अमीरी और गरीबी की खाई को कैसे पटा जा सकता है अपने सुझाव दीजिए? - ameeree aur gareebee kee khaee ko kaise pata ja sakata hai apane sujhaav deejie?

अमीरी और गरीबी के अंतर को कैसे दूर किया जा सकता है? कुछ उपाय सुझाओ।

Solution

अमीरी और गरीबी के अंतर को इस प्रकार से दूर किया जा सकता है-

  1. शिक्षा का प्रसार होना चाहिए।
  2. सरकार को देश में गरीबों के उत्थान के लिए ज़रुरी कदम उठाने चाहिए।
  3. गरीबों के वेतन में वृद्धि करनी चाहिए।
  4. अमीरों से अधिक कर लेना चाहिए।
  5. सरकार को चाहिए कि ऐसे प्रयास करे जिससे गरीबों के बच्चों को अच्छे विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार प्राप्त हो।

Concept: गद्य (Prose) (Class 7)

  Is there an error in this question or solution?

APPEARS IN

  • अमीरी और गरीबी की खाई को कैसे पटा जा सकता है अपने सुझाव दीजिए? - ameeree aur gareebee kee khaee ko kaise pata ja sakata hai apane sujhaav deejie?

    महसूस करना सीखिए

    आप फिजूलखर्च हैं या बचतकर्ता, बचतकर्ता हैं या निवेशक, निवेशक हैं या बाजीगर, यह सब इस पर निर्भर है कि आप खुद को कितना अमीर या गरीब महसूस करते हैं. ध्यान रखिए आप असल में कितने अमीर या गरीब हैं, यह उससे अलग बात है. आप कैसा महसूस करते हैं. इससे भी मजेदार बात यह है कि निवेश को लेकर अमीर और गरीब के व्यवहार की जो सोच है, उनका असल व्यवहार उसके ठीक विपरीत भी हो सकता है.

  • अमीरी और गरीबी की खाई को कैसे पटा जा सकता है अपने सुझाव दीजिए? - ameeree aur gareebee kee khaee ko kaise pata ja sakata hai apane sujhaav deejie?

    निवेश के बेहतर फैसले

    जो खुद को गरीब महसूस करता है, वह निवेश के मामले में ज्यादा जोखिम वाले फैसले ले सकता है. इसका किसी एक पैमाने के हिसाब से अमीरी या गरीबी से कोई सरोकार नहीं है. इसका सीधा सरोकार इस बात से है कि आप दूसरों के मुकाबले खुद को क्या और कैसा महसूस करते हैं?

  • अमीरी और गरीबी की खाई को कैसे पटा जा सकता है अपने सुझाव दीजिए? - ameeree aur gareebee kee khaee ko kaise pata ja sakata hai apane sujhaav deejie?

    अमेरिका में हुई स्टडी

    अमेरिका में कुछ अर्थशास्त्रियों ने एक परीक्षण किया. उन्होंने किसी विभाग के सरकारी कर्मचारियों को दो दलों में बांट दिया. उनमें से एक दल के सरकारी कर्मचारियों को एक ऑनलाइन माध्यम से उनके सहकर्मियों का वेतन बताया, और दूसरे दल को नहीं बताया. बाद में उन्होंने दोनों दलों पर एक अध्ययन किया.

  • अमीरी और गरीबी की खाई को कैसे पटा जा सकता है अपने सुझाव दीजिए? - ameeree aur gareebee kee khaee ko kaise pata ja sakata hai apane sujhaav deejie?

    कैसी रही लोगों की प्रतिक्रिया?

    एक-दूसरे की वित्तीय स्थिति का पता चल जाने के बाद कर्मचारियों की प्रतिक्रिया क्या होगी, इसे लेकर शोध से पहले शोधकर्ताओं के सामने दो विपरीत सिद्धांत थे. शोधकर्ताओं के एक हिस्से का मानना था कि जिन्हें यह पता चलेगा कि उन्हें औरों के मुकाबले कम वेतन मिलता है, वे दुखी हो जाएंगे. दूसरा सिद्धांत यह था कि जब उन्हें पता चलेगा कि उनका वेतन औरों से कम है, तो वे इसे भविष्य में उनके जितना ही कमाने के मौके की तरह लेंगे.

  • अमीरी और गरीबी की खाई को कैसे पटा जा सकता है अपने सुझाव दीजिए? - ameeree aur gareebee kee khaee ko kaise pata ja sakata hai apane sujhaav deejie?

    ज्यादा वेतन वालों को फर्क नहीं पड़ा

    अध्ययन में सामने आया कि जिन्हें कम वेतन मिलता था, वे इसका पता चलने के बाद दुखी हो गए.जिन्हें ज्यादा वेतन मिल रहा था, वे यह जानकर बहुत ज्यादा खुश नहीं हुए. ऐसा लगा मानो उन्हें इससे कोई फर्क ही नहीं पड़ता हो, वे न तो बहुत खुश थे, न दुखी. सर्वे में यह बात सामने आई कि जिन्हें औसत से कम वेतन दिया जा रहा था, उन्हें औरों के वेतन का पता लगा तो मायूसी हुई, लेकिन जिन्हें औसत से ज्यादा वेतन मिल रहा था, उन्हें यह पता लगने के बाद बहुत ज्यादा खुशी नहीं हुई.

