डाटा एंट्री ऑपरेटर का क्या काम होता है? - daata entree oparetar ka kya kaam hota hai?

क्या आप जानते है, Data Entry क्या है? अगर नहीं तो आज के इस लेख में हम Data Entry क्या होता है? इससे जुड़ी सभी महत्वपर्ण जानकारियों के बारे में जानने वाले है। इस लेख में हम जानेगे, डाटा एंट्री में क्या होता है, डाटा एंट्री में जॉब कैसे कैसे पाए, और भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां इस लेख में शामिल है।

Show

मुझे पूरी उम्मीद है, अगर आप यह लेख पूरा पढ़ लेते है, तो आपको Data Entry क्या है, इससे सम्बन्धी किसी भी सवाल के बारे में किसी और लेख को पढ़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आज के Digital युग में Computer के अलावा लोग अपने Mobile से भी Data Entry कर लेते है। तो आइये सबसे पहले जानते है, डाटा एंट्री क्या है –

Table of Contents

  • डाटा एंट्री क्या है | What Is Data Entry in Hindi
  • डाटा एंट्री कितने प्रकार के होते हैं (Types of Data Entry Work)
  • डाटा एंट्री कैसे करें (How to Do Data Entry)
  • Data Entry Operator की सैलरी कितनी होती है
  • Data Entry Operator कैसे बने
  • 1. शैक्षिक योग्यता
  • 2. कंप्यूटर ज्ञान
  • 3. टाइपिंग स्पीड
  • 4. भाषा की जानकारी
  • डाटा एंट्री जॉब से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी –
  • डाटा एंट्री कोर्स कितने दिन का होता है
  • Best Data Entry Jobs
    • 1. बेसिक टाइपिंग जॉब
    • 2. सर्वे फॉर्म भरें
    • 3. कॉपी पेस्ट जॉब
    • 4. मेडिकल कोडिंग जॉब
    • 5. कैप्चा एंट्री जॉब
    • 6. पेरोल डाटा एंट्री ऑपरेटर
    • 7. कैटलॉग डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • मोबाइल से डाटा एंट्री कैसे करे
    • डाटा एंट्री के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –
    • घर बैठे डाटा एंट्री जॉब कैसे करे?
    • Data Entry जॉब में क्या करना होता है?
    • डाटा एंट्री ऑपरेटर की सैलरी कितनी होती है?
    • डाटा एंट्री कंप्यूटर कोर्स क्या है?

डाटा एंट्री क्या है | What Is Data Entry in Hindi

Data Entry एक Person-Based Process है, जब किसी ऐसे डाटा को Computer में सेव करना हो जिसे Computer आटोमेटिक सेव नहीं कर सकता है, ऐसे में एक Person की आवश्यकता होती है, जो की Data Entry का कार्य करता है। डाटा एंट्री में एक हार्ड कॉपी को सॉफ्ट कॉपी में परिवर्तित किया जाता है, या फिर किसी भी Row Data को कंप्यूटर में सेव करना ही डाटा एंट्री कहलाता है। Data Entry कई प्रकार की होती है, जो Person डाटा एंट्री का कार्य करता है, उसे Computer Operator कहते है।

Data Entry के अंतर्गत एक Computer Operator डाटा को एक सॉफ्टवेयर की मदद से Computer में Save करता है, इसमें कई तरह के Software का उपयोग किया जा सकता है, जिनमे MS Office, Word Pad, Excel या अन्य सॉफ्टवेयर भी शामिल है। जब हम अपने Keyboard से कंप्यूटर में कुछ भी लिखते है, यह भी एक प्रकार की डाटा एंट्री होती है। अगर हम बात करें, Data क्या है आपको बता दें, की कंप्यूटर के लिए Image, Video और Text सभी एक प्रकार का Data ही है।

Internet पर कई ऐसी Ecommerce और अन्य तरह की वेबसाइट मौजूद है, जो की अपने प्रोडक्ट के Feedback के लिए ग्राहक से Data Entry करवाती है। डाटा एंट्री को कंप्यूटर या लेपटॉप के अलावा मोबाइल से भी किया जा सकता है, बहुत सी ऐसी वेबसाइट है, जो की Online Survey करवाती है, जिससे की कंपनी को प्रोडक्ट से सम्बंधित जानकारी मिल जाती है। इससे वह अपने Product का विज्ञापन अभी अच्छी तरह से कर पाती है। यहाँ पर Online Survey करने वाले User को बदले में कुछ पैसे भी दिए जाते है।

