2012 में लंदन ओलंपिक से यह कांस्य पदक विजेता कौन है और वह किस खेल से जुड़ा है *? - 2012 mein landan olampik se yah kaansy padak vijeta kaun hai aur vah kis khel se juda hai *?

Show

टॉप स्टोरी

  • 2012 में लंदन ओलंपिक से यह कांस्य पदक विजेता कौन है और वह किस खेल से जुड़ा है *? - 2012 mein landan olampik se yah kaansy padak vijeta kaun hai aur vah kis khel se juda hai *?

  • ओलंपिक:भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन,पर राह लंबी

    ओलंपिक के इतिहास में भारत ने जीते सबसे ज़्यादा मेडल, लेकिन दुनिया जहां ऊपर चढ़ने के लिए एस्केलेटर यानी स्वचालित सीढ़ियों का सहारा ले रही है, वहीं भारतीय खिलाड़ी अभी भी सीढ़ियों का ही इस्तेमाल कर रहे हैं.

    13 अगस्त 2012

  • रजत जीतकर भी इतिहास रचा सुशील ने

    भारतीय पहलवान सुशील कुमार ओलंपिक के फाइनल मुकाबले में रजत पदक ही जीत पाए है. उनका कहना था कि स्वर्ण न जीतने की निराशा है क्योंकि देश को स्वर्ण की उम्मीद थी.

    12 अगस्त 2012

  • जीत से गदगद भारतीय कैंप

    भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त की जीत ने निराशा के भँवर में डूबे भारतीय ओलंपिक दल में उत्साह का संचार कर दिया है.

    12 अगस्त 2012

  • रिकॉर्डतोड़ तीसरा ओलंपिक गोल्ड

    जमैका के धावक यूसेन बोल्ट ने 4 गुना 100 मीटर दोड़ में स्वर्ण पदक जीता. इस दौड़ में जीत के साथ जमैका की टीम ने एक नया विश्व रिकार्ड कायम किया.

    12 अगस्त 2012

  • पांचवा भारतीय ओलंपिक पदक

    लंदन ओलंपिक में पहलवान योगेश्वर दत्त ने भारत को पांचवा ओलंपिक पदक दिलाया है. योगेश्वर ने कुश्ती के 60 किलोग्राम वर्ग मुकाबले में उत्तरी कोरिया के पहलवान को हराकर कांस्य पदक जीता.

    12 अगस्त 2012

  • छोटा है, पर मेडल तो हैः मैरी कॉम

    भारत की स्टार बॉक्सर एम सी मैरी कॉम लंदन ओलंपिक से संतुष्ट होकर लौट रही हैं. उन्होंने कहा जब माँ होकर वो जीत सकती हैं तो दूसरे भी ऐसा कर सकते हैं.

    9 अगस्त 2012

  • यूसैन बोल्ट ने लंदन में इतिहास रचा

    लंदन ओलंपिक में जमैका के यूसैन बोल्ट ने 100 मीटर के बाद 200 मीटर का भी स्वर्ण पदक अपने ही पास बनाए रखा. 200 मीटर मुक़ाबले के तीनों पदक जमैका के पास गए.

    10 अगस्त 2012

  • हार-जीत और ओलंपिक के आंसू

    कहते हैं कि आंसू रोके नहीं रुकते और बहकर आपकी भावनाओं को बयां करते हैं. ओलंपिक खेलों में देखिए कैसे आंसुओं ने खिलाड़ियों की भावनाओं के बंया किया.

    11 अगस्त 2012

  • संगीतकारों का शहर लंदन

    लंदन में इस समय ओलंपिक हो रहा है लेकिन ये शहर बीटल्स, जिम्मी हैंड्रिक्स और मोत्ज़ार्ट जैसे कई जाने-माने संगीतकारों का भी शहर रहा है.