  • अमीरी और गरीबी की खाई को कैसे पटा जा सकता है अपने सुझाव दीजिए? - ameeree aur gareebee kee khaee ko kaise pata ja sakata hai apane sujhaav deejie?

    निवेश के फैसले पर पड़ सकता है असर

    लोग अमूमन यह देखते हैं कि कौन या कितने लोगों का वेतन उनसे ज्यादा है. आसपास बहुत से गरीब लोग हैं, महज यह जानकारी किसी अमीर के लिए बहुत खुश करने वाली बात नहीं हो सकती है, ऐसे में, बचत और निवेश के लिहाज से यह सवाल किस तरह महत्वपूर्ण है? यह इस तरह महत्वपूर्ण है, क्योंकि जिन्हें लगता है कि वे ज्यादा धनवान नहीं हैं, वे निवेश को लेकर अक्सर गलत निर्णय ले सकते हैं.

  • अमीरी और गरीबी की खाई को कैसे पटा जा सकता है अपने सुझाव दीजिए? - ameeree aur gareebee kee khaee ko kaise pata ja sakata hai apane sujhaav deejie?

    अचानक नहीं होगी धनवर्षा

    धारणा यह भी है कि जो गरीब होते हैं, वे जोखिम उठाने को तैयार रहते हैं. जिन लोगों की निश्चित आय होती है और जो अपेक्षाकृत थोड़े संपन्न हैं, उनके पास कोई बचत नहीं होती. उन्हें लगता है कि केवल अमीर लोग ही ‘बचत’ का आनंद ले सकते हैं. उन्हें यह भी लगता है कि खुद वे इतने धनी नहीं हैं कि बचत कर सकें.लोग इस भ्रम का भी शिकार होते हैं कि भविष्य में उन्हें कोई खजाना मिल जाएगा या कुछ ऐसा होगा जिससे वे अमीर हो जाएंगे और उसके बाद बचत शुरू कर देंगे

  • अमीरी और गरीबी की खाई को कैसे पटा जा सकता है अपने सुझाव दीजिए? - ameeree aur gareebee kee khaee ko kaise pata ja sakata hai apane sujhaav deejie?

    जितना हो उतने से करें शुरुआत

    पहली कैटेगरी के लोगों के मुताबिक निवेश बेहतर रिटर्न हासिल करने के लिए जोखिम लेने का नाम है. उन्हें लगता है कि वे अमीर नहीं हैं, इसलिए उन्हें अपने निवेश को बैंक, पीपीएफ या ऐसे अन्य उपकरणों में रखते हैं जहां जोखिम बिल्कुल नहीं हो और निवेश सुरक्षित रहे. अक्सर तो यही होता है कि उन लोगों की जिंदगी में कमाई और काम आने लायक रिटर्न के मौके बिल्कुल नहीं आते.

  • अमीरी और गरीबी की खाई को कैसे पटा जा सकता है अपने सुझाव दीजिए? - ameeree aur gareebee kee khaee ko kaise pata ja sakata hai apane sujhaav deejie?

    खुद जगें तो दुनिया जगेगी

    कई बार इसे निवेशक शिक्षा से जोड़कर देखा जाता है, लेकिन यह वैसा मामला नहीं है. यह एक सांस्कृतिक और मनोवैज्ञानिक मामला है. इसका समाधान स्वयं के जागने, खुद से सही सवाल पूछते रहने और नई चीजें सीखते रहने से ही हो सकता है.

Web Title : are you rich or poor? it all depends on how you feel
Hindi News from Economic Times, TIL Network

5 अमीरी एवं गरीबी के खाई को कैसे पाटा जा सकता है अपना सुझाव दीजिए?

जितना हो उतने से करें शुरुआत पहली कैटेगरी के लोगों के मुताबिक निवेश बेहतर रिटर्न हासिल करने के लिए जोखिम लेने का नाम है. उन्हें लगता है कि वे अमीर नहीं हैं, इसलिए उन्हें अपने निवेश को बैंक, पीपीएफ या ऐसे अन्य उपकरणों में रखते हैं जहां जोखिम बिल्कुल नहीं हो और निवेश सुरक्षित रहे.

अमीरी और गरीबी के अंतर को कैसे दूर किया जा सकता है कुछ उपाय सुझाओ?

(5) सरकार को चाहिए कि ऐसे प्रयास करे जिससे गरीबों के बच्चों को अच्छे विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार प्राप्त हो। Q. Assertion : For drying H2S, Conc.

गरीबी को कैसे दूर किया जा सकता है?

कम-से-कम 11 माला जाप करना है. जाप करने के बाद भगवान व‍िष्णु और लक्ष्मी जी से ये प्रार्थना करें क‍ि आपकी गरीबी को दूर करें.

अमीर और गरीब में फर्क क्या है?

पर्याप्त सुविधाओं से संपन्न व्यक्ति को हमारा समाज 'अमीर' कहता है और उससे विपरीत पर्याप्त सुविधाओं से विहीन व्यक्ति को हमारा समाज 'गरीब' कहता है ।