डाटा एंट्री कितने प्रकार के होते हैं (Types of Data Entry Work)

जिस तरह से आज अलग अलग तरह की कंपनियां आ रही है, उसी तरह से Data Entry की Jobs भी लगातार बढ़ती जा रहे है। आज भी डाटा एंट्री की बहुत सी जॉब खाली है, और हर साल बहुत से लोग डाटा एंट्री की जॉब करते है, और अच्छा पैसा कमाते है। तो आइये जानते है, डाटा एंट्री कितने प्रकार की होती है –

  • Audio to Text
  • Captcha Entry Job
  • Captioning
  • Catalog Data Entry Operator
  • Content Writing
  • Copy and Paste Job
  • Email Processing
  • Entering Data in Web Based
  • Formatting and Editing Jobs
  • Image to Text Data Entry
  • Medical Transcriptionist
  • Online Data Capturing Job
  • Online Form Filling
  • Online Survey Job
  • Payroll Data Entry Operator
  • Updating Database

जितनी भी डाटा एंट्री की जॉब के बारे में आपको बताया गया है, अगर इनमे से कोई भी Data Entry Job आपको मिलती है। तो इसके बारे में सभी जानकारी आपको क्लाइंट द्वारा दी जाती है, वह आपको बताते है, की आपको किस तरह से इन Job को Complete करना है। मान लीजिये आपको एक Audio To Text को कन्वर्ट करने की जॉब मिलती है, तो आपको उस ऑडियो को पूरा सुनना है, और उसे सुनने के बाद एक Microsoft Word पर लिखकर उसकी PDF बनाकर क्लिकेंट को सेंड कर देनी है। इसके अलावा अगर क्लाइंट और कुछ चाहता है, तो वह आपको उसकी पूरी जानकारी देता है।

डाटा एंट्री कैसे करें (How to Do Data Entry)

जब भी आप किसी ऑफिस में डाटा एंट्री की जॉब के लिए जाते है। तो वहां पर आपको आपके ऑफिस या क्लाइंट द्वारा डाटा दिया जाता है, आपको इस डाटा को Digital फार्म में सेव करना होता है। आप डाटा को एक्सेल, एमएस वर्ड, या PFD फाइल में लिख सकते है। इसके अलावा कई कंपनियां डाटा एंट्री ऑपरेटर से कम्पनी के डाटा को अपडेट करवाती है, जिसमे वह नया आने वाला डाटा पुराने डाटा में जोड़ना होता है। आप डाटा एंट्री का कार्य कम्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल से भी कर सकते है। डाटा एंट्री करने के लिए आप MS Word, Excel, Google Sheets, Google Doc, PDF सहित और भी कई अन्य सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते है, यह आपके कार्य पर निर्धारित करता है, की आपको किस तरह का कार्य Data Entry के लिए दिया गया है।

  • अगर आपको Content Writing का कार्य दिया गया है, तो आप क्लाइंट द्वारा दिए गए टॉपिक पर आर्टिकल लिखकर भेज सकते है। हालाकिं यह Content Marketing का हिस्सा है, लेकिन इसे हम Data Entry में भी रख सकते है। क्योकिं डाटा एंट्री में भी कुछ कंटेंट लिखने के कार्य होते है।
  • अगर आपको अपनी कंपनी के डॉक्यूमेंट स्कैन करने है, तो अब आप किसी भी Scanning Software का उपयोग करके सारी फाइल को स्कैन करें, और Client के Database में जोड़ दें।
  • अगर आपको डाटा एंट्री के अंतर्गत ऑनलाइन सर्वे का कार्य दिया गया है, तो इसके लिए आपको क्लाइंट द्वारा ही वेबसाइट प्रदान की जाती है, जिसमे आपको बताया जाता है, की आपको किस वेबसाइट या सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन सर्वे करना है।
  • डाटा एंट्री के अंतर्गत Spelling Check करने का भी कार्य आता है। इसके अंतर्गत किसी भी जरुरी Document को Submit करने से पहले आप से उस डॉक्यूमेंट में स्पेलिंग चेक करवाई जाती है, जिससे की उसमे किसी भी तरह की कोई त्रुटि ना हो।
  • Data Entry में आपक कई बार ऐसा भी कार्य करना होता है, जिसमे आपको एक Document से दूसरे Document में Data को सिर्फ Copy और Paste ही करना होता है।
  • इसके अलावा आप से जो भी डाटा एंट्री के कार्य करवाए जाते है, उन्हें करने के लिए कई तरह के अलग अलग सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है।
  • डाटा एंट्री की जॉब करने के लिए आपके पास Technology की Information का होना बहुत जरुरी है, जिससे की आप सभी सॉफ्टवेयर को आसानी से समझ सकते है।

