फ्रिज का कंप्रेसर खराब हो जाए तो क्या करें - phrij ka kampresar kharaab ho jae to kya karen

  • Hindi News
  • National
  • Refrigerator Fridge Maintenance Latest Tips | Ultimate Fridge Maintenance Checklist In Hindi

2 वर्ष पहलेलेखक: शिवांगी द्विवेदी

  • कॉपी लिंक

फ्रिज का कंप्रेसर खराब हो जाए तो क्या करें - phrij ka kampresar kharaab ho jae to kya karen

हम सब के घर में रेफ्रिजरेटर एक ऐसी चीज़ है जिसके बिना किचन का काम करना मुश्किल हो जाता है। इसलिए यह जरूरी है कि हम समय-समय पर इसका ध्यान रखें जिससे यह बिना रिपेयरिंग या रिप्लेस किए सालों तक अच्छा चलता रहे। अपने रेफ्रिजरेटर की सेहत अच्छी रखने के लिए हमें इन बातों पर खास ध्यान देने की ज़रूरत है-

1. हर एक साल में रेफ्रिजरेटर डोर की रबर सील बदलें

फ्रिज के दरवाज़े पर लगी रबर सील को अक्सर गैसकेट कहा जाता है। इसे 12 महीनों के अंदर एक बार चेक करना चाहिए। यदि यह ढीली हो रही हो या कहीं से फट रही हो तो इसे तुरंत बदले। ऐसा नहीं करने से आपका फ्रिज ठंडा नहीं करेगा और कंप्रेसर पर भी लोड आएगा। गैसकेट को डोर से निकालने के लिए-

  • रबर सील को बाहर की ओर खींचे

फ्रिज का कंप्रेसर खराब हो जाए तो क्या करें - phrij ka kampresar kharaab ho jae to kya karen

  • मेटल रीटेनर को स्क्रू ड्राइवर से ढीला करें

फ्रिज का कंप्रेसर खराब हो जाए तो क्या करें - phrij ka kampresar kharaab ho jae to kya karen

  • गैसकेट को बाहर निकाल कर नया लगा दें और स्क्रू कस दें

फ्रिज का कंप्रेसर खराब हो जाए तो क्या करें - phrij ka kampresar kharaab ho jae to kya karen

2. कंडेनसर की कॉइल्स और फैन को हर 6 महीने में साफ करें

फ्रिज के पीछे मौजूद कंडेनसर कॉइल्स को साल में दो बार साफ करने से फ्रिज की 70 प्रतिशत समस्याएं कम हो सकती हैं। कॉइल्स और फैन में धूल इकट्ठा हो जाने के कारण कंडेनसर सही से काम करना बंद कर देता है जिससे फ्रिज को ठंडा करने में दिक्कत आने लगती है।

इसे आप ब्रश या वैक्यूम की मदद से साफ कर सकती हैं।

फ्रिज का कंप्रेसर खराब हो जाए तो क्या करें - phrij ka kampresar kharaab ho jae to kya karen

3. फ्रीज़र के वेंट्स को लगातार साफ करते रहें

फ्रीज़र के वेंट्स में ब्लॉकेज हो जाने से फ्रीज़र में कूलिंग की समस्या आ सकती है। इससे बचने के लिए वेंट्स को लगातार साफ करें जिससे फ्रीज़र में वेंटिलेशन बना रहे और बिजली की भी बचत हो सके।

4. रेफ्रिजरेटर के टेम्परेचर को लगातार चेक करते रहें, इसे बहुत ज्यादा कम न रखें

फ्रिज की टेम्परेचर कन्ट्रोल सेटिंग्स को लगातार चेक करना जरूरी होता है जिससे फ्रिज पर ज्यादा लोड न पड़े। टेम्परेचर सेटिंग्स को हमेशा 38 से 42 डिग्री फारेनहाइट के बीच में रखें। फ्रीज़र का टेम्परेचर 0 से 10 डिग्री फारेनहाइट के बीच में रखें। इससे आपके फ्रिज की लाइफ भी लंबी बनी रहेगी।

फ्रिज का कंप्रेसर खराब हो जाए तो क्या करें - phrij ka kampresar kharaab ho jae to kya karen

