अधिवास क्या है अधिवास के प्रमुख प्रकार लिखिए? - adhivaas kya hai adhivaas ke pramukh prakaar likhie?

  1. मानवअधिवास की मूलभूत इकाई क्या है

    आवास, मकान, घर या निवास स्थान

  2. मानव अधिवास का महत्वपूर्ण उपयोग किस कार्य के लिए किया जाता है।

    निवास के लिए 

  3. आधारभूत कार्यों के आधार पर मानव अधिवास कितने प्रकार के होते हैं।

    1.ग्रामीण अधिवास 2.नगरीय अधिवास

  4. मानव  की सभ्यता और संस्कृति का प्रतीक किसे माना जाता है 
    मानव अधिवास को
     
  5. खुर्द गांव, सांगोद (कोटा) में किस प्रकार का अधिवास है 
    मिश्रित अधिवास
  6. विश्व के प्रमुख घास मैदान (प्रेयरी, स्टेफी, पंपाज, डाउंस) में किस प्रकार के अधिवास पाए जाते हैं 
    प्रकीर्ण या एकाकी अधिवास
  7. राजस्थान के मरुस्थलीय प्रदेशों में किस प्रकार के अधिवास पाए जाते हैं 
    प्रकीर्ण या एकाकी अधिवास
  8. बरवाड़ा (जयपुर) गांव में किस प्रकार के अधिवास प्रतिरूप पाए जाते हैं 
    रेखीय प्रतिरूप
  9. हरियाणा व पंजाब में किस प्रकार के अधिवास प्रतिरूप मिलते हैं
    त्रिभुजाकार प्रतिरूप
  10. कन्याकुमारी व चिल्का झील तट पर किस प्रकार के अधिवास प्रतिरूप मिलते हैं 
    तीर प्रतिरूप
  11. वृत्ताकार प्रतिरूप की प्रारंभिक अवस्था कौनसा प्रतिरूप है 
    नाभिक प्रतिरूप 
  12. कौन सा प्रतिरूप आरीय प्रतिरूप के रूप में विकसित होता है
    तारा प्रतिरूप
  13. लिसाङी (बांरा) गांव किस प्रतिरूप का उदाहरण है 
    अनियमित प्रतिरूप का
  14. धारावी बस्ती की स्थापना कब हुआ किसके द्वारा की गई 
    70 वर्ष पूर्व गुजरात के कुम्हारों द्वारा
  15. धारावी की मुख्य सड़क कौन सी है
    नाइन्टीफुट रोड
  16. एशिया की सबसे बड़ी गंदी बस्ती कौन सी है 
    मुंबई की धारावी बस्ती
  17. 2011 में भारत में कितने महानगर थे
    53
  18. 2005 में विश्व में कितने महानगर थे 
    438
  19. मेगालोपोलिस शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया 
    1857 में जीन गोटमेन ने
  20. सन्नगर शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम कब व किसने किया 
    1915 में पेट्रिक गिडिज ने 
  21. आकार के आधार पर नगरीय अधिवास कितने प्रकार के होते हैं
    1.नगर    2.महानगर  3.सन्नगर   4.वृहत नगर
  22. भारत के प्रमुख सन्नगरों के नाम लिखो
    ग्वालियर, दिल्ली-गुडगांव, दिल्ली- नोएडा, लश्कर- मुरार
  23. विश्व के प्रमुख वृहत नगरों (मेगालोपोलिस) के नाम लिखिए 
