भारत में स्थानीय शासन का विकास कैसे होगा समझाइए? - bhaarat mein sthaaneey shaasan ka vikaas kaise hoga samajhaie?

भारत में लार्ड रिपन (1880-1884) के द्वारा 1882 में स्थानीय स्वायत्तशासी संस्थाओं की स्थापना की गई। इसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय बोर्डो, जिले में उपविभाग, तहसील में बोर्ड तथा नगरों में नगरपालिकाओं का गठन करके इन्हें सशक्त किया गया। रिपन को भारत में स्थानीय स्वशासन का जन्मदाता कहा जाता है। रिपन के समय ही प्रथम नियमित जनगणना (1881) तथा प्रथम फैक्ट्री कानून (1881) पारित किया गया था। शैक्षिक सुधारों के लिए रिपन ने हण्टर आयोग की नियुक्ति की थी। रिपन ने प्रेस की स्वतंत्रता को बहाल करने के उद्देश्य से पूर्ववर्ती गवर्नर जनरल लिटन द्वारा पारित ‘वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट’ को समाप्त कर दिया तथा ‘इल्बर्ट बिल’ पारित करके भारतीय न्यायाधीशों को यूरोपीयों के मुकदमें सुनने का अधिकार दे दिया, किन्तु यूरोपियों के विरोध के चलते यह अधिकार वापस लेना पड़ा।

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान के प्रश्न उत्तर

1. भारत के उप-राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए निर्वाचक मंडल होता है

(A) लोकसभा, राज्य सभा तथा राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य
(B) लोक सभा तथा राज्य सभा के निर्वाचित सदस्य
(C) संसद के दोनों सदनों के सदस्य
(D) केवल राज्य सभा के सदस्य

Answer

संसद के दोनों सदनों के सदस्य

2. जो व्यक्ति सांसद न हो, क्या उसे मंत्री नियुक्त किया जा सकता है ?

(A) नहीं
(B) हाँ
(C) हाँ, यदि संसद उस नियुक्ति का अनुमोदन कर दे
(D) हाँ, पर उसे छ: महीनों के भीतर संसद सदस्य बनना होगा

Answer

हाँ, पर उसे छ: महीनों के भीतर संसद सदस्य बनना होगा

3. अप्रत्याशित व्यय संसद के पूर्व अनुमोदन के बिना किस निधि से किया जा सकता है?

(A) भारत की संचित निधि
(B) भारत की आकस्मिकता निधि
(C) लेखानुदान
(D) राजकोष से

Answer

भारत की आकस्मिकता निधि

4. संसद सदस्य संसद में अपनी सदस्यता गँवा देगा यदि वह सत्रों से निरंतर अनुपस्थित रहे :

(A) 45 दिन तक
(B) 60 दिन तक
(C) 90 दिन तक
(D) 365 दिन तक

Answer

60 दिन तक

5. भारतीय न्यायपालिका का अध्यक्ष है :

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) सर्वोच्च न्यायालय
(D) संसद

Answer

सर्वोच्च न्यायालय

6. वर्तमान समय में भारत में कितने क्षेत्रीय परिषदें कार्यरत हैं?

(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7

Answer

6

7. राज्यपाल का मुख्य सलाहकार कौन होता है?

(A) भारत के उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायमूर्ति
(B) मुख्यमंत्री
(C) लोक सभा का अध्यक्ष
(D) राष्ट्रपति

Answer

मुख्यमंत्री

8. किसी भारतीय राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति इनके द्वारा होती है

(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) भारत के प्रधानमंत्री
(C) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति
(D) राज्य के मुख्य मंत्री

Answer

भारत के राष्ट्रपति

9.1. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के पद की शपथ किसके द्वारा दिलाई जाती है?

(a) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) राज्य के राज्यपाल

Answer

उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

10. किन दो राज्यों के लिए एक ही उच्च न्यायालय है?

(A) हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश
(B) हरियाणा और पंजाब
(C) गुजरात और महाराष्ट्र
(D) केरल तथा तमिलनाडु

Answer

हरियाणा और पंजाब

11. हमारे भारतीय संविधान में कितने मूल कर्तव्य हैं?

(A) 11
(B) 9
(C) 12
(D) 8

Answer

11

12.भारत में मूल अधिकार किस अधिकार के माध्यम से सुनिश्चित किए गए हैं ?

(A) समानता का अधिकार
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(C) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(D) शैक्षिक और सांस्कृतिक अधिकार

Answer

संवैधानिक उपचारों का अधिकार

13. भारतीय संविधान में राष्ट्रपति के चुनाव की प्रणाली किस देश से ली गई है?

(A) ब्रिटेन
(B) संयुक्त राज्य अमेरीका
(C) आयरलैंड

(D) ऑस्ट्रेलिया

Answer

आयरलैंड

14. निम्नलिखित में से वह राज्य कौन-सा है जिसे भारत का सबसे पहला भाषाई राज्य कहा गया है?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) केरल

Answer

आंध्र प्रदेश

15. संघ (संघीय) सूची में कितनी मदें हैं ?

(A) 52
(B) 66
(C) 97
(D) 99

Answer

97

16. भारतीय संविधान के अनुसार संपत्ति का अधिकार है

(A) मौलिक अधिकार
(B) प्राकृतिक अधिकार C) वैधिक अधिकार
(D) नैतिक अधिकार

Answer

वैधिक अधिकार

17. भारत का योजना आयोग है

(A) एक सांविधानिक निकाय
(B) एक स्वतंत्र और स्वायत्त निकाय
(C) एक सांविधिक निकाय
(D) एक असांविधिक निकाय

Answer

एक असांविधिक निकाय

18. भारतीय संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन का सभापतित्व कौन करता है?

