बच्चे को हींग खिलाने से क्या होता है? - bachche ko heeng khilaane se kya hota hai?

हींग से दूर करें अपने शिशु का पेट दर्द

बच्चे को हींग खिलाने से क्या होता है? - bachche ko heeng khilaane se kya hota hai?

Read this in English

छोटे बच्चों में पेट दर्द आम समस्या है। शिशुओं के पेट में अक्सर बहुत तेज़ ऐंठन और दर्द हो जाती है, जिसकी वजह से वो बहुत तेज-तेज़ रोने लगते हैं। ऐसे में वो अपने पैरों को मोड़ लेते हैं या ऊपर उठा लेते हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसा तब होता है जब शिशु स्तनपान के दौरान अधिक हवा अंदर ले लेते हैं और वो उनकी आंतों में पहुंच कर समस्या उत्पन्न कर देती है। मां अपने शिशु को ऐसे रोते देख बहुत परेशान होती हैं, और उनका पेट दर्द ठीक करने के लिए डॉक्टर के चक्कर भी लगाने लगती हैं। लेकिन, उन्हें ये अंदाज़ा नहीं कि उनके किचन में एक ऐसी चीज़ मौजूद है जो चुटकियों में शिशु की इस तकलीफ को ठीक कर सकती है। (इसे भी पढ़ें, जानिये हींग के 9 आश्चर्यजनक लाभ)

हींग एक हर्बल पौधे फेरूला (Ferula) से तैयार होती है। बहुत सारी हर्बल दवाओं में फेरूला या हींग का इस्तेमाल भी किया जाता है। हींग में एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक तत्व मौजूद होते हैं जो पेट की समस्याओं, आंतों से जुड़ी बीमारियों यहां तक की सांस की समस्याओं में भी फायदे पहुंचाते हैं। हींग काफी तेज़ असर करती है इसलिए बच्चों को सीधा हींग खिलाई नहीं जाती। उनकी पेट की समस्याओं के लिए पेट में हींग मली जा सकती है।

हींग के इस्तेमाल का तरीका

• आधी चम्मच हींग में थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें।

• इस पेस्ट को शिशु के पेट में लगाएं। मसाज घड़ी की दिशा में हथेली घुमाकर करें।

• ध्यान रखें कि पेस्ट शिशु की नाभि पर न लगे। आप इसके लिए नाभि पर रूई लगाकर रख सकते हैं।

• अगर आप हींग को ऑलिव ऑयल या मस्टर्ड ऑयल के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएंगे तो बेहतर परिणाम मिलेंगे।

• पेस्ट लगाने के बाद, इसे सूखने दें।

• शिशु का पेट दर्द ठीक होने में थोड़ा टाइम लग सकता है लेकिन इसके परिणाम अमूमन अच्छे ही निकलते हैं।

• पेस्ट के सूख जाने के बाद बच्चे को डकार दिलाने की कोशिश करें, इससे गैस और पेट दर्द जल्दी ठीक हो जाएगा।

• फिर कुछ देर बाद गीले कपड़े से पेट साफ कर लें।

हींग का इस तरह से इस्तेमाल करने से पेट दर्द और ऐंठन से आराम मिल जाता है। लेकिन अगर आपका शिशु देर तक रोता रहे तो हो सकता है उसे कोई और समस्या हो। इसलिए तुरंत चाइल्ड स्पेशलिस्ट के पास शिशु को ले जाएं।

मूल स्रोत - Hing — the Indian remedy for tummy ache in babies

अनुवादक – Shabnam Khan

चित्र स्रोत - Getty Images


हिन्दी के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारा हिन्दी सेक्शन देखिए।स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए न्यूजलेटर पर साइन-अप कीजिए।

Total Wellness is now just a click away.

Follow us on

Heeng fayde benefits in hindi हींग हर भारतीय रसोई की शान होती है, इसकी खुशबू इतनी तेज कि दूर दूर तक आती है. हींग को हम भारतीय खाने में तड़के मे भी उपयोग करते है, ये एक मुख्य स्पाइस है इसलिए इसे खाने का राजा कहते है. हींग का तड़का दाल, आचार को एक नया स्वाद दे देता है. एक चुटकी हींग, खाने के पुरे स्वाद को बदल सकती है, हींग एक तरह की गाद है जो पेड़ पर होती है. कई जगह की हींग का स्वाद व खुशबू बहुत तेज व कई जगह की धीमी होती है. ये पीसी हुई व ब्लाक दोनों में आती है.

बच्चे को हींग खिलाने से क्या होता है? - bachche ko heeng khilaane se kya hota hai?