5. फ्रिज को हर महीने करें डिफ्रॉस्ट

नई टेक्नोलॉजी के रेफ्रिजरेटर में ऑटोमेटिक डिफ्रॉस्टिंग हो जाती है, लेकिन पुराने रेफ्रिजरेटर में मैनुअली डिफ्रॉस्टिंग करनी पड़ती है। ऐसा करने से आपके फ्रिज में बिल्ड अप नहीं होता है और फ्रिज कम बिजली खाता है। फ्रिज को डिफ्रॉस्ट करने के लिए-

  • फ्रिज को बंद कर प्लग निकाल दें

फ्रिज का कंप्रेसर खराब हो जाए तो क्या करें - phrij ka kampresar kharaab ho jae to kya karen

  • पूरा फ्रिज खाली कर दें और सभी रैक निकाल दें

फ्रिज का कंप्रेसर खराब हो जाए तो क्या करें - phrij ka kampresar kharaab ho jae to kya karen

  • फ्रिज को आठ घंटे के लिए खुला छोड़ दें

फ्रिज का कंप्रेसर खराब हो जाए तो क्या करें - phrij ka kampresar kharaab ho jae to kya karen

  • जमी हुई बर्फ को हेयर ड्रायर की मदद से पिघला दें

6. फ्रिज में चीजें ऑर्गेनाइज करके रखें

फ्रिज में सब्जियों और खाने को एयर-टाइट कंटेनर में भर कर रखें जिससे उन्हें ढूंढने में आसानी हो और खाने की बदबू फ्रिज में न फैले।

7. ज्यादा देर तक फ्रिज का दरवाजा खुला न रखें

फ्रिज का दरवाजा ज्यादा देर तक खुला रखने से उसके कूलिंग सिस्टम पर असर पड़ता है। इससे बिजली की खपत भी बढ़ती है और फ्रिज को दोबारा ठंडा होने में ज़्यादा समय लगता है।

8. गरम खाना सीधे रेफ्रिजरेटर में न रखें

खाना अगर गर्म ही फ्रिज में रख दिया जाए तो वह फ्रिज के अंदर का माहौल भी गरम करने लगता है और फ्रिज के अंदर का तापमान कम ठंडा हो जाता है। इससे बचने के लिए खाने को फ्रिज में रखने से पहले ठंडा कर लें जिससे वह फ्रिज के अंदर के तापमान को प्रभावित न करे।

फ्रिज में गैस कितने रुपए की पड़ती है-refrigerator gas price-fridge gas price-फ्रिज गैस चार्जिंग price-freeze gas price

आज इस आर्टिकल में दोस्तों हम freez gas price  की बात करनेवाले है जिसमे मैं आपको सभी तरह के कंपनी में लगनेवाले वाले refrigerator gas price की जानकारी देनेवाला हूँ जिससे आपको कोई भी निर्णय लेने में बहुत आसानी होगी ।

साथ में मैं आपको फ्रिज के बारे में कुछ टिप्स भी बताऊंगा जिसमे आखिर फ्रिज की सही तरिके से इस्तेमाल कर उसकी लाइफ को कैसे बढाए और फ्रिज में कुल कितने तरह के गैस डाले जाते है एवं उसका कंप्रेसर कैसे चेक करे जिससे हमे यह पता चल पाए की fridge compressor ठीक है या खराब हो चूका है ।

यदि आपकी फ्रिज की गैस कम है या फिर लिक हो गयी है तो इसे आप लोकल या फिर कंपनी की मदद से भी गैस डला सकते हैं लेकिन यदि आप माध्यम वर्ग से बिलोंग करते है तब आपको इन दोनों की सुविधा लेने में परेशानी होगी । वो परेशानी क्या है अब मैं आपको बतानेवाला हूँ ।

मान लीजिये की अपने गैस को फील कराने के लिए कोई लोकल मकेनिक को बुलाया है तो आपको इस समय ध्यान देने की जरुरत है की कहीं वो गैस इनस्टॉल करते वक़्त कोई सस्ती वाली गैस को न इंस्टाल कर दे लेकिन आपको इसमें एक फायदा है की आपके पैसे बहुत कम लगेंगे