    लंदन, टोक्यो, पेरिस, मास्को, कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, चेन्नई
  24. ग्रामीण अधिवासो में बेरोजगारी के कितने स्वरूप देखने को मिलते हैं
    1.पूर्ण बेरोजगारी 2.छिपी बेरोजगारी 3.मौसमी बेरोजगारी
  25. भारत में सघन अधिवास कहां पाए जाते हैं 
    गंगा-सतलज मैदान, मालवा पठार, नर्मदा घाटी व राजस्थान के मैदानी भाग
  26. ब्लास के अनुसार मानव अधिवास की परिभाषा लिखिए
    "मानव द्वारा स्वयं के आवास एवं अपनी संपत्ति को रखने के लिए निर्मित संरचना मानव अधिवास कहलाती है"
  27. ग्रामीण अधिवास के प्रकार के लिए उत्तरदायी कारक कौन-कौन से हैं
    1.भौतिक कारक            2.सामाजिक कारक
    3.सांस्कृतिक कारक       4.सुरक्षा संबंधी कारक
  28. सघन या गुच्छित अधिवास कहां विकसित होते हैं
    समतल व उपजाऊ मैदान तथा पर्याप्त जल उपलब्धता वाले क्षेत्रों में सघन अधिवास विकसित होते हैं
  29. नगरीय बस्तियों के वर्गीकरण के आधार लिखिए 
    1.जनसंख्या का आकार 2.व्यावसायिक संरचना
    3.प्रशासन                     4.आवश्यक दशाएँ 
  30. नगर किसे कहते हैं 
    एक लाख से अधिक किंतु 10 लाख से कम जनसंख्या वाले अधिवास नगर कहलाते हैं 
  31. महानगर (मेट्रोसिटी) किसे कहते हैं 
    जिन नगरों की जनसंख्या 10 लाख से अधिक होती है उन्हें महानगर कहते हैं जैसे जयपुर, जोधपुर, कोटा
  32. सन्नगर किसे कहते हैं 
    अलग-अलग नगरों या शहरों के आवास मिलकर विशाल नगरीय क्षेत्र में बदल जाते हैं जिन्हें सन्नगर कहते हैं जैसे लंदन, टोक्यो, शिकांगो 
  33. धारावी बस्ती में तिपहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित क्यों है
    धारावी बस्ती में सड़कों के स्थान पर तंग, संकरी व घुमावदार गलियां पाई जाती है इसलिए यहां तिपहिया वाहनों का प्रवेश निषेध है
  34. नगरीय कच्ची/ गंदी बस्तियों से क्या अभिप्राय है 
    रेल मार्गों, सड़कों एवं नालियों के साहरे विकसित अभावग्रस्त स्थाई व अस्थाई छत से बनी झोपड़पट्टियां नगरीय कच्ची बस्ती कहलाती है
  35. अधिवास प्रतिरूप से क्या अभिप्राय है 
    अधिवासो के बसाव की आकृति के आधार पर किए गए विभाजन को अधिवास का प्रतिरूप कहा जाता है
  36. वृत्ताकार प्रतिरूप से क्या अभिप्राय है 
    किसी झील, तालाब या चौपाल के चारों ओर मकान बनाने से निर्मित अधिवास वृत्ताकार प्रतिरूप कहलाता है 
  37. तारा प्रतिरूप का निर्माण कैसे होता है