Data Entry Operator की सैलरी कितनी होती है

अगर आप किस कंपनी में डाटा एंट्री जॉब करते है, तो यहाँ पर आपको शुरुआत में 10 से 18 हजार रूपये प्रतिमाहिना सैलरी मिल जाती है। जब आपको थोड़ा अनुभव हो जाता है, तो आपकी सैलरी भी आपके अनुभव के अनुसार बढ़ जाती है। इसके अलावा आपकी डाटा एंट्री जॉब की सैलरी क्लाइंट पर भी निर्भर होती है, अगर कोई अच्छा क्लाइंट है, तो वह आपको ज्यादा सैलरी भी दे सकता है। डाटा एंट्री मन आप Government Job के लिए भी अप्लाई कर सकते है।

Data Entry Operator कैसे बने

अगर आप एक Data Entry Operator बनना चाहते है, तो आपको यहाँ दी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जरूर पढ़ना चाहिए। यहाँ पर आपको वो सभी बाते बताई गयी है, जो की एक अच्छे डाटा एंट्री ऑपरेटर में होनी चाहिए। अगर आपके पास यह सभी Skills है, तो आप अपना करियर Data Entry Operator Jobs में बना सकते है। तो आइये जानते है, वह कौन कौन सी स्किल्स है, जो आपके पास होनी चाहिए –

1. शैक्षिक योग्यता

अगर आप डाटा एंट्री ऑपरेटर बनना चाहते है, तो आपके पास मिनिमम Qualification 12th होनी चाहिए। इसके अलावा आपके द्वारा चुनी गयी कंपनी पर निर्भर करता है, की आप जहाँ जॉब करते है, वहां पर क्या क्वालिफिकेशन मांगी गयी है। हालाकिं कई बड़ी बड़ी MNC Company में Data Entry Operator Jobs के लिए डिग्री की आवश्यकता होती है।

2. कंप्यूटर ज्ञान

एक डाटा एंट्री ऑपरेटर को कंप्यूटर की जानकारी होना आवश्यक है। इसके अलावा Computer के कुछ मुख्य Software की जानकारी भी होनी चाहिए, जिसमे Excel, MS Office आदि। आपको किसी भी कंपनी या किसी Person को Email कैसे करते है, इसके बारे में भी पता होना चाहिए।

3. टाइपिंग स्पीड

डाटा एंट्री जॉब के लिए टाइपिंग स्पीड भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके लिए आपको अपनी टाइपिंग स्पीड भी बढ़ानी पड़ेगी। क्योकिं कई बार हमें ऐसे जॉब मिल जाते है, जहाँ पर हमें बहुत सारी टाइपिंग करनी पड़ती है। इसके लिए आप प्रतिदिन कंप्यूटर या लैपटॉप पर टाइपिंग का अभ्यास जरूर करें। डाटा एंट्री जॉब के लिए कम से कम आपकी टाइपिंग स्पीड 30 शब्द पर मिनट होनी चाहिए।

4. भाषा की जानकारी

आपको डाटा एंट्री या किसी भी जॉब के लिए अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना बहुत जरुरी है। हालाकिं यहाँ पर सबसे बड़ी समस्यां यह आती है, जो लोग हिंदी मीडियम स्कूल से पढ़े है, उनके लिए यह एक बहुत बड़ा Challenge होता है। लेकिन आज के समय में English भाषा को बहुत ज्यादा महत्त्व दिया जाता है। अगर आपकी English Communication अच्छी है, तो आपको यहाँ पर और भी ज्यादा अच्छी जॉब मिल सकती है। लेकिन अगर आपको English की ज्यादा जानकारी नहीं है, तो घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योकिं कई कंपनियां ऐसी भी है, जो की हिंदी और इंग्लिश दोनों तरह के Data Entry Operator को रखती है। English का उपयोग ज्यादातर MNC Company में ही किया जाता है।