इसलिए जब भी लोकल मकेनिक को कॉनटैक्ट करे तो उसमे डाले जाने वाला गैस के बारे में पूरी जानकारी जरूर ले ले जिसके बारे में में भी मैं आपको आगे बताऊंगा ।यदि आप कंपनी वाले से fridge में gas इनस्टॉल कराने की सोच रहे है तब आपको ज्यादा ध्यान देने की आव्सय्कता नहीं है लेकिन आपको पैसे थोड़े ज्यादा लगेंगे ।

फ्रिज का कंप्रेसर खराब हो जाए तो क्या करें - phrij ka kampresar kharaab ho jae to kya karen

fridge ki gas kitne ki aati hai (फ्रिज गैस चार्जिंग price)

अब मैं आपको आखिर फ्रिज की गैस कितने की आती है  इसके बारे में बतानेवाला हूँ जिसकी जानकारी आपको पहले से हो जाए और आपको तोल- मोल  करने में आसानी हो जाए

freeze ki gas price जानने से पहले एक महत्वपूर्ण बात बता दू की जितने भी तरह के फ्रिज होते हैं उन सभी का और अलग – अलग कम्पनी के कम या ज्यादा फ्रिज की गैस की कीमत  तय की जाती है इसलिए गैस इनस्टॉल करते वक़्त पास – पड़ोस का उदाहरण देने से बचे

फ्रिज का कंप्रेसर खराब हो जाए तो क्या करें - phrij ka kampresar kharaab ho jae to kya karen

फ्रिज गैस प्राइस-freeze ka gas price

वैसे फ्रिज में गैस  डालने की  सुरुवाती दाम 700 से 3500 तक की होती है और यह आपके फ्रिज साइज के ऊपर भी निर्भर करता है जैसे की सिंगल डोर फ्रिज में डबल डोर के मुक़ाबले कम गैस लगता हैं

LG Fridge यदि आपका फ्रिज lg कंपनी का है तो उसके लिए lg freeze gas price के रूप में आपसे 1100 से 2000 रूपए तक लिए जा सकते हैं जिसके अंतर्गत सिंगल डोर( 1100 rupee )और डबल डोर ( 2000 rupee ) दोनों ही lg freeze gas refill price शामिल हैइसके साथ यदि कोई बड़ी – बड़ी कोल्ड्रिंक वाली कम्पनी जैसे coca – cola , pepsi आदि के फ्रिज में बहुत महंगे गैस इनस्टॉल किये जाते हैं

SAMSUNG Fridge आपके घर में लगा फ्रिज samsung company का है तब samsung freeze gas price के रूप में आपको 1200 से 2500 रूपए देने पड़ सकते है जिसके अंदर  single door( 1200 )  और double door( 2300-2500) फ्रिज भी आता है

Whirlpool Fridge – इस फ्रिज के लिए आपको सिंगल डोर में 1000 रूपए और डबल डोर में 1800 रूपए देने पड़ सकते हैं

godrej freeze gas refill price– इस कंपनी के फ्रिज के लिए आपको सिंगल डोर में 1300 रूपए और डबल डोर में 2000 रूपए तक लिए जा सकते हैं

फ्रिज गैस का दाम पता करे ??

रेफ्रिजरेटर में कौन सी गैस पाई जाती है-refrigerator mein prayog hone wali gas

अब मैं आपको friz me kaun si gas या रेफ्रिजरेटर में कौन सी गैस होती है  इसके बारे में बतानेवाला हूँ वैसे तो फ्रिज में डाली जानेवाली गैस की लिस्ट बहुत ज्यादा है लेकिन उसमे से कुछ चुनिंदा गैस के बारे में ही आपको बताऊंगा जो हमारे घरों में लगे फ्रिज में इस्तेमाल किये जाते हैं

इस गैस को मोनोक्लोरो दाइफ़्लोरो  मीथेन गैस के नाम से भी जाना जाता हैं । यह गैस ठंडा उत्पन्न करने के लिए पॉजिटिव प्रेसर पर काम करता हैं जिसके वजह से डिस्चार्ज प्रेशर अधिक हो जाता है इस वजह से इसका प्रेसर बहुत कम रखा जाता हैं । यह नमि को शोसित करने में बहुत कम समय लेता हैं ।