    जब अरीय प्रतिरूप में बाहर की ओर जाने वाली सड़कों के किनारे मकान बन जाते हैं तो तारा प्रतिरूप का निर्माण होता है 
  38. अरिय त्रिज्या प्रतिरूप से क्याअभिप्राय है 
    जब अनेक दिशाओं से सङके आकर एक स्थान पर मिलती है तो इन सङको के सहारे विकसित प्रतिरूप अरिय त्रिज्या प्रतिरूप कहते है जैसे भारत में गंगा के मैदान 
  39. पंखा प्रतिरूप कैसे बनते हैं 
    किसी गांव में पहले केंद्रीय स्थल के चारों और मकान बनते हैं और बाद में गांव से बाहर जाने वाली सड़कों के किनारे आवास बन जाते हैं तो पंखेनुमा प्रतिरूप का विकास होता है
  40. सीढीनुमा प्रतिरूप से क्या अभिप्राय है 
    पर्वतीय ढालो पर ढाल के अनुसार कई स्तरों में मकान की पंक्तियां दिखाई देती है जिन्हें सीढीनुमा प्रतिरूप कहते हैं जैसे हिमालय, एंडीज, आल्पस पर्वतो की ग्रामीण बस्तियां
  41. रेखीय प्रतिरूप से क्या अभिप्राय है
    जब मकान या आवास सड़क मार्ग, रेल मार्ग, नहर, नदी या सागर तट पर पंक्तिबद्ध रूप से स्थित होते हैं तो ऐसे प्रतिरूप को रेखीय प्रतिरूप कहते हैं गंगा-यमुना के मैदान व मध्य हिमालय क्षेत्र में इस प्रकार के अधिवास पाए जाते हैं
  42. तीर प्रतिरूप से क्या अभिप्राय है
    किसी अंतरीप के शीर्ष पर, नदी के विसर्प के सहारे या दोआब के बीच विकसित अधिवास प्रतिरूप तीर प्रतिरूप कहलाता है कन्याकुमारी व चिल्का झील के तट पर बने अधिवास
  43. त्रिभुजाकार प्रतिरूप से क्या अभिप्राय है
    जब दो नदियों, नेहरो या सड़कों का संगम एक दूसरे को काटे बिना होता है तो उनके संगम स्थल पर त्रिभुजाकार भूमि पर विकसित अधिवास त्रिभुजाकार प्रतिरूप कहलाते हैं हरियाणा एवं पंजाब में ऐसे अधिवास पाए जाते हैं
  44. आयताकार या चौक पट्टी प्रतिरूप से क्या अभिप्राय है
    जब दो सड़के एक दूसरे को समकोण पर काटती है तो उनके मिलन स्थल पर दोनों सड़कों के किनारे लम्बवत गलियों का निर्माण होता है तो आयताकार प्रतिरूप का निर्माण होता है विश्व के उपजाऊ मैदानी भागों में आयताकार प्रतिरूप पाए जाते हैं
  45. मधु छत्ता प्रतिरूप से क्या अभिप्राय है 
    भारत में आदिवासियों की झोपड़ियां जो दूर से देखने पर मधुमक्खी के छत्ते के समान दिखाई देती है मधुछत्ता प्रतिरूप कहलाती है जैसे भारत में टोडा जनजाति की झोपड़ियां, आंध्र प्रदेश के मछुआरों के गांव, दक्षिणी अफ्रीका के जुलू लोगो के मकान7
  46. अधिवास किसे कहते हैं    (Board Exam 2020)                         

