घर पर कौन सा रोजगार करें? - ghar par kaun sa rojagaar karen?

Ghar Baithe Business- यदि आप जानना चाहते है कि Ghar Baithe Konsa Business Kare तो हम आपको बताएँगे कि आप घर बैठे कौन सा बिजनेस करें.

आज के समय कई बिजनेस है लेकिन उन्हें शुरू करने के लिए लगभग 1 से 2 लाख रुपये की जरुरत पड़ती हैं. इसलिए लोग बड़ा बिजनेस करने से डरते हैं और कम लागत में घर बैठे बिजनेस करना चाहते हैं. लेकिन घर बैठे बिजनेस के लिए एक अच्छा बिजनेस आईडिया भी होना जरुरी हैं.

अगर आप बेरोजगार नहीं रहना चाहते है और घर बैठे बिजनेस (Ghar Baithe Business) करना चाहते है तो आज ही बिजनेस शुरू कर सकते हैं. वैसे तो हर बिजनेस के अपने फायदे और नुकसान होते है लेकिन आप अच्छे से करते है तो अपने बिजनेस को सफल बना सकते हैं.

ऐसे में अगर आप घर बैठे कारोबार करने के लिए होम बिजनेस आईडिया, घर बैठे रोजगार के तरीके या घर बैठे बिजनेस कैसे करें आदि के बारे में तलाश कर रहे हैं तो हम आपको हम टॉप 10 बेस्ट घर बैठे बिजनेस आइडिया (Home Business Ideas) देने जा रहे हैं जिन्हें आप कम इन्वेस्टमेंट में घर से शुरू कर सकते हैं.

Table of Contents

  • टॉप 10 घर बैठे कौन सा बिजनेस करें
    • 1. गिफ्ट बास्केट बनाने के बिजनेस:
    • 2. ट्यूशन क्लास का बिजनेस
    • 3. ऑनलाइन ब्लॉग्गिंग का बिजनेस
    • 4. ब्यूटी पार्लर का बिजनेस
    • 5. यूट्यूब पर विडियो बनाने का बिजनेस
    • 6. अचार बनाने का बिजनेस
    • 7. ब्रेड बनाने का बिजनेस
  • अंतिम शब्द

टॉप 10 घर बैठे कौन सा बिजनेस करें

अगर आप होम बिजनेस करने की शुरुआत करना चाहते हैं तो इन्हें 10 से 20 के इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते हैं. सबसे कमाल की बात ये है कि इन बिजनेस को घर पर (earn money from home) आसानी से कर सकते है. आइए जानते हैं इन बिजनेस के बारे में सबकुछ.

Also Read:

  • टॉप 5 कम लागत का बिजनेस, जिनसे होगी लाखों की कमाई
  • टॉप 10 स्मॉल बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई
  •  मात्र 10 हजार से शुरू करें ये होम बिजनेस, कमाए 30,000 महिना

1. गिफ्ट बास्केट बनाने के बिजनेस:

आजकल गिफ्ट देने का ट्रेंड काफी चल रहा हैं। लोग शादी, बर्थडे, सालगिरह जैसे तमाम अवसरों पर एक दूसरे को गिफ्ट देना पसंद करते हैं। ऐसे में आप गिफ्ट बास्केट बनाने के बिजनेस कर सकते हैं। इस बिजनेस में गिफ्ट देने के लिए एक टोकरी बनाई जाती है, जिसमें गिफ्ट को अच्छे से पैक कर सकते हैं।

अगर आप थोड़े क्रिएटिव हैं तो आप अलग-अलग साइज और डिजाइन की बास्केट बना सकते हैं और उसी हिसाब से उनकी कीमत भी रख सकते हैं। ऐसा करने से आपको गिफ्ट बास्केट बिजनेस में एक्स्ट्रा कमाई होगी। आप इस बिजनेस को घर बैठे कर सकते हैं।

गिफ्ट बास्केट बिजनेस के लिए आपको गिफ्ट बास्केट या बॉक्सरिबन की जरूरत होगी। इनके अलावा एक रैपिंग पेपर, लोकल आर्ट एंड क्राफ्ट का सामान, सजावटी सामग्री, ज्वेलरी के पिस्स, पैकेजिंग सामग्री, स्टीकर, फैब्रिक पीस, पतला तार, कैची, वायर कटर, मार्कर पेन, पेपर श्रेडर, कार्टन स्टेपलर, गोंद और कलरिंग टेप जैसे सामनों की जरूरत पड़ती है।

आप इस होम बिजनेस को 5000 से 8000 रुपये में शुरू कर सकते हैं। जब बिजनेस में पॉपुलर हो जाये तो आपको लाखों में कमाई होगी।

