बोलेरो 9 सीटर की कीमत क्या है? - bolero 9 seetar kee keemat kya hai?

हिंदी न्यूज़ ऑटोआ रहा है Mahindra Bolero Neo का नया 9-सीटर अवतार, शानदार स्पेस के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स

Show

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बीते दिनों बेस्ट सेलिंग एसयूवी Mahindra Bolero Neo को लॉन्च किया है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 8.48...

बोलेरो 9 सीटर की कीमत क्या है? - bolero 9 seetar kee keemat kya hai?

Ashwani Tiwariलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीFri, 16 Jul 2021 07:50 AM

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बीते दिनों बेस्ट सेलिंग एसयूवी Mahindra Bolero Neo को लॉन्च किया है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 8.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) तय की गई है। अब कंपनी इस एसयूवी के नए 9-सीटर वेरिएंट को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 


मीडिया से बात करते हुए, महिंद्रा एंड महिंद्रा के सीईओ-ऑटोमोटिव डिवीजन, वीजय नाकरा ने खुलासा किया है कि कंपनी जल्द ही बोलेरो नियो कॉम्पैक्ट एसयूवी का नया लंबा संस्करण पेश करेगी, जिसे महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस कहा जाएगा। बताया जा रहा है कि ये नया Neo Plus स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में लगभग 400 से 410 मिमी लंबा होगा, जो कि केबिन के भीतर बेहतर स्पेस प्रदान करेगा। यह तीन पंक्तियों वाली 9-सीटर SUV होगी। 

बोलेरो 9 सीटर की कीमत क्या है? - bolero 9 seetar kee keemat kya hai?

इसके सेकेंड रो यानी कि दूसरी पंक्ति में तीन लोगों के बैठने के लिए बेंच सीट दिया जाएगा। वहीं तीसरी पंक्ति में साइड फेसिंग दो बड़ी बेंच सीट्स दी जाएंगी जिस पर चार लोग बैठ सकेंगे। सीट्स और एसयूवी के साइज के अलावा अन्य सारे फीचर्स और तकनीक मौजूदा Bolero Neo जैसे ही होंगे। ये नया 9 सीटर मॉडल भी लैडर-फ्रेम चेचिस पर तैयार किया जाएगा।

  महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस में कंपनी LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) के साथ नए हेडलैंप, नए फॉग लैंप, अपडेटेड फ्रंट बंपर, ब्रांड की नई 6-स्लैट क्रोम ग्रिल, ब्लैक आउट सी-पिलर, पूरे बॉडी पर प्लास्टिक क्लैडिंग, नए अलॉय व्हील्स दे सकती है। इसके अलावा एसयूवी के टेल गेट पर 'बोलेरो' मॉनीकर और एक स्पॉइलर के साथ स्पेयर व्हील दिया जाएगा।


जहां तक फीचर्स की बात है तो Bolero Neo Plus में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, नए मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) के साथ एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया टिल्ट एडजस्टेबल पावर स्टीयरिंग व्हील, इको मोड के साथ एयर कंडीशनिंग, इलेक्ट्रॉनिक एडजेस्टेबल ORVMs, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट आर्म रेस्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।  


रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस एसयूवी में 2.2 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन इस्तेमाल कर सकती है जो कि ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है। मौजूदा मॉडल में कंपनी ने कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता का थ्री-सिलिंडर युक्त डीजल इंजन प्रयोग किया है। जो कि 100hp की पावर और 260Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके अलावा कंपनी इसमें फ्यूल सेविंग इंजन स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी भी भी दिया गया, जो कि टीयूवी300 में देखने को मिला था। 
 

बोलेरो 9 सीटर की कीमत क्या है? - bolero 9 seetar kee keemat kya hai?

