गमले में कौन से पौधे लगाए? - gamale mein kaun se paudhe lagae?

बहुत से लोग अपने घरों के आस-पास छोटे बगीचों तथा छोटे गमलों में सब्जियां तथा तरह-तरह के पौधे लगाने के शौकीन होते हैं. लेकिन उनको समस्या इस बात की आती है की पौधों को बढ़ाने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है. और बागवानी के लिए मिट्टी कैसे तैयार करें. तथा बहुत से लोग ऐसे होते है जो बाजार से गमला लाकर उसमें अपने किसी पड़ोसी के खेत में से, किसी बागीचे से, पोखरों मे से या किसी वैसे स्थान से जहाँ की जमीन खाली हो. कहीं से भी मिट्टी लाकर उसमे सब्जियों के बीज, फूलों के पौधे, या कोई पौधा कुछ भी लगा देते हैं. लेकिन उनकी ग्रोथ जैसी होनी चाहिए वैसे नहीं होती है.

तो नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको यह बताने जा रहे हैं की गमले के लिए मिट्टी कैसे तैयार करें और मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए कौन कौन से तरीके हैं. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.

Contents hide

1 गमले की मिट्टी को उपजाऊ बनाने के सामग्री

1.1 गमलों में रोपण के लिए मिट्टी कैसे तैयार करें?

1.1.1 गमले की मिट्टी तैयार करने की विधि

1.1.1.1 गमले में उगने वाली सब्जियां

1.1.1.1.1 कोकोपीट के फायदे

1.1.1.1.2 कोको पीट मिट्टी अनुपात

1.2 Q1. गमले में कौन कौन से पौधे लगाएं?

1.3 Q2. पौधों की ग्रोथ कैसे बढ़ाए?

1.4 Q3. फूल में कौन सा खाद डालें?

1.5 Q4. कौन सी मिट्टी ज्यादा जल नहीं सूखती है?

1.6 Q5. सबसे अच्छा खाद कौन सा होता है?

1.7 Related

गमले की मिट्टी को उपजाऊ बनाने के सामग्री

मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए निचे आपको जो सामग्री बताई गई है. एक अच्छी मिट्टी में उनका सही अनुपात में मिश्रण होना बहुत आवश्यक है. गमले की मिट्टी के लिए ये सब ऐसे तत्त्व है जो मिट्टी को उपजाऊ बनाने के साथ मिट्टी में उतपन्न होने वाले फफूंद से भी मिट्टी की सुरक्षा करते हैं.

  1. खेत की मिट्टी – लाल मिट्टी, काली मिट्टी या पिली मिट्टी इनमें कोई भी हो.
  2. 1 साल पुरानी अच्छी सड़ी हुई गाय या भैस के गोबर की खाद.
  3. मुर्गियों की सड़ी हुई खाद.
  4. ganga बालू जो सफ़ेद होती है.
  5. सरसों से तेल निकलने के बाद बची हुई सरसों की खली.
  6. नारियल के सूखे छिलके से बना कोकोपीट मिट्टी अनुपात 1/4 भाग.

गमलों में रोपण के लिए मिट्टी कैसे तैयार करें?

तो दोस्त अगर आप अपने घर पर गमलों में हरी सब्जियाँ उगाने, हरे पौधे या फूल लगाने के शौकीन हैं या घर को गमले में पौधे लगाकर सजाना चाहते हैं. तो सबसे पहले आपको यह जानना बहत आवश्यक है की गमले की मिट्टी उपजाऊ और अच्छी हो. जिससे आपके पॉट में लगने वाले पौधे स्वस्थ और हर-भरा रहे. तो चलिय्र हम जान लेते हैं की गमले की मिट्टी कैसे तैयार की जाती है.

गमले की मिट्टी तैयार करने की विधि

  • गमले की मिति को उपजाऊ बनाने के लिए आपको सबसे पहले खेत की मिट्टी लेनी होगी.
  • खेत की मिट्टी को Compost युक्त बनाने के लिए उसमें गोबर की सड़ी हुई खाद या मुर्गियों की सड़ी हुई खाद को अच्छी तरह ,मिलाना चाहिए.
  • खेत की मिट्टी और गोबर की खाद दोनों बराबर मात्रा में लेनी चाहिए.
  • मिट्टी के गमले में पानी की जलधारण को बनाये रखने तथा मिट्टी को soft (मुलायम) रखने के लिए उसमें 20% बालू तथा 10% Cocopeat मिला दें.
  • 10% सरसों की खली की खाद मिला दें.
  • इन सभी का अच्छी तरह से मिश्रण तैयार करने के बाद इन्हें गमलों में भरकर किसी भी प्रकार का पौधा लगाया जा सकता है.
गमले में उगने वाली सब्जियां

यदि गमले में उगने वाली सब्जियां की बात करें तो उसमें हम बैंगन, भिंडी, मिर्च, नेनुआ, भिन्डी, तरोई, लौकी, लहसुन, धनियाँ, करेला, गोभी, प्याज आदि बहोत तरह की सब्जियों तथा फूलों को उगा सकते हैं.