    12 अगस्त 2012

  • जानवरों के अंडकोष खाते थे खिलाड़ी

    खेल और शक्तिवर्धक दवाओं का पुराना नाता रहा है. एक समय था जब खिलाड़ी ताक़त पाने के लिए जानवरों के अंडकोष को कच्चा चबा जाते थे. अब तो वे तरह तरह की दवाएँ लेते हैं.

    4 अगस्त 2012

  • हरियाणा ने दिए सबसे ज़्यादा ओलंपियन

    लंदन ओलंपिक में हरियाणा के 18 खिलाड़ी हैं. इनमें मुक्केबाज विजेंदर सिंह, निशानेबाज गगन नारंग, पहलवान सुशील कुमार, बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल शामिल हैं. आखिर हरियाणा में ऐसी क्या बात है कि ज्यादातर खिलाड़ी वहां से आते हैं.

    3 अगस्त 2012

  • चीनी खिलाड़ी माँगेंगी सार्वजनिक माफ़ी

    लंदन ओलंपिक में बैडमिंटन के महिला युगल मुक़ाबले में जानबूझकर हारने वाली दोनों खिलाड़ियों से माफ़ी माँगने के लिए कहा गया है. उनमें से एक चीन की यू यांग ने अब ये 'खेल छोड़ने की' ही घोषणा कर दी है.

    2 अगस्त 2012

  • जब बिंद्रा चक्कर लगा रहे थे

    वर्ष 2008 के बीजिंग ओलंपिक में अभिनव बिंद्रा की जय-जयकार हो रही थी, लेकिन लंदन ओलंपिक में हालात बिल्कुल उलट थे. क्वालिफाइंग राउंड के टॉप आठ में जगह न बना पाने के कारण बिंद्रा 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में जगह नहीं बना पाए.

    30 जुलाई 2012

  • चीन से दो साल में पहुँचे लंदन

    चीन के रहने वाले चेन आखिरकार लंदन पहुंच गए हैं. लेकिन इसमें उन्हें दो साल लग गए, वो 16 देशों से गुजरे और करीब 16 हजार किलोमीटर का रास्ता तय किया.

    30 जुलाई 2012

  • लंदन ओलंपिक में शीर्ष पर रह पाएगा चीन?

    लंदन ओलंपिक की शुरुआत के साथ ये बहस शुरु हो गई है कि क्या चीन इस बार भी शीर्ष पर बना रह सकता है? क्या लंबे समय का प्रतिद्वंद्वी अमरीका उसे पछाड़ पाएगा?

    28 जुलाई 2012

  • सपने महाशक्ति बनने के और पदक छह?

    अमरीका के दो विशेषज्ञों ने देशों के सकल घरेलू उत्पाद के आधार पर एक काल्पनिक सूची बनाई और इसके अनुसार भारत को मिलने चाहिए 34 पदक.

    13 अगस्त 2012

  • ओलंपिक में किसे मिली शह और किसकी हुई मात?

    किस ओलंपिक में किस देश ने बटोरे सबसे अधिक पदक और कौन देश पिछड़ गया? क्या असर हुआ राजनीतिक का और खेल के मैदान पर कैसी रही गतिविधि? देखिए विशेष इंफ़ोग्राफ़िक के ज़रिए.

    6 अगस्त 2012

  • निराश लेकिन खुशी भी कम नहीं

    ओलंपिक में रजत पदक जीतने की जहां सुशील कुमार को खुशी है, वहीं स्वर्ण की उम्मीद पूरी न हो पाने का गम भी है.

    13 अगस्त 2012

  • पाकिस्तान का ओलंपिक संग्रहालय

    लाहौर में स्थित पाकिस्तान का ओलंपिक संग्रहालय है जहाँ ओलंपिक से जुड़ी कई वस्तुएँ प्रदर्शन के लिए रखी गई हैं.

    7 अगस्त 2012

  • अमिताभ की ओलंपिक दौड़

    अमिताभ बच्चन लंदन में ओलंपिक मशाल लेकर दौड़े. उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा थी. लंदन ओलंपिक 27 जुलाई को शुरु हो रहे हैं.