हींग का स्वाद तड़के में ही निखर कर आता है, ऐसे ही डालने पर उसका स्वाद नहीं आता है. हींग के कुछ स्वास्थवर्धक फायदे भी है, इसे घरेलु दवाई कहते है . छोटी मोटी रोज की बीमारियों को हींग झट से दूर कर देता है. हींग में प्रोटीन, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, फोस्फोरस, आयरन, कैरोटीन होता है. हींग एंटीबायोटीक की तरह कार्य करता है, जो पेट की परेशानी अपच गैस को दूर करता है.

1. पेट की परेशानियाँ दूर करे हींग बहुत अच्छी औषधि है, जो पेट की कई तरह की परेशानियाँ दूर करती है. पेट में होने वाली अपच, जलन, गैस, कब्ज सबको दूर करता है, पेट में होने वाले किसी भी तरह के दर्द को हींग से ठीक किया जा सकता है. एक दम छोटे बच्चे को तो दादी नानी अक्सर पेट दर्द होने पर हींग घोल कर ली लगाती है. ये हम बड़ो का दर्द भी दूर करते है.
1. चुटकी भर हींग को अपने खाने में दाल व सब्जी के साथ जरुर लें.
2. इसके अलावा चुटकी भर हींग को आधा कप पानी में घोल रोज खाने के बाद पियें.
2. सर्दी खांसी मिटाए हींग में एंटीवायरल तत्व होते है जो अस्थमा, सूखी खांसी, कफ, सर्दी को ठीक कर देता है. सर्दी में चेस्ट में कफ जम जाता है, और सांस लेने में परेशानी होती है, हींग से ये परेशानी दूर होती है.
1. कफ होने पर हींग को पानी में घोल पेस्ट बनायें, अब इसे चेस्ट पर लगायें.
2. इसके अलावा आप चुटकी भर हींग को आधी चम्मच अदरक पाउडर व आधी चम्मच शहद के साथ मिलाएं, इस मिक्सचर को दिन में 3 बार लें, कफ से जुडी सारी परेशानियाँ दूर हो जाएँगी.
3. औरतों के लिए फायदेमंद औरतों को हर महीने होने वाली परेशानी में जो पेट दर्द होता है, उससे हींग बहुत आराम देती है. इसके अलावा हींग पीरियड्स के सर्किल को भी सही करती है.
1 गिलास छाछ में एक चुटकी हींग, आधी चम्मच मेथी पाउडर व काला नमक मिला कर पियें.
महीने भर रोज दिन में 2-3 बार इसे पिने परेशानी दूर हो जाएगी.
4. सर दर्द मिटाए माइग्रेन व सर्दी से होने वाले दर्द को हींग से ठीक कर सकते है. हींग सर में खून संचार बढ़ाता है जिससे सर दर्द कम हो जाता है.
1. चुटकी भर हींग को 1 गिलास पानी में डाल कर गर्म करें, इसे 15 मिनट तक उबलने दें, अब थोड़ा ठंडा कर दिन में कई बार इसे पिएँ.
2. इसके अलावा 1 tsp हींग को कपूर, सूखा अदरक व पीसी काली मिर्च की बराबर मात्रा लेकर मिलाएं. इसमें दूध मिलाकर एक पेस्ट बना लें, अब इस मिक्सचर को सर पर लगायें. इससे टेंशन भी कम होती है व सर दर्द भी चला जाता है.
5. दांत दर्द दूर करे दांत दर्द व मुहं के इन्फेक्शन को हींग दूर करता है. दांत से खून निकलना, पायरिया ये सब को हींग से ठीक किया जा सकता है.
1. दांत दर्द से तुरंत आराम के लिए हींग का छोटा टुकड़ा लेकर दांत में दबा लें, इससे तुरंत दर्द ठीक हो जायेगा.
2. एक कप पानी में हींग, लोंग डालकर हल्का गर्म करे, अब इससे कुल्ला करें, दांत दर्द ठीक हो जायेगा.
3. इसके अलावा हींग को 2 tsp नीम्बू के रस साथ गर्म करें, इसमें कॉटन डालकर दांत के बीच में रखें.
6. कान दर्द मिटाए कान में इन्फेक्शन से दर्द होता है, इसे भी आप हींग की मदद से दूर सकते है.
1. छोटे से बर्तन में नारियल का तेल गर्म करें.
2. इसमें हींग का टुकड़ा डाल पिघलने दें.
3. गुनगुना कर इसे कान में डालें. दिन में कई बार कान में 2-3 ड्राप डालें आराम मिलेगा.
7. बच्चों का पेट दर्द दूर करे छोटे बच्चो की पेट की सारी परेशानी हींग से ठीक हो जाती है. लेकिन इससे पहले ये जरुर देख लें की बच्चे को पेट किस वजह से हो रहा है, पेट अगर कड़क है, तो उसे गैस है.
1. हींग को पानी में घोल पेस्ट बना लें, अब इसे नाभि के चारों लगायें. नाभि में ना लगायें.
2. कई बार दिन में ऐसा करें, आराम मिलेगा.
8. कैंसर से बचाए हींग एक पावरफुल एंटीओक्सिडेंट है, एक शोध के अनुसार ये कैंसर की कोशिकाओं को बढ़ने से रोकता है.