महिंद्रा बोलेरो

महिंद्रा बोलेरो 7 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है। जिसकी प्राइस ₹ 9.53 - 10.48 लाख है। यह 3 वेरिएंट, 1493 cc इंजन विकल्प और 1 ट्रैंस्मिशन विकल्प: मैनुअल में उपलब्ध है। बोलेरो के अन्य प्रमुख विशेषताओं में 180 mm का ग्राउंड क्लियरेंस शामिल है। बोलेरो 3 रंगों में उपलब्ध है। बोलेरो का माइलेज 16.7 किमी प्रति लीटर है।

महिंद्रा बोलेरो के प्रमुख स्पेसिफिकेशन

माइलेज (तक) 16.0 किमी/लीटर
इंजन (तक) 1498 सीसी
बीएचपी 74.96
ट्रांसमिशन मैनुअल
एयर बैग yes
सीटें 7

महिंद्रा बोलेरो पर लेटेस्ट अपडेट

लेटेस्ट अपडेट : महिंद्रा बोलेरो को डीलरशिप पर कंपनी के नए लोगो के साथ देखा गया है।

महिंद्रा बोलेरो न्यू मॉडल प्राइस 2022 : बोलेरो की कीमत 9.53 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं महिंद्रा बोलेरो टॉप मॉडल प्राइस 10.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। 

महिंद्रा बोलेरो वेरिएंट्स : बोलेरो गाड़ी तीन वेरिएंट बी4, बी6 और बी6 (ओ) में उपलब्ध है।

महिंद्रा बोलेरो सीटिंग कैपेसिटी : यह 7 सीटर कार है, इसमें सात लोग बैठ सकते हैं।

महिन्द्रा बोलेरो इंजन, ट्रांसमिशन और परफॉर्मेंस: इस महिंद्रा कार में एमहॉक डी75 1.5 लीटर डीज़ल दिया गया है जो 76 पीएस की पावर और 210 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। यह टू-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आती है।

महिंद्रा बोलेरो फीचर्स: इसमें ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑक्स और यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ-इनेबल्ड म्यूजिक सिस्टम, मैनुअल एसी और पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

महिंद्रा बोलेरो सेफ्टी फीचर्स: सेफ्टी के लिए इस एसयूवी कार में एबीएस, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

इनसे है मुकाबला: बोलेरो कार का कंपेरिजन सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की मारुति सुजुकी ब्रेजा, निसान मैग्नाइट, टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू है।

और देखें

महिंद्रा बोलेरो प्राइस

महिंद्रा बोलेरो की प्राइस 9.53 लाख से शुरू होकर 10.48 लाख तक जाती है। महिंद्रा बोलेरो कुल 3 वेरिएंट्स में उपलब्ध है - बोलेरो का बेस मॉडल बी4 है और टॉप वेरिएंट महिंद्रा बोलेरो बी6 ऑप्शनल की प्राइस ₹ 10.48 लाख है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतकंपेयर
बोलेरो बी41498 सीसी, मैनुअल, डीजल, 16.0 किमी/लीटर2 months waiting Rs.9.53 लाख*

ऑन रोड प्राइस देखें

Compare
बोलेरो बी61498 सीसी, मैनुअल, डीजल, 16.0 किमी/लीटर2 months waiting Rs.10.00 लाख*

ऑन रोड प्राइस देखें

Compare
बोलेरो बी6 ऑप्शनल1498 सीसी, मैनुअल, डीजल, 16.0 किमी/लीटर

टॉप सेलिंग

2 months waiting
Rs.10.48 लाख*

ऑन रोड प्राइस देखें

Compare

महिंद्रा बोलेरो की तुलना उसके जैसी कारों के साथ

महिंद्रा बोलेरो रिव्यू

महिंद्रा बोलेरो को तो हम सभी जानते हैं। इस एसयूवी कार को ज्यादातर व्हाइट कलर शेड में ही देखा गया है। गांवों में यह कार ज्यादा मिलती है और रेतीले रास्तों को यह आसानी से पार कर लेती है। रियर व्हील ड्राइव लैडर फ्रेम आर्किटेक्चर पर तैयार की गई इस एसयूवी कार का मैकेनिकल कंस्ट्रक्शन बेहद सिंपल है, हालांकि इसमें कुछ एडवांस टेक्नोलॉजी की कमी है जिसके यह चलते यह ग्राहकों को थोड़ा निराश करती है।

भारत में अब इसका बीएस6 वर्जन आ चुका है जो पहले से कहीं ज्यादा बेहतर है। हाल ही में हमने बीएस6 बोलेरो को चलाकर देखा है। तो कैसी है ये महिंद्रा कार, जानेंगे इस रिव्यू के जरिये:-

बोलेरो 9 सीटर की कीमत क्या है? - bolero 9 seetar kee keemat kya hai?