    26 जुलाई 2012

  • चीन से लंदन का सफर रिक्शे से

    चीन के 57 साल के एक किसान चेन इनदिनों लंदन के चाइना टाउन में हैं. वे ओलंपिक भावना को बढ़ावा देने के लिए रिक्शा चलाकर चीन से लंदन पहुँचे हैं. दो सालों में वे 16 देशों से गुजरे और करीब 16 हजार किलोमीटर का रास्ता तय किया है.

    30 जुलाई 2012

  • पाक हॉकी टीम पर पदक का बोझ

    लंदन ओलंपिक खेलों में पाकिस्तान को स्वर्ण पदक मिलेगा या नहीं ये लगभग उनकी हॉकी टीम पर ही निर्भर है. और सोमवार को स्पेन के साथ मैच के दौरान पदक हासिल करना का पुरज़ोर दबाव टीम पर होगा.

    30 जुलाई 2012

  • ओलपिंक में गर्भवती निशानेबाज

    निशानेबाजी का खेल सटीक निशाने और अभ्यास के इर्द गिर्द घूमता है. लेकिन मलेशिया की नूरी सूलियानी की बात अलग है. वे ओलंपिक खिलाड़ी होने के साथ-साथ होने वाली माँ भी हैं. वे आठ महीने की गर्भवती हैं.

    26 जुलाई 2012

  • ओलंपिक:लंदन पहुंचे लेकिन रास्ता भटके !

    2012 ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों का लंदन में जमावड़ा शुरु हो गया है. लेकिन पहले ही दिन खिलाड़ियों को ओलंपिक गांव ले जा रही एक बस रास्ता भटक गई.

    17 जुलाई 2012

  • लोगों का ओलंपिक

    लंदन में ओलंपिक के रंग केवल खेल के मैदानों तक ही नहीं सिमटे हुए हैं.

    12 अगस्त 2012

  • ओलंपिक दिन 16

    मैराथन में स्वर्ण पदक जीता युगांडा के स्टीफेन किप्रोटिच ने.

    13 अगस्त 2012

2012 ओलंपिक में भारतीय टीम के ध्वजवाहक कौन थे?

सुशील कुमार एक भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवान हैं। उन्होंने 2012 के लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीता था। वह 2012 के लंदन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक थे

2012 के ओलंपिक में कितने पदक जीते?

भारत ने 2012 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में छह पदक जीते। यह लंदन में 27 जुलाई से 12 अगस्त 2012 तक आयोजित किया गया था। कुल 13 खेलों में 83 एथलीटों, 60 पुरुषों और 23 महिलाओं ने प्रतिस्पर्धा की।

लंदन ओलंपिक 2012 में भारत कौन से स्थान पर रहा?

लंदन ओलंपिक 2012 की पदक तालिका में भारत का 55वां स्थान रहा. भारत की ओर से सबसे ज्यादा 81 एथलीटों ने लंदन ओलंपिक 2012 में भाग लिया. भारत को लंदन ओलंपिक 2012 में कुछ 6 पदक मिले, बीजिंग ओलंपिक 2008 में भारत को 3 पदक मिले थे.

भारत में ओलंपिक 2012 में कुल कितने पदक जीते हैं?

7 पदक के साथ टोक्यो ओलंपिक सबसे बेहतरीन रहा टोक्यो से पहले भारत का सबसे सफल ओलंपिक 2012 लंदन ओलिंपिक रहा था। इसमें भारत ने दो रजत और चार कांस्य समेत कुल छह पद अपने नाम किए थे। 2008 बीजिंग में टीम इंडिया ने एक स्वर्ण और दो कांस्य समेत तीन पदक जीते थे। इस तरह टोक्यो में 7 पदक जीतकर भारत ने लंदन को भी पीछे छोड़ दिया।