बच्चे की धड़कन कौन से महीने में सुनाई देती है? - bachche kee dhadakan kaun se maheene mein sunaee detee hai?

आप फीटल डॉप्लर से ही नहीं बल्कि स्टेथोस्कोप की मदद से बच्चे के हार्टबीट सुन सकते हैं। गर्भावस्था के लगभग 20वें सप्ताह तक, आप बच्चे के दिल की धड़कन को स्टेथोस्कोप से सुन सकते हैं। डॉप्लर द्वारा इसका पता लगाने के लगभग आठ से 10 सप्ताह बाद स्टेथोस्कोप का इस्तेमाल किया जा सकता है।

जब भ्रूण का विकास शुरू होता है, तो फीटल हार्ट का डेवलपमेंट जल्दी स्टार्ट हो जाता है। जब बच्चा गर्भ से बाहर आता है, तो उसकी हार्टबीट में परिवर्तन भी होता है। गर्भ के अंदर की दुनिया और गर्भ के बाहर की दुनिया बहुत अलग होती है और शरीर भी उसी के अनुसार खुद को परिवर्तित कर देता है।

और पढ़ें: Best Baby Swings: जानिए बेस्ट बेबी स्विंग और बेबी झूला खरीदने के लिए टिप्स!

बेबी की हार्टबीट (Your Baby’s Heartbeat) : पहले ट्राइमेस्टर के दौरान बच्चे की हार्टबीट

एंब्रियो यानी कि भ्रूण के विकास के चौथे सप्ताह के दौरान ब्लड वेसल्स यानी कि रक्त वाहिकाएं बनना शुरू हो जाती हैं जोकि हार्ट का निर्माण करती है। करीब 5 सप्ताह में बच्चे की हार्ट बीट शुरू हो जाती है। इस दौरान यह ट्यूब जैसी संरचना दिखाई देती है, जो बाद में हार्ट और वॉल्व को बनाने का काम करती है। 6वें सप्ताह के दौरान बच्चे के दिल में चेंबर बन जाते हैं, जो कि 12 सप्ताह तक जारी रहते है। अब बेबी के बोन मैरो से ब्लड सेल्स बनना शुरू हो जाते हैं।

बेबी की हार्टबीट (Your Baby’s Heartbeat) : दूसरे ट्राइमेस्टर में बच्चे की हार्टबीट

दूसरे ट्राइमेस्टर के दौरान हार्ट का तेजी से विकास हो चुका होता है। इस दौरान भ्रूण का ब्रेन हार्टबीट को कंट्रोल करना शुरू कर देता है। इस दौरान छोटी-छोटी ब्लड वेसल्स बच्चे के शरीर को ऑक्सीजन युक्त ब्लड पहुंचाने का काम करती हैं। दूसरी तिमाही के दौरान अल्ट्रासाउंड में बच्चे के दिल की संरचना को देखा जाता है। गर्भावस्था के 18 से 24 सप्ताह के दौरान भ्रूण के हार्ट की इकोकार्डियोग्राम की मदद से जांच करने की सलाह दी जाती है। अगर आपकी फैमिली में जन्मजात हृदय दोष की हिस्ट्री रही है, तो उसका असर बच्चे के दिल में हुआ है या नहीं, इस बारे में भी जानकारी मिल जाती है।

तीसरे ट्राइमेस्टर के दौरान सर्कुलेटरी सिस्टम धीमे-धीमे ग्रो करने लगता है। इस तरह से 40 सप्ताह तक ये पूरी तरह से तैयार हो जाता है ताकि वॉम्ब के बाहर निकलर ये ठीक तरह से काम करने लगे।

और पढ़ें: Tummy Time: आप बेबी का टमी टाइम इग्नोर तो नहीं कर रहीं? जानिए क्यों है जरूरी टमी टाइम!

जब बच्चा पैदा होता है, तो उसके अंदर काफी बदलाव आते हैं। जब अम्बलिकल कॉर्ड को कट किया जाता है, तो बच्चे के फेफड़े काम करना शुरू कर देते हैं। यानी कि जब आप प्रेग्नेंसी टेस्ट करते हैं, तब बच्चे का दिल बनना शुरू हो जाता है और धीरे-धीरे उसका विकास होता रहता है। एक बात का ध्यान रखिए कि बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य के लिए आपको हेल्दी लाइफस्टाइल अपनानी चाहिए और साथ ही उन सभी चीजों से दूरी बना लेनी चाहिए, जो आपके स्वास्थ्य के साथ-साथ आपके बच्चे के स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।

और पढ़ें: बेस्ट बेबी कैरियर्स : मां और बच्चे दोनों का काम बना देते हैं आसान!

