अंडे में क्या मिलाकर लगाएं बालों में? - ande mein kya milaakar lagaen baalon mein?

Updated on: 7 October 2022, 12:10 pm IST

  • 142

बालों को मजबूत बनाने, उसकी ग्रोथ सुधारने के लिए अंडे का हेयर मास्क लगाना बेहद लाभकारी होता है। इस हेयर मास्क से अंडे में पाया जाने वाला प्रोटीन डैमेज बालों को रिपेयर और डीप कंडीशनिंग करता है। जिससे बाल अधिक खूबसूरत दिखने लगते हैं। लेकिन इसके इस्तेमाल के बाद जो सबसे बड़ी समस्या है वो है इसकी बदबू। यह कई बार दो बार शैंपू करने के बाद भी नहीं जाती है। तो आज हम आपके लिए कुछ सरल से उपाय लेकर आये है जिससे आप इस परेशानी राहत पा सकती है।

तो आज हम ऐसे कुछ ऐसे सरल से उपायों के बारे में जानेंगे जिनके प्रयोग से ये परेशानी आसानी से दूर की जा सकती है।

क्या अंडा आपके बालों के लिए अच्छा है?

अगर आपके मन में यह सवाल जरूर उठता है कि अंडा बालों के लिए अच्छा है? तो इसका जबाब है हाँ। अंडे में प्रोटीन, मिनरल्स और बी कॉम्प्लेक्स विटामिन जैसे पोषक तत्व होते हैं। बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन और बायोटिन बालों को झड़ने से रोकते हैं। इसके साथ ही बालों की ग्रोथ में सहायता करते हैं। प्रोटीन आपके बालों को मजबूती प्रदान करता है।

अंडा आपके बालों को जरूरी पोषण देता है। चित्र-शटरस्टॉक

जानिए बालों से अंडे की बदबू दूर करने के आसान उपाय

1. ऑलिव ऑयल और केला के साथ अंडा

अंडे की बदबू से छुटकारा पाने के लिए हेयर मास्क बनाते समय इसमें ऑलिव ऑयल और 1 केला मिला लें। यह मिश्रण बालों से आने वाली दुर्गंध तो दूर करते हैं साथ ही टेक्सचर में सुधार आता है और बाल घने बनते हैं।

2. नींबू के साथ अंडा

अंडे में नींबू मिलाकर लगाने से बालों से आने वाली बदबू चली जाती है। नींबू बालों के लिए एक अच्छा इंग्रेडिएंट है। इसका एंटीबैक्टीरियल एजेंट सर पर होने वाली खुजली और डैंड्रफ को भी दूर करता है। बालों को शैम्पू से धोने के बाद एक मग पानी में एक नींबू का रस मिला लें और इस पानी को बालों में लगाए और 15- 20 मिनट बाद बालों को फिर नॉर्मल पानी से धोएं।

दही के तत्व आपके बालों के लिए अच्छे है। चित्र : शटरस्टॉक

3. दही के साथ अंडा

दही बालों को मॉश्चराइज करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। लेकिन यह बालों से आने वाली बदबू को भी दूर करने का काम भी करता है। अंडे का हेयर मास्क हटाने के बाद आवश्यकतानुसार दही लें और इसमें आधा नींबू का रस मिक्स कर लें। और शैम्पू के बालों पर लगा लें और करीब 30 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।

4. संतरे का जूस के साथ अंडा

संतरा बालों से आने वाली अंडे की गंध को तो दूर करता ही है साथ ही इसमें पाया जाने वाला विटामिन सी बालों को नरिश करने के साथ ही उन्हें झड़ने से भी रोकता है। अंडे की बदबू को दूर करने के लिए संतरे के जूस को बालों पर करीब 5 से 10 मिनट तक लगाए और फिर सादा पानी से धो लें।

5. नींबू के साथ अंडा

अंडे में नींबू मिलाकर लगाने से बालों से आने वाली बदबू चली जाती है। नींबू बालों के लिए एक अच्छा इंग्रेडिएंट है। इसका एंटीबैक्टीरियल एजेंट सर पर होने वाली खुजली और डैंड्रफ को भी दूर करता है। बालों को शैम्पू से धोने के बाद एक मग पानी में एक नींबू का रस मिला लें और इस पानी को बालों में लगाए और 15- 20 मिनट बाद बालों को फिर नॉर्मल पानी से धोएं।

यह भी पढ़ें : ट्रिमिंग दिला सकती है हेयर प्रोब्लम्स से छुटकारा, मानसून में याद रखें ये 5 हेयर केयर टिप्स 

Soft And Silky Hair: खूबसूरती सिर्फ चेहरे से ही नहीं बल्कि बालों से भी होती है. बालों को शाइनी और मजबूत बनाने के लिए आप अंडे का इस्तेमाल कर सकती हैं. अंडा अच्छे कंडीशनर के रूप में काम करता है. बालों पर अंडा लगाना न सिर्फ फायदेमंद हैं, बल्कि आसान भी है. हालांकि अंडे को ऐसे ही लगाने से बेहतर है कि अंडे में कुछ मिक्स करके लगाएं. इसे थोड़ी देर लगाने से ही आपके बाल एकदम सिल्की हो जाएंगे. आइये जानते हैं अंडे में क्या मिलाकर लगाना चाहिए. 