हींग के अन्य फायदे (Hing ke Fayde)–

  • मधुमक्खी या कोई कीड़ा काटने पर उस स्थान में हींग लगा लें, दर्द कम होगा व कीड़े का डंक भी निकल जायेगा.
  • इसी तरह कांटा लगने पर हींग से उसे निकाला जा सकता है.
  • पाइल्स में हींग फायदेमंद है, इसे पानी में घोल कर लगाने से आराम मिलता है.
  • चर्म रोग व सफ़ेद दाग को भी हींग ठीक करता है.
  • बच्चों में पेट में कीड़े की शिकायत बहुत आम होती है, ऐसे में हींग को पानी में घोल बच्चों को एनिमा दे, कीड़े गायब हो जायेगें, व पेट दर्द भी ठीक हो जायेगा.
  • उलटी जैसा लगते पर हींग को घोल कर पेट पर लगाना चाहिए, आराम मिलेगा.
  • हींग से हाई ब्लडप्रेशर को भी कंट्रोल किया जाता है.
  • रोजाना हींग के सेवन से शुगर कंट्रोल में रहती है.
  • रोजाना सुबह खली पेट गुनगुने पानी में हींग मिलाकर पीने से बहुत से स्वास्थ्य लाभ मिलते है.

हींग बहुत तेज स्पाइस है, जो गर्म भी बहुत करती है. इसलिए अत्यधिक इसका सेवन नहीं करना चहिये. इसका उपयोग मौसम के हिसाब से भी करना चाहिए, गर्मी में कम व ठण्ड में अधिक सेवन करना चाहिए. कई लोगों को हींग से एलर्जी भी होती है, इसलिए थोड़ा संभलकर ही इसका प्रयोग करें.

अन्य पढ़े:

  • अजवाइन के दाने व पत्ती के फायदे
  • राजमा के गुण एवम फायदे
  • पैरों के तलवे में जलन को दूर करने के उपाय

नवजात शिशु को हींग पिलाने से क्या होता है?

पाचन में सुधार : हींग पाचन में सुधार लाती है और शिशु को कब्‍ज होने से बचाती है। इससे पाचन तंत्र स्‍वस्‍थ होता है। खांसी, जुकाम और निमोनिया : औषधीय गुणों से युक्‍त हींग शिशु को खांसी से भी राहत दिलाती है। गुनगुने पानी में हींग को घोलकर पेस्‍ट बनाएं और उसे शिशु की छाती पर लगाएं।

बच्चे के पेट पर हींग कैसे लगाएं?

बच्चों पर इस तरह करें हींग का उपयोग..
आधा चम्मच हींग पानी में मिलाकर एक पेस्ट बना लें..
इस पेस्ट को जब बच्चे के पेट में दर्द महसूस तो बच्चे के पेट पर नाभि क्षेत्र के चारों ओर लगाएं..
ध्यान रखें पेस्ट नाभि को नहीं छूना चाहिए. ... .
पेस्ट लगाने के बाद इसे अपने आप ठंडा होने दें और सूखने दें..

नवजात शिशु के पेट में गैस हो तो क्या करें?

हींग लगाएं- शिशु को पेट में दर्द और गैस की समस्या होने पर हींग का इस्तेमाल करें. ... .
बोतल चेक करें- कई बार हम बच्चे को जल्दी और ज्यादा मात्रा में दूध पिलाने के चक्कर में बोतल का छेद मोटा कर देते हैं. ... .
पेट के बल लिटा दें- अगर बच्चे को पेट में गैस हो रही है तो उसे पेट के बल लिटा दें..

2 महीने का बच्चा पॉटी नहीं कर रहा है तो क्या करें?

बच्‍चों में कब्‍ज दूर करने के घरेलू तरीके.
एक्‍सरसाइज मूवमेंट करने से शिशु की मल त्‍याग की क्रिया वयस्‍कों की तरह ही उत्तेजित होती है। ... .
​सेब का रस बच्‍चों में भी फाइबर की कमी के कारण कब्‍ज हो सकती है। ... .
​गर्म पानी से नहलाना ... .
​ऑर्गेनिक नारियल तेल ... .
​टमाटर ... .
सौंफ ... .
​पपीता ... .
​तरल पदार्थ.