डिजाइनर बनने के लिए हमें क्या करना चाहिए? - dijainar banane ke lie hamen kya karana chaahie?

Fashion Designer kaise bane- क्या आप फैशन डिज़ाइनर बनना चाहते हैं। क्या आप Fashion Designing में Career बनाने का सपना देख रहे हैं। तब तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं। अगर आप Fashion Designer kaise bane इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं, तो इस पोस्ट को सावधानी के साथ पढ़ें। इस पोस्ट में हम आपको Fashion Designing Career और Fashion Designing Course से रीलेटेड हर जानकारी बिस्तार से देंगे।

Fashion Designing Course नाम, दाम, शोहरत, और ग्लैमर से भरपूर होता है। अगर आप ग्लैमर की इस इंडस्ट्री में कैरियर बनाने की सोच रहे हैं। तो इसके लिए आपको Fashion Designing से जुड़े कोर्स करना चाहिए। इसके बाद आप Fashion Designing में इंटर्नशिप पूरी करें। इसके बाद आप Fashion Designer के तौर पर इस क्षेत्र में कैरियर बना सकते हैं।

आजकल बहुत सारे Fashion Designing के College में फैशन डिजाइनिंग के कोर्स संचालित किये जा रहे हैं। किसी भी Fashion Designing कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले सही तरह से जांच- पड़ताल कर लें। इसके बाद ही एडमिशन लें। हमेशा याद रखें कि उसी कॉलेज में एडमिशन लें। जंहा पर प्रैक्टिकल की सारी सुविधाएं उपलब्ध हो। टीचिंग फैकलिटी वेल क्वालिफाइड हो और कैंपस प्लेसमेंट अच्छा हो। इन सब बातों की अच्छी तरह से जानकारी जुटाएं। इसके बाद ही एडमिसन लें।

आजकल बहुत से ऐसे Fashion डिजाइनिंग कॉलेज हैं। जोकी एडमिशन के समय आप से 100 % कैंपस प्लेसमेंट की बात करते हैं। लेकिन बाद में आपको निराशा ही हांथ लगती है। मैं आपको नीचे कुछ इंडिया के Best Fashion Designing college के बारे में बताऊंगा। जंहा से कोर्स करके निश्चित ही आप एक अच्छे Fashion Designer बन सकेंगे।

ये भी पढ़े- एक्टर /एक्ट्रेस कैसे बने, ऐसा मिलेगा 100% रोल

चलिये अब हम आपको बताते हैं कि फैशन डिजाइनिंग में कैरियर स्कोप क्या है। क्या Fashion Designing Course आपके लिए सही है या नही।

Career Scope as a Fashion Designer

आज के समय भारत मे बहुत तेजी के साथ Fashion Industry बढ़ रही है। आज का फैशन युग हर किसी को आकर्षित कर रहा है। इसी वजह से फैशन पसींदीदा ग्राहको की संख्या बढ़ रही है। पहले जमाने मे बहुत बड़े सेलिब्रिटी ही शादी समारोह में फैशन डिज़ाइनर के द्वारा डिज़ाइन की गई पोशाक पहनते थे।

लेकिन वर्तमान समय मे ऐसा नही है। आज के दिनों में ऐसा नही है। अब तो बहुत से लोग शादी, समारोह के लिए स्पेशल Fashion Designer से परिधान डिज़ाइन कराते हैं। इसके अलावा फिल्म, टीवी शो, हॉलीवुड, बॉलीवुड में कलाकरों के लिए भी स्पेशल पोशाक डिज़ाइन कराई जाती हैं।

सबसे खास बात ये है कि इन दिनों में युवाओं में फ़ैशन के प्रति ज्यादा दिलचस्पी बढ़ी है। नए- नए डिज़ाइन के कपड़े लोगों द्वारा पसन्द किये जा रहे हैं। मॉर्डन ज़माने में ग्राहको की पसन्द भी मॉर्डन है। इन सब वजहों से Fashion Industry में एक्सपर्ट लोगो की काफी बढ़ रही है।

