चिकन पॉक्स से जल्दी ठीक कैसे हो? - chikan poks se jaldee theek kaise ho?

दिसंबर का महिना, यह केवल न्यू ईयर या क्रिसमस मनाने के लिए नहीं होता, कई एयरबोर्न बीमारियाँ हैं जो वर्ष के इस समय से लेकर वसंत ऋतु की शुरुआत तक सक्रिय होती हैं- चिकन पॉक्स (Chicken Pox in Hindi) उनमे से एक है जो दुनिया में सबसे खतरनाक संक्रामक बीमारियों में से एक है। चिकन पॉक्स एक संक्रामक रोग है या ये कहें की यह एक वायरल संक्रमण है जो हर्पीस वेरीसेला-ज़ोस्टर वायरस (Herpes vericella- zoster virus)के कारण होता है। चिकन पॉक्स(Chicken Pox in Hindi) छूने, खाँसने और छींकने से फ़ैलता है। यह संक्रामक बीमारी 15 साल या उससे कम आयु वाले बच्चों को अधिक प्रभावित करती है। इस लेख के माध्यम से चिकन पॉक्स के लक्षणों, कारणों और इलाज (Chicken Pox treatment in Hindi) के बारे में और जानकारी लेते हैं।

चिकन पॉक्स (Chicken Pox in Hindi) मुख्यतः वैरिसेला नामक वायरस से फैलता है, और सामान्यतः बच्चों को व्यस्कों की तुलना में अधिक प्रभावित करता है। चिकन पॉक्स को छोटी माता या चेचक के नाम से भी जाना जाता है। आमतौर पर चिकन पॉक्स दिसम्बर माह से फरवरी माह तक (December to spring) सबसे ज्यादा फैलता है और कई बार यह संक्रमण सालभर रहता है। चिकन पॉक्स के मुख्य लक्षणों (Symptoms of Chicken Pox in Hindi) में मुख्यतः छोटे छोटे, द्रव से भरे फफोले के साथ खुजली होना सम्मलित हैं ।
चिकन पॉक्स को आयुर्वेद में लघु मसूरिका के नाम से भी जाना जाता है क्यूंकि इसमें मसूर के दाल के साइज़ के छोटे छोटे दाने मरीज के शरीर पर हो जाते हैं। यद्धपि यह एक खतरनाक बीमारी है परन्तु अगर सही समय पर इसके लक्षणों की पहचान करके इसका सही इलाज (Chicken Pox Treatment in Hindi) करा लिया जाये तो यह आसानी से ठीक हो जाती है और जान का खतरा नहीं रहता।

चिकन पॉक्स के कारण- Causes of Chicken Pox in Hindi

चिकन पॉक्स फ़ैलने का मुख्य कारण (Symptoms of Chicken Pox in Hindi) वैरिसेला-ज़ोस्टर वायरस होता है, परन्तु यह एक संक्रामक रोग है जो संक्रमण से फ़ैलता है। चिकन पॉक्स (Chicken Pox in Hindi) एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खाँसने ,छींकने हाथ मिलाने, थूकने, फोड़े-फुंसी से निकले द्रव, कपड़े इत्यादि के सम्पर्क में आने से फ़ैलता है। यद्धपि चिकन पॉक्स व्यस्कों की अपेक्षा बच्चों को अधिक होता है फिर भी यह व्यस्कों में हो सकता है यदि-

  • उन्हें पहले कभी चिकन पॉक्स नहीं हुआ हो
  • चिकन पॉक्स के लिए टीकाकरण न कराया हो

अगर आपको बचपन में चिकन पॉक्स हो चुका है तो भविष्य में इसके होने की सम्भावना न के बराबर होती है या 99 % आपको यह रोग दुबारा नहीं होगा क्यूँकि इसके एक बार हो जाने के बाद हमारे शरीर में इस रोग के लिये प्रतिरोधक शक्ति उत्पन्न हो जाती है।

चिकन पॉक्स के लक्षण – Symptoms of Chicken Pox in Hindi

सामान्यतः चिकन पॉक्स संक्रमण वायरस के संपर्क में आने के 10 से 21 दिन तक होता है और 5-10 दिन तक रहता है। छोटे, द्रव से भरे फफोले के साथ खुजली होना इसका मुख्य लक्षण है, इसके अतिरिक्त इसके लक्षण बच्चों और व्यस्कों में अलग अलग होते हैं। चिकन पॉक्स के सामान्य लक्षण- Symptoms of Chicken pox in Hindi इस प्रकार हैं-