इसलिए इसकी ठंडा करने की क्षमता freon f12 से 60 परसेंट अधिक रहती हैं । इसमें उपयोग कियेजाने वाले कंडेंसर पाइप कम व्यास के होते हैं अतः यह गैस फ्रिज और ac दोनों में आसानी से से उपयोग किया जा सकता है ।

इस तरह के गैस में कार्बन की एक मात्रा ,  क्लोरीन की दो मात्रा एवं फ़्लोरिन की दो मात्रा होती हैं और आपको जानकारी के लिए बता दू की आज के समय में इस गैस का उपयोग घरेलू , उधौगिक , और व्यापारिक दृस्टि से सबसे ज्यादा किया जाता है ।

इसके अलावा आइस क्रीम , कोल्ड स्टोरेज , वाटर कूलर , फ़ूड प्रोडक्ट आदि में प्रयोग होनेवाले रेफ्रिजरेटर में इसी गैस का इस्तेमाल किया जाता हैं । यह गैस गंधहीन  होता है परन्तु विषैला नहीं होने के कारण  यह हमारे शरीर को किसी तरह का कोई नुक्सान नहीं पहुंचाता हैं । फ्रीऑन  12  सामान्य वायुमंडलीय के सिचुएशन में गैस से द्रव में आसानी से कन्वर्ट हो जाता है ।

Freon 13-  (फ्रिज गैस चार्जिंग price)

इस गैस को मोनोक्लोरो ट्राईफ्लोरो मीथेन गैस के नाम से भी जाना जाता हैं । इस गैस में कार्बन की एक मात्रा और फ़्लोरिन की तीन मात्रा होती है । यह गैस मुख्या रूप से कम तापमान वाले फ्रिजऔर ac में प्रयोग किया जाता है ।

फ्रीऑन 14 गैस के पूरा नाम टेट्राफ्लोरो मीथेन गैस है जिसका सूत्र CF है । इसमें कार्बन की एक मात्रा और फ़्लोरिन की चार मात्राएँ होती हैं । इस तरह के गैस का इस्तेमाल उधौगिक क्षेत्र में सबसे ज्यादा किया जाता हैं ।

इस गैस का पूरा नाम डाई- क्लोरो मोनोफ्लोरो मीथेन है । यह मुख्य रूप से कम horse power वाले घरेलू फ्रिज में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है । यह गैस का इस्तेमाल single inverter ac या फिर dual inverter ac में भी उपयोग किया जाता है । यह गैस का इस्तेमाल शोषित करनेवाली फ्रिज में क्या जाता है और इसकी सबसे अधिक ठंड करने की क्षमता 100 टन तक होती है ।

इस फ्रीऑन 113 गैस का पूरा नाम ट्रीक्लोरो ट्रीफ्लोरो मीथेन है । इस गैस में मुख्य रूप से कार्बन की दो मात्रा , क्लोरीन की दो मात्रा एवं फ़्लोरिन की दो मात्राएँ होती है । यह चार या उससे अधिक स्टेज वाले सेन्ट्रीफ्यूगल कंप्रेसर में इस्तेमाल किया जाता है ।

इस गैस का पूरा नाम डाईक्लोरो टेट्राफ्लोरो मीथेन है । इस तरह के गैस में कार्बन  और  क्लोरीन की दो मात्रा और फ़्लोरिन की पांच मात्राएँ होती है । इसलिए सब मिलकर इसका सूत्र कुछ CL2CL2F5 इस तरह बनता हैं ।

इस गैस का इस्तेमाल घरेलु फ्रिज तथा पानी के कूलर में उपयोग किया जाता है । इसके सील्ड वैन टाइप रोटरी कम्प्रेस्सेर इस्तेमाल किया जाते हैं तथा यह व्यापारिक एयर कंडीशनर में भी उपयोग किया जाता है ।

Carbon dioxide – ( fridge se kaun si gas nikalti hai )

अभी तक अपने पढ़ा की रेफ्रीजिरेटर में कौन सी गैस भरी जाती है ( fridge mein kaun si gas use hoti hai ) लेकिन कुछ ऐसे भी गैस है जिससे आप भली-भाति परिचित है जैसे की co2 गैस यह भी रेफ्रिजरेंट के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन सभी जगह इसका इस्तेमाल नहीं होता हैं ।

