घर में धन क्यों नहीं रुकता है? - ghar mein dhan kyon nahin rukata hai?

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?

खबर की भाषा और शीर्षक से आप संतुष्ट हैं?

खबर के प्रस्तुतिकरण से आप संतुष्ट हैं?

खबर में और अधिक सुधार की आवश्यकता है?

धन की चाह हर किसी को होती है. इसके लिए इंसान दिन रात मेहनत भी करता है. लेकिन कई बार जी तोड़ मेहनत करने के बाद भी वब मनचाही दौलत नहीं कमा पाता. अगर पैसा कमा भी लेता है तो वास्तु दोष के कारण जेब में पैसा नहीं टिक पाता. पैसा कमाते जाते हैं और वो खर्च होता जाता है. आसान भाषा में कहें तो पैसे की बरकत नहीं होती. ऐसे में हम वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ आसान उपाय बता रहे हैं जिसको अपनाकर इस आर्थिक समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.

वास्तु दोष बनता है समस्याओं का कारण

कई बार जाने अनजाने में वास्तु दोष लग जाता है. जिसका असर व्यक्ति के जीवन पर नकारात्मक रूप से पड़ता है. इसके बाद व्यक्ति आर्थिक, मानसिक समेत कई तरह की परेशानियों से गुजरने लगता है. कई बार पता भी नहीं चल पाता कि जिंदगी में अचानक इस तरह की समस्याएं क्यों आई है. इसलिए कुछ भी खरीदने या घर में रखने से पहले वास्तु शास्त्र के नियमों को जरूर जान लें.

आर्थिक समस्या से ऐसे पाएं छुटकारा 

वास्तु शास्त्र के अनुसार हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं. अगर आप भी आर्थिक तंगी की समस्या से गुजर रहे हैं या पैसा कमाने के बाद भी बरकत नहीं होती तो इन उपायों को अपना सकते हैं.

पर्स में फटे नोट और बेवजह की चीजें जैसे पुराने बिल और काम नहीं आने वाले कागज न रखें. पर्स में मां लक्ष्मी का निवास होता है. ऐसे में कोशिश करें कि धन की देवी मां लक्ष्मी, गणेश जी, कुबेर देवता के चित्र वाले सिक्के या उनकी तस्वीर रखें. इसके आलावा पर्स में हल्दी लगा हुआ अक्षत  रख सकते हैं. वास्तु के अनुसार इसे शुभ माना गया है. और कहा गया है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी खुश रहती हैं. 

इन विशेष बातों का रखें ध्यान 

पर्स को कभी भी जूठे और गंदे हाथों से न छुएं. पैसा जब भी गिने तो गलती से भी थूक लगाकर न गिने. हमेशा पर्स में नोट अच्छे से रखें ताकि वो फटे ने. ऐसा माना गया है गलती से भी इन नियमों की अनदेखी करना भारी पड़ सकता है.

अगर आपको नौकरी-व्यापार में परेशानी आ रही हो इसका असर पूरे परिवार पर पड़ता है. इससे घर की सुख-शांति भी प्रभावित होने लगती है. 

https://zeenews.india.com/hindi/religion/photo-gallery-vastu-tips-take-these-measures-to-remove-financial-constraints-problem-will-go-away-forever/959186

Updated:Aug 06, 2021, 09:06 PM IST

मेन गेट के ईशान कोण में रखें तुलसी का पौधा

घर में धन क्यों नहीं रुकता है? - ghar mein dhan kyon nahin rukata hai?

घर के मुख्य द्वार के ईशान कोण में तुलसी का पौधा रखें. रोजाना सुबह उस पौधे को जल अर्पित करें और सायंकाल घी या तिल के तेल का दीपक जलाकर 11 बार ऊं नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जप करें. ऐसा करने से अचानक घर में धन आवक में वृद्धि होने लगती है. 

घर के अंदर-बाहर लगाएं गणेश जी की प्रतिमा

घर में धन क्यों नहीं रुकता है? - ghar mein dhan kyon nahin rukata hai?

घर के मुख्य दरवाजे के अंदर और बाहर की ओर गणेश जी की दो प्रतिमाएं लगाएं. दोनों प्रतिमाएं इस तरीके से लगाई जाएं कि उनकी पीठ एक दूसरे से जुड़ी रहें. ऐसा करने से भगवान गणेश का आशीर्वाद हमेशा आपके घर पर बरसता रहता है और आपके घर की सभी तरह की बाधाएं दूर होने लगती हैं.

पूजा घर में न रखें देवों की एक से अधिक प्रतिमा

घर में धन क्यों नहीं रुकता है? - ghar mein dhan kyon nahin rukata hai?

