चेहरे पर अकेला लगाने से क्या होता है - chehare par akela lagaane se kya hota hai

Banana Facial At Home: बेहतर स्किन के लिए हम लोग क्‍या-क्‍या नहीं करते हैं. अगर स्किन डल और ड्राई हो गई है, तो चेहरे पर ग्‍लो लाने के लिए हम कई तरह के फेशियल ट्राई करते हैं, लेकिन इस कोशिश में कई बार स्किन की ड्राइनेस और अधिक बढ़ जाती है, जिससे चेहरे पर रिंकल तक आने लगते हैं. ऐसे में विशेषज्ञ नेचुरल चीजों के इस्‍तेमाल की ही शिफारिश करते हैं. नेचुरल फेशियल की जानकारी हम आपको बता रहे हैं, जो ना केवल स्किन को नरिश करता है, बल्कि स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेट भी करता है. हम बात कर रहे हैं केले के फेशियल की, जो त्वचा को हेल्दी रखने में काफी कारगर है. केले में मौजूद पोटैशियम और विटामिन ए त्वचा को हेल्‍दी और मॉइश्चराइज रखता है. यही नहीं, केले में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो पिंपल्‍स, फाइन लाइन्‍स आदि से स्किन का बचाव करते हैं.

इस तरह घर पर करें बनाना फेशियल

बनाना फेस स्क्रब
सबसे पहले केले के छिलके एक कटोरी में मिल्क पाउडर, सूजी बराबर मात्रा में लें और उसमें आधा चम्‍मच नींबू का रस, ऑलिव ऑयल डालें. अब इसमें केले के छिलके को काटकर डालें और इससे चेहरे को रगड़ें. 5 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें. इस तरह आपके चेहरे से डेड स्किन निकल जाएगी.

ये भी पढ़ें: स्किन और बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ऐसे करें विटामिन E कैप्‍सूल का इस्तेमाल

केले से बनाएं मसाज क्रीम
दूसरे स्‍टेप में एक ब्‍लेंडर में केला, शहद, नींबू का रस, हल्दी पाउडर और थोड़ा सा दही मिलाकर ब्लेंड कर लें. अब इसे क्रीम की तरह इस्‍तेमाल करते हुए चेहरे पर लगाएं और मसाज करें.  इससे चेहरे का ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर होगा.

ये भी पढ़ें: गर्मी में गर्दन पर मैल जमने से त्वचा हो गई है डार्क? इन तरीकों से करें साफ

केले का फेस पैक
लास्‍ट स्‍टेप के लिए आप फेस पैक बनाएंगे. इसके बनाने के लिए आप एक चम्‍मच ऑरेंज पील पाउडर या बेसन या चंदन पाउडर में आधा केला मिलाएं और इसमें शहद, नींबू का रस, चुटकीभर हल्‍दी पाउडर, और दही डालकर फेंट लें. अब इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 25 मिनट के लिए चेहरे पर रहने दें. इसके बाद पानी से धो लें. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Beauty Tips, Lifestyle, Skin care

FIRST PUBLISHED : June 21, 2022, 09:10 IST

केला जितना हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होता है। उतना ही ज्यादा फायदेमंद होता है हमारी त्वचा के लिए भी। केले में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। जिसकी वजह से हमारी त्वचा मुलायम और कोमल बनी रहती है। केले का फेस पैक बनाकर त्वचा पर लगाया जाता है जिससे इसके मॉइश्चराइज़िंग तत्व त्वचा को मिलते हैं। बनाना फेस पैक लगाने से चेहरे पर प्राकृतिक निखार ला देता है। इससे चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बे और एजिंग जैसी समस्याओं का समाधान मिलता है। आइए आपको बताते केले से कैसे फेस पैक बनाएं जो त्वचा को फायदा पहुंचाए।

ऑयली स्किन के लिए

अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो भी केला चेहरे पर लगाना काफी फायदेमंद होगा। इसे लगाने के लिए सबसे पहले आधा केला लें और उसमें एक चौथाई पपीता और एक चौथाई खीरा डालकर अच्छे से मिला लें। इस तैयार पेस्ट को चेहरे और गले पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं इसके बाद चेहरे को धो लें।

पिंपल्स और एक्ने के लिए

चेहरे पर अकेला लगाने से क्या होता है - chehare par akela lagaane se kya hota hai
Shutterstock

अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स और एक्ने हो रहे हैं तो इसके लिए आधे केले को एक बर्तन में मसल लें और उसमें एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच नीम का पाउडर डालकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं और इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इसे हफ्ते में 2 से तीन बार जरूर लगाएं।

