Bsnl सिम का नंबर कैसे निकाले - bsnl sim ka nambar kaise nikaale

बीएसएनएल का नंबर कैसे निकाले (BSNL ka Number Kaise Nikale): नमस्कार दोस्तों, आपने कई बार यह देखा होगा कि लोग अपने मोबाइल नंबर को याद नहीं रख पाते हैं। लोग कई बार अपने मोबाइल नंबर को आसानी से अपने मोबाइल से ढूंढ भी लेते हैं। क्या आपको पता हैं कैसे?

Bsnl सिम का नंबर कैसे निकाले - bsnl sim ka nambar kaise nikaale
Image: BSNL ka Number Kaise Nikale

इस लेख के माध्यम से आपको बीएसएनएल का नंबर कैसे निकाले के बारे में बताया जा रहा हैं। इस लेख में इससे जुड़ी पूरी जानकारी देने करने का प्रयास करेंगे। आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

किसी भी कंपनी की सिम के मोबाइल नंबर ढूँढने के लिए मुख्य रूप से 4 तरीके होते हैं। इस चार तरीको में जो भी प्रोसेस होता हैं, वो काफी आसान होता हैं।

  • BSNL सिम का नंबर कैसे पता करें?
  • USSD द्वारा
  • True Balance द्वारा
  • कस्टमर केयर द्वारा
  • खुद को कॉल करके
  • अंतिम शब्द

BSNL सिम का नंबर कैसे पता करें?

BSNL की सिम में अपने नंबर पता करने के इन आसान तरीको को आप अपना देख सकते हैं। इन तरीको में सबसे ज्यादा उपयोग होंने वाले तरीके के हिसाब से बताया हैं।

यहां पर हम अपने BSNL के नम्बर जानने के लिए निम्न तरीकों के बारे में जानने वाले है:

  • USSD द्वारा
  • True Balance द्वारा
  • कस्टमर केयर द्वारा
  • खुद को कॉल करके

USSD द्वारा

किसी भी मोबाइल नंबर को पता करने का सबसे आसन तरीका हैं USSD। इस तरीके को आप इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने मोबाइल नंबर आसानी से पता कर सकते हैं।

बीएसएनएल के लिए USSD Code

आप अपने मोबाइल नंबर पर इन निम्न USSD कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं:

  • *1#
  • *99#
  • *222#
  • *888#
  • *555#
  • *785#

इस USSD कोड को आप कैसे इस्तेमाल करते हैं, अब यह भी समझ लीजिये।

  • Step 1- आपको अपने मोबाइल से इन ussd नंबर पर कॉल करना होता हैं।
  • Step 2- इसके बाद कुछ समय बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आपक मोबाइल नंबर दिख जायेंगे।

USSD Code क्या होता है? 

यह एक विशेष कोड होता हैं जो * से शुरू होता हैं और # के साथ ख़त्म होता हैं। इस नंबर के माध्यम से आप आसानी से किसी भी मोबाइल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। USSD का फुल फॉर्म Unstructured Supplementary Service Data होता हैं।

यह एक ऐसी सर्विस हैं, जो बिना इन्टरनेट के उपयोग की जाती हैं। इसमें किसी भी प्रकार के इन्टरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नही होती है। आपको शायद यह जान कर हैरानी होगी कि बैंकिंग सेक्टर में भी इस सुविधा का इस्तेमाल किया जाता हैं।

True Balance द्वारा

हमारे इन आसान तरीको में दूसरे नंबर पर हैं True Balance. यह एक एप्लीकेशन हैं, आजकल लगभग हर कोई इस्तेमाल कर रहा हैं और इससे दूसरो के नंबर को पता लगा रहा हैं।

इस एप्लीकेशन के माध्यम से भी आप अपने बीएसएनएल के नंबर पता कर सकते हैं। अगर आपके बीएसएनएल की सिम हैं और यह एप्लीकेशन आपके फोन में इनस्टॉल हैं तो आप इस आसन प्रोसेस से अनपे bsnl number का पता लगा सकते हैं।

  • Step 1– सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना होता हैं।
  • Step 2– इसके बाद इस एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपसे कुछ परमिशन मांगे जायेंगे, जिसे approve करना होता हैं।
  • Step 3– इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन के सेटिंग्स वाले आप्शन में जाना होता हैं।
  • Step 4–  इसके बाद आप इस एप्लीकेशन से अपने मोबाइल नंबर का बैलेंस और बीएसएनएल का मोबाइल नंबर देख सकेंगे।

