भारत का सबसे बड़ा परीक्षा कौन सा है? - bhaarat ka sabase bada pareeksha kaun sa hai?

Top 10 Toughest Exams: छात्रों के लिए परीक्षा हमेशा से मुश्किल दौर होता है। खास कर भारतीय छात्र अपनी परीक्षाओं को सबसे मुश्किल समझते हैं। परीक्षा के दौरान कई विद्यार्थी ये कहते मिल जाएंगे कि ये एग्जाम बहुत कठिन है या वो एग्जाम दुनियां का सबसे कठिन एग्जाम है। ज्‍यादातर छात्र जिस परीक्षा में बैठते हैं, उसे ही सबसे मुश्किल मान बैठते हैं। आमतौर पर, भारत में कंपटीटिव एग्‍जाम को सबसे टफ माना जाता है। यहां हर साल कई तरह के कंपटीटिव एग्‍जाम कराए जाते हैं। जिसमें लाखों करोड़ों उम्‍मीदवार बैठते हैं, लेकिन इन्‍हें क्रैक करने वाले उम्मीदवारों की संख्‍या बहुत कम होती है।

ऐसे में अगर हम दुनिया के सबसे कठिन परीक्षाओं के बारे में बात करें तो भारत की कुछ ही परीक्षाएं इस मापदंड को पूरा करती नजर आती हैं। दुनिया में कई ऐसी परीक्षाएं हैं, जिनको क्‍लीयर करना सबके बस की बात नहीं होती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं, दुनिया के उन सबसे मुश्किल परीक्षाओं के बारे में जो क्‍लीयर करना सबके बस की बात नहीं है।

अगर हम दुनिया के सबसे कठिन परीक्षा की बात करें तो यह चीन में आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को गौका या National Higher Education Entrance Examination के नाम से जाना जाता है। यूनिवर्सिटी में दाखिला देने के लिए यह परीक्षा हर साल होती है। इसमें करीब एक करोड़ छात्र हिस्सा लेते हैं। यह परीक्षा करीब 10 घंटे चलती है। जिसमें दो दिन का समय लगता है। इस देश में यह एग्जाम छात्रों का भविष्य तय करती है। चीन में यह परीक्षा आमतौर पर 7 से 9 जून के बीच कराई जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन में होने वाली यह परीक्षा अमेरिका में SAT एग्जाम और इंग्लैंड में ए-लेवल एग्जाम के बराबर है।

मास्टर सोमेलियर डिप्लोमा एग्जाम (Master Sommelier Diploma Exam)

कठिनाई के पैमाने पर इस परीक्षा को दुनिया की दूसरी सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। यूरोप में यह परीक्षा बेवरेज नॉलेज और होटल और रेस्टोरेंट और पूरी हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में बेहतर सेवा देने के लिए कराई जाती है। इस परीक्षा को चार चरणों में बांटा जाता है- इंट्रोडक्टरी, थ्योरी, सर्विस और ब्लाइंड टेस्टिंग। इसमें सबसे टफ तीसरे चरण को माना जाता है। यह परीक्षा कितनी कठिन है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुनिया भर में सिर्फ 269 पुरुष और महिलाएं इसमें सफल हुई हैं।

भारत में होने वाली यूपीएससी (UPSC) को न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इस परीक्षा के जरिए भारत में टॉप अधिकारियों की भर्ती होती है। यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है। पहला चरण प्रीलिम्स दूसरा चरण मेन्‍स और उसके बाद इंटरव्‍यू होता है। इस परीक्षा में हर साल लाखों लोग भाग लेते हैं। इस परीक्षा को दुनिया के सबसे टफ एग्‍जाम में तीसरा स्‍थान इसलिए मिला है, क्योंकि इस परीक्षा में पास होने वाले उम्‍मीदवारों का प्रतिशत बहुत कम है। इस एग्‍जाम में बैठने वाले लाखों उम्‍मीदवारों में से केवल 0.1 से 0.4 फीसदी कैंडिडेट्स ही सफल हो पाते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को कई साल तक मेहनत करनी पड़ती है।

सीसीआईई-(Cisco Certified Internetworking Expert)

इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सिस्को द्वारा आयोजित सीसीआईई परीक्षा को दुनिया के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। सिस्को द्वारा दिया गया सर्टिफिकेट दुनियाभर में मान्य है। इस परीक्षा को पास करने वाला व्यक्ति टॉप लेवल का नेटवर्क इंजीनियर माना जाता है। इस सर्टिफिकेशन के लिए लिखित और लैब दोनों तरह के एग्जाम होते हैं। लिखित परीक्षा पास करने वाला ही लैब एग्जाम दे पाता है। लैब एग्जाम एक दिन में 8 घंटे की अवधि तक चलता है।

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE)