इस आर्टिकल में हमने आपको बेबी की हार्टबीट (Your Baby’s Heartbeat) की समस्या से संबंधित जानकारी दी है। उम्मीद है आपको हैलो हेल्थ की ओर से दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आपको इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए, तो हमसे जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब मेडिकल एक्स्पर्ट्स द्वारा दिलाने की कोशिश करेंगे।

जब भी कोई महिला pregnant होती है, तब वह इस चीज को लेकर बहुत ही ज्यादा excited रहती है कि वह कब अपने bacche को अपने हाथों में mehsoos करेगी या कब उसके dil की धड़कन सुनेगी। प्रेगनेंसी मे रखने वाली सावधानियां। मिसकैरेज से बचने के उपाय। प्रेगनेंसी के दौरान कौन सी गलतियां बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए ? प्रेग्नेंसी के दौरान क्या-क्या खाना चाहिए? प्रेगनेंसी मे रखने वाली सावधानियां।

यह एहसास ही वजह है कि pregnancy के दौरान जब ultrsound के समय बच्चे की heart beat दिखाई जाती है, तब जाकर महिलाएं भावुक हो जाती है क्योंकि यह ehsaas उनके लिए बहुत ही ज़्यादा special होता है और हो भी क्यों ना आखिरकार वह एक जान को 9 mahine तक अपने अंदर पालती है और उसे एक नया जीवन (life) देती है।

आज के इस article में हम आपको बताएंगे pregnancy में bacche की heart beat कब शुरू होती है। pregnancy में बच्चे की heartbeat कब दिखाई देनी शुरू होती है। pregnancy में किन-किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए। प्रेगनेंसी में किस तरह की सावधानियां (precautions) बरतनी चाहिए।

तो आइए सबसे पहले आपको बताते हैं pregnancy में बच्चे की heartbeat कब दिखाई देती है।

Pregnancy time के दौरान ultrasound बहुत ही ज्यादा अहम importance रखता है। pregnancy के दौरान गर्भवती महिला का ultrasound किया जाता है। जिसके द्वारा बच्चा healthy है या नहीं इस चीज का पता किया जाता है और इसी दौरान bacche की heartbeat भी देखी जाती है।

Pregnancy के शुरुआती समय में जब bacche की development होती है, उस समय bacche की foetus पूछ यानी की pole होती है जिसे fetel pole कहा जाता है। जब यह fetel pole बनती है उस समय ही बच्चे की heart beat दिखाई देती है। इसके अलावा जब fetel pole का size 3 mm, 4 mm, 7 mm हो जाता है, उस समय ultrasound के दौरान bacche की heart beat दिखाई देती है।

Pregnancy के शुरुआती stage में जब बच्चे की heart beat develop होती है, तो उस समय बच्चे की heartbeat काफी ज्यादा slow होती है। pregnancy के शुरुआती समय में बच्चे की heartbeat 60 – 90 BPM होती है जो कि बहुत ही कम है।

इसके बाद जैसे-जैसे बच्चा develop होता है तो उसके साथ-साथ उसकी heartbeat भी बढ़ने लग जाती है और एक normal stage तक पहुंच जाती है जोकि 140 BPM है। pregnancy के दौरान किसी bacche की नार्मल heart beat यही मानी जाती है।

प्रेगनेंसी में बच्चे की हार्ट बीट कब शुरू हो जाती है ?

अब आपको बताते हैं pregnancy में बच्चे की heartbeat कब शुरू हो जाती है? Pregnancy में बच्चे की heart beat किस समय शुरू हो जाती है? Pregnancy में बच्चे की heart beat का पता कब चलने लग जाता है? Pregnancy में bacche की heart beat किस समय तक शुरू हो जाती है?

