25 मार्च क्या मनाया जाता है? - 25 maarch kya manaaya jaata hai?

मार्च महीने में जो भी महत्वपूर्ण दिन और दिवस परीक्षाओ में पूछे जाते हैं वो सब इस पोस्ट में लिखे गए हैं l ये सब मार्च माह में हर साल भारत व अन्तराष्ट्रीय तौर पर मनाए जाते हैं l इस पोस्ट में मार्च माह के राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय दिन और दिवस तारीख के साथ दिए गए हैं l

25 मार्च क्या मनाया जाता है? - 25 maarch kya manaaya jaata hai?

यह भी जरुर देखें ↓

  • मुझे बनना है UPSC टॉपर किताब FREE PDF फाइल हिंदी में
  • Education के Whatsapp ज्वाइन ग्रुप लिंक परीक्षा उपयोगी
  • रेलवे परीक्षा उपयोगी किताबें (Book) तैयारी करने के लिए
  • संख्यात्मक घातांक और करणी PDF फाइल हिंदी में

  • 1 मार्च - शून्य भेदभाव दिवस = संयुक्त राष्ट्र महासभा ने उम्र, त्वचा का रंग, कामुकता, राष्ट्रीयता, लिंग, जातीयता आदि  सभी के अधिकार को बढ़ावा देने हेतु हर साल शून्य भेदभाव दिवस मनाया जाता है।
  • 3 मार्च - विश्व वन्यजीव दिवस = संयुक्त राष्ट्र ने 20 दिसम्बर 2013 को वन्य जीवों के संरक्षण के लिए मनुष्य में जानकारी- जागरूकता के लिए माह 3 मार्च को विश्व वन्य जीव दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था l वर्ष 2013 के बाद हर वर्ष 3 मार्च को विश्व वन्य दिवस मनाया जाता है l
  • 4 मार्च - राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस = 4 मार्च, 1966 को राष्टीय सुरक्षा परिषद की स्थापना की गई थी l इसी दिन से प्रत्येक वर्ष 4 मार्च से राष्टीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है l
  • 8 मार्च - अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस = प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को विश्व स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है इस दिन को महिलाओं द्वारा प्राप्त की गई आर्थिक, जातीय, राष्ट्रीय, राजनीतिक तथा सांस्कृतिक व अन्य उपलब्धियों हेतु पहचाना जाता है l संयुक्त राष्ट्र के द्वारा मान्यता देने पर प्रथम बार अधिकारिक तौर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस वर्ष 1975 में आयोजित किया गया था, परन्तु अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुरुआत वर्ष 1908 में शुरू हुई थी जब लगभग 15000 महिलाओं ने काम के वेतन, काम के घंटे व मतदान के अधिकार की मांग करते हुए न्यूयार्क, अमेरिका में रैली की थी l
  • 9 मार्च - धूम्रपान निषेध दिवस = सिगरेट- बीडी आदि से कैंसर होता है जोकि स्वास्थ के लिए बहुत ही हानिकारक होता है तथा इससे व्यक्ति की जान जा सकती है l धुम्रपान को रोकने व धूम्रपान से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूकता करने के लिए यह दिवस का योजन किया जाता है l
