जल की स्थाई व अस्थाई कठोरता में क्या कारण है? - jal kee sthaee va asthaee kathorata mein kya kaaran hai?

Short Note

जल की अस्थायी एवं स्थायी कठोरता के क्या कारण हैं? वर्णन कीजिए।

Advertisement Remove all ads

Solution

अस्थायी कठोरता (Temporary hardness) - अस्थायी कठोरता जल में कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के हाइड्रोजन कार्बोनेट की उपस्थिति के कारण होती है। इसे उबालकर दूर किया जा सकता है।

स्थायी कठोरता (Permanent hardness) - स्थायी कठोरता जल में विलेयशील कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के क्लोराइड तथा सल्फेट के रूप में घुले रहने के कारण होती है। यह उबालने से दूर नहीं की जा सकती है।

Concept: जल

  Is there an error in this question or solution?

Advertisement Remove all ads

Chapter 9: हाइड्रोजन - अभ्यास [Page 295]

Q 9.22Q 9.21Q 9.23

APPEARS IN

NCERT Chemistry Part 1 and 2 Class 11 [रसायन विज्ञान भाग १ व २ कक्षा ११ वीं]

Chapter 9 हाइड्रोजन
अभ्यास | Q 9.22 | Page 295

Advertisement Remove all ads

अस्थायी कठोरता (Temporary hardness)

अस्थायी कठोरता जल में कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के हाइड्रोजन कार्बोनेट की उपस्थिति के कारण होती है। इसे उबालकर दूर किया जा सकता है। स्थायी कठोरता (Permanent hardness)-स्थायी कठोरता जल में विलेयशील कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के क्लोराइड तथा सल्फेट के रूप में घुले रहने के कारण होती है। यह उबालने से दूर नहीं की जा सकती है।

हेलो फ्रेंड्स यहां पर हमें क्वेश्चन दिया गया है जल की अस्थाई एवं स्थाई कठोरता के क्या कारण हैं वर्णन कीजिए तो सबसे पहले हम देखते हैं कि ऐसा जल जो साबुन के साथ जा नहीं देता वह कठोर जल कहलाता है इसमें हम देखें तो कठोर जल की कठोरता जो होती है वह दो प्रकार की होती है एक होती है स्थाई कठोरता और दूसरा जो होता है वह होता है आई स्थाई कठोरता तो आइए हम देख स्थाई कठोरता ऐसा जो जिसमें कैल्शियम एवं मैग्निशियम क्लोराइड एवं सल्फेट लवण खुले हुए होते हैं से स्थाई कठोरता युक्त जल बोलते हैं

यह लवण गर्म करने पर विजिट नहीं होते हैं इसलिए इनकी कठोरता केवल उबालने से दूर नहीं होती है जबकि दूसरी जो है वह है हमारी आई स्थाई कठोरता ऐसा जल जिसमें कैल्शियम एवं मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट लवण होते हैं उन्हें आई स्थाई कठोरता युक्त जल कहा जाता है ऐसे जब कोई कठोरता को उबालकर दूर किया जा सकता है जिससे विलय बाइकार्बोनेट

आवेले कैल्शियम कार्बोनेट एवं विलय मैग्नीशियम बाइकार्बोनेट विलय मैग्नीशियम कार्बोनेट में परिवर्तित हो जाते हैं आइए हम इस परिवर्तन का रासायनिक समीकरण देख लेते हैं जो कि कुछ इस प्रकार से है तो यह हो जाएगा हमारा कैल्शियम बाइकार्बोनेट तो यह हमारा बदल जाएगा कैलशियम कार्बोनेट प्लस जल प्लस CO2 और इसी तरह से हम मैग्निशियम बाइकार्बोनेट ले तो यह हो जाएगा हमारा मैग्नीशियम कार्बोनेट प्लस h2o और CO2 आशा करते हैं आपको समझ में आ गया होगा ओके धन्यवाद

नमस्कार दोस्तों स्वागत करता हूं आप सभी का आप प्रश्न जल की स्थाई एवं अस्थाई कठोरता के क्या कारण हैं वर्णन कीजिए ठीक है ना तो आइए हमें आप पर देखते हैं कि यह जो हमारी स्थाई कठोरता तथा जो है अस्थाई कठोरता क्या होती है ठीक है तो सबसे पहले तो हम यह देखते हैं कि यह कठोरता क्या होती है ठीक है जल की कठोरता क्या होती है तो ऐसा जल जिसमें साबुन के साथ अधिक झाग उत्पन्न नहीं होता है कठोर जल कहलाता है ठीक है तुझको पहले हम लिख लेते हैं कि ऐसा जल जिसमें जिसमें साबुन के साथ सीखना साबुन के साथ अधिक झाग झाग उत्पन्न नहीं होता उत्पन्न नहीं होता है कितना जल की कठोरता कहलाती है कि कठोर जल कहलाता है