  • बुखार (Fever in Hindi)
  • दाने के साथ चक्कर आना
  • तेज़ दिल की धड़कन
  • सांस की तकलीफ
  • झटके/दौरे पड़ना
  • मांसपेशियों के समन्वय की कमी
  • थकान/कमजोरी (fatigue meaning in hindi)
  • खाँसी बढ़ना
  • उल्टी- Vomiting
  • गर्दन में कठोरता महसूस करना इत्यादि

इसके बारे में भी विस्तार से पढ़ें: chikungunya in hindi

चिकन पॉक्स के लक्षण बच्चों में :

चिकन पॉक्स से जल्दी ठीक कैसे हो? - chikan poks se jaldee theek kaise ho?
Chicken Pox Rashes

ज्यादातर बच्चों को चिकनपॉक्स 10 साल की उम्र से पहले होता है, बच्चों में चिकन पॉक्स के लक्षण इस प्रकार हैं –

  • बुखार, दर्द और सिरदर्द अक्सर एक दिन या उससे पहले लाल चकतों के निकलने से पहले शुरू होता है।
  • स्पॉट (दाने)- शरीर पर छोटे-छोटे धब्बे दिखाई देते हैं और कुछ समय बाद वे छोटे फफोले में विकसित हो जाते हैं और खुजली(Khujli ke upay) का कारण बनते हैं। ये धब्बे शरीर पर कहीं भी हो सकते हैं। कुछ बच्चों को चिकन पॉक्स के धब्बे इतने ज्यादा हो जाते हैं की उनका पूरा शरीर धब्बों से ढंक जाता है।
  • भूख कम लगना और खाना खाने में परेशानी आना।

चिकन पॉक्स के लक्षण व्यस्कों में:

व्यस्कों में चिकन पॉक्स के लक्षण, बच्चों में चिकन पॉक्स के लक्षणों के समान ही होते हैं किन्तु व्यस्कों में यह लक्षण कई बार अधिक घातक हो सकते हैं। इसके मुख्य लक्षणों में सम्मिलित हैं-

  • फ़्लू जैसे लक्षण- बुखार, थकान, भूख ना लगना, शरीर में दर्द, और सिरदर्द। लाल धब्बे चेहरे और छाती पर दिखाई देते हैं, अंत में पूरे शरीर में फैलते हैं।
  • लाल धब्बे, खुजली, द्रव से भरे फफोले पूरे शरीर पर हो जाते हैं।
  • द्रव से भरे छाले, घाव बन जाना।

गर्भावस्था के दौरान चिकन पॉक्स- Chicken Pox in Pregnancy

यदि किसी गर्भवती महिला को चिकन पॉक्स होता है तो वह और उसका बच्चा दोनों को ही गम्भीर जोखिमों का सामना करना पड़ सकता है। कुछ समस्याएं इस प्रकार हैं-

  • निमोनिया
  • जन्म के वक़्त, शिशु के वजन मे कमी होना
  • असामान्य अंग और मस्तिष्क के विकास जैसे जन्म दोष

चिकन पॉक्स का इलाज एवं निवारण – Chicken Pox Treatment in Hindi

स्वस्थ बच्चों में चिकन पॉक्स के लिए चिकित्सा इलाज की आवश्यकता नहीं होती है। यह बीमारी ठीक होने के लिए अपना समय लेती ही है। यद्धपि भिन्न भिन्न लक्षणों को कम करने के लिए के लिए आप दवा ले सकते हैं। इसके लक्षणों के आधार पर कुछ दवाये इस प्रकार हैं –

