बालों को लंबा करने के लिए मेहंदी में क्या क्या डालें? - baalon ko lamba karane ke lie mehandee mein kya kya daalen?

बालों को लंबा करने के लिए मेहंदी में क्या क्या डालें? - baalon ko lamba karane ke lie mehandee mein kya kya daalen?

मेहंदी में प्राकृतिक गुण होते हैं जो बालों के विकास में मदद करते हैं.

मेहंदी (Henna) एक ब्‍यूटी इंग्रीडियंट भी है, जो बालों की हेल्‍थ के लिए बेहद फायदेमंद है. यह डैंड्रफ (Dandruff) से छुटकारा दिलाने से लेकर बालों की ग्रोथ तक में सुधार करती है.

  • News18Hindi
  • Last Updated : August 26, 2020, 08:40 IST

    कई लोग बाजार के हेयर कलर (Hair Color) को छोड़ घर पर बनी नैचुरल मेहंदी (Mehndi) से अपने बालों को डाई करते हैं. आपको बता दें कि मेहंदी सिर्फ एक हेयर डाई नहीं है. मेहंदी एक ब्‍यूटी इंग्रीडियंट भी है, जो बालों की हेल्‍थ के लिए बेहद फायदेमंद है. यह डैंड्रफ (Dandruff) से छुटकारा दिलाने से लेकर बालों की ग्रोथ तक में सुधार करती है. सही मायने में देखा जाए तो यह बालों के लिए किसी टॉनिक से कम नहीं है. अगर आपने अभी तक अपने बालों में मेहंदी का इस्तेमाल नहीं किया है, तो इसे जरूर आजमाएं क्‍योंकि इसके कई खास फायदे हैं. आइए आपको बताते हैं इसके फायदों के बारे में.

    हेयर ग्रोथ में मददगार
    अगर आप अपने बालों को लंबा नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको मेहंदी का इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए. मेहंदी में प्राकृतिक गुण होते हैं जो बालों के विकास में मदद करते हैं. इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने से बालों को पोषण मिलता है और बालों के विकास को बढ़ावा मिलता है.

    बालों का झड़ना कम करे
    बरसात के दिनों हर कोई बालों के झड़ने से परेशान है. मॉनसून के मौसम में यदि आपके बाल तेजी से झड़ रहे हैं, तो आपको मेहंदी का इस्तेमाल शुरू कर देना चाहिए. मेहंदी का पेस्ट तैयार करते समय, इसमें सरसों का तेल जरूर मिला लें. यह हेयर फॉल के लिए सबसे बेहतरीन तेल माना जाता है.

    इसे भी पढ़ेंः इन पत्‍तियों में छुपा है जवां दिखने का फॉर्मूला, ऐसे करें इस्तेमाल

    डैंड्रफ की समस्या का समाधान
    मेहंदी डैंड्रफ दूर करने के लिए एक अच्छा उपाय है. यह स्‍काल्‍प से चिकनाई, डैंड्रफ और गंदगी को साफ करती है. नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से आपको डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने में मदद मिल सकती है. मेहंदी डैंड्रफ को दोबारा वापस नहीं आने देती.

    स्काल्प की खुजली से छुटकारा
    मेहंदी में एंटीफंगल और एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं, जो स्‍काल्‍प को ठंडक पहुंचाती है. इससे स्काल्प की खुजली को रोकने में मदद मिलती है.

    ड्राई एंड डल बालों के लिए शानदार
    ड्राई और डल बाल अधिक टूटते हैं और मेहंदी इस सूखेपन से छुटकारा दिलाने का एक अच्छा तरीका है. मेहंदी एक प्राकृतिक कंडीशनर है, जो बालों को गहराई से पोषण देती है और उन्हें मुलायम और शाइनी बनाती है. इसे इस्तेमाल करने के लिए इसके साथ चाय का पानी, नींबू का रस और दही मिलाएं. ये सारी चीजें ड्राई हेयर पर जादू की तरह काम करती हैं. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)undefined

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

    Tags: Fashion, Lifestyle

    FIRST PUBLISHED : August 26, 2020, 08:40 IST

    लंबे बाल करने के लिए मेहंदी में क्या डालकर लगाएं?

    बालों को सिल्की स्मूद बनाने के लिए मेहंदी में अंडा या दही मिलाकर लगाएं। यह बालों को एक हाइड्रेटिंग ग्लो देती है। बस आपको थोड़े समय के लिए ये मेहंदी हेयर पैक लगाना है और सूखने के बाद इसे धो लेना है।

    मेहंदी में नींबू मिलाने से क्या होता है?

    दरअसल नींबू का रस मेहंदी में मिलाने से मेहंदी में मौजूद लॉनसोन टूट जाता है जिसकी वजह से रंग ज्यादा निखरता है। अगर आप मेहंदी में नींबू का रस मिलाकर इसका इस्तेमाल करते है तो स्किन पर यह मिश्रण लगने से गहरा दाग बन जाता है। इसलिए आपको हमेशा इसका ध्यान रखना चाहिए।

    बालों को सिल्की बनाने के लिए मेहंदी में क्या डालें?

    लेकिन अगर आप बालों को मुलायम और रेशमी (Silky Hair) बनाना चाहते हैं, तो मेहंदी में कुछ प्राकृतिक चीजों को मिला सकते हैं..
    मेहंदी और चुकंदर का रस चुकंदर में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और पानी की काफी मात्रा होती है. ... .
    मेहंदी और जैतून का तेल ... .
    मेहंदी और अंडा ... .
    मेहंदी और मेथी.