भारत में होने वाली एक और कठिन परीक्षा कराई जाती है। यह है ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE)। भारत के टॉप संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के तमाम कॉलेज में एडमिशन के लिए यह परीक्षा कराई जाती है। इस परीक्षा में सफलता दर करीब 1 फीसदी का अनुमान है।

लॉ नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट

लॉ नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट ब्रिटेन में होता है। LNAT परीक्षा एक लॉ प्रोग्राम के लिए होता है। यह परीक्षा लॉ कैंडिडेट्स का मूल्यांकन करने के लिए ब्रिटेन के कुछ यूनिवर्सिटी की तरफ से डेवलप किया गया है।

ऑल सोल्स प्राइज फेलोशिप एग्जाम (All Souls Prize Fellowship Exam)

यह परीक्षा ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय फैलोशिप के लिए हर साल कराता है। इस परीक्षा में तीन-तीन घंटे के चार पेपर होते हैं। इस परीक्षा में हजारों उम्मीदवार बैठते हैं, लेकिन हर साल केवल दो सदस्यों का ही फैलोशिप के लिए चयन किया जाता है। परीक्षा व्यवस्था के अनुसार किसी भी विषय पर दिए गए एक शब्द पर लंबा निबंध लिखना होता है।

मेन्सा दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी हाई आईक्यू सोसायटी है। मेनसा सोसायटी एक वैश्विक समाज है। इसमें हाई IQ वाले लोगों को शामिल किया जाता है। इस टेस्ट को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। मेनसा सोसायटी में सिर्फ वही लोग शामिल हो सकते जिनका स्कोर मेनसा आईक्यू टेस्ट में 98 परसेंटाइल या उससे ज्‍यादा होता है। वहीं मेनसा सोसायटी में शामिल होने के लिये न्यूनतम उम्र की कोई लिमिट नहीं है। इसमें 2 साल से लेकर 100 साल तक के लोग शामिल हो सकते हैं।

चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (CFA Exam)

सीएफए (Chartered Financial Analyst) बनने के लिए हर साल परीक्षा कराई जाती है। इस परीक्षा को भी दुनिया के सबसे टफ एग्‍जाम में गिना जाता है। इस परीक्षा में तीन पेपर में होते है। वॉल स्ट्रीट जर्नल इसे दुनिया में शायद सबसे ज्यादा डिमांड वाली परीक्षा के रूप में देखता है। कहा जाता है कि इस परीक्षा (Chartered Financial Analyst) में कामयाब होने वाले लोगों की संख्या बेहद कम है।

इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट को गेट कहा जाता है। इसमें इंजीनियरिंग और विज्ञान में स्नातक उम्मीदवारों की बेहतर समझ का परीक्षण किया जाता है। गेट की परीक्षा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कराती है। एक उम्मीदवार के गेट स्कोर उसके या उसके प्रदर्शन के स्तर को दर्शाता है। .भारत के अलावा, GATE को बांग्लादेश, इथियोपिया, श्रीलंका, सिंगापुर, यूएई, जर्मनी और नेपाल में मान्यता प्राप्त है।

भारत की सबसे कठिन पढ़ाई कौन सी है?

ये हैं भारत की सात सबसे कठिन परीक्षाएं.
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ... .
कॉमन एडमीशन टेस्ट (कैट) ... .
आईआईटी-ज्‍वांइट एंट्रेंस टेस्‍ट ... .
ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) ... .
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लेट).
यूजीसी-नेशनल एलिजिबल्टी टेस्ट (नेट).
नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए).

इंडिया की सबसे बड़ी एग्जाम कौन सी है?

UPSC की परीक्षा भारत की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक है, UPSC का पूरा नाम Union Public Service Commission (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) है, यह एग्जाम भारत सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है, UPSC Exam सिविल सर्विस जैसे कि IAS, IPS और IFS के लिए है, सिविल सर्विस का एग्जाम सही मायने में बहुत ही मुश्किल एग्जाम होता है.

सबसे कठिन पढ़ाई कौन सी है?

CFA को फाइनेंस के क्षेत्र में दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा कहा जाता है। हर साल 100 से अधिक देशों में 1,00,000 उम्मीदवार CFA एग्ज़ाम को क्रैक करने का प्रयास करते हैं। इस कोर्स तो तीन चरणों में बांटा गया है। इसे टेक्नोलॉजी और फाइनेंस के बारे में फाइनेंस प्रोफेशनल का परीक्षण करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

सबसे हार्ड बोर्ड कौन सा है?

यूपीएससी (UPSC) ... .
सीसीआईई-(Cisco Certified Internetworking Expert) ... .
मेनसा परीक्षा (Mensa) ... .
ऑल सोल्स प्राइज फेलोशिप एग्जाम (All Souls Prize Fellowship Exam) ... .
सीएफए एग्‍जाम (CFA Exam) ... .
जेईई एडवांस (JEE Advanced) ... .
जीआरई परीक्षा (GRI) ... .
इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE).