अपने मित्र को प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर बधाई संदेश लिखिए। - apane mitr ko pratham shrenee mein utteern hone par badhaee sandesh likhie.

हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको अपने दोस्त को परीक्षा में पास होने पर बधाई पत्र कैसे लिखे यह बताने वाला हूं दोस्तों यह पत्र आपको स्कूल की परीक्षाओं में लिखने को मिल जाता है आज किस पोस्ट में इस पत्र का प्रारूप लेकर आया हूं जो आपकी समझ में आ जाएगा

अपने मित्र को प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर बधाई संदेश लिखिए। - apane mitr ko pratham shrenee mein utteern hone par badhaee sandesh likhie.

परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर बधाई पत्र - Congratulation Letter For Passing An Exam 

                                            डब्ल्यू आर एस                                                         कॉलोनी
                                            18/102 रायपुर
                                            दिनांक 5 मार्च 2020

प्रिय मित्र सोनू 
        स्नेह अभिवादन,
       


                                   तुम्हारा भेजोगे पत्र आज ही प्राप्त हुआ मुझे यह पढ़ कर बहुत खुशी हुई कि तुम इस वर्ष हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो गए इसके लिए मैं तुम्हें बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं

                सोनू अब तुम्हारे आगे का क्या विचार है ? स्कूल की शुरुआत से ही तुम्हारे सामने बहुत सारी समस्याएं आ जाएगी क्योंकि तुम आप कक्षा 11वीं में पढ़ने वाले हो और तुम्हें कौन सा विषय ले, यह नहीं सूज रहा होगा यू तो प्रत्येक विद्यार्थी की इच्छा विज्ञान विषय लेने की होती है तथा प्रत्येक व्यक्ति भविष्य में डॉक्टर इंजीनियर बनना चाहता है 

इसके अलावा कॉमर्स लेने वाले छात्र 11वीं में आते ही सीए. या सीएस. बनने का सपना देखने लगते हैं परंतु तुम्हें बताऊं, क्या इनकी सपने पूरे हो पाते हैं ? निश्चित ही नहीं। 

मेरा सुझाव है कि तुम व्यवसायिक पाठ्यक्रम अपनाओ मुझे मालूम है कि तुम्हारे विश्वविद्यालय में कंप्यूटर प्रशिक्षण की अच्छी व्यवस्था है तुम्हारे लिए व्यवसायिक पाठ्यक्रम ही अधिक उपयोगी है 

इससे तुम भविष्य में नौकरी के अलावा स्वयं का व्यवसाय भी आरंभ कर सकोगे इससे तुम्हें नया ज्ञान तो प्राप्त होगा ही तुम्हारे मन में आत्मविश्वास का संचार भी होगा आशा है अपने गुरुजनों और माता-पिता से परामर्श लेकर तुम सही निर्णय लेने में विलंब नहीं करोगे

शेष कुशल है। घर पर बड़ों को प्रणाम कहना ।पत्र मिलते ही शीघ्र उत्तर देना।

                                                       तुम्हारा मित्र 
                                                       राकेश 

other post :-

  • अंकसूची की द्वितीय प्रति मंगाने हेतु आवेदन पत्र
  • सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल को कक्षा 12वीं की 
  • शैक्षणिक भ्रमण की अनुमति हेतु आवेदन पत्र
  • लिपिक पद पर नियुक्त हेतु आवेदन पत्र
  • यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए अपने मित्र को पत्र

कक्षा में प्रथम आने पर अपने मित्र को बधाई पत्र लिखिए  , Class me pratham aane par apne mitra ko Badhai patra , परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई देते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए |

  • Essay on Noise Pollution
  • Essay on Natural Disasters

कक्षा में प्रथम आने पर अपने मित्र को बधाई पत्र

अपने मित्र को प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर बधाई संदेश लिखिए। - apane mitr ko pratham shrenee mein utteern hone par badhaee sandesh likhie.
कक्षा में प्रथम आने पर अपने मित्र को बधाई पत्र लिखिए

अपने मित्र को प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर बधाई संदेश लिखिए। - apane mitr ko pratham shrenee mein utteern hone par badhaee sandesh likhie.

अपने मित्र को प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर बधाई संदेश लिखिए। - apane mitr ko pratham shrenee mein utteern hone par badhaee sandesh likhie.

