घर में दीमक लगने का मतलब क्या होता है? - ghar mein deemak lagane ka matalab kya hota hai?

घर में दीमक लगने का मतलब क्या होता है? - ghar mein deemak lagane ka matalab kya hota hai?

  • 1/8

छोटे से दिखने वाले दीमक (Termite) बड़े से बड़े और मजबूत फर्नीचर को खराब कर देते हैं. दीमक खासतौर से लकड़ी के सामान में लगते हैं. दीमक को दूर करने के लिए कई सारी दवाएं आती हैं लेकिन कुछ घरेलू तरीके (Termite Natural Treatment) से भी इन्हें दूर किया जा सकता है. 
 

घर में दीमक लगने का मतलब क्या होता है? - ghar mein deemak lagane ka matalab kya hota hai?

  • 2/8

विनेगर- विनेगर घर की साफ-सफाई में बहुत काम आता है. इससे ना सिर्फ किचन के रैक या गंदगी साफ कर सकते हैं बल्कि ये दीमक को मारने में भी बहुत उपयोगी है. इसके लिए आधे कम विनेगर में दो नींबू के रस मिलाएं और दीमक को खत्म करने के लिक्विड तैयार हो जाएगा. इसे एक बॉटल में डाल लें और दीमक वाली जगह पर स्प्रे कर दें. इसका छिड़काव रोज तब तक करें जब तक कि दीमक खत्म नहीं हो जाते.

घर में दीमक लगने का मतलब क्या होता है? - ghar mein deemak lagane ka matalab kya hota hai?

  • 3/8

निमेटोड- छोटे-छोटे परजीवी कीड़े होते हैं जो दीमक को खाना पसंद करते हैं. खासतौर से दीमक के खात्मे के लिए निमेटोड को खरीदा जाता है. आप इन्हें दुकानों से या ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं. जिस जगह या आपके जिस भी समान पर दीमक लग रहे हैं वहां निमेटोड को छोड़ दें. ये दीमक को ढूंढ-ढूढ कर खा जाएंगे.
 

घर में दीमक लगने का मतलब क्या होता है? - ghar mein deemak lagane ka matalab kya hota hai?

  • 4/8

बोरेक्स पाउडर- सोडियम बोरेट को आमतौर पर बोरेक्स पाउडर के रूप में भी बेचा जाता है. ये कपड़े साफ करने के अलावा दीमक को मारने में भी बहुत कारगर है. आप दीमक वाली जगह पर इस पाउडर को छिड़क सकते हैं या फिर आप इसे पानी में मिलाकर भी उस जगह पर स्प्रे कर सकते हैं. 
 

घर में दीमक लगने का मतलब क्या होता है? - ghar mein deemak lagane ka matalab kya hota hai?

  • 5/8

नारंगी तेल- नारंगी का तेल डी-लिमोनेने से बनता है जो दीमक के लिए घातक होता है. इसमें संतरे के छिलकों का इस्तेमाल होता है. इस दुकान से या ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. दीमक वाली जगह पर इस तेल का छिड़काव करें. आपको लगता है कि दीमक किसी खास जगह से आ रहे हैं तो उस जगह पर भी नारंगी का तेल लगाएं. इसका स्प्रे रोज करने से घर से दीमक खत्म हो जाते हैं. 
 

घर में दीमक लगने का मतलब क्या होता है? - ghar mein deemak lagane ka matalab kya hota hai?

  • 6/8

गीला कार्डबोर्ड- दीमक को पानी और सेलुलोज बहुत पसंद होता है. कार्डबोर्ड के एक टुकड़े को गीला कर दीमक वाली जगह पर रख दें. कुछ देर बाद आप देखेंगे कि दीमक इस कार्डबोर्ड पर आकर बैठ गए हैं. अब इस कार्डबोर्ड को जलाकर दीमक को खत्म कर सकते हैं. ये प्रक्रिया तब तक दोहराएं जब तक सारे दीमक खत्म नहीं हो जाते. 
 

घर में दीमक लगने का मतलब क्या होता है? - ghar mein deemak lagane ka matalab kya hota hai?