चिकन पॉक्स से जल्दी ठीक कैसे हो? - chikan poks se jaldee theek kaise ho?
Treatment of Chicken Pox in Hindi
  • बुखार और दर्द के लिए पेरासिटामोल का ही प्रयोग करें, इसके अलावा किसी अन्य दवा का प्रयोग डॉक्टर की सलाह से ही करें।
  • खुजली कम करने के लिए डॉक्टर की सलाह से ही दवाई ले।
  • किसी अन्य प्रकार के इन्फेक्शन के लिए एंटीबायोटिक्स का प्रयोग करें।
  • खुजली से छुटकारा पाने के लिए कैलामाइन लोशन और कोलाइडियल दलिया का स्नान लें।
  • कई बार डॉक्टर वायरस से लड़ने के लिए एसाइक्लोविर या वैलेसीक्लोविर जैसी दवाएं भी लिख सकता है।
  • खुजली से राहत के लिए ठंडे पानी में थोड़ा बेकिंग पाउडर मिलाकर स्नान करें।
  • जितना हो सके बच्चो का कमरा ठंडा रखें और उन्हें सूती कपडे पहनायें।
  • फोड़ों और फुंसियों पर एंटीबायोटिक क्रीम लगायें।

चिकन पॉक्स से होने वाली समस्याएं

सामान्यतः चिकन पॉक्स गंभीर बीमारी नहीं होती किन्तु कुछ गलतियों के कारण यह किसी व्यक्ति की मृत्यु का कारण भी बन सकती है चिकन पॉक्स से उत्पन्न कुछ प्रमुख समस्याएं इस प्रकार हैं-

  • निमोनिया
  • निर्जलीकरण (Dehydration)
  • बैक्टीरिया संक्रमण
  • एन्सेफलाइटिस(मस्तिष्क की सूजन)

इसके बारे में भी विस्तार से पढ़ें:Home Remedies for Fever

इसके अतिरिक्त टीकाकरण या वेक्सीनेशन चिकन पॉक्स (Chicken pox in Hindi) का प्रभावशाली उपाय है चिकन पॉक्स का वेक्सीनेशन 2 डोज में होता है इस वैक्सीन के 2 डोज से ही आप 98 %तक सुरक्षित हो जाते हैं। चिकन पॉक्स बचपन की तुलना में बड़े होने के बाद ज्यादा खतरनाक होता है। चिकन पॉक्स में अगर रोगी को तेज़ बुखार आता है तो घरेलू उपाय अपनाने की जगह डॉक्टर को दिखाना चाहिये।

चिकन पॉक्स को 2 दिन में कैसे ठीक करें?

चिकनपॉक्‍स में परेशान हो रहा है बच्‍चा, इन घरेलू नुस्‍खों से दूर....
​कैलामाइन लोशन कैलामाइन लोशन खुजली को कम करने में मदद कर सकता है। ... .
​ओटमील बाथ ओटमील बाथ से चिकनपॉक्‍स में खुजली से राहत मिल सकती है। ... .
​कैमोमाइल टी ... .
​दर्द निवारक दवाएं ... .
​डॉक्‍टर को कब दिखाएं.

चिकन पॉक्स कितने दिन में ठीक हो जाते हैं?

सामान्य तौर पर दो-चार सप्ताह में ठीक होता है। जिन व्यक्तियों को चिकन पॉक्स का टीका लगा है, उन्हें फिर से चिकन पॉक्स (जिसे 'ब्रेकथ्रू बीमारी' कहा जाता है) हो सकता है ।

चिकन पॉक्स में खुजली कैसे कम करें?

1- जिस किसी को भी चिकनपॉक्स हुआ हो, उसे हाथों में मोजे पहनकर सोना चाहिए जिससे कि रात में अनजाने में खुजली करते समय दानों में खरोंच न लगे। ... .
2- चिकनपॉक्स की खुजली से छुटकारा पाने के लिए नीम एक अच्छा विकल्प होता है। ... .
3- स्नान करने के लिए, एक बाल्टी पानी में कुछ नीम के पत्ते डालें और फिर अपने ऊपर पानी डालें।.

चिकन पॉक्स होने पर क्या नहीं करना चाहिए?

चिकन पॉक्स के मरीजो को फैट फूड मीट और डेयरी प्रोडक्ट्स और अंडे खाने से बचना चाहिएचिकनपॉक्स के दौरान सिट्रस फूड यानी खट्टे फलों को और उनका जूस पीने से भी बचना चाहिए, साथ ही बहुत अधिक नमक और नमकयुक्त फूड, मसालेदार फूड चॉकलेट, पीनट बटर, मुंगफली जैसी चीजें भी ना खाएं।