंदी भाषी लोगों में अधिकतर समय देखा गया है कि वे संख्या (Number) को हिंदी में उच्चारण करते है पर लिखते वक्त रोमन लिपि के इंग्लिश भाषा का इस्तेमाल करते है.

अगर आप 11 से 20 तक हिंदी में गिनती (Hindi Numbers 11 to 20) सिखाना चाहते है तो इस पोस्ट को अन्त तक पढ़े.

नई प्रकाशित : एक से सौ तक गिनती , भारत के गवर्नर जनरल

11 हिंदी में कैसे लिखा जाता है? - 11 hindee mein kaise likha jaata hai?

  • 1 se 10 Tak Hindi Mein Ginti
  • Hindi Numbers 11 to 20  
  • सवाल- जवाब
    • सवाल – हिंदी में 1 से 10 तक कैसे लिखें?
    • सवाल – काउंटिंग नंबर को हिंदी में क्या कहते हैं?
    • सवाल –  हिंदी में गिनती को कैसे लिखें?
    • सवाल –  देवनागरी गिनती कैसे लिखी जाती है?
    • सवाल –  250 को हिंदी में क्या कहते हैं?
    • सवाल –  75 को हिंदी में क्या कहते हैं? 
    • सवाल –  Hindi Numbers 11 to 20 को हिंगलिश में कैसे लिखा जाता है ?

1 se 10 Tak Hindi Mein Ginti

हिंदी नंबर 1 से 10 हिंदी उच्चारण इंग्लिश (Hinglish)
एक 1 (ek)
दो 2 (Do)
तीन 3 (Teen)
चार 4 (Chaar)
पांच 5 (Panch)
छः 6 (Chhah)
सात 7 (Saat)
आठ 8 (Aath)
नौ 9 (Nauw)
१० दस 10 (Das)
Hindi Numbers 11 to 20   हिंदी उच्चारण इंग्लिश (Hinglish)
११ एग्यारह 11 (Egyarah)
१२ बारह 12 (Barah)
१३ तेरह 13 (Terah)
१४ चौदह 14 (Chaudah)
१५ पंद्रह 15 (Pandarh)
१६ सौलह 16 (Solah)
१७ सत्रह 17 (Satrah)
१८ आठारह 18 (Atharah)
१९ उनिस 19 (Unish)
२० बीस 20 (Bis)

सोर्स : Spelling of 11 to 20 इंग्लिश और हिंदी में

सवाल- जवाब

सवाल – हिंदी में 1 से 10 तक कैसे लिखें?

जवाब – हिंदी में 1 से 10 तक इस प्रकार लिखा जाता है १ (एक), २ (दो), ३ (तीन), ४ (चार), ५ (पांच), ६ (छः), ७ (सात), ८ (आठ), ९ (नौ), १० दस.

सवाल – काउंटिंग नंबर को हिंदी में क्या कहते हैं?

जवाब – काउंटिंग नंबर को हिंदी गणना; हिसाब या गिनती संख्या कहा जाता है। 

१४ हिंदी में कैसे लिखते हैं?

१४ को हिंदी में चौदह (Chaudah) लिखा जाता है जो १ दहाई और ४ इकाई को मिलकर लिखा जाता है. और इंग्लिश में 14 (Fourteen) लिखा जाता है.

सवाल –  हिंदी में गिनती को कैसे लिखें?

जवाब – हिंदी में गिनती इस प्रकार लिखा जाता है – १ (एक), २ (दो), ३ (तीन), ४ (चार), ५ (पांच), ६ (छः), ७ (सात), ८ (आठ), ९ (नौ), १० दस, ११, १२, १३ १४ १५ १६ १७ १८ १९ २० २१ २२ २३ २४ २५ २६ २७ २८ २९ ३० ३१ ३२ ३३ ३४ ३५ ३६ ३७ ३८ ३९ ४० ४१ ४२ ४३ ४४ ४५ ४६ ४७ ४८ ४९ ५० ५१ ५२ ५३ ५४ ५५ ५६ ५७ ५८ ५९ ६० ६१ ६२ ६३ ६४ ६५ ६६ ६७ ६८ ६९ ७० ७१ ७२ ७३ ७४ ७५ ७६ ७७ ७८ ७९ ८० ८१ ८२ ८३ ८४ ८५ ८६ ८७ ८८ ८९ ९० ९१ ९२ ९३ ९४ ९५ ९६ ९७ ९८ ९९ १००

सवाल –  देवनागरी गिनती कैसे लिखी जाती है?

जवाब – देवनागरी लिपि में गिनती के लिए दस अंकों वाली दशमलव आधारित गणना पद्धति का प्रयोग किया जाता है। हिन्दी की गिनती, संस्कृत की गिनती से अपभ्रंश होकर पैदा हुई है। उदाहरण के लिये हिन्दी का ‘साठ’ संस्कृत के ‘षष्ठि’ से उत्पन्न है; ‘अस्सी’ संस्कृत के ‘असीति’ से। इसी प्रकार देख सकते हैं कि हिन्दी की गिनती के सभी शब्द संस्कृत से व्युत्पन्न हैं।

० – शून्य १ – एक २ – दो ३ – तीन ४ – चार ५ – पाँच ६ – छः / छह ७ – सात ८ – आठ ९ – नौ १० – दस ११ – ग्यारह १२ – बारह १३ – तेरह १४ – चौदह १५ – पन्द्रह १६ – सोलह १७ – सत्रह १८ – अट्ठारह १९ – उन्नीस २०  – बीस [सोर्स: देवनागरी_अंक]

सवाल –  250 को हिंदी में क्या कहते हैं?

जवाब – 250 को हिंदी में को हिंदी में दो सौव पचास कहा जाता है. और इंग्लिश में Two Hundred Fifty या two fifty

सवाल –  75 को हिंदी में क्या कहते हैं? 

जवाब – पचहत्तर: पचहत्तर [विशेषण] संख्या ’75’ का हिंदी उच्चारण है। पचहत्तर: [संस्कृत पञ्च सप्तत, प्रा० पंचहत्तर] सत्तर और पाँच होता है। अस्सी से पाँच कम ।

सवाल –  Hindi Numbers 11 to 20 को हिंगलिश में कैसे लिखा जाता है ?

जवाब – 1 (Ek), 2 (Do), 3 (Teen), 4 (Chaar), 5 (Panch), 6 (Chhah), 7 (Saat), 8 (Aath), 9 (Nau), 10 (Das)

उम्मीद करता हूँ की इस पोस्ट में प्रकाशित Hindi Numbers 11 to 20 और इनके हिंदी उच्चारण आप के लिए हेल्पफुल रहा.

11 हिंदी में कैसे लिखते हैं?

हिंदी की गिनती 1 से 100 तक.

11 से 20 तक हिंदी में गिनती कैसे लिखते हैं?

1 Se 20 Tak Ginti.

15 को हिंदी में कैसे लिखें?

अगर अंग्रेज़ी पद्धति पर ही हिंदी में शब्दरूप लिखे जावें तो उदाहरण के तौर पर “पच्चीस” को “बीस पाँच”, “छप्पन” को “पचास छ:” व “नवासी” को “अस्सी नौ” लिखना होगा।

हिंदी में अंक कैसे लिखते हैं?

शून्य ०.
पांच ५.
छ:/छह ६.