गुजरात में सबसे पैसे वाला जिला कौन सा है? - gujaraat mein sabase paise vaala jila kaun sa hai?

Show

गुजरात में है भारत का सबसे अमीर गांव

shefali.srivastava |

GIST | Updated: Jan 10, 2019, 10:30 AM

Views: 11633

Embed

गुजरात के आणंद जिले के धर्मज गांव में आपको हर जगह संपन्नता बिखरी नजर आएगी। गांव के लोग शहरी और ग्रामीण दोनों परिवेश की जिंदगी जीते हैं। यहां की साफ-सुथरी सड़कों पर आपको बैलगाड़ी के साथ मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कारें दौड़ती दिखेंगी।

विषयसूची

  • 1 गुजरात में सबसे अमीर जिला कौन सा है?
  • 2 दुनिया में सबसे बड़ा करोड़पति कौन है?
  • 3 गुजरात का सबसे पैसे वाला आदमी कौन है?
  • 4 गुजरात में सबसे अमीर गांव कौन सा है?

गुजरात में सबसे अमीर जिला कौन सा है?

इसे सुनेंरोकेंभारत में गुजरात (Gujarat) के कच्छ (Kutch) जिले में माधापर गांव एक ऐसा गांव है, जो दुनिया का सबसे महंगा गांव है. इस गांव में 7600 घरों के बीच 17 बैंक हैं. इन बैंको में गांव वालों की मोटी रकम भी जमा है. यहां के अधिकतर लोग विदेशों में रहते हैं.

दुनिया में सबसे बड़ा करोड़पति कौन है?

इसे सुनेंरोकेंयह उतार चढ़ाव दुनिया के सबसे रईस लोगों की लिस्ट में भी देखने को मिला। कभी ऐमजॉन के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए तो कभी टेस्ला के एलन मस्क (Elon Musk) ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए नंबर वन पोजिशन को हासिल किया। वर्तमान में एलन मस्क दुनिया के सबसे रईस शख्स के पायदान पर काबिज हैं।

सबसे अमीर भिखारी कौन सा है?

इसे सुनेंरोकेंदेश में सबसे अमीर भिखारियों की लिस्ट में जो सबसे पहला नाम भरत जैन का है. वो ज्यादातर मुंबई के परेल इलाके में भीख मांगते हैं. रिपोर्ट के अनुसार उनके पास दो फ्लैट हैं जिनकी कीमत 70 लाख रुपये है. वह हर महीने लगभग 75,000 रुपये भीख मांगकर कमाते हैं.

गुजरात का सबसे पैसे वाला आदमी कौन है?

इसे सुनेंरोकेंगुजरात के टॉप उद्यमी गौतम अडाणी भारत के दूसरे सबसे अमीर व्‍यक्ति हैं। आईआईएफएल वेल्थ हुरुन गुजरात रिच लिस्ट 2020 के अनुसार, परिवार ने एक साल में अपनी संपत्ति में 48 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। करसनभाई पटेलसंपत्ति: 33,800 करोड़ रुपयेकरसनभाई पटेल भारत के सबसे प्रतिष्ठित डिटर्जेंट ब्रांड निरमा के लो-प्रोफाइल संस्थापक हैं।

गुजरात में सबसे अमीर गांव कौन सा है?

इसे सुनेंरोकेंगुजरात के कच्छ जिले में स्थित मधापार नाम का यह गांव बैंक जमा के मामले में दुनिया के सबसे अमीर गांवों में से एक है। करीब 7,600 घरों वाले मधापार गांव में 17 बैंक हैं। आप यह जानकर हैरानी हो जाएंगे कि इन सभी बैंकों में 92,000 लोगों के 5000 करोड़ रुपये जमा है।

दुनिया का सबसे अमीर आदमी 2021 में कौन है?

इसे सुनेंरोकेंForbes Real Time Billionaires List: फोर्ब्स की अगस्त 2021 की सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी हो गई है. इस साल लग्जरी फैशन ब्रांड Louis Vuitton के मालिक बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) सबको पछाड़ा है और दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं.

साउथ एशिया का सबसे अमीर गांव गुजरात के कच्छ जिले में है, इसका नाम है माधापर, इस गांव के ज्यादातर लोग विदेशों में रहते हैं, लेकिन वहां से मोटा पैसा अपने गांव के बैंकों में भेजते रहते हैं. गांव में हर सम्पन्नता हर जगह दिखती ही है, साथ ही इस गांव में स्कूल और कॉलेज के साथ ही अत्याधुनिक गौशाला भी है. वहीं, दूर-दूर से लोग इस गांव में घूमने आते हैं.

गुजरात में सबसे पैसे वाला जिला कौन सा है? - gujaraat mein sabase paise vaala jila kaun sa hai?