  • 7/8

धूप दिखाएं- दीमक धूप से भागते हैं. वास्तव में ज्यादा धूप दिखाने से दीमक मर जाते हैं. अगर आपके किसी फर्नीचर पर दीमक लग गए हैं तो उन्हें धूप दिखाएं. अगर आपके घर के अंदर किसी हिस्से में दीमक लग गए हैं तो आप उस जगह पर UV लैंप्स लगा सकते हैं.

घर में दीमक लगने का मतलब क्या होता है? - ghar mein deemak lagane ka matalab kya hota hai?

  • 8/8

पेस्ट कंट्रोल- एक्सपर्ट्स को बुलाकर घर में समय-समय पर पेस्ट कंट्रोल का छिड़काव कराते रहें. खासतौर पर मानसून के समय, पेस्ट कंट्रोल का छिड़काव कराना न भूलें.  पेस्ट कंट्रोल में इस्तेमाल प्रोडक्ट मंगाकर आप खुद भी कभी-कभी इनका छिड़काव कर सकते हैं.
 

इस ब्रह्माण्ड का एक भाग जिसे भूखंड या भूमंडल के नाम से जाना जाता है, जिसे जीवन की उत्पत्ति का श्रेय प्राप्त है। इसके अंदर-बाहर जीवन की लहरें दौड़ रही हैं, जिन्हें जलचर, थलचर, नभचर के नाम से जाना जाता है। भूखंड प्रकृति की अनुपम देन है जिसे जरूरत के अनुसार घर, गांव, कस्बा, जिला, शहर, प्रदेश या देश में विभक्त किया गया है।


इस भूखंड को कई नामों से पुकारा या जाना जाता है जैसे- वसुन्धरा, भू, पृथ्वी, धरणी, धरा, वीरभोगनी, हिरण्यगर्भा, रत्नगर्भा, वेदगर्भा, आधार शक्ति आदि।

पंचतत्वों के योग से जीवन की उत्पत्ति हुई है, यह पंच तत्व मिलकर जीवन का संचालन करते हैं जिसमें पृथ्वी (क्षिति) को प्रथम तत्व कहा जाता है। वास्तु शास्त्र इन पंच तत्वों का तालमेल बिठाते हुए भवन निर्माण के नियम तय करता है जिसके अन्तर्गत भू परीक्षण किया जाता है। परीक्षण के दौरान भूखंड की मिट्टी, उसका रंग, गंध, स्वाद तथा उसकी गहराई, ऊंचाई, आकार इत्यादि पहुलओं का क्रमश: परीक्षण किया जाता है जो उस भूखंड की प्रकृति तथा लाभ, हानि के निर्धारण में अति सहायक भूमिका निभाते हैं।

भूमंडल के अंदर कई ऐसे ज्ञात-अज्ञात तथ्य छिपे हुए हैं जिनसे जीवन सदैव प्रभावित होता रहता है। इन भूखंड़ों के प्रभावों को आज बड़ी तेजी से मानव, पशु-पक्षी, पेड़-पौधों में देखा जा रहा है। वास्तव में प्रत्येक भूखंड में कोई न कोई राज और आश्चर्यजनक विषमताएं जरूर छिपी रहती हैं।


घर में दीमक लगने का क्या कारण है?

बारिश के मौसम में दीमक सबसे ज्यादा लगती है क्योंकि इस मौसम में मौजूद नमी इन्हें पनपने का माहौल देती है। अगर आपके घर में भी दीमक लग गई है तो यहां बताए जा रहे घरेलू उपायों से आप इसे दूर भगा सकते हैं। गत्ते में सेलूलोज होता है और यह दीमक का भोजन है। घर के जिस कोने में दीमक लगी है वहां कार्डबोर्ड को गीला करके रख दीजिए।

दीवार पर दीमक लगने से क्या होता है?

छोटे-छोटे दीमक जितना नुकसान लकड़ी के फर्नीचर को पहुंचाते हैं, उतना ही ये दीवारों के लिए भी नुकसानदेह हैं। कई बार तो ये दिखाई नहीं देते हैं और अंदर ही अंदर दीवार को खाकर खोखला कर देते हैं, जिसके बारे में तब पता चलता है, जब दीवार पर काली परत मकड़ी के जाले की तरह उभरने लगती है।