डाटा एंट्री जॉब से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी –

  • आपको डाटा एंट्री जॉब में अप्लाई करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातो का पूरा ध्यान रखना चाहिए।
  • आपको डाटा एंट्री जॉब में अप्लाई करने से पहले अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ाना चाहिए, इसके लिए आपको अच्छे अभ्यास की जरुरत है।
  • आप टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के लिए दिन में एक से दो घंटे प्रतिदिन अभ्यास कर सकते है।
  • आपको अपनी टाइपिंग में गलतियां नहीं करनी है।
  • जब आप अपना रिज्यूमे बना रहे हो तो उसमे अपनी टाइपिंग स्पीड के बारे में जरूर लिखे, जिससे की Interviewer को यह पता चलेगा, की आपकी टाइपिंग स्पीड कितनी अच्छी है।
  • आपको Interview देते समय पुरे कॉन्फिडेंस में रहना चाहिए।
  • जब आप से Interviewer आपका Self Introduction मांगे तो आपको एक अच्छा सा Self Introduction देना चाहिए।
  • अगर आपसे Self Introduction देना नहीं आता है, तो आप इस लेख को पूरा पढ़े Self Introduction कैसे दें।
  • अगर इंटरव्यू के दौरान आपका आत्मविश्वास कम होगा तो आपका इम्प्रैशन भी सामने वाले व्यक्ति पर अच्छा नहीं होगा।
  • आपको अपना इंटरव्यू बिना डरे पुरे आत्मविश्वास के साथ देना चाहिए।

डाटा एंट्री कोर्स कितने दिन का होता है

डाटा एंट्री कोर्स की अवधि अलग अलग होती है। जिस तरह से डाटा एंट्री अलग अलग तरह से की जाती है, उसी तरह से इसके कोर्स भी अलग अलग तरह के होती है। जिनकी अवधि भी अलग अलग होती है। डाटा एंट्री ऑपरेटर बनने के लिए सर्टिफिकेट, और डिप्लोमा कोर्स होते है, जो की आप किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से कर सकते है।

डाटा एंट्री के कई ऐसे कोर्स है, जिनमे Computer की बेसिक जानकारी के बारे में सिखाया जाता है। इसके अलावा इन कोर्स में Data Entry के समय उपयोग होने वाले सॉफ्टवेयर और Tools के बारे में भी सिखाया जाता है। अब बात करते है, डाटा एंट्री कोर्स कितने दिन का होता है? डाटा एंट्री कोर्स की अवधि अलग अलग होती है, यह कोर्स 3 से 12 महीने में पुरे हो जाते है।

आप डाटा एंट्री का कोर्स करने के बाद एक डाटा एंट्री ऑपरेटर बन जाते है, इसके बाद आप किसी भी कंपनी में डाटा एंट्री जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। अगर आपको कंप्यूटर की अच्छी जानकारी है, आप Email Marketing, MS Office, Excel जैसे सॉफ्टवेयर के बारे में जानते है, तो आपको डाटा एंट्री कोर्स करने की आवश्यकता नहीं है, आप ऐसे ही डाटा एंट्री का कार्य कर सकते है।

Best Data Entry Jobs

इंटरनेट पर डाटा एंट्री की बहुत सारी जॉब आपको मिल जायेगी। लेकिन इनमे से आपके लिए कौन सी जॉब सबसे अच्छी है, यह जानना आपके लिए बहुत जरुरी है। तो आइये जानते है, बेस्ट डाटा एंट्री जॉब के बारे में, जिन्हे करने के बाद अच्छी इनकम कर सकते है।

1. बेसिक टाइपिंग जॉब

टाइपिंग जॉब डाटा एंट्री की सबसे ज्यादा पसंद किये जानी वाली जॉब है। इसके अंतर्गत आपको माइक्रोसॉफ्ट वर्ड या डॉक्यूमेंट आदि में टाइपिंग करनी होती है। इस जॉब को करने के लिए आपकी टाइपिंग स्पीड बहुत अच्छी होनी चाहिए। अगर आपकी टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट है, तो आप प्रतिदिन अभ्यास करके अपनी टाइपिंग स्पीड बढ़ाये। इस जॉब से आप अच्छे पैसे कमा सकते है।

