फोटो सेव करने के लिए क्या करना चाहिए? - photo sev karane ke lie kya karana chaahie?

Google Photos पर अपनी फ़ोटो और वीडियो का सुरक्षित तरीके से बैक अप लें और उन्हें किसी भी डिवाइस1 पर देखें

फोटो सेव करने के लिए क्या करना चाहिए? - photo sev karane ke lie kya karana chaahie?

आपको जो फ़ोटो चाहिए उसे तेज़ी से ढूंढें

आपकी फ़ोटो अपने-आप व्यवस्थित की जाती हैं और खोजने लायक बनाई जाती हैं, ताकि आपको जो फ़ोटो चाहिए उन्हें आप आसानी से ढूंढ सकें.

सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें
सेव और शेयर करें

फ़ोटो और एल्बम को अपने दोस्तों और फ़ैमिली के साथ शेयर करें.

फ़ोटो में बदलाव करके यादगार लम्हों को और आकर्षक बनाएं

बदलाव करने वाले टूल2 और स्मार्ट फ़िल्टर की मदद से, अपनी पसंदीदा फ़ोटो में बदलाव करके, उसे बेहतरीन बनाएं

पहले हम अपने फोटो, विडियो और फाइल्स आदि को सुरक्षित रखने के लिए हार्डडिस्क, पेनड्राइव आदि का उपयोग करते थे लेकिन आजकल ऑनलाइन स्टोरेज का उपयोग बहुत ही ज्यादा हो रहा है।

ऑनलाइन या क्लाउड स्टोरेज में फाइल को रखना बहुत ही आसान और सुविधाजनक है। इसे आप कभी भी कहीं भी किसी भी डिवाइस से एक्सेस कर पाते हैं। यदि आप गूगल ड्राइव का उपयोग करते हैं तो आपको फ्री में 15 Gb का स्टोरेज स्पेस मुफ्त में मिल जाता है।

आज हम इस आर्टिकल में “गूगल ड्राइव में फोटो कैसे सेव करें?” इस पर चर्चा करने वाले हैं। इस जानकारी के माध्यम से आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से फोटो, विडियो, फाइल्स आदि को गूगल में कैसे अपलोड करें इस बारे में जान पाएंगे।

फोटो सेव करने के लिए क्या करना चाहिए? - photo sev karane ke lie kya karana chaahie?

Contents

  • गूगल ड्राइव क्या है?
  • आपको गूगल ड्राइव क्यों उपयोग करना चाहिए?
  • गूगल ड्राइव में फोटो कैसे सेव करें?
    • मोबाइल से गूगल ड्राइव में फोटो कैसे सेव करे?
    • कंप्यूटर से गूगल ड्राइव में फोटो कैसे सेव करे?
  • गूगल ड्राइव से फोटो, विडियो, फाइल डाउनलोड कैसे करें?

गूगल ड्राइव क्या है?

गूगल ड्राइव एक ऑनलाइन स्टोरेज सर्विस है जो की गूगल के द्वारा बनाया गया है जिसमे आप अपनी फोटो, विडियो, डाक्यूमेंट्स और फाइल्स आदि को अपलोड कर सुरक्षित रख सकते हैं।

गूगल ड्राइव में आप 15 GB तक का डाटा स्टोर कर सकते हैं और इसे कहीं भी किसी भी कंप्यूटर या मोबाइल में देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।

गूगल ड्राइव का उपयोग करने के लिए आपके पास Google या Gmail का अकाउंट होना चाहिए। आप अपने गूगल ड्राइव की वेबसाइट में अपनी Gmail अकाउंट से लॉग इन कर सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते हैं।

आपको गूगल ड्राइव क्यों उपयोग करना चाहिए?

गूगल की इस क्लाउड स्टोरेज सर्विस का उपयोग करने से आपको कई सारे फायदे मिलेंगे जैसे:

  • आपको मुफ्त में 15 GB तक स्टोरेज मिलेगा।
  • इन्टरनेट की मदद से आप अपना डाटा कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं।
  • आप इसे कंप्यूटर या मोबाइल किसी भी डिवाइस से एक्सेस कर सकते हैं।
  • गूगल ड्राइव से किसी फाइल को शेयर करना बहुत आसान होता है।
  • आपको पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क आदि की जरूरत नही पड़ती।
  • आप इसे बैकअप लेने के लिए भी उपयोग कर सकते हैं।
  • गूगल ड्राइव के अंदर आप spreadsheets, slides, forms आदि भी बना सकते हैं।

गूगल ड्राइव में फोटो कैसे सेव करें?

आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में मौजूद किसी भी फोटो को बड़ी आसानी से गूगल ड्राइव में स्टोर कर सकते हैं। निचे हमने इस प्रोसेस को step by step tutorial के माध्यम से समझाया है:

मोबाइल से गूगल ड्राइव में फोटो कैसे सेव करे?