पूजा घर में किसी भी देवी-देवता की एक से अधिक मूर्ति या चित्र न लगाएं. इससे गृह क्लेश की आशंका बनी रहती है. वहां किसी भी दो देवी- देवता की तस्वीरें इस प्रकार न लगाएं कि उनका मुख आमने-सामने हों. ऐसा करने से कोर्ट-कचहरी के मामलों में उलझने की आशंका रहती है. 

दक्षिण की दीवार पर कभी न लगाएं दर्पण

घर में धन क्यों नहीं रुकता है? - ghar mein dhan kyon nahin rukata hai?

दक्षिण की दीवार पर कभी भी दर्पण न लगाएं. दर्पण सदैव पूर्व या उत्तर दिशा की दीवार पर ही होना चाहिए. इसके साथ ही घर की तिजोरी का मुंह हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की ओर ही रखना चाहिए. ऐसा करने से उस घर में कभी भी धन (Money) की कमी नहीं रहती और परिवार में भी एकता बनी रहती है. 

घर का वास्तु दोष दूर करता है उपाय

घर में धन क्यों नहीं रुकता है? - ghar mein dhan kyon nahin rukata hai?

घर में अगर किसी भी प्रकार का वास्तु (Vastu Tips) दोष है तो घर की छत पर तुलसी का पौधा गमले में लगाएं. छत पर लगा यह पौधा घर के सभी वास्तु दोषों को दूर कर देता है. इसके साथ ही छत पर लगी तुलसी घर पर आकाशीय बिजली गिरने का खतरे को भी कम कर देती है. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

कभी कोई गरीब नहीं बनना चाहेगा. यहाँ तक कि जो अमीर हैं वो भी हमेशा और अधिक पैसा कमाने की सोचते रहते हैं. आप ने ये भी नोटिस किया होगा कि कई बार कोई गरीब अचानक से अमीर बन जाता हैं तो कोई अमीर गरीबी की गिरफ्त में आ जाता हैं. ये सारा खेल आपके घर की पॉजिटिव और नेगेटिव एनर्जी का होता हैं. जिस घर में अधिक नेगेटिविटी होती हैं वहां पैसा कभी भी ज्यादा दिनों तक नहीं टिकता हैं. ऐसे घरो में कुछ ना कुछ नुकसान होता रहता हैं. इस घर के सदस्यों की किस्मत भी काफी खराब होने लगती हैं और ये जिस भी काम में हाथ डालते हैं वो बिगड़ जाता हैं.

कभी-कभी अच्छी खासी कमाई के बावजूद घर में धन की कमी बनी रहती है। एक हाथ से पैसा आता है तो दूसरे हाथ से चला जाता है।

घर में पैसा न रुके तो क्या उपाय करना चाहिए?

कर लें ये उपाय घर में रहेगा पैसा ही पैसा!.
Astrological Remedies Of Money: आदमी को रोटी, कपड़े और घर के अलावा सुख-सुविधाओं से जुड़ी कुछ चीजों की भी जरूरत होती है, जिसके लिए वह दिन-रात मेहनत करके पैसा कमाता है. ... .
ईशान कोण को हमेशा साफ रखें ... .
News Reels..
घर में न लगाएं कांटेदार पौधे ... .
बाथरूम और टॉयलेट को हमेशा बंद रखें.

घर में पैसों की बरकत क्यों नहीं होती है?

वास्तु दोष के कारण घर में बरकत नहीं हो पाती है. दुनिया में पैसा तो बहुत लोग कमाते हैं लेकिन बहुत कम लोग ही ऐसे होते हैं जिनके हाथ में पैसा टिकता है. वहीं, बहुत से लोग कम कमाते हैं लेकिन फिर भी उन्हें किसी चीज की कमी नहीं रहती.

घर में बरकत लाने के लिए क्या करना चाहिए?

एक कांच के पात्र में या कटोरी में थोड़ा-सा मोटा नमक लें और उस कटोरी में नमक के साथ चार-पांच लौंग भी रखें। इसे आप घर के किसी भी एक कोने में रख सकते हैं। इस उपाय को करने से धन की आवक शुरू होगी और घर की चीज़ों में बरकत भी बनी रहेगी।

पैसों की कमी क्यों होती है?

पैसों की कमी का सबसे सीधा फंडा है कि जितनी कमाई है उससे अगर अधिक खर्च है तो पैसों की कमी होगी अब उसको पूरा करने के लिए कई बार कर्ज तक लोग लेते हैं और कर्ज के जाल में एक बार पहुंचने पर फिर स्थितियां सही होने में बहुत दिक्कतें होती हैं तो पैसों की कमी अगर है तो एक तो अपने आदतों में बदलाव करना होगा और दूसरी चीज यह है कि ...