लुक्स के मामले में बोलेरो अब भी अपने 20 साल पुराने मॉडल जैसी लगती है। इसके बंपर, हेडलैंप्स और साइड ग्राफिक्स में बदलाव जरूर हुए हैं, लेकिन इसकी बॉक्सी शेप अब भी पुरानी ही लगती है। यह भारत की एकमात्र कार है जो मैटल फ्रंट बंपर के साथ आती है। महिंद्रा का दावा है कि यह पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन नॉर्म्स पर खरी उतरती है। इसके फेंडर बेंडर दूसरी कारों के फेंडर्स को बेंड कर देते हैं, वहीं बोलेरो के मेटल बंपर को बाद में रिप्लेस की बजाए आसानी से सही किया जा सकता है। इसके हेडलैंप्स पर अब कॉर्नरिंग फंक्शन मिलता है।

बोलेरो 9 सीटर की कीमत क्या है? - bolero 9 seetar kee keemat kya hai?

बोलेरो कार की सबसे बड़ी खासियत इसमें लगे 15-इंच के व्हील्स हैं। इस गाड़ी में 215/75 आर15 साइज़ के व्हील्स लगे हैं जिनकी 16 सेंटीमीटर की साइडवॉल है। वहीं, दूसरी मॉडर्न अर्बन एसयूवीज में लगे व्हील्स की साइडवॉल 12 सेंटीमीटर से 13 सेंटीमीटर के बीच होती है। यही वजह है कि बोलेरो कार गड्ढों और उबड़-खबड़ सड़कों को आसानी से पार कर लेती है। इसके बड़े साइडवॉल्स रिम्स और सस्पेंशन कम्पोनेंट्स को बेहतर कुशनिंग और प्रोटेक्शन देते हैं।

बोलेरो 9 सीटर की कीमत क्या है? - bolero 9 seetar kee keemat kya hai?

बीएस6 बोलेरो के पीछे वाले हिस्से की बात करें तो यहां साइड से ओपन होने वाला टेलगेट दिया गया है। इसके टेलगेट पर स्पेयर व्हील को फिट किया गया है और इस पर एक प्रोटेक्टिंग स्ट्रिप भी लगी है। इसका यह हिस्सा बाहर की तरफ निकला हुआ है जो कार को पीछे से स्क्रैच से बचाता है। हालांकि इससे गाड़ी को बैक लेते समय दूसरी कार से इसके टच होने की संभावनाएं भी बनी रहती है। कुल मिलाकर, यह बॉक्सी एसयूवी स्टाइलिंग की बजाए यूटिलिटी के हिसाब से अच्छी है।

बोलेरो 9 सीटर की कीमत क्या है? - bolero 9 seetar kee keemat kya hai?

इसमें मेटेलिक बंपर और बड़ा रियर स्टेप दिया गया है। इस एसयूवी कार में दिया गया एंटीना अब भी मैनुअल फोल्डिंग यूनिट ही है जिसे ए-पिलर पर पोज़िशन किया गया है। इसके अलावा इसमें मैनुअली एडजस्टेबल ओआरवीएम भी मिलते हैं। हमारे अनुसार, कंपनी कुछ इंटरनल एडजस्टमेंट करके इसे इसमें पेश कर सकती थी। इस फीचर के चलते यह कार अब भी आउटडेटेड ही लगती है।

बोलेरो 9 सीटर की कीमत क्या है? - bolero 9 seetar kee keemat kya hai?

महिंद्रा ने नई बोलेरो के इंटीरियर को मॉडर्न बनाने की कोशिश जरूर की है, लेकिन यह इतनी दमदार लगती नहीं है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर एनालॉग डायल्स दिए गए हैं, वहीं सेंटर कंसोल पर वार्निंग लाइट्स और एकदम छोटा डिस्प्ले दिया गया है। इस गाड़ी में दिया गया डिजिटल स्पीडोमीटर और टैकोमीटर बेहद छोटा है और इसके पीछे की तरफ इसमें ऑरेंज बैकलाइट दी गई है जो काफी प्रीमियम लगती है। 2021 बोलेरो में दिया गया स्टीयरिंग व्हील भी एकदम नया है और यह पहले से कहीं ज्यादा बेहतर लगता है।

बोलेरो 9 सीटर की कीमत क्या है? - bolero 9 seetar kee keemat kya hai?