अगर आप एंड्राइड मोबाइल उपयोग करते हैं तो उसमे गूगल ड्राइव का एप्प पहले से मौजूद होगा। यदि एप्प नही है तो आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। आप बिना एप्प के भी गूगल ड्राइव चला सकते हैं इसके लिए आप गूगल ड्राइव की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

निचे दिए गये steps को follow करें:

Step 1. सबसे पहले Google Drive app या इसकी वेबसाइट (drive.google.com) को open करें।

Step 2. अब निचे दिए गये + (plus) आइकॉन पर क्लिक करें।

फोटो सेव करने के लिए क्या करना चाहिए? - photo sev karane ke lie kya karana chaahie?

Step 3. क्लिक करते ही कुछ options दिखाई देंगे जिसमे से upload पर क्लिक करें।

फोटो सेव करने के लिए क्या करना चाहिए? - photo sev karane ke lie kya karana chaahie?

Step 4. अब आपको आपके मोबाइल में मौजूद फाइल्स और फ़ोल्डर्स दिखाई देंगे जिसमे से आप उस फाइल या फोटो को select करें जिसे upload करना चाहते हैं।

Step 5. अब आपकी फोटो गूगल ड्राइव में अपलोड हो चुकी है।

अगर आप चाहें तो गूगल ड्राइव के अंदर folder भी बना सकते हैं इससे आपको अपने photo और files को मैनेज करने में आसानी होगी।

कंप्यूटर से गूगल ड्राइव में फोटो कैसे सेव करे?

आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में बड़ी आसानी गूगल ड्राइव चला सकते हैं। इसके लिए निचे दिए गये steps को follow करें:

Step 1. Google Drive की वेबसाइट पर जाएँ। अगर आपने लॉग इन नही किया है तो अपने Gmail account की ईमेल और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।

Step 2. + New बटन पर क्लिक करें।

फोटो सेव करने के लिए क्या करना चाहिए? - photo sev karane ke lie kya karana chaahie?

Step 3. बटन क्लिक करने के बाद आपको कई सारे option दिखाई देंगे जिसमे से “File upload” पर क्लिक करें।

फोटो सेव करने के लिए क्या करना चाहिए? - photo sev karane ke lie kya karana chaahie?

Step 4. अब आप अपनी image, video या किसी फाइल को select करें इससे वह फाइल गूगल ड्राइव सेव हो जाएगी।

इसी तरह से आप गूगल ड्राइव में फोटो सेव कर सकते हैं इसके अलावा आप किसी भी प्रकार की फाइल को गूगल ड्राइव में अपलोड कर सुरक्षित रख सकते हैं।

गूगल ड्राइव से फोटो, विडियो, फाइल डाउनलोड कैसे करें?

हमने आपको ऊपर फाइल अपलोड करने के जानकारी दी है चलिए अब यह जानते हैं की उन अपलोड किये गये फाइल को किसी भी डिवाइस में कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

गूगल ड्राइव से फोटो, विडियो, फाइल आदि को डाउनलोड करने के लिए ये steps follow करें:

  • सबसे पहले गूगल ड्राइव के एप्प या वेबसाइट में लॉग इन करें
  • जिस फाइल को डाउनलोड करना चाहते हैं उसपर right click करें
  • अब download के option पर क्लिक करें
  • आपकी फाइल अब डाउनलोड हो जाएगी

इसी तरह से आप किसी भी फाइल को आप गूगल ड्राइव से डाउनलोड कर सकते हैं। आप इस सुविधा का उपयोग एक डिवाइस से दुसरे डिवाइस में फाइल ट्रान्सफर करने के लिए कर सकते हैं।

अपने फोटो को सेव कैसे करें?

इसके लिए निचे दिए गये steps को follow करें:.
Step 1. Google Drive की वेबसाइट पर जाएँ। ... .
Step 2. + New बटन पर क्लिक करें।.
Step 3. बटन क्लिक करने के बाद आपको कई सारे option दिखाई देंगे जिसमे से “File upload” पर क्लिक करें।.
Step 4. अब आप अपनी image, video या किसी फाइल को select करें इससे वह फाइल गूगल ड्राइव सेव हो जाएगी।.

गैलरी में फोटो सेव कैसे करते हैं?

Google se Gallery me Photo Kaise Save Kare?.
सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल में Chrome ब्राउज़र होगा उसे खोल करें और उसमें google.com सर्च करें।.
अब आपके मोबाइल या कंप्यूटर में गूगल सर्च एंजिन खुल जाएगा उसमें जिस चीज का फोटो सेव करना चाहते हैं वह लिखे करें।.
गूगल सर्च एंजिन में लिखने के बाद आप उसे सर्च करें।.

ईमेल आईडी पर फोटो कैसे सेव करें?

Gmail me photo kaise save kare.
सबसे पहले आप अपने Mobile me Gmail Open करेंगे।.
आपको Gmail App में निचे Mail Button जिसे Compose Button लिखा होता है क्लिक करे।.
आगे आपको न्यू पेज में TO में आपने ही email डालना है। ... .
अपने Photos , Documents Attchment add करे।.
अंत अपने आप को ही Mail send करे।.