कक्षा में प्रथम आने पर मित्र को बधाई पत्र लिखने के लिए कक्षा आठवीं से लेकर कक्षा बारहवीं तक सभी कक्षाओं में आता है | अगर आपको भी यह पत्र पेपर में दिया  जाए तो आप किस प्रकार लिखेंगे |

सबसे पहले हम इस लेटर में ऊपर साइड अपने मित्र का पता लिखते हैं ( एड्रेस ) | अगर आप मित्र के अलावा  अपने भाई , बहन , माता पिता  आदि  किसी को भी  पत्र लिखना चाहते हो तो ऊपर एड्रेस चेंज भी कर सकते हो लेकिन हम यहां मित्र को बधाई पत्र लिखेंगे |

ए 108  वर्मा 

क – 6523

शांति कुंज नई दिल्ली 

दिनांक -……….

प्रिय अरुण 

सप्रेम नमस्कार ,

             तुम्हारा पत्र मिला, जिसे पढ़कर मन आनंदित हो उठा|  परीक्षा में शानदार सफलता पर तुम्हें हार्दिक बधाई|  तुमने वर्ष भर खूब मन लगाकर पढ़ाई की थी, यह परिणाम है | तुम भविष्य में इस प्रकार परिश्रम करते रहना तथा अपने गुरुजनों एवं बढ़ो के शुभाशीर्वाद सदा इसी प्रकार अच्छे अंक प्राप्त करते रहना |

अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना |

तुम्हारा मित्र …….

नाम ………

इस तरह आप अपने मित्र को बधाई पत्र लिख सकते हैं  |

Class me pratham aane par apne mitra ko Badhai patra

20 Krishna Nagar

 Aligarh

January 31 / 2021

My friend , 

I received your letter just now.  today I am really very happy to read your letter that you have passed  the Intermediate Examination in the first division. Really you deserve praise for this. Kindly accept my heartiest Congratulations on your brilliant success .Your success is highly inspiring to an ordinary student like me. Please come to Aligarh for a few days.

Are your friends, eagerly waiting for your arrival.

Your sincerely 

Friend 

कक्षा में प्रथम आने पर अपने मित्र को बधाई पत्र लिखिए

अपने मित्र को प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर बधाई संदेश लिखिए। - apane mitr ko pratham shrenee mein utteern hone par badhaee sandesh likhie.
कक्षा में प्रथम आने पर अपने मित्र को बधाई पत्र लिखिए

  • Essay on Wonders of Science
  • My Favorite Game Cricket Essay In English
  • Lockdown Essay In English For Students
  • Exam Me Pratham Aane Par Apne Mitra Ko Badhai Patra

तो दोस्तों आपकी ये पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट क्र के जरूर बताये और इसी तरह की वीडियो और पोस्ट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को ज्वाइन करे धन्यवाद

कक्षा में प्रथम आने पर मित्र को बधाई पत्र कैसे लिखें?

मैं यहाँ कुशल से हूँ और तुम्हारी कुशलता की कामना करता हूँ। इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें तुम्हारी शानदार सफलता के लिए बधाई देना चाहता हूँ। मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि तुमने इस बार छठवीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। तुम्हारी सफलता के लिए अनंत शुभकामनाएं और एक बार पुनः हार्दिक बधाई

मित्र बधाई का पत्र कैसे लिखें?

प्रिय _______ (अपने प्रिय मित्र का नाम लिखे), में आशा करता हूँ कि यह पत्र तुम्हे ठीक ठाक मिलेगा। मैं तुम्हे जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देने के लिए यह पत्र लिख रहा हूं। इस पत्र के माध्यम से, मैं तुम्हे जन्मदिन पर तुम्हे बहुत सारी खुशियाँ और तुम्हारे अच्छे स्वास्थ्य की कामना करना चाहता हूँ।

यदि आपको अपने मित्र को उसके प्रथम आने पर अपनी प्रसन्नता जाहिर करनी है तब आप कौन सा संदेश लिखेंगे?

सस्नेह नमस्ते, आशा है तुम वहां कुशल होगे। मैं तुम्हें परीक्षा में प्रथम आने की बधाई देना चाहता हूँ। यह सुनकर हम सबको बहुत प्रसन्नता हुई कि तुम्हें अपनी कक्षा में सबसे अधिक अंक मिले हैं और पुरस्कार भी मिला। हमें इस बात की खुशी है कि तुम्हारी मेहनत सफल हुई।