2. ट्यूशन क्लास का बिजनेस

आज ट्यूशन क्लास का बिजनेस भी काफी बढ़ रहा है। ऐसे कई लोग व महिलाएं है जो घर बैठे बच्चों को ट्यूशन देकर कमा रहे हैं। यदि आपको किसी विषय में अच्छी जानकारी है तो कोचिंग क्लास खोल सकते हैं। क्योंकि बहुत से ऐसे गांव के स्टूडेंट्स है जो शहर ट्यूशन क्लास के लिए नहीं जा पाते। ऐसे में ट्यूशन क्लास का एक अच्छा बिजनेस आईडिया हैं।

जब आप थोडा फेमस हो जाये तो आप ऑनलाइन कोचिंग करा सकते हैं। वैसे भी आज ऑनलाइन कोचिंग क्लासेज काफी बढे हैं। बस आपको एक अच्छा प्लेटफार्म खोजना है। ऑनलाइन कोचिंग क्लासेज के लिए शिर्फ़ आपके पास एक अच्छे कैमरे वाला फ़ोन और एक वाइट बोर्ड होना जरुरी हैं। इसके बाद आप ऑनलाइन क्लासेज से भी गांव में घर बैठे कमाई कर सकते हैं।

अगर इस बिजनेस में लागत की बात करे तो ऑनलाइन ले जाने के लिए इसमें लगभग 25 से 30 हजार की लागत आ सकती हैं।

3. ऑनलाइन ब्लॉग्गिंग का बिजनेस

यदि आप पढ़े-लिखे है और किसी विषय के अच्छे जानकार हैं तो आप ऑनलाइन ब्लॉगिंग कर सकते हैं। ब्लॉग्गिंग एक ऐसा बिजनेस है जिसे घर बैठे कर सकते हैं। आप चाहे तो शिक्षा, टेक्नोलॉजी, बिजनेस, शेयर मार्केटिंग आदि के टॉपिक्स पर जानकारी लिख सकते है। इससे आपको मोटी कमाई हो सकती है। डिजिटल दुनियां में यह बिजनेस सबसे पोपुलर घर का बिजनेस है।

इसके लिए उपकरणों में आपको लैपटॉप और इंटरनेट की जरुरत पड़ेगी। इसके बाद आपको एक ब्लॉग स्टार्ट करना है। आप ब्लॉग फ्री ब्लॉगर (Blogger.com) पर शुरू कर सकते हैं। अगर आप कुछ एडवांस्ड करना चाहते है थोड़ा ज्यादा पैसा इन्वेस्ट कर सकते है तो आप वर्डप्रेस पर ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं।

वर्डप्रेस पर ब्लॉग्गिंग करने के आपको एक डोमेन और होस्टिंग की आवश्यकता होगी। इसके लिए होस्टिंगर से कम पैसे में एक अच्छा होस्टिंग और डोमेन ले सकते हैं।

4. ब्यूटी पार्लर का बिजनेस

आज हर महिला सजना-सवरना और सूंदर दिखना चाहती हैं। ऐसे में कई महिलाये है जो रोजाना मेकअप करना पसंद करती हैं। ऐसे में अगर आप ब्यूटी पार्लर का काम जानती है तो ब्यूटी पार्लर का बिजनेस आपके लिए सबसे अच्छा बिजनेस हैं जिसे एक कमरे से शुरू कर सकते हैं। इसके साथ ही सेलून भी कर सकते हैं।

अगर बात करें ब्यूटी पार्लर बिजनेस की तो यह बिजनेस गांव और शहर में अच्छे से चलने वाला बिजनेस हैं। ऐसे में अपने घर पर ही ब्यूटी पार्लर खोल सकते हैं। बात करें इस बिजनेस में लागत की तो इसमें लगभग 20 से 25 हजार का खर्चा आ सकता हैं।

5. यूट्यूब पर विडियो बनाने का बिजनेस

यूट्यूब पर विडियो सभी लोग देखना पसंद करते हैं. ऐसे में कई लोग है जो यूट्यूब से सीखने के लिए भी आते हैं. तो ऐसे में आपके लिए यूट्यूब विडियो बनाने का बिजनेस सबसे बेस्ट बिजनेस आईडिया हो सकता हैं. इस बिजनेस की खास बात यह है कि इसे घर बैठे कर सकते हैं. माने तो यह घर बैठे कौन सा बिजनेस करें में सबसे अच्छा बिजनेस हैं.

अगर आप क्रिएटिव है और आपको डांस, कॉमेडी, कुकिंग या फिर टीचिंग में अच्छे है तो आप विडियो बनाकर कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस की एक और खास बात यह है कि इसे महिलाये भी कर सकते हैं. बस विडियो रिकॉर्ड करना और एडिट करके यूट्यूब पर अपलोड करना हैं.

आज यूट्यूब का बिजनेस काफी तेजी से बढ़ रहा है. इस बिजनेस को करके लोग मालामाल हो चुके हैं. बिजनेस को करने के लिए आपको यूट्यूब चैनल बनाना होगा. इसके बाद रोजाना विडियो डालना होगा. यूट्यूब के लिए आप अपने मोबाइल से विडियो शूट कर सकते हैं.