एसोचैम की रिपोर्ट के अनुसार इंडिया में डिज़ाइनर कपड़ो का वर्तमान बाजार लगभग 162900 करोड़ का है। अम्बानी बिड़ला व टाटा, मित्तल जैसे बड़े बिजनेसमैन भी इस सेक्टर में आ गए हैं। वंही दूसरी ओर अमेजन, फ्लिपकार्ट, मयंत्रा, स्नैपडील, जैसी ई शॉपिंग कंपनियां Fashion Industry में कदम रख चुकी हैं। Fashion Market में इस ग्रोथ की वजह फैशन के प्रति लोगों का आकर्षण है।


इन दिनों में fashion शो भी बहुत लोकप्रिय हो गए है। इन Fashion Show में चर्चित Fashion Designer के अलावा नए फैशन डिज़ाइनर को भी अपने डिज़ाइन की गई ड्रेस पेश करने का मौका मिलता है।
इन सब बातों को देखते हुए, वर्तमान समय मे Fashion Designing में बहुत ही शानदार Career बनाया जा सकता है। Fashion डिजाइनिंग में बढ़ती लोकप्रियता के कारण इसमे कैरियर की बेहद संभावनाये नजर आ रही हैं।

आज के समय मे fashion शो भी काफी होने लगे हैं। Fashion शोज की लोकप्रियता दिनो-दिन बढ़ रही है, जहां मनीष मल्होत्रा, रोहित बल, सत्य पॉल, रितु कुमार, रितु बेरी, सब्यसाची या तरुण तहिलियानी जैसे चर्चित फैशन डिजाइनरों के अलावा नए उभरते हए डिजाइनरों को भी अपने डिज़ाइन किये हुए परिधान पेश करने का मौका मिलता है। Fashion designer अपने इनोवेटिव गारमेंट्स के जरिए फैशन के नए-नए ट्रैंड्स बना देते हैं। इसके अलाव शादी ब्याह में भी डिज़ाइनर कपड़ो की काफी डिमांड होने लगी है।

Career Option in Fashion Designing

फैशन डिजाइनिंग कोर्स को करने के बाद अपनी रुचि के अनुसार एसेसरीज, लाइफ स्टाइल, कपड़ो के निर्माण और डिजाइनिंग के फील्ड में कैरियर बना सकते हैं। प्रोफेशनल Fashion Designer के रूप में एक्सपोर्ट हाउस, गारमेंट स्टोर चेन, टेक्सटाइल मिल, ज्वेलरी हाउस या बुटीक में फैशन डिज़ाइनर, पैटर्न मेकर, फैशन कॉर्डिनेटर, फैशन मर्चेंडाइजर, क्वालिटी कंट्रोलर, फैशन स्टाइलिस्ट, फैशन कोरियोग्राफर आदि के रूप में कैरियर बना सकते हैं।

Skills For Fashion Designer

फैशन डिजाइनिंग में कैरियर बनाने के लिए क्रिएटिविटी और डिजाइनिंग स्किल्स सबसे पहली आवश्यक योग्यता है। लगतार फैशन ट्रेंड से अपडेट रहना। डिजाइनिंग से रीलेटेड एक्सपेरिमेंट करते रहना। अन्य डिज़ाइनरस के डिज़ाइन को एनालाइज करना। मार्किट में फैशन की डिमांड की अच्छी समझ होना भी आवश्यक है। दुसरो से अलग हटकर आकर्षक डिज़ाइन करने की क्षमता। मार्किट रिसर्च करने की स्किल। हार्ड वर्किंग। ओवर कॉन्फिडेंस न रखे।

Fashion Designing Course in India

बीएससी इन फैशन डिजाइनिंग
एमएससी इन फैशन डिजाइनिंग
वीए इन फैशन डिजाइनिंग
एमए इन फैशन डिजाइनिंग
बैचलर इन फैशन टेक्नोलॉजी
डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग

Qualification For Fashion Design course

फैशन डिज़ाइन का कोर्स करने के लिए आप किसी भी स्ट्रीम से 12 वीं पास हों। अच्छे कॉलेज में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है। कुछ कॉलेज में डायरेक्ट 12वीं में प्राप्त अंको के आधार पर भी हो जाता है। निफ्ट और पर्ल इंस्टीट्यूट इंडिया के बेस्ट Fashion Designing कॉलेज हैं। इनमें एडमिसन के लिए आपको अच्छी तरह से प्रवेश परीक्षा की तैयारी करनी होगी।