  • 10 मार्च - केन्द्रीय औधोगिक सुरक्षा बल स्थापना दिवस = CISF का उदेश्य भारत में सरकारी व निजी देनों क्षेत्रों में औधोगिक उपक्रमों को सुरक्षा प्रदान करना है l CISF की स्थापना 10 मार्च 1969 को संसद के अधिनियम के द्वारा की गई थी l केन्द्रीय औधोगिक सुरक्षा बल का मुख्यालय भारत की राजधानी नई दिल्ली में उपस्थित है l
  • 13 मार्च - विश्व रोटरेक्ट दिवस
  • 13 मार्च - विश्व नींद दिवस = वर्ल्ड मेडिसिन एसोसिएशन ऑफ स्लीप मेडिसिन ने वर्ष 2008 से 13 मार्च को प्रत्येक वर्ष अन्तराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है l इस नींद दिवस का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य-भरी नींद व लाभों  के प्रति जागरूकता करना है l
  • 15 मार्च - विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस = 15 मार्च 1962 में अमेरिका के राष्ट्रपति जॉन केनेडी ने अपने संबोधन में प्रथम बार उपभोक्ता अधिकारों को परिभाषित किया था, तथा एफ केनेडी विश्व के प्रथम नेता जिन्होंने उपभोक्ता अधिकारों को परिभाषित किया था l याद रखें कि 24 दिसम्बर को भारत का राष्टीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है, जिसका कारण 24 दिसम्बर 1986 को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम -1986 को राष्ट्रपति के द्वारा स्वीकृति प्राप्त हुई थी l
  • 16 मार्च - राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस = प्रथम बार भारत में ओरल पोलियो टीकाकरण का प्रारम्भ 16 मार्च 1995 में किया गया तभी से 16 मार्च को प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया जाता है l आजकल के दौर में टीकाकरण का महत्व कम नहीं समझना चाहिए इंसानों को घातक व खतरनाक बीमारीयों को रोकने के लिए टीकाकरण आवश्य करना चाहिए l टीकाकरण अभियानों के द्वारा ही चेचक, खसरा, टिटनस, पोलियो जैसी बीमारियाँ दुनिया के हिस्सों से खत्म हुई हैं, जल्द ही कोरोना वायरस भी टीकाकरण के द्वारा खत्म किया जा सकता है l यह भी ध्यान रखें कि विश्व स्वस्थ संगठन के द्वारा 27 मार्च 2014 को भारत को पोलियो मुक्त देश घोषित किया गया था l
  • 18 मार्च - विश्व मांस बहिष्कार दिवस
  • 18 मार्च - आयुध निर्माण दिवस
  • 20 मार्च - विश्व गौरया दिवस
  • 20 मार्च - अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस = संयुक्त राष्ट्र ने विश्व के लोगों के लिए वर्ष 2013 में 20 मार्च को प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस आयोजित किया जाना प्रस्तावित किया था। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2018 में 156 देशों के लिए प्रसन्नता रिपोर्ट का अनावरण किया गया था, रिपोर्ट में फिनलैंड को सबसे खुशहाल देश के रूप में प्रथम स्थान प्रदान किया जबकि पूर्वी अफ्रीकी देश बुरुंडी/Burundi को सूची में अंतिम स्थान दिया गया। इस सूची में भारत को 133वां स्थान प्रदान किया गया।