कितना इसको एक कठोर जल कहलाता है ठीक है जिस प्रकार से हमारे कठोर जल कि हमने प्रभाव से देखें तो अब स्थाई और अस्थाई कठोरता क्या यह भी देख लेते हैं ठीक है तो स्थाई कठोरता ठीक है तथा अस्थाई कठोरता ठीक ना थी दो प्रकार की जो हमारी जल में कठोरता पाई जाती है तो आज स्थाई कठोरता ज्योति जिसे हम टेंपरेरी हार्डनेस भी कहते हैं ठीक है ना तो यह जो अस्थाई कठोरता होती हो क्या सीएम एवं मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट एवं कार्बोनेट लवणों के कारण होती है ठीक है इसको लिख लेते हैं अस्थाई कठोरता कम एवं मैग्निशियम कैलशियम मैग्निशियम के बाइकार्बोनेट एवं कार्बोनेट बाइकार्बोनेट एवं कार्बोनेटो

कार्बोनेडों के कारण होती है ठीक है जिसे हम जो उबालकर दूर कर सकते हैं था तो या अस्थाई कठोरता को हम उबालकर दूर कर सकते हैं ठीक ना उबालकर दूर किया जा सकता है ठीक है तो इस प्रकार से हमारी अस्थाई कठोरता होती है जबकि जो हमारी स्थाई कठोरता होती है ठीक है वह जल में मौजूद कैल्शियम प्लस टू मैग्नीशियम प्लस टू इत्यादि अनोखे सल्फेट एवं क्लोराइड लवणों की उपस्थिति के कारण होता है ठीक है तो उसको लिख लेते हैं हमारी कैल्शियम प्लस टू मैग्नीशियम प्लस टू ठीक है यहां पर भी हमारे कैल्शियम मैग्नीशियम के बाइक आपने यहां पर क्या हमारे कैल्शियम एवं मैग्नीशियम के ठीक है सल्फेट एवं क्लोराइड लवणों की उपस्थिति के कारण होता है ठीक ना

मैग्निशियम प्लस टू इनके सल्फेट एवं क्लोराइड सोडियम क्लोराइड लवणों की उपस्थिति के कारण लोगों की उपस्थिति के कारण होती है ठीक है तो आज स्थाई कठोरता के क्या कारण है इसमें गोले कैल्शियम तथा मैग्नीशियम के सल्फेट एवं क्लोराइड लवण जो होते हैं उसके कारण हमारी स्थाई कठोरता थी जिसे हम उबालकर दूर नहीं कर सकते हैं ठीक है तो इस प्रकार से यह जो हमने जैसे कि प्रश्न पूछा था की स्थाई कठोरता क्या होती और अस्थाई कठोरता क्या होती है कि हमने दोनों को ही देख लिया यहां पर ठीक है ना इस प्रकार से हमारे प्रश्न का उत्तर पूर्ण होता है आशा करता हूं आप सभी को समझना होगा धन्यवाद

जल की स्थाई अस्थाई कठोरता का क्या कारण है?

अस्थायी कठोरता (Temporary hardness ) - अस्थायी कठोरता कैल्सियम और मैग्नीशियम के हाइड्रोजन - कार्बोनेट के जल में घुले होने के कारण होती हैं । उबालने पर कैल्सियम और मैग्नीशियम के विलेय हाइड्रोजन - कार्बोनेट , अविलेय कार्बोनेट में बदल कर अवक्षेपित हो जाते हैं ।

जल की कठोरता का कारण क्या है?

वैज्ञानिक प्रयोग में उच्च टीडीएस जल का मतलब उसमें घुले सोडियम, पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, कार्बोनेट. बाईकार्बोनेट, क्लोराइड, सल्फेट जैसे पदार्थों की घुली मात्रा से है। दूसरी ओर जल की कठोरता से मतलब कैल्शियम और मैग्नीशियम से है जिसे मिलीग्राम/लीटर से व्यक्त किया जाता है।

पानी की स्थाई कठोरता क्या है?

स्थायी कठोरता (Permanent hardness) – वह जल जिसे उबालने पर भी उसकी कठोरता दूर नहीं होती तो उसे स्थायी कठोरता (Permanent hardness) कहते है। जल की स्थायी कठोरता (Permanent hardness) उसमें उपस्थित कैल्शियम (calcium) और मैग्नीशियम (Magnesium) के सल्फेट, क्लोराइड, नाइट्रेट आदि लवणों के घुले रहने के कारण होती है।

स्थायी और अस्थायी कठोरता क्या है?

अस्थायी कठोरता (Temporary hardness) - अस्थायी कठोरता जल में कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के हाइड्रोजन कार्बोनेट की उपस्थिति के कारण होती है। इसे उबालकर दूर किया जा सकता है। स्थायी कठोरता (Permanent hardness) - स्थायी कठोरता जल में विलेयशील कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के क्लोराइड तथा सल्फेट के रूप में घुले रहने के कारण होती है।