    पृथ्वी के धरातल पर मानव द्वारा निर्मित एवं विकसित आवासों का संगठित समूह मानव अधिवास या मानव बस्ती कहलाता है

  47. मिश्रित अधिवास किसे कहते हैं 
    सघन व प्रकीर्ण अधिवासो के बीच की अवस्था वाले अधिवास जिनकी उत्पत्ति परिवारिक कारणों से होती है मिश्रित अधिवास कहलाते हैं जैसे खुर्द गांव, सांगोद (कोटा)
  48. विश्व के प्रमुख घास के मैदानों के नाम लिखिए
    प्रेयरी- USA व कनाडा उत्तरी अमेरिका)
    पम्पास -अर्जेन्टाइना(दक्षिणी अमेरिका)
    स्टेपी-यूरेशिया
    डाउन्स- आस्ट्रेलिया
  49. मानव बस्ती का स्थायित्व किन किन बातों पर निर्भर करता है
    1.संचित संसाधन        2.भावी उन्नति की संभावना
    3.बाहरी विश्व से संबंध 4.सुरक्षा
    5.धार्मिक व सांस्कृतिक कारक
  50. विश्व नगर या वृहत नगर (मेगालोपोलिस) किसे कहते हैं   (Board Exam 2020)
    वृहत नगर को अंग्रेजी में मेगालोपोलिस कहते हैं जिसका अर्थ होता है विशाल नगर वह नगर जिनकी जनसंख्या 50 लाख से अधिक होती है उन्हें वृहत नगर या विश्व नगरी कहते हैं जैसे लंदन, दिल्ली
  51. ग्रामीण अधिवास कितने प्रकार के होते हैं नाम लिखिएग्रामीण 
    ग्रामीण अधिवास चार प्रकार के होते हैं
    1. सघन या गुच्छित अधिवास
    2.प्रकीर्ण या एकाकी अधिवास
    3.मिश्रित अधिवास
    4.पल्ली अधिवास
  52. पली या पुराना अधिवास किसे कहते हैं
    जब कोई अधिवास भौतिक रूप से एक दूसरे से अलग होकर अनेक इकाइयों में बंट जाता है जिनका नाम एक ही होता है उसे पल्ली या पुराना अधिवास कहते हैं पर्वतीय प्रदेशों की निचली घाटी तथा खनन क्षेत्र में इस प्रकार की अधिवास पाए जाते हैं
  53. कच्ची बस्तियों की समस्याओं के समाधान लिखिए 
    1.न्यूनतम दर पर आवास उपलब्ध कराना
    2.स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना
    3.रोजगार उपलब्ध कराना
    3.शिक्षा व स्वास्थ्य उपलब्ध कराना
    4.सड़कों का निर्माण
    5.जनसंख्या नियंत्रण 
  54. प्रकीर्ण या एकाकी अधिवास की विशेषताएं लिखिए
    1. आवास एक दूसरे से दूर-दूर होते हैं
    2. व्यक्ति एकाकी जीवन जीते हैं
    3.व्यक्ति स्वतंत्र जीवन यापन के आदि होते हैं
    4.एक दूसरे में सहयोग की भावना कम पाई जाती है
    5.छुआछूत व ऊंच-नीच की भावना अधिक पाई जाती है
  55. ग्रामीण बस्तियों की समस्या लिखिए 
    1.आवागमन के साधनों का अभाव
    2.स्वच्छ पेयजल का अभाव
    3.स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं का अभाव
    4.विद्युत आपूर्ति का अभाव
    5.रोजगार के अवसरों का अभाव
    6. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा संस्थानों का अभाव
  56. भारत में नगरीय क्षेत्रों के लिए क्या मापदंड है है 
    1.जनसंख्या- 5000 व्यक्ति
    2. जनसंख्या घनत्व- 400 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
    3. व्यवसायिक संरचना- 75% से अधिक जनसंख्या का गैर कृषि कार्यों में संलग्न होना
    4.प्रशासन- नगर पालिका, छावनी बोर्ड और अधिसूचित नगरीय क्षेत्र समिति का होना
  57. मानव अधिवास निर्माण के उद्देश्य लिखिए। 

    1.निवास के लिए 

    2.भौतिक वातावरण की कठोरता को कम करने के लिए

    3.खाद्य पदार्थ व उपयोगी सामग्री के भंडारण के लिए

    4.सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक व शैक्षिक कार्यों के लिए