  • 21 मार्च - विश्व रंगभेद उन्मूलन दिवस
  • 21 मार्च - विश्व वन दिवस
  • 21 मार्च - विश्व कविता दिवस = वर्ष 1992 में यूनेस्को ने विश्व स्तर पर विश्व कविता दिवस मनाए जाने का आगाज़ किया था l कविता तथा कविओं को सम्मान देने हेतु यह कविता दिवस हर साल 21 मार्च को आयोजित किया जाता है l
  • 21 मार्च - अन्तराष्ट्रीय सिंड्रोम दिवस = संयुक्त राष्ट्र ने सिंड्रोम के बारे में जानकारी बढ़ाने के लिए अन्तराष्ट्रीय सिंड्रोम दिवस मनाया जाता है। 21 मार्च को 21 वें गुणसूत्र के त्रिगुणात्मकता की विशिष्टता को इंगित करने के लिए चुना गया था, जो डाउन सिंड्रोम का कारण बनता है। ध्यान दे कि डाउन सिंड्रोम एक आनुवंशिक विकार है जिसके कारण व्यक्तियों में शारीरिक और मानसिक विकास में देरी होती है।
  • 22 मार्च - विश्व जल दिवस = प्रतियोगिता परीक्षाओं में world water day kab manaya jata hai तिथि पूछा जाता है l संयुक्त राष्ट्र के द्वारा अन्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को आयोजित किया जाता है हर साल की विभिन्न थीम(theme) द्वारा विश्व जल दिवस मनाया जाता है इस वर्ष 2021 की थीम "जल को महत्व दें" है l पानी को बचाने व पानी के महत्व के प्रति जागरूकता के लिए इस उदेश्य से इंटरनेशनल पानी दिवस का आयोजित किया जाता है l
  • 23 मार्च - विश्व वायुमंडलीय दिवस
  • 23 मार्च - विश्व मौसम विज्ञान दिवस = विश्व मौसम विज्ञान संगठन की स्थापना 23 मार्च 1950 को हुई इसके उपलक्ष्य पर विश्व मौसम विज्ञान दिवस हर साल 23 मार्च को मनाया जाता है। ध्यान दे कि वर्ष 1951 में अन्तराष्ट्रीय मौसम विज्ञान संगठन, भूभौतिकी विज्ञान तथा परिचालन हाइड्रोलॉजी के लिए संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी बनी थी। अन्तराष्ट्रीय मौसम विज्ञान संगठन हर साल विश्व क्लाउड एटलस प्रकाशित करने वाला अन्तराष्ट्रीय का एकमात्र आधिकारिक विश्व संगठन है।
  • 23 मार्च - भगत सिंह शहीद दिवस
  • 24 मार्च - ग्रामीण डाक जीवन बीमा दिवस
  • 24 मार्च - विश्व तापेदिक/ क्षयरोग (TB) दिवस = क्षय रोग की वैश्विक मारामारी को खत्म करने के उपचार के बारे में जानकारी बढ़ाने हेतु हर साल 24 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय क्षय रोग दिवस मनाया जाता है। जर्मनी के सूक्ष्म जीव विज्ञानी डॉ. रॉबर्ट कोक ने 24 मार्च 1882 को माइक्रो बैक्टीरिया ट्यूबरक्लोसिस, बासीलस (बैक्टीरिया) की खोज की थी। ध्यान दे कि अंतर्राष्ट्रीय क्षय रोग दिवस विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिन्हित 7 आधिकारिक वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियानों में से एक है।
  • 25 मार्च - गुलामी व्यापार पीड़ित स्मरण दिवस = प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय गुलामी के शिकार और दास व्यापार पीड़ितों को स्मरण करने का दिवस मनाया जाता है। विश्व स्तर पर प्रतिवर्ष 25 मार्च को गुलामी के शिकार और ट्रान्साटलांटिक दास व्यापार पीड़ितों को याद करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है l यह दिवस मुख्यता अफ्रीकी मूल की जन्नता द्वारा स्वतंत्रता तथा समानता के अधिकार के रूप में मनाया जाता है।
  • 27 मार्च - विश्व रंगमंच/नाटक दिवस = प्रतिवर्ष 27 मार्च को विश्व थियेटर दिवस आयोजित किया जाता है। अंतरराष्ट्रीय पर्यटन संस्थान द्वारा यह दिवस मनाया जाता है l पहली बार विश्व थियेटर दिवस का संदेश जीन कॉस्टेओ ने 1962 में लिखा गया था । उसके बाद से हर बार 27 मार्च को आयोजित किया जाता है। उद्देश्य यह है कि थियेटर कला का विश्व भर में प्रचार करना है।
  • 4 मार्च से एक सप्ताह का सुरक्षा अभियान की शुरु हो जाता है l
  • मार्च माह के दुसरे गुरुवार को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व गुर्दा दिवस मनाया जाता है l

मार्च महीने के महत्वपूर्ण दिन और दिवस का मोबाइल एप्प इनस्टॉल करें नीचे बटन पर क्लिक करें l

सभी महीनो के महत्वपूर्ण दिन और दिवस ↓

यह भी ध्यान दें

  • यह मार्च 2022 के महत्वपूर्ण दिन और दिवस पोस्ट को नीचे दिए बटन पर क्लिक कर के Whatsapp पर शेयर जरुर करें l

Author : Sumit Dubey

I am CEO and Owner of PapaGK. I like write General Knowledge and Current Affairs for government job preparation article in Hindi language. If you like our website, Subscribe on Youtube now.