1- अंडा और जैतून का तेल- आप अंडे में जैतून का तेल मिलाकर लगा सकते हैं. इसके लिए 2 अंडे लें और इसमें 2 चम्मच ऑलिव ऑयल डालें. अब इसे मिक्स कर लें और ब्रश से पूरे बालों पर पैक की तरह लगाएं. 1-2 घंटे बाद इसे माइल्ड शैंपू या पानी से वॉश कर लें. हफ्ते में कम से कम एक बार इसका उपयोग जरूर करें.

2- अंडा और मेयोनीज- आप अंडा और मेयोनीज को मिलाकर भी हेयर पैक बना सकते हैं. इसके लिए 2 अंडे लें और उसमें 4 चम्मच मेयोनीज मिक्स कर लें. आप चाहें तो थोड़ा ऑलिव ऑयल भी डाल सकते हैं. अब इसे पूरे बालों पर लगा लें और शॉवर कैप पहन लें. आधा घंटे बाद माइल्ड शैंपू से धो लें. 

3- अंडा और नींबू- आप अंडे में थोड़ा नींबू डालकर भी उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए 2 अंडा लेकर उन्हें अच्छी तरह से फेंट लें. अब इसमें 1 नींबू निचोड़ दें. आप चाहें तो एलोवेरा और नारियल का तेल भी मिक्स कर सकते हैं. इसे बालों पर लगा लें और करीब आधा घंटे बाद धो लें. आप हफ्ते में एक बार ऐसा जरूर करें.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें:  Happy Living: खुश रहने के ये 5 सीक्रेट जानते हैं आप? आज से अपनी आदत में करें शामिल और हमेशा रहें हैप्पी

ये भी पढ़ें: Eyes Pain: आंखों में बना रहता है दर्द, तो जानिए क्या हैं इसके कारण

अंडे में क्या मिलाकर बालों में लगाना चाहिए?

हेयर मास्क बनाने का तरीका.
1 अंडे को तोड़ लें।.
फिर जर्दी को एक बाउल में डाल दें।.
अब चम्मच की मदद से इसे फेंट लें।.
फिर इसमें 1 चम्मच ऑलिव ऑयल और 2 चम्मच पानी डालें।.
लीजिए बन गया आपका घने बालों के लिए हेयर मास्क।.
अब इस मास्क को अपने स्कैल्प पर लगाएं और बालों को सूखने के लिए छोड़ दें।.

बाल बढ़ाने के लिए अंडा कैसे लगाएं?

इसके लिए सबसे पहले आपको एक कटोरे में अंडे की जर्दी और जैतून के तेल को अच्छे से फेंटना होगा. इसके बाद तैयार हुए मिश्रण को अच्छे से अपने पूरे बालों पर लगाएं. फिर इसे 20 मिनट के लिए लगा रहने दें या फिर जब तक यह सूखे न जाए. मिश्रण के सूख जाने पर बालों को ठंडे पानी, शैंपू और कंडीशनर से धो लें.

अंडे से बाल बढ़ते हैं क्या?

अंडे बालों में प्रोटीन की कमी को पूरा करते हैं. बालों के लिए अंडे (Egg For Hair) के कई लाभों में से एक यह है कि उनमें मौजूद पोषक तत्व बालों की ग्रोथ और नए बालों के उगने में मदद करते हैं. अंडे में बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन और बायोटिन शामिल होते हैं, जो आपके बालों की जड़ों को मजबूत करने में मदद करते हैं.

बालों के विकास के लिए अंडे का उपयोग कैसे करें?

100 ग्राम अंडे की जर्दी में 164.5 मिलीग्राम सल्फर होता है. बालों में अंडे का उपयोग बालों को मजबूती देता है और दही कंडीशनर के जैसे काम करता है. अंडे और दही को अच्छी तरह से एक कप में मिलाएं और फिर इसे मास्क के जैसे बालों पर लगाएं 20 मिनट बाद माइल्ड शैंपू से बाल धो लें.