    5.पारिवारिक व विलासितापूर्ण जीवन जीने के लिए

  58. ग्रामीण अधिवासो के प्रतिरूपों के नाम लिखिए
    1.रेखीय प्रतिरूप             2.तीर प्रतिरूप
    3.त्रिभुजाकार प्रतिरूप      4.आयताकार प्रतिरूप
    5.अरीय त्रिज्या प्रतिरूप    6.वृत्ताकार प्रतिरूप
    7.तारा प्रतिरूप               8.पंखा प्रतिरूप
    9.अनियमित प्रतिरूप      10. मधु छत्ता प्रतिरूप
  59. नगरीय बस्तियों की समस्याएं लिखिए
    1.जनसंख्या घनत्व व नगरों के आकार में वृद्धि
    2.गंदी बस्तियों का विकास
    3.पर्यावरण प्रदूषण की समस्या
    4.अपराध प्रवृत्ति में वृद्धि
    5.स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं की कमी
    6.तीव्र सामाजिक व आर्थिक विषमता
    7.खाद्य पदार्थों में मिलावट की समस्या
    8.उपभोक्ता वस्तुओं का उच्च मूल्य
  60. सघन या गुच्छित अधिवास की विशेषताएं लिखिए 
    1.अधिवासो में मकान पास-पास पाये जाते है
    2.अधिवास प्राय ऊंचे या बाढ़ से सुरक्षित स्थानों पर बनाए जाते हैं
    3. सभी अधिवास एक स्थान पर संकेंद्रित होते हैं व बाहरी आक्रमणों से मिलकर मुकाबला करते हैं
    4.अधिवासो में प्रबल सामाजिक संबंध पाए जाते हैं
    5.सघन अधिवासो को पुंजित, संहत, संकेंद्रित संकुलित अधिवास के नाम से जाना जाता है
  61. निवास के आधार पर मानव अधिवास कितने प्रकार के होते हैं
    1.अस्थायी अधिवास- प्राचीन काल में मानव शिकार, मौसम की अनुकूलता, पशुचारण व सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से कुछ समय के लिए अस्थायी अधिवास बनाते थे आज भी नागा जनजाति स्थानांतरित कृषि के लिए व खिरगीज जनजाति पशुचारण के लिए अस्थायी अधिवास बनाते हैं 
    2.स्थायी अधिवास- स्थायी मानव अधिवासो की उत्पत्ति उत्तर पाषाण काल से स्थायी कृषि के विकास के साथ मानी गई है
  62. धारावी कच्ची बस्ती के विकास की भावी योजनाएं बताइए
    1.श्री मुकेश मेहता की धारावी के पुनर्निर्माण की योजना द्वारा 2000 तक बसे लोगों को बहुमंजिले इमारतें बना कर नए सिरे से बसाने की योजना है
    2.महाराष्ट्र सरकार भी इस बस्ती के पुनर्स्थापित करने की योजना बना रही है जिसमें नागरिकों को स्वास्थ्यप्रद वातावरण स्वच्छ पेयजल प्रकाश शुद्ध वायु शौचालय जैसी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना है
     
  63. कच्ची बस्तियों की समस्याएं लिखिए 
    1.स्वस्थ हवा, पेयजल, प्रकाश आदि का अभाव
    2.शौचालय सुविधा का अभाव
    3.सड़कों का अभाव
    4.कच्चे मकान के कारण आग का खतरा
    5.भीड़ के कारण संक्रमण का खतरा
    6.असुरक्षित आवास
    7.शिक्षा का अभाव
    8.कम मजदूरी में जोखिमपूर्ण कार्य करना
  64. ग्रामीण अधिवास किसे कहते हैं ग्रामीण अधिवासो की विशेषताएं लिखिए
    ऐसे अधिवास जिनमें निवास करने वाले लोग प्राथमिक क्रियाकलापो में संलग्न रहते हैं ग्रामीण अधिवास कहलाते हैं
    1.लोगों में घनिष्ठ सामाजिक संबंध पाया जाता है
    2.ग्रामीण लोगों का भूमि से निकट संबंध होता है
    3.गांव की अर्थव्यवस्था प्राथमिक व्यवसायो पर निर्भर रहती है
    4.ग्रामीण लोगों में गतिशीलता कम पाई जाती है
    5.गांवो में आधुनिकता का प्रभाव नगर नहीं होता है
    6.गांवो में मानवीय मूल्यों की प्रगाढ़ता पाई जाती है
  65. नगरीय अधिवास किसे कहते हैं इनकी विशेषताएं लिखिए
    ऐसे अधिवास जिनमें निवास करने वाले अधिकांश लोग द्वितीयक या तृतीयक व्यवसाय व में संलग्न रहते हैं नगरीय अधिवास कहलाते हैं
    1.लोगों में सामाजिक प्रगाढ़ता का अभाव पाया जाता है
    2. नगरों में उच्च शिक्षा एवं उत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होती है
    3. नगरों में उच्च जनसंख्या घनत्व पाया जाता है
    4. नगरीय जनसंख्या अधिक गतिशील होती है
    5. नगरों में तीव्र सामाजिक व आर्थिक अंतर पाया जाता है
    6. नगरों में रोजगार के अच्छे अवसर उपलब्ध होते हैं
    7. नगरों में 50% से अधिक जनसंख्या गैर कृषि कार्यों में संलग्न रहती है
  66. ग्रामीण अधिवास के वृत्ताकार (Board Exam 2020) व तारा प्रतिरूपों के रेखाचित्र बनाइये 
    अधिवास क्या है अधिवास के प्रमुख प्रकार लिखिए? - adhivaas kya hai adhivaas ke pramukh prakaar likhie?
  67. ग्रामीण अधिवास के  अर्द्ध  वृत्ताकार व सीढ़ीदार प्रतिरूपों के रेखाचित्र बनाइये 
    अधिवास क्या है अधिवास के प्रमुख प्रकार लिखिए? - adhivaas kya hai adhivaas ke pramukh prakaar likhie?
  68. ग्रामीण अधिवास के रेखीय (Board Exam 2020)  व अरीय प्रतिरूपों के रेखाचित्र बनाइये 