ड्राय स्किन के लिए

अगर आपकी स्किन ड्राय है तो पके हुए केले का ही इस्तेमाल करें। पके हुए केले को मसलकर उसमें शहद और नारियल का तेल डालें। इसे अच्छे से मिक्स करके इस फेस पैक को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा लें। इसके बाद चेहरा धो लें, इससे चेहरे को मॉइश्चर मिलेगा और स्किन चमकेगी।

डार्क स्पॉट्स के लिए

चेहरे पर अकेला लगाने से क्या होता है - chehare par akela lagaane se kya hota hai
Shutterstock

अगर चेहरे से डार्क स्पॉट्स को कम करना हैं तो आधा केला ले लें। इसमें आधा चम्मच बेसन और 2-3 बूंद नींबू की मिला लें। इसका पेस्ट बना लें और इसमें 2-3 बूंद पानी भी मिला लें। इसे अपने चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए लगाएं और फिर पानी से धो लें। इससे डार्क स्पॉट्स हटाने में मदद मिलेगी।

एंटी एजिंग के लिए

अगर चेहरे पर झुर्रियां या एंटी एजिंग हो रही है तो 2 चम्मच दही में आधा पका हुआ केला मिला लें। इसे अच्छे से मिलाने के बाद चेहरे और गले पर लगा लें। 20 मिनट तक रखने के बाद इसे गुनगुने पानी से दो लें।

ग्लोइंग स्किन के लिए

चेहरे पर अकेला लगाने से क्या होता है - chehare par akela lagaane se kya hota hai
Shutterstock

चमकदार त्वचा पाने के लिए आधे केले के पेस्ट में आधा चम्मच शहद मिला लें। इसमें दो चम्मच कच्चा दूध और थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे और गले पर अच्छी तरह से लगा लें और 15 मिनट तक रहने दें. इसके बाद नॉर्मल पानी से अच्छे से धो लें।

सन प्रोटेक्शन

तेज़ धूप और सूरज की घातक किरणों से बचाव के लिए आधा एवाकाडो और आधा बनाना मिलाकर पेस्ट बना लें। इसमें 1 चम्मच दही और एक चम्मच शहद मिला दें। इसमें एक विटामिन ई का कैप्सूल भी डाल लें और अच्छे से मिला लें। अब इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर और गले पर अच्छे से लगा लें, 20 मिनट तक लगे रहने के बाद चेहरे को अच्छे से धो लें।

हम उम्मीद करते हैं कि ये जानकारी आपके काम आएगी। ऐसी ही स्टोरीज के लिए पढ़ते रहिये iDiva हिंदी।  

Read iDiva for the latest in Bollywood, fashion looks, beauty and lifestyle news.

केला चेहरे पर लगाने से क्या होता है?

केले में ऐसे कई तत्व मौजूद होते हैं, जो नैचुरल तरीके से त्वचा को खूबसूरत बनाते हैं। खास बात ये है कि केला विटामिन्स (Vitamins)और मिनरल्स (Minerals) से भरपूर होता है। इसमें पाए जाने वाले पोटेशियम, कैल्शियम और जिंक जैसे तत्व स्किन सेल्स (Skin Cells) को साफ कर चेहरे पर निखार लाते हैं।

केले को चेहरे पर कैसे लगाते हैं?

आधा पका हुआ केला, आधा छोटा चम्मच शहद, 2 टेबल स्पून कच्चा दूध और एक दो बूंद गुलाब जल को साथ में मिक्स कर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं। इसे 15 मिनट तक रहने दें। सामान्य पानी से धो लें।

केले से चेहरा कैसे साफ करें?

इसके लिए आप एक बाउल में आधा केला, शहद, नींबू का रस, चुटकीभर हल्दी और दही डालें। इन सभी को अच्छी तरह से मिलाएं और पेस्ट बना लें। इसके बाद इससे अपने चेहरे की 5 मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करें। बनाना मसाज क्रीम से चेहरे की मालिश करने से त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है।

केला का छिलका चेहरे पर लगाने से क्या फायदा होता है?

मस्सों से दिलाए छुटकारा- मस्सों की समस्या से छुटकारा दिलाने में भी केले का छिलका बेहद फायदेमंद हो सकता है। दरअसल, एक शोध में माना गया है कि केले के छिलके में मौजूद कुछ खास तत्व मस्सों से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए आप केले के छिलके के टुकड़े को मस्से वाले स्थान पर रात भर के लिए रखें।