कोकोपीट के फायदे

गमले में कौन से पौधे लगाए? - gamale mein kaun se paudhe lagae?

  • कोकोपीट mitti ke liye इसलिए फायदेमंद होता है की दोनों का मिश्रण होने से mitti कठोर नहीं होने पाती है. और मिट्टी मुलायम रहती है जिससे जड़ों का विकास अच्छा होता है.
  • मिट्टी में कोकोपीट मिलाने से गमले की मिट्टी में कीड़े और बीमारियाँ की समस्या नहीं रहती है.
  • cocopeat ka use करने से गमले के पौधे में सिंचाई कम करनी पड़ती है.
  • गमले की मिट्टी में बालू और कोकोपीट मिला देने से यह गमले के लिए खाद के रूप में पौधों को पोषक तत्व देने का काम करता है.
  • कोकोपीट का उपयोग प्रोट्रे में बीजों की नर्सरी डालने के लिए भी होता है.
  • कोकोपीट प्राकृतिक रूप से एंटी-फंगल और 100% ऑर्गैनिक जैविक पदार्थ होता है, इसलिए गमले में उगने वाली सब्जियां या बीजों की नर्सरी दलने से इसमें यानि फंगस लगने की सम्भावना नहीं होती है.
  • कोकोपीट कई तरह के पोषक तत्व जैसे- फॉसफोरस, मैगनीशियम, कॉपर, नाइट्रोजन, पोटैशियम इत्यादि तथा न्यूट्रीशन पाए जाते हैं इसलिए गमले के लिए खाद की जरूरत नहीं पड़ती.
  • कोकोपीट में पौधों की जड़ों को उचित हवा का संचरण होता रहता है.
कोको पीट मिट्टी अनुपात

Gamle ki mitti तैयार करने के बाद गमले में पौधे लगाने के लिए कोको पीट तथा मिट्टी इन दोनों की सही अनुपात का भी खास ध्यान रखना चाहिए. इसके लिए गोबर की खाद और कोकोपीट का अनुपात 2:1:1 होना चाहिए. यानि आप जितनी मिट्टी तैयार करना चाहते हैं उसमें 1/4 भाग कोकोपीट मिलाना चाहिए.

FAQ.

Q1. गमले में कौन कौन से पौधे लगाएं?

ANS. अपनी सुविया के अनुसार गमले में कोई भी पौधे लगाएं जा सकते हैं जैसे-तुलसी, गेंदा, टमाटर, बैंगन, गुलाब आदि.

Q2. पौधों की ग्रोथ कैसे बढ़ाए?

ANS. पौधों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए सही मात्रा में खाद और पानी देते रहना चाहिए तथा समय- समय पर पौधों की निराई-गुड़ाई करके पौधों को कीड़े व बीमारी से बचाना चाहिए.

घर में गमले में कौन कौन से पौधे लगाएं?

यह तेज धूप में भी आसानी से ग्रो करता है।.
गेंदा (Marigold).
मोगरा (Mogra Plant).
चांदनी फूल (Crepe Jasmine).
कनेर (Nerium Oleander/Kaner).
सदाबहार (Periwinkle Flower).
गुड़हल (Hibiscus).
बोगनवेलिया (Bougainvillea).
जेरेनियम (Geraniums).

गमले में कौन सा पौधा सबसे अच्छा होता है?

गमले में लगाने वाले 9 पौधों के नाम जिन्हे कम देखभाल लगती है इस लिस्ट में हम स्नेक प्लांट, एयर प्लांट, अडेनियम, पोनीटेल पाम, बेगोनिया, चाइनीज एवरग्रीन, मनीप्लांट, एलोवेरा, क्रासुला प्लांट के बारे में जानेंगे। ये सभी पौधे आपको नजदीकी नर्सरी से आसानी से मिल जायेंगे।

घर में 5 पौधे कौन से लगाए जाते हैं?

तुलसी, चमेली, मॉर्निंग ग्लोरी, मनी प्लांट और साइट्रस ट्री घर के प्रवेश द्वार के लिए कुछ बेहतरीन वास्तु पौधे हैं।

सबसे शुभ पौधा कौन सा होता है?

घर पर पेड़-पौधे लगाने से न सिर्फ वातावरण शुद्ध रहता है बल्कि इससे घर का वास्तु दोष भी दूर होता है. हिंदू धर्म में तो कई पेड-पौधों को पूजनीय माना गया है. ऐसी मान्यता है कि तुलसी, बरगद, पीपल और केला जैसे कई पेड़-पौधों में देवी-देवताओं का वास होता है, इसलिए पेड़-पौधे लगाना बेहद शुभ होता है.