2. सर्वे फॉर्म भरें

आप डाटा एंट्री में ऑनलाइन सर्वे करके भी पैसे कमा सकते है। कई ऐसी कंपनियां है, जो अपने प्रोडक्ट से सम्बंधित सर्वे करवाती है। इस सर्वे के दौरान आप से कुछ आसान से सवाल पूछे जाते है, आपको इनका सही जबाब देना होता है। हालाकिं भारत में ऑनलाइन सर्वे का चलन इतना ज्यादा नहीं है, लेकिन आप ऑनलाइन सर्वे वेबसाइट ढूंढ सकते है, आपको कई International Website मिल जाएंगी। लेकिन आपको किसी भी सर्वे की वेबसाइट पर काम करने से पहले उसके पेमेंट के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए, यह कितने सर्वे पर कितने रूपये आपको देती है। इसके बाद ही ऑनलाइन सर्वे का कार्य शुरू करें।

3. कॉपी पेस्ट जॉब

डाटा एंट्री की Copy Paste जॉब में आपको Excel से सम्बंधित कार्य करना होता है। इसके अंतर्गत आपको किसी कम्पनी का Data किसी सॉफ्टवेयर से Copy करके उसे Excel में Paste करना होता है। या इसके अलावा और भी बहुत से डाटा होते है, जिन्हे Copy Paste किया जाता है। इस कार्य के लिए आपको English भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।

4. मेडिकल कोडिंग जॉब

मेडिकल कोडिंग का कार्य बहुत ही सावधानीपूर्वक किया जाता है, इस कार्य को करते समय आपको पूरा ध्यान लगाना होता है। क्योकिं इसके अंतर्गत कई अलग अलग तरह के प्रोडक्ट कोड होते है, जिन्हे आपको Word Document में सेव करना होता है।

5. कैप्चा एंट्री जॉब

कैप्चा भरने की जॉब के बारे में आपने पहले भी कही ना कही जरूर सुना होगा। क्योकिं आज कल इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट है, जो आपको 1000 कैप्चा भरने पर 1$ तक देती है। अगर आपको कैप्चा भरना आसान लगता है, तो आप इस जॉब को कर सकते है। इसके लिए आपको इंटरनेट पर एक विश्वनीय कैप्चा वेबसाइट को देखना है, और उस पर अपना अकाउंट बनाकर कैप्चा एंट्री जॉब कर सकते है।

6. पेरोल डाटा एंट्री ऑपरेटर

पेरोल डाटा एंट्री ऑपरेटर कार्य होता है, कंपनी में कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों का बायोडाटा सेव करना है। इसके अंतर्गत डाटा एंट्री ऑपरेटर को कर्मचारियों की सैलरी, पता, और उनकी कई अन्य जानकारियों को सेव करना होता है। कई ऐसी कंपनियां है, जो इस तरह के कार्य करवाती है।

7. कैटलॉग डाटा एंट्री ऑपरेटर

कैटलॉग डाटा एंट्री ऑपरेटर का कार्य होता है, होता एक एक्सेल की स्प्रेडशीट में कम्पनी के सभी प्रोडक्ट के बारे में लिखना, और उनके सीरियल नम्बर, प्रोडक्ट का नाम, इसके अलावा सभी प्रोडक्ट की जानकारियों को सही तरह से मैनेज करना। यह कार्य दूसरे कार्यों की अपेक्षा थोड़ा आसान होता है।

मोबाइल से डाटा एंट्री कैसे करे

मोबाइल से डाटा एंटी कैसे करें? यह सवाल उन दोस्तों के लिए है, जिनके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है। या जो लोग ज्यादा ट्रेवल करते है, और वह हमेशा अपने साथ लैपटॉप नहीं रख सकते है। वह लोग मोबाइल से भी बहुत आसानी के साथ डाटा एंटी कर सकते है। आपको मोबाइल से डाटा एंट्री की जॉब करने के लिए अपने फ़ोन में कुछ एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना होगा।

जिनकी मदद से आप डाटा एंटी की जॉब कर सकते है। जब आप अपने मोबाइल से डाटा एंटी की जॉब करते है, तो आपको इन App की जरुरत होती है, जिनमे WPS, Microsoft Excel, Microsoft Word, All Document Reader and Viewer शामिल है। यह सभी App आपको Play Store पर मिल जाएंगी, जहाँ से आप बहुत ही आसानी के साथ इन्हे अपने Android Phone में Install कर सकते है।

डाटा एंट्री के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –

घर बैठे डाटा एंट्री जॉब कैसे करे?