इसके प्लास्टिक की क्वालिटी अब भी अच्छी नहीं है। इसमें वुडन फिनिश पेंट किया गया है जिसकी फिनिशिंग किसी बच्चे की ड्राइंग की तरह लगती है। इसमें सिंगल डीन ऑडियो सिस्टम दिया गया है जो साल 2000 में आने वाली बजट कारों में देखने को मिलता था। यह केनवुड यूनिट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है और म्यूज़िक स्ट्रीमिंग के साथ-साथ कॉल्स को रिसीव करने में भी मदद करती है। इसके स्पीकर की क्वालिटी एकदम एवरेज है। इस गाड़ी में एसी और पावर विंडो की सुविधा दी गई है। हालांकि, बोलेरो में ज्यादा कोई कम्फर्ट फीचर नहीं मिलते हैं।

बोलेरो 9 सीटर की कीमत क्या है? - bolero 9 seetar kee keemat kya hai?

बीएस6 बोलेरो के सेंटर कंसोल पर कपहोल्डर्स और 12 वोल्ट चार्जर के साथ-साथ स्टोरेज स्पेस भी मिलता है। इस गाड़ी में दिया गया ग्लवबॉक्स काफी छोटा है और इसके ड्राइवर डोर पॉकेट में केवल एक बॉटल और कुछ पेपर ही रखे जा सकते हैं।

बोलेरो 9 सीटर की कीमत क्या है? - bolero 9 seetar kee keemat kya hai?

सेकंड रो पैसेंजर्स के लिए इस कार में साइड स्टेप के जरिए एंटर करना बेहद आसान है। इस गाड़ी में दी गई सीटें कम्फर्टेबल कुशनिंग के साथ आती है। चूंकि इसकी सीटों की पोज़िशनिंग काफी ऊंची है, ऐसे में इसमें पैसेंजर्स को अच्छा अंडरथाई सपोर्ट मिलता है। इसकी रूफ काफी ऊंची है जिसके चलते पैसेंजर्स को इसमें अच्छा हेडरूम स्पेस भी मिलता है, लेकिन सीट माउंटिंग ब्रैकेट के चलते इसमें पैसेंजर्स को पर्याप्त फुट रूम नहीं मिलता है। रियर साइड पर इस एसयूवी कार में तीन पैसेंजर्स आराम से बैठ सकते हैं, हालांकि इसमें मिडिल पैसेंजर के लिए हेडरेस्ट की सुविधा नहीं रखी गई है। वहीं, बाकी दोनों पैसेंजर्स के लिए इसमें एडजस्टेबल हेडरेस्ट मिलते हैं। इसमें आसानी से टूटने वाला खराब क्वालिटी का आर्मरेस्ट दिया गया है, वहीं इसमें कप होल्डर्स, डोर पॉकेट, केबिन लाइट, बॉटल होल्डर और चार्जिंग पॉइंट जैसे फीचर्स नहीं मिलते हैं। इसमें पावर विंडो स्विच को फ्रंट सेंटर कंसोल पर पोज़िशन किया गया है।  

इस गाड़ी में अच्छी क्वालिटी के प्लास्टिक और स्टोरेज, पैसेंजर एयरबैग, मिडल रो पर रिट्रेक्टिंग सीटबेल्ट और रियर सीट पर स्टोरेज स्पेस की कमी काफी खलती है। कंपनी ड्राइवर के लिए इसमें एडजस्टेबल स्टीयरिंग, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और हाइट एडजस्टेबल सीटें जरूर दे सकती थी। यह फीचर हैचबैक कारों में मिलना बेहद कॉमन हो गया है। 10 लाख रुपये की प्राइस में आने वाली एसयूवी में इस फीचर का ना मिलना बिल्कुल सही नहीं लगता है। 

बूट स्पेस 

बोलेरो 9 सीटर की कीमत क्या है? - bolero 9 seetar kee keemat kya hai?

इसमें बूट में दो रियर जंप सीटें दी गई हैं। इस लिहाज से इस जगह पर इसमें दो लोग (खासकर बच्चे) या फिर लगेज को ही रखा जा सकता है। यदि कोई बड़ा व्यक्ति यहां बैठना चाहे तो उनके लिए इसमें सीटबेल्ट, एसी वेंट्स की सुविधा नहीं दी गई है। इसमें विंडो पर फिक्स्ड ग्लास मिलता है। लगेज कैपेसिटी की बात करें तो इसमें बूट में तीन सूटकेस और कई सॉफ्ट बैग्स को रखने की ही जगह मिलती है।

बोलेरो 9 सीटर की कीमत क्या है? - bolero 9 seetar kee keemat kya hai?

