1gb डाटा जिओ में कितने का है? - 1gb daata jio mein kitane ka hai?

Reliance Jio Recharge Plans: रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पास काफी किफायती और सस्ते प्लान्स हैं। अगर आप भी डेटा जल्द खत्म होने से परेशान हैं और आपकी रोजाना की इंटरनेट की लिमिट जल्दी खत्म हो जाती है। आप डेटा पर ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते, तो आपके लिए जियो का 15 रुपये का प्लान बेस्ट है। आप सिर्फ 15 रुपये में इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं।

जियो का 15 रुपये का प्लान

अपने यूजर्स की डेली इंटरनेट लिमिट की समस्या को देखते हुए जियो ने 15 रुपये का डाटा एड ऑन प्लान जारी कर रखा है। अपना रोजाना का डेटा प्लान खत्म होने के बाद आप 15 रुपये का रिचार्ज करा सकते हैं। ये रिचार्ज आप अपने स्मार्टफोन से कर सकते हैं। इस 15 रुपये के प्लान में आपको 1GB डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी आपके बेस प्लान तक रहेगी। यानी, अगर आपके एक्टिव प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है, तो इसकी वैलिडिटी 28 दिन रहेगी लेकिन इसके जरिये आप सिर्फ 1GB डेटा ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में आपको फ्री कॉल या SMS की सर्विस नहीं मिलती है।

JioPhone का 75 रुपये का प्लान 23 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें रोजाना 0.1MB डेटा मिलेगा। इसके अलावा 200MB का एक्स्ट्रा डेटा मिलता है। कुल मिलाकर जियो के इस प्लान में 2.5GB डेटा मिलता है। साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 50 फ्री SMS मिलते हैं।

91 रुपये का रिचार्ज प्लान

Jio के 91 रुपये के प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें रोजाना 0.1MB डेटा मिलेगा। इसके अलावा 200MB का एक्स्ट्रा डेटा मिलता है। कुल मिलाकर जियो के इस प्लान में 3GB डेटा मिलता है। साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 50 फ्री SMS मिलते हैं।

125 रुपये का रिचार्ज प्लान

JioPhone के 125 रुपये का प्लान के साथ 23 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें रोजाना 0.5MB डेटा मिलेगा। कुल मिलाकर जियो के इस प्लान में 11.5GB डेटा मिलता है। साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री SMS मिलते हैं। साथ ही जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

 जिओ आपने हर यूजर को 1GB से 10GB Data मुक्त में दे रहा है । जी हां दोस्तों आपने सही सुना , सिर्फ एक मिस कॉल से आप jio free 1GB Data बिल्कुल फ्री में ले सकते हैं । आप Jio Free 1GB data code 2022 इस्तेमाल करके कोई भी जिओ यूजर फ्री इंटरनेट डेटा प्राप्त कर सकते हैं हालांकि यह ऑफर कुछ ही दिनों के लिए प्रदान कर रही है । 

1gb डाटा जिओ में कितने का है? - 1gb daata jio mein kitane ka hai?


Jio free data miss call number 2022

Jio sim में फ्री 1GB डेटा लेने के लिए बस अपने फोन से 1299 डायल करें और फोन कनेक्ट होने के बाद 2 रिंग जाने के बाद आपका कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा । अब आपके जिओ नंबर पर एक 1GB से 10GB डेटा मुक्त में दे दिया जाएगा जो पूरी एक महीने की वैलिडिटी के साथ मिलेगा । 

Jio free data code today 2022

दोस्तों ऐसे ओर भी तरीके है जिनको उपयोग करके आप अपने जिओ सिम पर Jio Free data code 2022 यूज़ करके फ्री डेटा ले सकते है लेकिन यह बिल्कुल गलत है Jio free data code today 2022 के बारे में पूरे google ओर youtube पर छान लिया हूँ कोई कोड काम नहीं कर रहा है । और जितने भी लोग इस जो कोड के बारे बताते है कि यह कोड डाले आपको 10 GB , 5GB , 1GB data बिल्कुल फ्री में मिल जाएगा ये सरासर गलत है । 

अगर आप सचमुच में फ्री डेटा की तलाश कर रहे है तो आप Jio Data Loan ले कर आपने जरूरतों को पूरा कर सकते हैं जिओ में डेटा लोन कैसे ले इसके बारे में ऑलरेडी पोस्ट लिख चुके हैं 

दोस्तों आज के समय हर कोई पैसे कमाने के चक्कर में अपने उधर को गलत जानकारी देते है ताकि उसे view मिल पाए लेकिन ऐसा करना बिल्कुल सही नहीं है । हालांकि कभी - कभी हमसे भी गलती हो जाता है लेकिन अब से ऐसा कभी नहीं होगा क्योंकि अब से जो जानकारी आपने साइट पर publish करुंग पहले चेक कर लूंगा की यह सही या गलत । 

उम्मीद है दोस्तों Jio Free 1GB data code 2022 के बारे में आपको सब सच्चाई पता चल गया होगा क्या सच मे इस कोड या मिस कॉल करने के बाद हमे फ्री इंटरनेट डेटा मिल सकता है या नहीं भविष्य में अगर ऐसा कोई code आता है तो अवश्य आपने वेबसाइट पर डालेंगे आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे अगले पोस्ट में तब तक लिए जय हिंद जय भारत । 

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?