    अधिवास क्या है अधिवास के प्रमुख प्रकार लिखिए? - adhivaas kya hai adhivaas ke pramukh prakaar likhie?

  69. आयताकार व त्रिभुज प्रतिरूपोंके रेखाचित्र बनाइये 

    अधिवास क्या है अधिवास के प्रमुख प्रकार लिखिए? - adhivaas kya hai adhivaas ke pramukh prakaar likhie?

  70. तीर प्रतिरूप रूप का चित्र बनाइए

    अधिवास क्या है अधिवास के प्रमुख प्रकार लिखिए? - adhivaas kya hai adhivaas ke pramukh prakaar likhie?

नोट- ब्लॉग पढने के बाद Comment Box मे अपने सुझाव जरूर लिखिए

अधिवास क्या है इसके प्रकार बताइए?

भूगोल में यह प्रक्रिया अधिग्रहण भी कही जाती है । इसलिए हम कह सकते हैं कि अधिवास एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें व्यक्तियों के समूह का निर्माण तथा किसी क्षेत्र का चयन मकान बनाने के साथ उनकी आर्थिक सहायता के लिए किया जाता है । अधिवास मुख्य रूप से दो प्रकारों में विभक्त किये जा सकते हैं- ग्रामीण अधिवास और नगरीय अधिवास

अधिवास से क्या आशय है अधिवासों के प्रकार एवं उनकी विशेषताएँ बताइए?

अधिवास का अर्थ अधिवास से तात्पर्य घरों के समूह से है जहाँ मानव निवास करता है। घर मनुष्य की प्राथमिक आवश्यकताओं में से एक है। अधिवास में सभी प्रकार के मकान या भवन सम्मिलित होते हैं जो मनुष्य के विभिन्न उद्देश्यों की पूर्ति करते हैं । इनमें रिहायशी मकान, कार्यालय, दुकानें, गोदाम, मनोरंजन गृह आदि सभी सम्मिलित होते हैं।

अधिवास से क्या समझते हैं अधिवास की उत्पत्ति के कारणों का वर्णन करें?

यदि परिभाषित करें तो अधिवास मानवीय बसाहट का एक स्वरूप है जो एक मकान से लेकर नगर तक हो सकता है। अधिवास से एक और पर्याय का बोध होता है-क्योंकि अधिवास में बसाहट एक सामाजिक प्रक्रिया है जिसके अन्तर्गत पूर्व में वीरान पड़े हुए क्षेत्र में मकान बना कर लोगों की बसाहट शुरू हो जाना आता है।

मानव अधिवास का अर्थ क्या है?

मानव अधिवास से तत्पर्य मानव द्वारा रचित उस रचना से है, जो उसके रहने या कार्य करने या अन्य आवाश्यकता की पूर्ति के लिए बनाई गई हैं। ये अधिवास मानव के सांस्र्क्ततिक वातावरण का अभिन्न अंग होते हैं।