बोलेरो कार को जब आखिरी अपडेट मिला था तब इसका साइज़ 4-मीटर तक (फ्लेयर्ड बंपर के चलते) हो गया था, साथ ही इसमें नया 1.5-लीटर डीजल इंजन भी शामिल किया गया था। इस कार के नए अवतार को बोलेरो प्लस नाम दिया गया था। बीएस6 अपडेट मिलने के बाद अब इस कार में केवल डीजल इंजन ही मिलता है। इसमें 3-सिलेंडर एमहॉक डी75 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 76 पीएस और 210 एनएम है। पावर ट्रांसमिशन के लिए इसमें इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

बोलेरो 9 सीटर की कीमत क्या है? - bolero 9 seetar kee keemat kya hai?

महिंद्रा बोलेरो बीएस6 में डीजल इंजन को ज्यादा रिफाइन करके पेश किया गया है। ऐसे में यह इंजन अब ज्यादा साउंड नहीं करता है जिसके चलते इस गाड़ी का केबिन एकदम शांत लगता है। यह कार एकदम इज़ी-टू-ड्राइव है। इसमें सबसे ज्यादा टॉर्क 1600 आरपीएम पर मिलता है। सिटी में यह कार सेकंड और थर्ड गियर पर सबसे अच्छी राइड्स देती है। इस कार में अच्छा टॉर्क मिलता है जिसके चलते सिटी ट्रैफिक में गैप्स से  आगे निकलना आसान रहता है, साथ ही ड्राइवर को ओवरटेकिंग में भी कोई परेशानी नहीं आती है। एक्सलरेट करने पर इंजन की स्पीड 3000 आरपीएम तक एकदम सही रहती है, लेकिन उसके बाद इसमें पावर की कमी महसूस होने लगती है। ऐसे में उम्मीद ना करें कि यह कार स्पोर्टी राइड्स देने में सक्षम होगी। लेकिन, यह कम्फर्टेबल राइड्स जरूर देगी।

बोलेरो 9 सीटर की कीमत क्या है? - bolero 9 seetar kee keemat kya hai?

यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को 23.46 सेकंड में तय करती है। इस लिहाज से यह कारदेखो द्वारा टेस्ट की गई सबसे स्लो कार है। लेकिन, राइडिंग के दौरान आपको ऐसा बिलकुल महसूस भी नहीं होगा, क्योंकि आप पूरा थ्रॉटल कभी कभार ही डालेंगे। इसकी वजह यह है कि इसका इंजन लो-मीडियम स्पीड ड्राईवेबिलिटी को ही सपोर्ट करता है, ऐसे में इस कार में ज्यादा लोगों को आसानी से बिठाया जा सकता है और बिना किसी परेशानी के ज्यादा कार्गो को भी रखा जा सकता है। यह गाड़ी सिटी में 15.64 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, वहीं हाइवे पर इसका माइलेज फिगर 17.36 किलोमीटर प्रति लीटर रहता है। हाइवे पर यह एकदम शांत क्रूज़र कार लगती है। इस कार में सबसे ज्यादा परेशान करने वाली चीज़ जो है वह यह है कि इसमें 100 किलोमीटर प्रति घंटे और उससे ज्यादा की स्पीड पर ए-पिलर से हवा की आवाज़ आने लगती है। इस गाड़ी के जरिये खुली सड़कों पर जल्दी से ओवरटेक भी नहीं लिए जा सकते हैं।

राइड व हैंडलिंग

बोलेरो 9 सीटर की कीमत क्या है? - bolero 9 seetar kee keemat kya hai?