खबर की भाषा और शीर्षक से आप संतुष्ट हैं?

खबर के प्रस्तुतिकरण से आप संतुष्ट हैं?

खबर में और अधिक सुधार की आवश्यकता है?

Jio Recharge : अगर आप जियो का सस्ता रीचार्ज तलाश रहे हैं, तो आप सही जगह पर हैं. हम आपके लिए लेकर आये हैं सस्ते रीचार्ज प्लान्स की लिस्ट, जिनमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ हर दिन 1GB डेटा ऑफर किया जाता है. इसके अलावा, ये प्लान्स और भी कई बेनिफिट्स ऑफर करते हैं. अगर आपको ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं पड़ती, और हर दिन 1 जीबी डेटा में आपका काम निकल जाता है तो ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. आइए जल्दी से जान लेते हैं रोजाना 1 जीबी डेटा ऑफर करनेवाले रीचार्ज प्लान्स के बारे में-

Rs 209 Jio Recharge Plan

Jio का 209 रुपये वाला जियो रीचार्ज प्लान

Jio का यह प्लान उन यूजर्स के लिए है, जिन्हें 28 दिनों की वैलिडिटी चाहिए. इस प्लान में 1GB डेटा डेली मिलता है. इसका मतलब यह कि पूरे प्लान में यूजर्स को कुल 28GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा, जियो सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का बेनिफिट भी मिलता है. इसमें 100 SMS प्रतिदिन मिलेंगे. साथ ही, आपको जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इस रीचार्ज के साथ Jio TV, Jio Cinema, जियो क्लाउड और जियो सिक्योरिटी का ऐक्सेस भी मिलता है.

1gb डाटा जिओ में कितने का है? - 1gb daata jio mein kitane ka hai?
1gb डाटा जिओ में कितने का है? - 1gb daata jio mein kitane ka hai?

Also Read

Cheapest Jio Recharge: 200 रुपये से सस्ते जियो रीचार्ज में मिलेंगे ये फायदे

Rs 179 Jio Recharge Plan

Jio का 179 रुपये वाला रीचार्ज प्लान

जियो के इस प्लान की कीमत पहले वाले से थोड़ी कम है. इसलिए इसमें यूजर्स को 24 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. हालांकि, इसके अलावा सभी बेनिफिट्स आपको पहले वाले प्लान के ही मिलेंगे. जियो के इस रीचार्ज प्लान में यूजर्स को 24 दिनों की वैलिडिटी के लिए हर दिन 1GB डेटा मिलता है. इस तरह इसमें कुल 24GB डेटा मिलता है. इसके साथ ही, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS डेली मिल रहा है. रीचार्ज के साथ यूजर्स को Jio TV, Jio Cinema, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का ऐक्सेस भी फ्री मिलेगा.

Rs 149 Jio Recharge Plan

Jio का 149 रुपये वाला जियो रीचार्ज प्लान

जियो का यह प्लान सबसे किफायती 1GB डेली डेटा रीचार्ज ऑप्शन है. इसमें 20 दिनों की वैलिडिटी के लिए हर रोज 1GB डेटा मिलता है. पूरे प्लान में जियो यूजर को कुल 20GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 SMS बेनिफिट्स मिलते हैं. इस प्लान में भी आपको Jio TV, Jio Cinema, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड के फायदे मिलते हैं.

जिओ का 1GB डाटा कितने रुपए का है?

Jio 1GB Daily Data Recharge Plan जियो के पास 209 रुपये का सबसे महंगा 1GB डाटा रिचार्ज प्लान मौजूद है। इस प्लान के अलावा कंपनी के पास 149 और 179 रुपये वाला प्लान भी है। आइए जानते हैं इन प्लान के बारे में… Rs 149 Jio recharge plan: 149 रुपये के प्रीपेड प्लान में आपको 20 दिनों की वैधता मिलती है।

1GB डाटा कितने में मिलता है?

इस मामले में जियो 1GB डेटा प्लान (Jio 1GB Data Plans) भी अपने यूजर्स के लिए पेश करती है। ये प्लान यूं तो 149 रुपये से शुरू हो जाते हैं लेकिन जियो 149 रुपये के प्लान (Jio Rs 149 Plan) में आपको केवल 20 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।

जिओ का 2GB नेट कितने का है?

299 Plan): Jio अपने ग्राहकों के लिए 299 रुपये का रिचार्ज पेश करती है। इस प्लान में आपको रोजाना 2GB डेटा मिलता है जो प्लान की वैधता तक मान्य होता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस हिसाब से 299 रुपये के जियो रिचार्ज में आपको कुल 56GB इंटरनेट डेटा मिलता है।

1GB डाटा कैसे ले सकते हैं?

Jio Free Data Miss Call Number 2022 Jio sim में फ्री 1GB डेटा लेने के लिए बस अपने फोन से 1299 डायल करें और फोन कनेक्ट होने के बाद 2 रिंग जाने के बाद आपका कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा । अब आपके जिओ नंबर पर एक 1GB से 10GB डेटा मुक्त में दे दिया जाएगा जो पूरी एक महीने की वैलिडिटी के साथ मिलेगा ।