6. अचार बनाने का बिजनेस

अचार खाना आज लगभग सभी को पसंद हैं। क्योंकि अचार हर खाने का स्वाद बड़ा देने वाला एलिमेंट है। आप अचार का बिजनेस (Pickle Business) किसी भी सीजन में शुरू कर सकते हैं। अचार मेकिंग बिजनेस (Business Idea) आप घर से ही कर सकते हैं।

आप इस बिजनेस को 10,000 रुपये के इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते हैं। अचार मेकिंग बिजनेस के लिए कम से कम 500 वर्गफुट की जगह का होना जरूरी है। अचार तैयार करना, अचार सुखाना, अचार को पैक करना जैसे काम के लिए खुली जगह की जरुरत होती है।

अचार बनाने के बिजनेस के लिए लाइसेंस लेना होगा। इसके लिए फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड आथोरिटी (FSSAI) से लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अब बात कर लेते हैं महीने की कमाई की तो 10,000 रुपये लगाकर शुरू करते हैं, तो इसमें भी दोगुनी कमाई कर सकते है।

मतलब महीने इस बिजनेस में महीने में 25-30 हजार रुपये की कमाई हो सकती है। यह कमाई आपके प्रोडक्ट की डिमांड, पैकिंग और एरिया पर भी निर्भर करती है। आप अचार को ऑनलाइन, थोक और रिटेल मार्किट में बेच सकते हैं।

7. ब्रेड बनाने का बिजनेस

ब्रेड बनाने का बिजनेस को कम इन्वेस्टमेंट में घर से शुरू कर सकते हैं. अगर बात करें ब्रेड की डिमांड की तो महामारी के बाद ब्रेड की काफी ज्यादा डिमांड बढ़ी हैं. इस बिजनेस को आप कम पैसों और कम समय में कर सकते हैं. ब्रेड बनाकर आप बेकरी या बाजार में सप्लाय कर सकते हैं.

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 10,000 रुपए की जरूरत पड़ती है. आपको ब्रेड बनाने के लिए कुश सामग्री की जरुरत पड़ेगी. सामग्री में गेहूं का आटा या फिर मैदा, नमक, चीनी, पानी, बेकिंग पाउडर या ईस्ट, ड्राई फूड और मिल्क पाउडर आदि काम में आएंगे.

Also Read:

  • कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये मात्र 10000 रू करें ये बिजनेस
  • टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस, हर महीने कमाए लाखों
  • टॉप 10 गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस, कमाए 30 हजार महिना

अंतिम शब्द

यहाँ पर बताये गए बिजनेस को घर बैठे कर सकते हैं. मतलब ये सभी होम बिजनेस है. इन सभी बिजनेस को करने के लिए बहुत कम इन्वेस्टमेंट करना होगा. आप अपनी स्किल के अनुसार अपना बिजनेस सेलेक्ट कर सकते हैं.

घर बैठे औरतें कौन सा बिजनेस करें?

लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस कौन से हैं?.
एक ट्यूशन शिक्षक के रूप में कार्य करना.
म्यूजिक टीचर बने.
मिठाई बनाने का व्यवसाय.
भोजन या टिफिन सेवाएं प्रदान करना.
कुकिंग क्‍लासेस शुरू करें.
अचार और घी बनाना.
केक बनाने का व्यवसाय.
मैरेज ब्यूरो बिज़नेस.

घर बैठे पैकिंग का काम कैसे प्राप्त करें?

दूसरा तरीका:- घर बैठे पैकिंग के काम के दूसरे तरीके की बात करें तो आप अपना कोई लघु उद्योग शुरू कर पैकिंग का कार्य कर सकते हैं जैसे यदि आप कोई अचार , पापड़ आदि को बनाने और बेचने का काम करते हैं तो उसके लिए आप बाज़ार से पैकेजिंग मशीन खरीद सकते हैं नहीं तो अगर यह आपके बजट में नहीं है तो आप हाथों के द्वारा पैकिंग कर अपना ...

औरतों के लिए सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

ब्लॉग लिखना शुरू करें ... .
2022 में घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया- कपड़े सिलाई का बिजनेस करें ... .
एक यूट्यूब चैनल बना सकते हैं ... .
फैशन डिजाइन या भोजन का ब्लॉग शुरू करें ... .
मोमबत्ती बनाने का काम करें ... .
मुफ्त में एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं ... .
ऑनलाइन में योगा ट्रेनिंग करवा सकते हैं.

अपने घर से कौन सा बिजनेस शुरू करें?

घर से कौन सा बिजनेस शुरू करें?.
सिलाई का काम.
बेकरी बिजनेस.
पैकिंग का काम.
यूट्यूब वीडियो बनाना.
अगरबत्ती बनाने के व्यापार.
अपना खुद का ब्लॉग शुरू करें.
टिफिन सर्विस बिजनेस.
कंटेंट राइटिंग.