यह co2 गैस यांत्रिकीय रेफ्रिजरेशन में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता हैं । यह एक तरह से रंगहीन और गंधहीन गैस है जो हमारे वायुमंडल में भी पाया जाता है । इसकी कुछ खुबिया है जैसे की यह नशीली नहीं होती , जवलनशील नहीं है , एवं विष्फोटक भी नहीं है इसलिए यही कारण है की इसे रेफ्रिजरेंट के लिए इस्तेमाल किया है

इसके किसी तरह के रिसाव को केवल साबुन या सेम्पु के झाग से पता कर लिया जाता है इसमें अधिक रेफ्रिजरेंट प्रभाव देखने को मिलते है इसलिए इसका उपयोग कम स्थान के उधौगिक प्लांट में किया जाता हैं ।

वायु एक प्रकार से गैसीय अकार्बनिक रेफ्रिजरेंट है । इसका प्रयोग मुख्य रूप से हवाई जहाज़ में मौजूद रेफ्रिजरेंट उपकरण में किया जाता है । यह विषैला न होने एवं आसानी से प्राप्त होने वाला गैस है । माइनस 15 डिग्री सेंटीग्रेड से लेकर 80 डिग्री तक के तापमान में कार्य करनेवाले वायुचक्र के लिए इसका निष्पादन गुणांक बहुत ही कम पाया जाता है ।

यह अधिक नशीला तथा गंधहीन रेफ्रिजरेंट है । यह कम प्रेशर पर आसानी से काम करता है तथा वायु की उपस्थिति में यह सल्फर डाइऑक्सइड गैस में रूपांतरित हो जाता है । यह सीधे धातु पर कोई प्रभाव नहीं डालती परन्तु नमि के साथ मिलकर किसी भी धातु को खराब कर सकती हैं ।

फ्रिज कंप्रेसर-kaise check karen(फ्रिज में गैस कितने रुपए की पड़ती है-refrigerator gas price)

असल में कंप्रेसर  खराब होने के कई वजह हो सकते है जिसमे बहुत दिन से फ्रिज का नहीं चलना जिसमे कम्प्रेस्सेर के अंदर जंग लग जाती है जिसके वजह से कम्प्रेस्सेर नहीं चलता है । दूसरा कारण है हाई वोल्टेज का उसके अंदर प्रवाहित हो जाना जिसके कारण उसके अंदर के कोइल जल जाते है जिसके वजह से भी कम्प्रेसर खराब हो जाता हैं ।

कंप्रेसर  को  चेक करने का तरीका 

अगर आपको इलेक्ट्रिक की थोड़ा बहुत भी जानकारी है और आपके पास एक मल्टीमीटर भी है तो मिनटों में फ्रिज के कम्प्रेसर को चेक करके उसके खराबी का पता लगा सकते हैं ।

फ्रिज का कंप्रेसर खराब हो जाए तो क्या करें - phrij ka kampresar kharaab ho jae to kya karen

लेकिन इसके लिए मल्टीमीटर चलने आना चाहिए यदि नहीं भी आता है तो इसे कन्टीन्युटी पर भी रखकर चेक कर सकते हैं । सबसे पहले मीटर को कंटीन्यूटी पर रखें और कम्प्रेस्सेर के कॉमन पॉइंट में ब्लैक प्रोब को लगाए फिर उसके बाद रेड प्रोब को पावर A में लगाए

यदि आपको रीडिंग 15 मिला फिर उसके बाद प्रोब को power A से हटाकर power B में रखे और यहाँ आपको रीडिंग 13 मिला तो दोनों को जोड़ ले फिर इसके बाद मीटर के दोनों प्रोब को power  A और power B में रखें यदि आपको यहाँ रीडिंग 28 दिखाई दे रहा है तो आपको कम्प्रेस्सेर की वाइंडिंग करानी पड़ सकती है ।

फ्रिज का कंप्रेसर खराब हो जाए तो क्या करें - phrij ka kampresar kharaab ho jae to kya karen