बोलेरो ने अपनी राइड क्वालिटी को लेकर हमें काफी आश्चर्यचकित किया है। लैडर-फ्रेम पर तैयार की गई इस एसयूवी कार से हमें उम्मीदें कम थी, लेकिन यह अच्छी राइड्स देने में सक्षम रही। इसकी साइडवॉल्स काफी बड़ी हैं और इसमें एब्ज़ॉर्बेंट फ्रंट सस्पेंशन दिए गए हैं जिसके चलते इसमें एकदम कम्फर्टेबल राइड मिलती हैं। यह गाड़ी ख़राब सड़कों के बारे में पैसेंजर्स को बिलकुल ही मालूम नहीं चलने देती है और स्पीड ब्रेकर व गड्ढों से आसानी से गुज़र जाती है। हालांकि, ऐसा खासकर फ्रंट सीटों पर महसूस होता है। रियर साइड पर इसमें लीफ स्प्रिंग सस्पेंशन दिए गए हैं, जिससे मिडल रो पैसेंजर्स को इसमें राइड थोड़ी बाउंसी लगती है। लेकिन, आगे बैठने वाले पांच पैसेंजर्स को इसमें राइड एकदम कम्फर्टेबल मिलती है। वहीं, कंकड़ पत्थर वाली सड़कों पर इस कार को तेज़ चलाने पर भी राइड्स एकदम स्मूद मिलती है।

बोलेरो 9 सीटर की कीमत क्या है? - bolero 9 seetar kee keemat kya hai?

बीएस6 बोलेरो को हैंडल करना थोड़ा मुश्किल लगता है। रेगुलर स्पीड पर इस एसयूवी की हैंडलिंग सही लगती है, लेकिन स्पीड बढ़ने के बाद यह डगमगाने लगती है। इस कार के केबिन के अंदर पैसेंजर्स का बॉडी रोल भी काफी होता है। सॉफ्ट सस्पेंशन की वजह से इसका फ्रंट इनर व्हील जल्दी से उठ जाता है। ऐसे में हम आपको पहाड़ी इलाकों में इसे बहुत सुरक्षित तरीके से ड्राइव करने की सलाह देंगे।

महिंद्रा बोलेरो कार चार वेरिएंट बी2, बी4, बी6 और बी6 (ओ) में उपलब्ध है।

निष्कर्ष :

बोलेरो 9 सीटर की कीमत क्या है? - bolero 9 seetar kee keemat kya hai?

बोलेरो एसयूवी में दी गई पावरट्रेन अपडेटेड है, लेकिन इसके अलावा दूसरे पहलुओं पर गौर करें तो यह कार 20 साल पुरानी एसयूवी कार से कम नहीं लगती है। इसके एक्सटीरियर पर लगा मेटल और इंटीरियर पर लगा प्लास्टिक इतना ज्यादा अच्छा नहीं है। साथ ही इसके केबिन में कम्फर्ट फीचर्स की कमी भी रखी गई है। यह सभी चीज़ें इस बात को दर्शाती है कि बोलेरो उन ग्राहकों के लिए अच्छी है जिनके लिए मैटेरियल की क्वालिटी और एडवांस फीचर्स ज्यादा महत्व नहीं रखते हैं और जो इसे केवल रग्ड अपील को लेकर ही खरीदना चाहते हैं।

महिंद्रा बोलेरो की खूबियां और खामियां

पसंद की जाने वाली चीज़े

  • अच्छी बिल्ड क्वालिटी
  • स्मूछ राइड क्वालिटी

नापसंद की जानें वाली चीज़ें

  • केबिन में सुनाई देता है बाहर शोर-शराबा
  • एडवांस फीचर्स की है कमी

एआरएआई माइलेज 16.0 किमी/लीटर
सिटी माइलेज 15.64 किमी/लीटर
फ्यूल टाइप डीजल
इंजन डिस्पलेसमेंट (सीसी) 1498
सिलेंडर की संख्या 3
अधिकतम पावर (बीएचपी @आरपीएम) 74.96bhp@3600rpm
अधिकतम टॉर्क (एनएम @आरपीएम) 210nm@1600-2200rpm
सीटिंग कैपेसिटी 7
ट्रांसमिशन का प्रकार मैनुअल
फ्यूल टैंक क्षमता 60.0
बॉडी टाइप एसयूवी

महिंद्रा बोलेरो यूज़र रिव्यू

4.2/5

पर बेस्ड113 यूजर रिव्यू

  • सभी (113)
  • Looks (17)
  • Comfort (46)
  • Mileage (25)
  • Engine (18)
  • Interior (8)
  • Space (4)
  • Price (11)
  • More ...

  • Nice Car

    Good and authentic vehicle for Indian road conditions and surroundings. With love, respect, and honor for it in my experience of life be it on terrains or highways p...और देखें

  • Everything Is Good In Bolero

    Everything is good in this car. The space-wise is good and comfortable to drive. The mileage is perfect control and pocket-friendly.