घर बैठे डाटा एंट्री जॉब करने के लिए आपको सबसे पहले Data Entry Job Work From Home ढूंढ़नी पड़ेगी। इसके लिए आप Indeed वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाकर वहां पर डाटा एंट्री वर्क फ्रॉम होम ढूंढ सकते है। और घर बैठे डाटा एंट्री जॉब कर सकते है।

Data Entry जॉब में क्या करना होता है?

डाटा एंट्री जॉब में आपको क्लाइंट द्वारा दी गयी इनफार्मेशन को डाटा के रूप में Computer में सेव करना होता है। यह कार्य Online या Offline किसी भी तरह से हो सकता है, यह क्लाइंट के ऊपर निर्भर करता है, वह आप से किस प्रकार से डाटा एंट्री का कार्य करवाना चाहता है। डाटा एंट्री जॉब में आपको कार्य करने के लिए एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, PDF कनवर्टर, नोट पैड, आदि सॉफ्टवेयर की आवश्यकता पड़ती है।

डाटा एंट्री ऑपरेटर की सैलरी कितनी होती है?

डाटा एंट्री ऑपरेटर की सैलरी अनुभव और योग्यता पर निर्भर करती है, यह अलग अलग स्तिथि में अलग अलग हो सकती है। डाटा एंट्री का कार्य प्राइवेट सेक्टर के साथ साथ सरकारी सेक्टर में भी होता है। और समय समय पर सरकार डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती भी निकलती है। अगर हम गवर्नमेंट सेक्टर की बात करें, तो यहाँ पर एक डाटा एंट्री ऑपरेटर की सैलरी 18000 से 20000 तक होती है।

डाटा एंट्री कंप्यूटर कोर्स क्या है?

डाटा एंटी कोर्स एक तरह का बेसिक कंप्यूटर कोर्स होता है। इसके अंतर्गत आपको माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट, जैसे सॉफ्टवेयर के बारे में सिखाया जाता है।

Note – यह लेख डाटा एंट्री क्या है (Data Entry in Hindi) के बारे में था। जिसमे आपको बताया गया है, की डाटा एंट्री कैसे करते है, और डाटा एंट्री में क्या करना होता है? डाटा एंट्री से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां इस लेख में आपको बताई गयी है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

डाटा एंट्री कितने प्रकार की होती है?

डाटा एंट्री कितने प्रकार के होते हैं?.
ऑनलाइन फॉर्म भरना.
ऑनलाइन सर्वे जॉब.
कैप्चा एंट्री जॉब.
कॉपी और पेस्ट जॉब.
कैप्शनिंग.
फ़ॉर्मेटिंग और एडिटिंग जॉब.
इमेज से टेक्स्ट डेटा एंट्री.
ऑडियो टू टेक्स्ट.

डाटा एंट्री ऑपरेटर का क्या कार्य होता है?

डाटा एंट्री ऑपरेटर त्वरित और कुशल तरीके से डाटा इनपुट करने, डाटा स्टोरेज बनाने और जरूरत पड़ने पर उपयोगी डाटा को पुनर्प्राप्त करने के तरीकों के बारे में ज्ञान रखने, स्पष्ट और प्रभावी तरीके से डाटा को व्यवस्थित और विश्लेषण करने, कंप्यूटर और डाटाबेस सिस्टम को कुशलता से नेविगेट करने के लिए जिम्मेदार है।

डाटा एंट्री कैसे करते है इन हिंदी?

डाटा एंट्री की Copy Paste जॉब में आपको Excel से सम्बंधित कार्य करना होता है। इसके अंतर्गत आपको किसी कम्पनी का Data किसी सॉफ्टवेयर से Copy करके उसे Excel में Paste करना होता है। या इसके अलावा और भी बहुत से डाटा होते है, जिन्हे Copy Paste किया जाता है। इस कार्य के लिए आपको English भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।

डाटा एंट्री के लिए कौन सा कोर्स करें?

अगर आप किसी सरकारी विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) बनना चाहते हैं, तो आपको बारहवीं कक्षा पास करने के बाद डाटा एंट्री ऑपरेटर का कोर्स या Stenographer Course करना होगा. Data Entry Course करने के बाद किसी सरकारी कार्यालय में डाटा एंट्री जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं.