IN का प्रयोग कब होता है? - in ka prayog kab hota hai?

अंग्रेजी में लिखते या बोलते समय ज्यादातर कंफ्यूजन Prepostion को लेकर होता है. Preposition का उपयोग करने के लिए कोई तय नियम नहीं है. कई ऐसे प्रिपोजिशन हैं जो दिखने में तो एक जैसे लगते हैं लेकिन इनका मतलब अलग-अलग होता है.

Preposition: यह एक ऐसा शब्द है जो noun या pronoun से पहले लगता है और दूसरे शब्दों के साथ संबंध बताता है, Preposition कहलाता है.

1. In: इस Prepostion का प्रयोग पोजिशन बताने के लिए किया जाता है. वहीं, इसका उपयोग बड़े एरिया को बताने के लिए भी किया जाता है.
Example: (i) I am living in Delhi (ii)You are in the house

2. Into: इसका प्रयोग मूवमेंट बताने के लिए होता है. खास कर के उस verb के साथ जिसका उपयोग हम वाक्‍य में मूवमेंट दिखाने के लिए करते हैं.
Example: (i) She walked into the room. (ii) He is jumping into the well.

जैसा फर्क In और Into में होता है कुछ ऐसा ही फर्क on और onto में भी होता है:

3. On:  वस्तु और व्यक्ति की पोजिशन को दिखाने के इसका उपयोग किया जाता है.
Example: (i) Your books are on the table (ii) He is standing on the roof

4. Onto: इसका उपयोग हम मूवमेंट बताने के लिए करते हैं. Onto का प्रयोग तेज या झटके से किए गए मूवमेंट के लिए भी होता है.
Example: (i) He Put the bag onto the table. (ii) The Path leads onto the park.

इन का प्रयोग कब होता है?

In: इस Prepostion का प्रयोग पोजिशन बताने के लिए किया जाता है. वहीं, इसका उपयोग बड़े एरिया को बताने के लिए भी किया जाता है. 2. Into: इसका प्रयोग मूवमेंट बताने के लिए होता है.

इन का प्रयोग कैसे करें?

In का प्रयोग - Use of "In" in Hindi.
In का प्रयोग "समय" के साथ जैसे: वर्ष, महीना, सप्ताह, शताब्दी, मौसम को व्यक्त करने के लिए किया जाता है। जैसे : in 1920 (1920 में) ... .
जब कोई वस्तु किसी वस्तु के अंदर हो, तब भी in का प्रयोग किया जाता है। जैसे: ... .
in का प्रयोग किसी भी देश तथा देश के बड़े शहरों के लिए किया जाता है।.

Since का प्रयोग कब किया जाता है?

Since का प्रयोग Perfect Tense और Perfect Continuous Tense में किया जाता है जबकि for का प्रयोग सभी Tense के साथ किया जाता है। Since और For का हिंदी में मतलब " से " होता है जब इसके बाद Time आता है। Examples– since morning, since childhood, since january, since 2020 , for two hours, for three days, for many days, etc.

फ्रॉम का प्रयोग कहाँ किया जाता है?

जब कोई वस्तु या व्यक्ति किसी वस्तु या व्यक्ति या स्थान से अलग (separate) हो तो वहां from का प्रयोग होता है।