इस एप्लीकेशन को आप इनस्टॉल कर सकते हैं पर The Simple Help आपको किसी भी तरह के एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने की सलाह नहीं देता हैं।

कस्टमर केयर द्वारा

हमारे इन आसान तरीको में तीसरे नंबर इस तरीके को रखा हैं। अगर आप कस्टमर केयर से फ़ोन पर बात करते हैं तो हो सकता हैं कि वो आपको आपके नंबर बता दे। इसके लिए आपको इस प्रोसेस को फॉलो करना होता है, जिसके जरिये आप कस्टमर केयर को फ़ोन कर पायेंगे।

  • Step 1– इसके लिए आपको सबसे पहले इसके कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल करना होता हैं।
  • Step 2– आप इन निम्न नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
  • Step 3– इसके बाद आपको कस्टमर केयर से इस तरह बात करनी हैं कि वो आपको नंबर बता दे। एक बात का ख्याल रखें कि वो ऐसी ही नंबर नहीं बताते हैं। इसके लिए वे पहले पूरी तरह से वेरिफाइ करते हैं कि सिम किसके नाम की हैं, यह सिम कब ली इत्यादि।
  • Step 4– इसके बाद वे आपका बीएसएनएल का नंबर आपको sms के जरिये भेज देंगे।

BSNL कस्टमर केयर नंबर

BSNL Customer Care Number

  • 1503
  • 1800-180-1503

इस नंबर पर आप संपर्क करके अपने बीएसएनएल के मोबाइल का पता कर सकते हैं।

खुद को कॉल करके

आज तो टेलिकॉम कंपनी ऐसी सुविधाएं भी दे रही है, जिसकी सहायता से आप अपने खुद के नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं। अगर आपके पास बीएसएनएल की सिम हैं तो आप बीएसएनएल के सेल्फ कॉल नंबर पर फ़ोन कर के खुद के फ़ोन पर कॉल प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आप *222# पर कॉल कर सकते हैं।

बीएसएनएल का नंबर कैसे देखा जाता हैं?

बीएसएनएल का नंबर देखने लिए आप *222# पर कॉल कर सकते हैं।

BSNL का फुल फॉर्म क्या है?

बीएसएनएल का फुल फॉर्म भारत संचार निगम लिमिटेड हैं।

बीएसएनएल का कस्टमर केयर नंबर क्या हैं?

बीएसएनएल के कस्टमर केयर नंबर 1503 और 1800-180-1503 हैं।

अंतिम शब्द

हमने यहां पर बीएसएनएल के नम्बर पता करने के आसान तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त की है। उम्मीद करते है कि आपके जानकारी काम आई होगी।

यदि आपको हमारे द्वारा बताये गये किसी भी तरीके को प्रयोग करने पर कोई समस्या आती है या फिर कोई तरीका सही से काम नहीं कर रहा है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Read Also

  • जिओ सिम का नंबर कैसे निकालें?
  • जिओ का डाटा बैलेंस कैसे चेक करें?
  • अपना मोबाइल नम्बर पोर्ट कैसे करें?
  • Truecaller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाए?

बीएसएनएल सिम का नंबर कैसे पता करें?

तो आप BSNL का नंबर निकालने के लिए आप *222# USSD कोड का प्रयोग करे। BSNL नंबर जांचने के लिए Call app Open करें। *222# डायल करें।

किसी सिम का नंबर कैसे पता करें?

किसी भी SIM का Number कैसे निकाले.
*140*1600#.
*121*9#.
*140*175#.
*400*2*1*10#.
*141*123#.

बीएसएनएल की सिम कैसे प्राप्त करें?

बीएसएनएल का फ्री सिम लेने के लिए ग्राहकों को पीओआई (पहचान का प्रमाण) और पीओए (पते का प्रमाण) जैसे आवश्यक दस्तावेज नजदीकी बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्र (बीएसएनएल सीएससी) या नजदीकी बीएसएनएल रिटेलर शॉप को जमा करने होंगे। बता दें कि यह ऑफर केवल बीएसएनएल केरल टेलीकॉम सर्किल में ही उपलब्ध है।

बीएसएनएल की वैलिडिटी कैसे चेक करें?

BSNL वैलिडिटी चेक करने के लिए ये नंबर करें डायल- *123# BSNL नंबर चेक करने के लिए ये नंबर करें डायल- *8888# BSNL वॉयस पैक की जानकारी को चेक करने के लिए ये नंबर करें डायल- *126# BSNL स्पेशल ऑफर चेक करने के लिए ये नंबर करें डायल- *124*5#