कच्छ जिले में माधापर दुनिया के सबसे अमीर गांव हैं. (फाइल फोटो)

भारत में गुजरात (Gujarat) के कच्छ (Kutch) जिले में माधापर गांव एक ऐसा गांव है, जो दुनिया का सबसे महंगा गांव है. इस गांव में 7600 घरों के बीच 17 बैंक हैं. इन बैंको में गांव वालों की मोटी रकम भी जमा है. यहां के अधिकतर लोग विदेशों में रहते हैं. गांव की समृद्धि का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां दूर-दूर से लोग घूमने आते हैं. साथ ही विदेशी मीडिया में इस समय इस गांव की खूब चर्चा हो रही है.

दरअसल, मीडिया खबरों के मुताबिक गांव के आधे से ज्यादा लोग लंदन में रहते हैं. 1968 में लंदन में माधापर विलेज एसोसिएशन नामक संगठन बना. साथ ही गांव का एक कार्यालय भी खोला गया, ताकि ब्रिटेन में रहने वाले सभी माधापर गांव के लोग एक दूसरे से किसी न किसी सामाजिक कार्यक्रम के बहाने मिलते रहें. इसी तरह गांव में भी एक ऑफिस खोला गया, जिससे वह लंदन से एक दूसरे से कनेक्ट रह सके. माधापर गांव के लोग विदेश से पैसा कमा कर गांव में जमा करते हैं. इसी के चलते गांव के 17 बैंकों में पांच हजार करोड़ रुपए से ज्यादा जमा है. आमतौर पर यहां के लोग  लंदन, कनाडा, अमेरिका, केन्या, यूगांडा, मोजांबिक, दक्षिण अफ्रीका और तंजानिया केन्या चले गए और वहीं बस गए.

सम्पन्न होने के बावजूद किसी ने नहीं बेचा खेत

इस गांव के लोग अब भी खेती-बाड़ी करते हैं, किसी ने अपना खेत नहीं बेचा. गांव में स्कूल और कॉलेज के साथ ही अत्याधुनिक गौशाला भी है. साथ ही अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एक हेल्थ सेंटर भी है. गांव के पोस्ट ऑफिस में 200 करोड़ रुपए फिक्स डिपॉजिट है. गांव के लोगों की सुविधाओं के लिए कम्युनिटी हॉल भी है. साथ ही नई झीलों, बांधों और गहरे बोर वाले आर्टिसियन कुओं के साथ यहां पर लोगों को पूरे साल ताजा पानी मिलता है.

विदेशी मीडिया में माधापर गांव खूब बटोर रहा सुर्खियां

माधापर इतना समृद्ध गांव है कि दुनियाभर से लोग इसको देखने आते हैं. इस गांव में प्ले स्कूल से लेकर इंटर कॉलेज की पढ़ाई हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यमों में होती है. गांव के लोगों सभी सामान एक जगह पर मिल सके, इसके लिए गांव में ही एक शॉपिंग मॉल बनवाया गया. जहां दुनिया भर के बड़े ब्रांड हैं. गांव में तालाब भी है और बच्चों को नहाने के लिए शानदार स्विमिंग पूल भी. इस समय माधापर विदेशी मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

ये भी पढ़ें: Gujarat: अमरेली में बड़ा हादसा! सड़क किनारे सो रहे मजदूरों को ट्रक ने कुचला, 8 की मौत; CM ने ट्वीट कर घटना की जांच के आदेश दिए

ये भी पढ़ें: Gujarat: टीम इंडिया को विश्व कप दिलाने वाला खिलाड़ी आज 250 रुपए प्रतिदिन मजदूरी करने को मजबूर, गुजरात सरकार से तीन बार मांग चुके हैं नौकरी

गुजरात में सबसे अमीर जिला कौन सा है?

यह गांव गुजरात राज्य के कच्छ जिले में है और इसका नाम माधापर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गांव के आधे से ज्यादा लोग लंदन में रहते हैं. 1968 में लंदन में माधापर विलेज एसोसिएशन नामक संगठन बना.

गुजरात का सबसे अमीर शहर कौन सा है?

गुजरात के सूरत में सबसे ज्यादा 7 अमीर बढ़े हैं, जबकि अहमदाबाद में चार। ये आंकड़े आईआईएफएल हुरुन इंडिया रिच लिस्ट, 2021 की ताजा रिपोर्ट में सामने आए हैं। गौतम अदाणी की संपत्ति में 261 फीसदी का इजाफा हुआ है।

सबसे पैसा वाला जिला कौन सा है?

पटना बिहार के सबसे अमीर जिलों में पहले नंबर पर है. यहा का कुल क्षेत्रफल तकरीबन 3202 वर्ग किलोमीटर है और जनसंख्या 58.38 लाख है।

भारत में सबसे अमीर प्रदेश कौन सा है?

हमने आपके साथ भारत के 10 सबसे अमीर राज्य की टॉप 10 की लिस्ट साझा की है। इस लिस्ट में पहले स्थान पर महाराष्ट्र है जो GDP के आधार पर भारत का सबसे अमीर राज्य (bharat ka sabse amir rajya kaun sa hai) है। महाराष्ट्र की कुल GDP 32.24 लाख करोड़ रूपए हैं। उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल में सारी जानकारी मिल गई होगी।