    द्वारा akash sharma

    On: Oct 19, 2022 | 91 Views

  • Experience Of Mahindra Bolero

    This car is very close to my heart. I love this car a lot first of all its appearance is very good. The vehicle is a seven-seater and comes with two airbags. I am ta...और देखें

    द्वारा harish

    On: Oct 11, 2022 | 837 Views

  • Good Car

    Mahindra is a nice car and it is very special for every Indian, its maintenance cost is very nominal and mileage is also good. Yes, the Bolero doesn't have features but i...और देखें

    द्वारा am automate

    On: Oct 06, 2022 | 1411 Views

  • सभी बोलेरो रिव्यूज देखें

बोलेरो 9 सीटर की कीमत क्या है? - bolero 9 seetar kee keemat kya hai?

महिंद्रा बोलेरो वीडियोज़

महिंद्रा बोलेरो 2022 के डिटेल्ड रिव्यू, खासियत और कमियां,कंपेरिजन और वेरिएंट एक्सप्लेनेशन,टेस्ट ड्राइव एक्सपीरियंस,फीचर्स,स्पेसिफिकेशन,इंटीरियर और एक्सटीरियर आदि से जुड़े 2 वीडियो उपलब्ध हैं. महिंद्रा बोलेरो की प्राइस,सेफ्टी फीचर्स आदि के बारे में जानने के लिए हमारा लेटेस्ट हिंदी वीडियो देखें.

महिंद्रा बोलेरो कलर

महिंद्रा बोलेरो कार 2 अलग अलग कलर के ऑप्शन में उपलब्ध है। कारदेखो पर अलग अलग कलर ऑप्शन के साथ सभी फोटोज़ देखें।

महिंद्रा बोलेरो फोटो

महिंद्रा बोलेरो की 24 फोटोज़ उपलब्ध हैं, एसयूवी कार की एक्स्टीरियर,इंटीरियर और 360 व्यू समेत पिक्चर गैलरी देखें।

बोलेरो 9 सीटर की कीमत क्या है? - bolero 9 seetar kee keemat kya hai?

महिंद्रा बोलेरो न्यूज़

  • बोलेरो 9 सीटर की कीमत क्या है? - bolero 9 seetar kee keemat kya hai?

    5-डोर महिंद्रा थार को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार इस एसयूवी कार के कुछ नए डिजाइन एलिमेंट्स की जानकारी सामने आई है।

  • बोलेरो 9 सीटर की कीमत क्या है? - bolero 9 seetar kee keemat kya hai?

    महिंद्रा जल्द अपडेटेड बोलेरो को भारत में उतार सकती है। कुछ समय पहले से इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और  अब इसके 2022 मॉडल को कंपनी के नए ट्विन पीक लोगो के साथ एक डीलरशिप के बाहर देखा गया है। बोले

  • बोलेरो 9 सीटर की कीमत क्या है? - bolero 9 seetar kee keemat kya hai?

    महिंद्रा बोलेरो (mahindra bolero) को नए लोगो के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। नया लोगो इसके बूट डोर माउंटेड टायर पर दिया गया है।

  • बोलेरो 9 सीटर की कीमत क्या है? - bolero 9 seetar kee keemat kya hai?

    महिंद्रा बोलेरो (mahindra bolero) अब ज्यादा सेफ हो गई है। कंपनी ने इसमें अब ड्यूल एयरबैग स्टैंडर्ड कर दिए हैं। इससे पहले यह एसयूवी कार केवल ड्राइवर साइड एयरबैग के साथ मिलती थी। यह गाड़ी तीन वेरिएंट्सः

  • बोलेरो 9 सीटर की कीमत क्या है? - bolero 9 seetar kee keemat kya hai?

    महिंद्रा बोलेरो को साल 2000 में लॉन्च किया गया था जिसके बाद से इसमें कंपनी ने काफी कम ही बदलाव किए। समय के साथ अपडेट रखने के लिए कंपनी ने इस गाड़ी में मॉर्डन सेफ्टी फीचर्स देकर इसे अपडेट तो रखा मगर फि

और ऑप्शन देखें

बोलेरो 9 सीटर की कीमत क्या है? - bolero 9 seetar kee keemat kya hai?