Pregnancy के दौरान बच्चे की heart beat तब शुरू होती है जब baccha काफी हद तक develop हो जाता है। pregnancy के शुरुआती समय में bacche की heart beat जो होती है वह काफी कम होती है और यह धीरे-धीरे time के साथ बढ़ती है।

अब अगर बात हो रही है pregnancy में बच्चे की heart beat की तो आइए आपको बताते हैं की pregnancy में बच्चे की heart beat शुरू कब होती है या pregnancy में किस time तक बच्चे की heart beat देख सकते हैं।

किसी भी महिला के pregnancy के छठे हफ्ते के शुरुआत में bacche की heart beat proper शुरू हो जाती है और छठे हफ्ते के समय ultrsound करवाने पर आसानी से बच्चे की heart beat को देखा जा सकता है। महिलाओं की pregnancy के छठवें हफ्ते (6th week) में बच्चे की heart rate 100-160 beats पर minute (BPM) हो जाती है। इस समय ultrsound monitor पर धड़कनें देख सकते हैं।

गर्भावस्था यानी की pregnancy के दौरान दिल (heart) छह सप्ताह की pregnancy के आसपास धड़कना शुरु हो जाता है, क्योंकि इस time तक बच्चे का दिल (heart) अच्छी तरह से विकसित (develop) हो जाता है। bacche की धड़कन को देखने के लिए transvaginal स्कैन (TVS) किया जाता है।

Pregnancy के 7 8 हफ्तों बाद अगर bacche की हार्ट बीट ना सुनाई दे तो कौन सी दवाइयां देनी चाहिए

अब आपको बताते हैं pregnancy के 7 8 हफ्तों महीनों के बाद अगर bacche की धड़कन ना सुनाई दे तो कौन सी दवाइयां (medicine) लेनी चाहिए? Bacche की धड़कन ना सुनने पर कौन सी दवाई लेनी चाहिए? Bacche की धड़कन शुरू करने के लिए कौन सी dawai होती है?

गर्भावस्था यानी कि pregnancy के दौरान आमतौर पर छठे हफ्ते (week) तक bacche की धड़कन शुरू हो जाती है। पर कई बार ऐसा होता है कि कुछ reasons की वजह से कुछ couples छठे सातवें हफ्ते (week) में भी अपने bacche की दिल की धड़कन नहीं सुन पाते और वह इस बात से tension में आ जाते हैं।

Pregnancy के सातवें छठे हफ्ते तक bacche की heart beat ना देख पाने या सुन पाने के पीछे कई सारे reason हो सकते हैं। तो आइए आपको बताते हैं pregnancy के दौरान क्या-क्या khana चाहिए, जो आपकी और garbh में पल रहे शिशु की health के लिए अच्छा रहता है।

पेट में बच्चे की धड़कन कब आती है?

एनटी स्कैन 11 और 13 सप्ताह की गर्भावस्था के बीच किया जाता है। ध्यान रखें कि शिशु की धड़कन को अधिकांशत: 11 से 13 सप्ताह के बीच ही सुन पाना ज्यादा आम है। 14 से 16 सप्ताह के बाद हर प्रसवपूर्व चेक-अप के दौरान डॉक्टर डॉप्लर या स्टेथोस्कोप की मदद से नियमित रूप से शिशु की धड़कन की जांच करेंगी।

बच्चे की धड़कन कितने वीक में आती है?

सबसे पहला और इम्पोर्टेन्ट संकेत है बेबी की हार्ट बीट का महसूस होना: प्रेगनेंसी के लगभग पांचवे हफ्ते में बेबी का दिल धड़कना शुरू कर देता है। होने वाले शिशु की हार्ट बीट का पता लगाने के लिए प्रेगनेंसी के डेढ़ महीने या 6 हफ़्तों में अल्ट्रा साउंड टेस्ट किया जाता है।

अल्ट्रासाउंड में कितने दिन का बच्चा दिखाई देता है?

छह सप्ताह पर शुरुआती स्कैन आमतौर पर योनि के जरिये ट्रांसवैजाइनल स्कैन (टीवीएस) होता है। इस चरण पर आपका शिशु बहुत छोटा और पेट में बहुत नीचे की तरफ होता है, जो पेट पर से स्कैन करने पर स्पष्ट दिखाई नहीं देता

2 महीने का गर्भ में बच्चा कितना बड़ा होता है?

दो महीने के आखिर में आपके बच्‍चे का साइज एक जामुन के बराबर हो जाता है। उसका वजन लगभग 1.13 ग्राम के आसपास होगा। देखने में वह थोड़ा अजीब सा होगा, मतलब अगर आप उसे अभी देख पाएं तो यह नहीं कह पाएंगे कि वह बड़ा होकर इंसानों जैसे नाक-नक्‍श वाला होगा।