पतंजलि एलोवेरा का उपयोग कैसे करें? - patanjali elovera ka upayog kaise karen?

फेयर स्‍किन पाने के लिए लड़कियां कई जतन करती हैं। महंगे स्‍किन केयर प्रोडक्‍ट्स और कॉस्‍मैटिक से लेकर तरह-तरह के घरेलू उचार भी आजमाती हैं। स्‍किन को फेयर बनाने के लिए हानिकारक रसायनों पर प्रयोग करने के बजाय, हमें अपनी त्वचा के लिए ऐसे प्राकृतिक तरीकों की तलाश करनी चाहिए, जो सच-मुच काम करते हों।

एलोवेरा एक चमत्कारिक इंग्रीडियंट है, जिसका उपयोग प्राचीन काल से अपने स्वास्थ्य और सौंदर्य लाभ के लिए किया जाता रहा है। हालांकि शुद्ध जेल 99% पानी से बना है, अन्य 1% में 75 शक्तिशाली घटक होते हैं, जिनमें से मुख्य हैं: विटामिन और मिनरल्स, सैलिसिलिक एसिड, लिग्निन और सैपोनिन। एलोवेरा आपकी स्‍किन से दाग-धब्‍बे मिटाकर उसे साफ और टोन बना सकता है। इसे नियमित लगाने पर आपकी स्‍किन दो टोन निखर सकती है। आइए जानते हैं इसे प्रयोग का तरीका...

स्किन लाइटनिंग के लिए एलो वेरा जेल का उपयोग कैसे करें:

पतंजलि एलोवेरा का उपयोग कैसे करें? - patanjali elovera ka upayog kaise karen?


इसके लिए आप किसी भी प्रकार के एलोवेरा जेल का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। यदि आप घर में लगे एलोवेरा की ताजी पत्‍तियों का इस्‍तेमाल करने वाली हैं, तो उसमें से केवल स्पष्ट जेल निकालें और पीले तरल पदार्थ को छोड़ दें, क्योंकि उनमें लेटेक्स होता है, जिससे कुछ लोगों को एलर्जी हो सकती है।

जानें घर पर कैसे बनाएं मार्केट वाला एलोवेरा जेल, लंबे समय तक चलाने के लिए मिलाएं ये 2 चीजें

सामग्री-
  • ½ कप शुद्ध एलोवेरा जेल
  • 1 ½ बड़ा चम्‍मच नींबू का रस
  • 2 बड़ा चम्मच कच्चा शहद
  • 1 ग्लास जार
बनाने की विधि-
  1. एक कटोरे में सभी सामग्री को एक साथ मिलाएं।
  2. इसे तब तक मिक्‍स करें जब तक कि यह एक क्रीमी टेक्‍सचर का न बन जाए।
  3. अब मिश्रण को एक ग्लास कंटेनर में ट्रांसफर करें।
  4. रेफ्रिजरेटर में 2 सप्ताह तक स्टोर करें।
उपयोग करने का तरीका

पतंजलि एलोवेरा का उपयोग कैसे करें? - patanjali elovera ka upayog kaise karen?


सबसे पहले एक फेसवॉश से अपना चेहरा धो लें और चेहरे को अच्छी तरह से पोंछ लीजिए। एलोवेरा जेल को अपने चेहरे पर लगाएं। इसे लगाते वक्‍त अपनी आंखों को बचाएं और अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे 20-30 मिनट तक लगाए रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। आखिर में मॉइस्चराइजर लगाएं।

बाल होंगे दोगुनी तेजी से लंबे और घने, घर पर ऐसे बनाएं एलोवेरा से तेल

इस क्रीम का प्रयोग हर दूसरे दिन रात के समय सोने से पहले करें। यदि आपकी स्‍किन संवेदनशील है तो इसे हर दो दिन में उपयोग करें। इसके अलावा अपनी डाइट पर ध्‍यान दें और ढेर सारे पानी का सेवन करें। ऐसा करने पर आपको 3 सप्ताह के भीतर परिणाम देखने को मिल सकता है।

पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा एक आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है जो प्राकृतिक तत्वों से मिलकर तैयार हुआ है। आपको बता दे कि यह जो पतंजलि सौंदर्य एलो वेरा जैल है उसकी पैकेजिंग भी बेहद ही खूबसूरत है जो कि एक सफेद ट्यूब विथ केप के साथ उपलब्ध है जिसे आप कही भी लेकर जा सकते है।

जैसा कि आपको हमने बताया कि यह एलो वेरा जैल (patanjali saundarya aloe vera gel) नेचुरल चीजों से मिलकर ही बना है इसमें किसी भी प्रकार के कोई केमिकल का इस्तेमाल नही हुआ इसलिए यह एलो वेरा काफी ज्यादा थिक है जिस वजह से अगर आप इसे कम भी यूज करते है तो यह अपना पूरा ही असर दिखाता है।

How to Use Patanjali Saundarya Aloe Vera Gel On Face – पतंजलि एलोवेरा जेल लगाने का तरीका

आप पतंजलि के इस एलो वेरा जेल को बाल और फेस दोनो जगह यूज कर सकते हो और यह एलो वेरा जैल दोनो के लिये काफी अच्छा रिजल्ट दिखाएगा। अभी हम आपको बताएंगे कि आप एलोवेरा जैल को किस प्रकार अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हो।

पतंजलि एलोवेरा जेल का उपयोग – Patanjali  Saundarya Aloe Vera Gel उसेस

पतंजलि एलोवेरा का उपयोग कैसे करें? - patanjali elovera ka upayog kaise karen?
पतंजलि एलोवेरा का उपयोग कैसे करें? - patanjali elovera ka upayog kaise karen?

पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जैल को आप कई तरह से इस्तेमाल कर सकते है इसके बारे में हमने आपको आर्टिकल के इस सेक्शन में बताया है:

हमने आपको एलोवेरा जेल फेस पे कैसे इस्तिमाल करना है वो तो ऊपर के सेक्शन मे ही बता दिया है। अगर हम बात करें बालों पे एलोवेरा जेल लगाने की तो आप बालों के लिये एलोवेरा जेल (patanjali saundarya aloe vera gel) लगाने के लिये एलोवेरा जेल के साथ नारियल का तेल भी इस्तिमाल कर के पूरे बालों मे लगा सकते है और अगर आपके बाल ऑयली है तो आप सिर्फ एलोवेरा जेल लगा सकते हो।

अगर आप पुरूष है तो आप इस पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जैल को एक सेविंग क्रीम के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है, मुख्य तौर पर उन लोगो के लिए जिन्हे शेविंग क्रीम लगा कर एलर्जी हो जाती है।

पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जैल आपके फटे होंठों को वापिस से सॉफ्ट करने में काफी सहायता करता है। और आप इसे बाम से रिप्लेस कर सकते हैं।

आप पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जेल का उपयोग अपने मेकअप को हटाने के लिए भी कर सकते हैं। यह पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जैल एक अच्छे मेकअप रिमूवर के रुप में भी काम करता हैं।

आपको बता दे कि आप पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जैल का इस्तेमाल एक मॉइस्चराइजर के रूप में भी कर सकते है जो आपके स्किन को ड्राई होने से भी बचाता हैं।

पतंजलि सौंदर्य ऐलोवेरा जेल का इस्तेमाल नाईट सीरम के रूप में भी किया जा सकता हैं।

PONDS FACE WASH के फायदे, नुकसान, और उपयोग करने का तरीका

पतंजलि दिव्य पेय के फायदे, उपयोग व नुकसान

पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जेल पिम्पल्स के लिए – Patanjali Saundarya Aloe Vera Gel For Pimples

पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जैल का इस्तेमाल एक पिंपल रिमूवर के लिए भी कर सकते है। पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जेल की बात करे उसमे सारे आयुर्वेदिक तत्व मिले हुए है जिस वजह से आपके चेहरे पर इस एलो वेरा जेल के सिर्फ अच्छे ही इफेक्ट होते है। इसलिए आप इस एलो वेरा जैल को एक पिंपल रिमूवर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हो।

Patanjali Saundarya Aloe Vera Gel 150 ml
पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जेल 150 ml

पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा (patanjali saundarya aloe vera gel) जैल का सबसे छोटा पैक 150ml का ही मार्किट में मौजूद हैं। जिसकी कीमत 80 रुपए है जिसे आप घर मीठे Amazon से मंगवा सकते हैं।

निस्कर्ष:

उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट Patanjali Saundarya Aloe Vera Gel पसंद आई होगी हमने इस आर्टिकल में आपको पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जेल के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास किया है अगर आपकों यह आर्टिकल पढ़ने के बाद किसी भी प्रकार का कोई सवाल आपके मन में आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते है। अगर आपको यह पोस्ट उपयोगी लगे तो आप दूसरों तक भी जरूर शेयर करिएगा sakhihealth को सब्सक्राइब करना ना भूले धन्यवाद!

पतंजलि एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कैसे करें?

पहले आप पतंजलि एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाएं और फिर रूई का इस्तेमाल करके हल्के-हल्के हाथों से पोंछ लें। इसे आप त्वचा पर क्रीम की तरह भी उपयोग कर सकते हैं। आप इसे बालों पर अरंडी और सरसों तेल के साथ पैक बनाकर लगा सकते हैं। वहीं, शैंपू करने के पहले इसे थोड़ी देर बालों पर लगाकर छोड़ दें और फिर शैम्पू कर लें।

पतंजलि एलोवेरा जेल से क्या फायदा है?

आचार्य श्री बालकृष्ण.
3.1 कील-मुहांसों को दूर करता है एलोवेरा जेल (Patanjali Aloe Vera Gel for Acne).
3.2 त्वचा का रूखापन दूर करने के लिए लगाएं पतंजलि एलोवेरा जेल (Patanjali Aloe Vera Gel for Skin Dryness).
3.3 चेहरे का निखार बढ़ाता है पतंजलि एलोवेरा जेल (Patanjali Aloe Vera Gel for Face glow).

1 दिन में कितना एलोवेरा खाना चाहिए?

एलोवेरा को आंवले में मिलाकर भी पिया जा सकता है. इसका सेवन दिन में किसी समय भी किया जा सकता है, लेकिन सुबह के समय खाली पेट पीना ज्यादा फायदेमंद है. सेवन की मात्रा नियंत्रित होनी चाहिए यानी लगभग एक कप.

एलोवेरा का सही इस्तेमाल कैसे करें?

एलोवेरा जेल को आराम से अपनी उँगलियों से लगाएँ: एलोवेरा जेल से अपनी त्वचा पर पूरा फायदा पाने के लिए, इसे हल्के से लगाएँ। इससे अपने चेहरे पर बहुत अच्छी तरह से मसाज करने की कोई जरूरत नहीं है। अगर जेल बहुत गहराई तक सोख लिया जाए, तो इसका उल्टा असर भी पड़ सकता है और इससे आपका चेहरा रूखा भी बन सकता है।