बोलेरो 9 सीटर की कीमत क्या है? - bolero 9 seetar kee keemat kya hai?

क्या आप उलझन में हैं?

अपना प्रश्न पूछें और 48 घंटों के भीतर जवाब पाएं।

महिंद्रा बोलेरो प्रश्न और उत्तर

महिंद्रा बोलेरो की ऑन-रोड प्राइस क्या है ?

दिल्ली में बोलेरो की ऑन-रोड कीमत 10,78,348 से शुरू होती है।इसमें आरटीओ चार्ज और इंश्योरेंस चार्ज भी शामिल है |

महिंद्रा बोलेरो पर नवंबर महीने में चल रहे लेटेस्ट ऑफर्स कौन से हैं?

नवंबर 2022 के महीने में दिल्ली में महिंद्रा बोलेरो पर 1 ऑफ़र उपलब्ध है।

बोलेरो और बोलेरो नियो में से कौनसी कार ज्यादा बेहतर है ?

बोलेरो की कीमत 9.53 लाख रुपये एक्स-शोरूम और बोलेरो नियो की कीमत 9.48 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है. दोनों कारों को प्राइस, फीचर और स्पेसिफिकेशन के आधार पर यहां कंपेयर करें।.

महिंद्रा बोलेरो के लिए ईएमआई और डाउन पेमेंट कितना होगा ?

60 महीनों की अवधि के लिए 9.95 Lakh लाख रुपये के लोन पर 9.8% की ब्याज दर से महिंद्रा बोलेरो की ईएमआई ₹ 21,024 रुपये प्रति माह होगी और इसके लिए आपको ₹ 1.11 लाख रुपये का डाउन पेमेंट देना होगा।

India? में When will the 9 seater बोलेरो launch

Merdin asked on 24 Jul 2022

As of now, there is no official update from the brand's end. Stay tuned for ...

और देखें

By Cardekho experts on 24 Jul 2022

Does this कार have Bluetooth Connectivity?

Aniruddha asked on 22 Feb 2022

Mahindra Bolero doesn't feature Bluetooth Connectivity.

By Cardekho experts on 22 Feb 2022

Does Opt variant features rear defogger?

Kritesh asked on 3 Feb 2022

Mahindra Bolero B6 Opt variant features Rear Window Defogger.

By Cardekho experts on 3 Feb 2022

महिंद्रा बोलेरो lene ke liye kaun एसई document chahiye?

Guddu asked on 24 Jan 2022

Generally, the documents required while purchasing a vehicle are proof of identi...

और देखें

By Cardekho experts on 24 Jan 2022

What आईएस the dimension का Bolero?

Arun asked on 11 Jan 2022

Mahindra Bolera has a Length of 3995mm, a Width of 1745 mm and a height of 1880m...

और देखें

By Cardekho experts on 11 Jan 2022

महिंद्रा बोलेरो पर अपना कमेंट लिखें

बोलेरो 9 सीटर की क्या रेट है?

महिंद्रा बोलेरो की प्राइस महिंद्रा बोलेरो की क़ीमत ₹ 9.53 लाख से शुरू होती है और ₹ 10.48 लाख (औसत एक्स-शोरूम) तक जाती है।

बोलेरो 9 सीटर का एवरेज क्या है?

महिंद्रा बोलेरो का माइलेज बोलेरो का माइलेज 16.0 किमी/लीटर है। मैनुअल डीजल वेरिएंट का माइलेज 16.0 किमी/लीटर है।

सबसे सस्ती बोलेरो कौन सी है?

सबसे सस्ता मॉडल महिंद्रा बोलेरो बी4 है और टॉप मॉडल महिंद्रा बोलेरो बी6 ऑप्शनल है। इसकी कीमत ₹ 10.26 लाख है।

महिंद्रा बोलेरो 2022 कब लांच होगी?

2022 महिंद्रा बोलेरो के इंजन की बात करें तो इसमें पहले की तरह 1.5-लीटर इंजन मिलता रहेगा. यह इंजन 75bhp की पीक पावर और 210Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है. इस थ्री-सिलेंडर ऑयल बर्नर में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑफर पर मिलता है. उम्मीद है कि महिंद्रा फेस्टिव सीजन से पहले अक्टूबर नवंबर में नई 2022 बोलेरो लॉन्च कर सकती है.