Best Fashion Designing College in India

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट)

पर्ल एकेडमी दिल्ली

सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन पुणे

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन अहमदाबाद

नॉर्थरन इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग चंडीगढ़

स्कूल ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी पुणे

फ्रेंड्स अगर आपको इन कॉलेज में एडमिसन नही मिल पाता है। तो आप इनके अलावा अन्य कॉलेज से भी Fashion Designing कोर्स कर सकते हैं। हां ये कुछ ज्यादा ही अच्छे फैशन डिजाइनिंग कॉलेज हैं।

Fashion Designer Skills

फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के बाद किसी भी परिधान कंपनी में ऐसे प्रोफेशनल 15 से 20 हजार रुपये आसानी से मिल जाता है। अनुभव होने के बाद बढ़ जाता है। आप चाहें तो खुद का बुटिक या डेस्टिनेशन वेडिंग का काम भी शुरू करने की सोच सकते हैं।

Fashion Designing Course Fees

फैशन डिजाइनिंग कोर्स की फीस 50 से 90 हजार प्रतिबर्ष तक हो सकती है। वंही गवर्नमेंट कॉलेज में इस कोर्स की फीस काफी कम होती है।

Fashion Designer सैलेरी

शुरआत में एक Fashion Designer को 18 से 20 हजार रुपये प्रतिमाह मिल जाते हैं। वंही अच्छे फैशन डिज़ाइनर की शुरआती सैलेरी 25 से 30 हजार तक होती है। अनुभव होने के बाद सैलेरी भी बढ़ती रहती है।

फ्रेंड्स उम्मीद है कि Fashion Designer kaise bane ये जानकारी आपको पसन्द आयी होगी। इस पोस्ट में मैंने Fashion Designing career से सम्बंधित हर जानकारी दी है। जोकि आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगी। अगर आपको हमारी ये इन्फॉर्मेशन पसन्द आयी है, तो कॉमेंट में yes करके हमे जरूर बताएं। धन्यवाद

फैशन डिजाइनर के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

फैशन डिजाइन/फैशन टेक्नोलॉजी/टेक्सटाइल डिजाइन या संबंधित क्षेत्रों में डिप्लोमा या डिग्री होना अनिवार्य है. 12वीं के बाद फैशन डिजाइनर बनने के लिए एनआईडी परीक्षा/यूसीईईडी/सीईईडी/निफ्ट एंट्रेंस एग्जाम निकालना पड़ेगा. इसके साथ ही प्राइवेट कॉलेज से भी सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं.

डिजाइनर बनने के लिए क्या करना होता है?

तो इसके लिए आपको फैशन डिजाइनिंग से जुड़े कोर्स करना चाहिए। इसके बाद आप फैशन डिजाइनिंग इंटर्नशिप पूरी करें। इसके बाद आप फैशन डिज़ाइनर के तौर पर इस क्षेत्र में कैरियर बना सकते हैं। आजकल बहुत सारे फैशन डिजाइनिंग के कॉलेज में फैशन डिजाइनिंग के कोर्स संचालित किये जा रहे हैं।

डिजाइनर कोर्स कितने प्रकार के होते हैं?

ये हैं प्रमुख कोर्स : बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग, बीएससी-फैशन डिजाइनिंग, बैचलर ऑफ फैशन कम्युनिकेशन, डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग जैसे कोर्स होते हैं। अलग-अलग इंस्टीट्यूट्स में अलग-अलग कोर्स हो सकते हैं

फैशन डिज़ाइनर की फीस कितनी होती है?

इस कोर्स की फीस सालाना 30000 रूपए से दो लाख रूपए तक हो सकती है। यह कोर्स एक साल से लेकर तीन साल तक का हो सकता है। फैशन डिजाइनिंग के डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेने के लिए कैंडीडेट का 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इस कोर्स के लिए आपको सालाना 60000 से 80000 रूपए कोर्स फीस देने होंगे।