(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) भारत के उप-राष्ट्रपति
(C) लोकसभा के अध्यक्ष
(D) भारत के महान्यायवादी

Answer

लोकसभा के अध्यक्ष

19. किन राज्यों में साझा उच्च न्यायालय है?

(A) कर्नाटक व आन्ध्रप्रदेश
(B) गुजरात व उड़ीसा
(C) महाराष्ट्र व गोआ
(D) मध्यप्रदेश व राजस्थान

Answer

महाराष्ट्र व गोआ

20. संवैधानिक उपचारों का अधिकार किसके तहत आता है?

(A) कानूनी अधिकार
(B) मौलिक अधिकार
(C) मानव अधिकार
(D) प्राकृतिक अधिकार

Answer

मौलिक अधिकार

21. निम्नलिखित में से किस याचिका (रिट) के अधीन किसी कर्मचारी को ऐसी कार्यवाही करने से रोका जा सकता है जिसके लिए वह सरकारी तौर पर हकदार नहीं

(A) परमादेश रिट
(B) अधिकार-पृच्छा रिट
(C) उत्प्रेषण रिट
(D) प्रत्यक्षीकरण रिट

Answer

अधिकार-पृच्छा रिट

22. निम्नलिखित में से कौन निर्धारित करता है कि कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं?

(A) वित्त मंत्री
(B) भारत के राष्ट्रपति
(C) लोक सभा अध्यक्ष
(D) भारत के उपराष्ट्रपति

Answer

लोक सभा अध्यक्ष

23. निम्नलिखित में से उच्चतम न्यायालय की सबसे पहली महिला न्यायाधीश कौन थी?

(A) सुनन्दा भण्डारे
(B) लीला सेठ
(C) फातिमा बीबी
(D) इन्दिरा जयसिंह

Answer

फातिमा बीबी

24. प्रभुसत्ता के बहुलवादी सिद्धांत में निम्न- लिखित में किस पर बल दिया जाता है?

(A) संघ
(B) राजा
(C) राज्य
(D) सरकार

Answer

संघ

25. भारत के राष्ट्रपति का निर्वाचन करने के निर्वाचक- मंडल में निम्नलिखित में से कौन शामिल होते हैं?

(A) सभी राज्य विधानमंडलों के निर्वाचित सदस्य
(B) लोकसभा तथा राज्य विधानसभाओं के सदस्य
(C) लोकसभा, राज्यसभा तथा राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य
(D) राज्यसभा तथा राज्य विधानमंडलों के निर्वाचित सदस्य

Answer

लोकसभा, राज्यसभा तथा राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य

इस पोस्ट में आपको भारत में स्थानीय स्वशासन का विकास कैसे हुआ समझाइए? स्थानीय स्वशासन से आप क्या समझते है भारत में स्थानीय स्वशासन pdf भारत में स्थानीय स्वशासन का विकास भारत में स्थानीय स्वशासन के विकास पर प्रकाश डालें स्थानीय स्वशासन का विकास क्या है? स्थानीय स्वशासन की विशेषताएं स्थानीय स्वशासन से आप क्या समझते है

भारत के स्थानीय शासन का विकास कैसे हुआ समझाइए?

बीसवीं सदी के शुभारंभ में भारत शासन अधिनियम 1909, 1919 और 1935 में स्वशासन (self-government) व्यवस्था को अपनाने हुए प्रांतो को स्थानीय स्वशासन के क्षेत्र में कई अधिकार दिए गए। 1908 ई0 में विकेन्द्रीकरण के लिए गठित 'राजकीय आयोग' की रिपोर्ट ने स्थानीय स्वायत शासन के लिए महत्वपूर्ण सिफारिशें प्रस्तुत की।

स्थानीय शासन क्या है समझाइए?

स्थानीय लोगों द्वारा मिल-जुल कर अपनी समस्याओं के निदान एवं विकास हेतु बनाई गई ऐसी व्यवस्था जो संविधान और राज्य सरकारों द्वारा बनाए गये नियमों एवं कानूनों के अनुरूप हो। स्थानीय शासन से हमारा अभिप्राय यह है कि स्थानीय क्षेत्रों का प्रशासन वहाँ के निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा चलाया जाए।

स्थानीय स्वशासन का विकास क्या है?

स्थानीय स्वशासन का अर्थ :- "शाब्दिक अर्थ से ही स्पष्ट हो जाता है कि स्थानीय स्वशासन का अर्थ उस शासन से होता है जिसका सम्बन्ध किसी विशेष स्थान से है और उस स्थान में व्यक्तियों से ही संचालित किया जाता है। यह लोकतंत्र का प्रथम सोपान है।"" किसी भी देश की सरकार पूरे देश की छोटी-बड़ी सब आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं कर सकती।

स्वतंत्र भारत में स्थानीय शासन से आप क्या समझते हैं?

यह प्रावधान स्थानीय शासन की शक्ति को सुरक्षा प्रदान करता है। बाद में, सन् 1992 में संविधान के 73वें और 74वें संशोधन को संसद ने पारित किया। संविधान का 73वाँ संशोधन गाँव के स्थानीय शासन से जुड़ा है। इसका संबंध पंचायती राज व्यवस्था की संस्थाओं से है।