ऊपर मैं आपको मीटर द्वारा बताया है की कैसे कम्प्रेस्सेर के शॉर्टिंग को चेक किया जाता है यदि आपको अभी भी नहीं समझ  आया है तो एक सीरीज लैंप की मदद से भी कम्प्रेस्सेर चेक कर सकते हैं

इसके लिए आपको एक ऐसे वायरिंग बोर्ड की जरुरत पड़ेगी जिसका कनेक्शन सिरज में हों और इसे बनाना भी बहुत आसान है । इसमें लगनेवाले पुर्जे भी किसी इलेक्ट्रिक दूकान में आसानी से मिल जायेंगे

आपको जानकारी के लिए एक तरीका बता देता हूँ यह एक तरह का बोर्ड होता है जिसमे मेन लाइन की केवल न्यूट्रल वायर को किसी होल्डर के साथ जोड़ा जाता है और फेज को खुला रखते है यानी की होल्डर से निकला फेज वायर खुला रहता है

उदाहरण के लिए  किसी मोटर को चेक करते समय उस होल्डर की फेज तार को उस मोटर के साथ जोड़ते है और फिर मेन लाइन से फेज वायर को उस मोटर के दूसरे छोर में लगाते है यदि होल्डर में लगा बल्ब धीमा जलता है तब हमारा मोटर ठीक है यदि तेज जला तो खराब है और नहीं जला तब भी खराब है

ठीक इस तरह फ्रिज कम्प्रेसर के power A में एक सीरीज की तार रखें और दूसरे सीरीज बोर्ड के दूसरे तार को कम्प्रेसर के कॉमन पॉइंट में रखे यदि लाइट हल्का जला तो कम्प्रेसर सही है यही प्रक्रिया power B के साथ भी करे

निष्कर्ष (फ्रिज में गैस कितने रुपए की पड़ती है-refrigerator gas price)

यह आर्टिकल  fridge mein kaun sa gas dala jata hai या fridge mein kaun sa gas bhara jata hai कैसा लगा हमे कमेंट का माध्यम से जरूर बताये और किसी दूसरे सवाल जो आपको समझ नहीं आया हो तो उसे भी कमेंट में पूछ सकते हैं जिसका तुरंत जवाब देने की कोशिस की जाएगी धन्यवाद ।

फ्रिज का कंप्रेसर क्यों खराब होता है?

फ्रिज का कंप्रेसर खराब होने के दो कारण हो सकते है या तो उसकी प्रयोग करने की अवधि बहुत लंबी हो चुकी हो या हाई वोल्टेज के कारण कट आफ न होने की वजह से फुक गया हो।

फ्रिज के कंप्रेसर के अंदर क्या होता है?

कंप्रेसर के अंदर सिलेंडर लगा होता है जिसके अंदर ही सक्शन व डिस्चार्ज लाइन होती है। कंप्रेसर के अंदर पिस्टन भी लगा होता है जो ऊपर नीचे होता रहता है। compressor सबसे पहले सक्शन पाइप लाइन से गैस को खींचता और cylinder में भेज देता है। गैस पिस्टन के प्रेशर के वजह से ऊपर जाती है।

फ्रिज खराब कैसे होता है?

1) कई बार फ्रिज में सामान गिर जाता है ऐसे में अगर वह अच्छे से साफ न हो तो इस गंदगी के कारण फंगस तक लग जाती है। ... .
2) फ्रिज में हर चीज को स्टोर किया जाता है। ... .
3) किसी भी पार्टी के बाद सामान बचना लाजमी है और ऐसे में हर कोई इस सामान को कंटेनर में स्टोर करके फ्रिज में रखता है।.

फ्रिज cold नहीं हो रहा है तो क्या करें?

Fridge ठंडा नहीं हो रहा है इसके पीछे का कारण पहला कारण: अगर आप का Fridge कॉल नहीं हो रहा है, तो सबसे पहले आपको फ्रिज का सप्लाई वोल्टेज चेक करना होगा। इसका मतलब फ्रिज को जितने भी बोल्ड है जिसकी जरूरत होती है (110v to 230v). अगर आपके फ्रिज के अंदर इससे कम बोलते जा रहा है, तो आपको फ्रिज के अंदर कुलीन का समस्या दिखाई देगी।